इसे इत्तेफाक कहें या सोची समझी रणनीति कि इधर उड़ीसा के आदिवासियों की आंखों में चुभने वाले वेदांता कंपनी के बॉक्साइट माइनिंग का प्रोजेक्ट केंद्र सरकार खारिज करता है और उधर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी रैली करने कालाहांडी पहुंच जाते हैं. राहुल गांधी ने कालाहांडी के नियमगिरि में रैली की और आदिवासी जनता का दिल जीतने की कोशिश की.