वह शाम में अपने पुत्र के फोन आने का इंतजार करती रही क्योंकि उसने कॉल करने का वादा किया था, लेकिन उसके फोन की बजाय हृदय विदारक खबर आयी कि वायुसेना पायलट के. प्रवीण अब इस दुनिया में नहीं रहे.
27 वर्षीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रवीण मंगलवार को बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में एक राहत अभियान के दौरान हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना में मारे गए 20 व्यक्तियों में शामिल हैं.
मदुरई के टीवीएस नगर स्थित प्रवीण के घर पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर आयी और इसके साथ ही प्रवीण द्वारा मां से किया गया वह वादा अधूरा ही रह गया कि राहत अभियान पूरा करने के बाद वह उन्हें फोन करेंगे.
प्रवीण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए आईएएफ के पांच जवानों में शामिल हैं. वायुसेना का एमआई 17 वी5 हेलीकाप्टर मंगलवार को एक राहत अभियान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
हेलीकॉप्टर में वायुसेना के पांच जवानों के अलावा आईटीबीपी के छह जवान और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के नौ सदस्य सवार थे.
वायुसेना के पायलट ने अपनी मां से कहा था कि वह बाढ़ से तबाह उत्तराखंड में फंसे लोगों को बचाने के लिए दिन का अभियान पूरा करने के बाद शाम को उनसे फोन पर बात करेगा.