यूपीए की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. पहले गिरती अर्थव्यवस्था और अब प्याज की आसमान छूती कीमत. प्याज की बढ़ती कीमत का असर आम आदमी की किचन पर दिखा तो इस पर सियासत भी तेज हो गई है.
यूपीए पर हमला बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'यूपीए की नई अर्थव्यवस्था. प्याज 80 रुपये, पेट्रोल 80 रुपये और बियर 80 रुपये.'
क्या है प्रकाश जावडे़कर का ट्वीट (@PrakashJavdekar)
#UPA's new economics. Onion Rs. 80, Petrol Rs. 80, Beer Rs. 80.
दरअसल, इससे पहले उन्होंने 12 अगस्त को भी प्याज की कीमतों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट किया था, 'यूपीए खाद्य सुरक्षा की बात करती है प्याज सुरक्षा कौन देगा?'
महंगे प्याज की गूंज आज संसद में भी सुनाई दी. जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा और जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की.
इससे पहले, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को मंगलवार को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने प्याज के निर्यात पर रोक लगाने की मांग की थी.