scorecardresearch
 

टायरों की खरीद पर प्याज पाएं मुफ्त

प्याज के दाम में हुई बढ़ोतरी के विरोध में एक टायर विक्रेता कार और ट्रकों के टायरों की खरीदारी करने पर इसके साथ मुफ्त में प्याज दे रहा है.

Advertisement
X
प्याज ने रुलाया
प्याज ने रुलाया

प्याज के दाम में हुई बढ़ोतरी के विरोध में एक टायर विक्रेता कार और ट्रकों के टायरों की खरीदारी करने पर इसके साथ मुफ्त में प्याज दे रहा है.

साक्ची में कालीमाटी रोड के एक टायर विक्रेता सतनाम सिंह गंभीर ने कहा, ‘प्याज का दाम 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच जाने के बाद हमने ट्रक के एक टायर की खरीद पर पांच किलोग्राम प्याज और कार के दो रेडियल टायरों पर एक किलोग्राम प्याज मुफ्त में देने का फैसला किया है.’

गंभीर अखिल भारतीय सिख छात्र संघ की बिहार और झारखंड इकाई के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने दिसंबर 2010 में भी प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच जाने पर ऐसी ही पेशकश की थी.

जब उनसे पूछा गया कि वह प्याज मुफ्त में क्यों दे रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मूल्यवृद्धि और मुद्रा के अवमूल्यन की रोकथाम में सरकार की नाकामी पर विरोध दर्ज कराने का उनका यह तरीका है.

उन्होंने कहा, ‘हम स्वतंत्रता दिवस तक यह पेशकश जारी रखेंगे और इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं, जो प्याज की कीमतों को कम करने के लिये सरकार द्वारा की जाने वाली कार्रवाई पर निर्भर करेगा.’

Advertisement
Advertisement