तीन दिन पहले स्कूल से अपहृत दो सगे भाई-बहन के शव शनिवार को राजधानी के तिलक मार्ग और प्रगति मैदान के पास झाड़ियों में पड़े मिले.
पुलिस ने कहा कि पांच और सात साल की उम्र के बच्चे तीन दिन पहले मंडावली से लापता हुए थे. इन बच्चों के परिवारों के पास फिरौती के लिए फोन आया था.
पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मृत्यु की वजह की सुनिश्चित की जा सके.