दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को सुशासन का रोल मॉडल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि उनका सपना दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने का सपना साकार हुआ. उन्होंने कहा कि दिल्ली को रोल मॉडल बनाने के लिए प्रतिबद्ध उनकी सरकार ने कई कदम उठाए हैं.
शीला दीक्षित ने कहा कि हमने ई शासन शुरू करने, नागरिक आपूर्ति कार्यलयों के कंप्यूटरीकरण, ई कोर्ट फीस प्रणाली, सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों के कार्यालयों को आपस में जोड़ने और शिक्षा विभाग का कंप्यूटरीकरण आदि काम किया है.