scorecardresearch
 

रेलवे क्रॉसिंग पर राजधानी एक्सप्रेस से टकराया ट्रक, दो कोच को नुकसान

गोधरा और रतलाम के बीच त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से ट्रक की टक्कर हो गई. थांदला स्टेशन के पास समपार फाटक सं.61 के बूम को तोड़कर एक ट्रक घुस गया.

Advertisement
X
त्रिवेंद्रम राजधानी की क्षतिग्रस्त बोगी (फोटो-ANI)
त्रिवेंद्रम राजधानी की क्षतिग्रस्त बोगी (फोटो-ANI)

गोधरा और रतलाम के बीच त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से ट्रक की टक्कर हो गई. थांदला स्टेशन के पास समपार फाटक सं.61 के बूम को तोड़कर एक ट्रक घुस गया जो उसी दौरान पास हो रही गाड़ी सं.12431 (त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन) राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गया. इसके कारण राजधानी एक्सप्रेस के 02 कोचों के व्हिल उतरने की सूचना है.

घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. किसी मुसाफिर के जख्मी होने की खबर नहीं है. दुर्घटना के वक्त रोड ट्रैफिक के लिए रेल फाटक बंद किया गया था. राजधानी एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरियां उतर गईं. अब तक मिली सूचना में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. प्रभावित कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में भेज दिया गया है.

रेल मंत्रालय के मीडिया और कॉरपोरेट संचार निदेशक राजेश दत्त बाजपेई ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि यह घटना गुरुवार को सुबह लगभग 6.44 बजे उस समय हुई, जब एक ट्रक क्रॉसिंग गेट को तोड़ते हुए हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस के बी7 और बी8 डिब्बों से जा टकराया.

Advertisement

इंदौर के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया, गुरुवार सुबह 6.44 बजे दोहद-रतलाम रेल खंड पर त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से मेघनगर और थांदला के बीच

स्थित गेट नंबर 61 को तोड़ते हुए एक ट्रक जा टकराया. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, ट्रक की टक्कर से रेल के दो डिब्बे बी7 और बी8 पटरी से उतर गए. हादसे में ट्रेन सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. राहत और बचाव कार्य जारी है. दुर्घटना से प्रभावित यात्रियों को दूसरे डिब्बों में यात्रा कराई जा रही है.

Advertisement
Advertisement