उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. रायबरेली के पास हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है. वहीं भारत और फ्रांस के बीच फाइटर प्लेन राफेल को लेकर हुई डील के खुलासे की मांग को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1-UP: रायबरेली में बड़ा हादसा, न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतरीं, 6 की मौत
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. रायबरेली के पास हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 5 बोगियां (इंजन के अलावा) पटरी से उतर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं.
2- 2019 में भी सम्मान से समझौता नहीं करेंगी माया, महागठबंधन में दरार से BJP को फायदा
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि वे आने वाले चुनावों में गठबंधन के लिए किसी भी पार्टी से सीटों की भीख नहीं मांगेंगी. उन्होंने मंगलवार को कहा कि वे दलित, अल्पसंख्यक और सवर्ण समाज के गरीबों के सम्मान से समझौता नहीं करने वाली हैं. साथ ही उन्होंने बता दिया कि बीएसपी चुनावी गठबंधन के लिये 'सम्मानजनक सीटें' पाने की हकदार है और वह सीटों के लिए किसी से 'भीख' मांगने की बजाय अपने बलबूते पर ही चुनाव लड़ती रहेगी.
3- राफेल विमान की डील सार्वजनिक करने पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
भारत और फ्रांस के बीच फाइटर प्लेन राफेल को लेकर हुई डील के खुलासे की मांग को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस मामले में दो याचिकाकर्ताओं ने अपील की है कि सरकार को इस डील में राफेल विमान की कीमतों का खुलासा करना चाहिए.
4-#Metoo: रेप के आरोप में फंसने के बाद बिगड़ी आलोक नाथ की तबीयत
एक्टर आलोक नाथ पर शो 'तारा' की राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने रेप का आरोप लगाया है. #metoo कैंपेन के तहत जबसे संस्कारी बाबूजी का नाम सामने आया है. उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे आलोक नाथ की तबीयत खराब हो गई है.
5- पटना: कराटे टीचर ने किया 3 साल की बच्ची से रेप, गिरफ्तार
बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाने के तहत मंगलवार को एक कराटे टीचर ने 3 साल की नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार किया है. घटना मंगलवार शाम 4:30 बजे की है जब पीड़िता अपने रिश्तेदार के यहां से वापस घर लौट रही थी.