scorecardresearch
 

अवैध संबंध छिपाने के लिए महिला ने नाबालिग का करवाया रेप, जिंदा जलाया

उस प्यार को कोई क्या नाम दे, जिसकी बानगी किसी कि अस्मत और खून से लिखी गई हो. अगर औरत होना भावनाओं और ममता का दूसरा नाम है तो दुनिया में कम से कम एक औरत ऐसी भी है, जिसके दिल में न तो दया है और न ही ममता. 15 साल की उस मासूम का गुनाह सिर्फ यह था कि वह अपने एक रिश्तेदार के अवैध संबंधों के बारे में जानती थी, जिसकी कीमत उसे अपनी इज्जत और फिर जान देकर चुकानी पड़ी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उस प्यार को कोई क्या नाम दे, जिसकी बानगी किसी कि अस्मत और खून से लिखी गई हो. अगर औरत होना भावनाओं और ममता का दूसरा नाम है तो दुनिया में कम से कम एक औरत ऐसी भी है, जिसके दिल में न तो दया है और न ही ममता. 15 साल की उस मासूम का गुनाह सिर्फ यह था कि वह अपने एक रिश्तेदार के अवैध संबंधों के बारे में जानती थी, जिसकी कीमत उसे अपनी इज्जत और फिर जान देकर चुकानी पड़ी.

पुरानी कहावत है कि प्यार और जंग में सबकुछ जायज है, लेकिन त्रिपुरा में उस मासूम के साथ जो हुआ उसके लिए दरिंदगी का दायरा भी छोटा पड़ता है. जानकारी के मुताबिक, गोमती जिले के ककराबोन इलाके में मंगलवार को मरजीना बीबी नाम की महिला ने 15 साल की बच्ची पर मिट्टी का तेल डाल उसे जिंदा जला दिया. लड़की को तुरंत उदयपुर स्थित त्रिपुर सुन्दरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अगरतला मेडिकल कॉलेज भेजा गया. लेकिन बुधवार को अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई.

..तब बच्ची ने देख लिया था सबकुछ
पुलिस अधीक्षक टीएस सुन्दरम ने बताया कि पीड़िता की मां हीरन बीबी ने मामले में शि‍कायत दर्ज करवाई है. इसमें मरजीना का स्वपन नामा नाम के शख्स के साथ अवैध संबंधों की बात कही गई है. बताया जाता है कि करीब तीन महीने पहले बच्ची ने उन्हें आपत्तीजनक स्थि‍ति में देख लिया था. करीब दो महीने पहले मरजीना ने स्वपन से कहकर उनकी बेटी का रेप करवाया और चुप रहने की धमकी दी.

Advertisement

नौवीं में पढ़ने वाली बच्ची ने माता-पिता से रेप की घटना और धमकी की सारी बात कह सुनाई. शि‍कायत में कहा गया है कि इसके बाद मरजीना ने सबूत मिटाने के लिए योजना बनाई और मंगलवार को बच्ची को जिंदा जला दिया. पुलिस ने मामले में मरजीना बीबी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी मरजीना को प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट मृदुल चक्रवर्ती के समक्ष पेश भी किया गया, जिन्होंने उसे 13 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में दूसरा आरोपी स्वपन नामा अभी फरार है.

Advertisement
Advertisement