मुंबई की एक मॉडल के रेप के आरोपी डीआईजी सुनील पारस्कर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले में जल्द ही मॉडल पूनम पांडे से पूछताछ करेगी. पीड़ित मॉडल ने आरोप लगाया है कि पूनम पांडे के कहने पर ही पारस्कर ने उसके साथ ये घिनौनी हरकत की.
खबरों के मुताबिक पीड़ित मॉडल ने पुलिस को बताया कि पूनम पांडे के कहने पर ही पारस्कर उसे परेशान करता था. उसने बताया कि पूनम और उसके बीच प्रतिद्वंद्विता होने की वजह से उसने ऐसा करवाया.
हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे एक बार फिर विवादों में घिरने वाली हैं. पुलिस पूनम पांडे से पूछेगी कि रेप के आरोपी डीआईजी पारस्कर से उनका क्या रिश्ता है? पीड़ित मॉडल ने आरोप लगाया था कि पूनम पांडे और डीआईजी के बीच नजदीकी रिश्ते हैं और पूनम के कहने पर ही डीआईजी ने उसे परेशान करना शुरू किया.
इतना ही नहीं पीड़ित मॉडल और पूनम पांडे के बीच कुछ ट्वीट्स भी हुई हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. 3 जुलाई को पीड़ित मॉडल ने ट्वीट किया था कि पूनम पांडे के कहने पर डीआईजी पारस्कर उसे प्रताड़ित कर रहा है.
क्राइम ब्रांच ने पारस्कर द्वारा पीड़ित मॉडल को भेजे गए कुछ ऐसे मेसेजेस रिट्रीव कर लिए हैं. इन मेसेजेस में पारस्कर पीड़ित मॉडल से माफी मांग रहा है, हालांकि वो माफी किस लिए मांग रहा है, ये मेसेज में नहीं लिखा है.
बुधवार को क्राइम ब्रांच ने पीड़ित मॉडल का स्टेटमेंट CRPC की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने रिकॉर्ड किया था.