देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:48 PM 9 भारतीय नाविकों की रिहाई पर विदेश मंत्री ने ईरान को कहा शुक्रिया
Iran has released nine Indian sailors - Thank you Iran. Thank you HE @JZarif for a prompt action on our request.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 13, 2015
11:20 PM दिल्ली: ट्रैफिक चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार लोगों को रोका. इनकी पुलिस से नोंकझोंक हुई. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. हालांकि घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
10:47 PM बिहार चुनाव और दादरी का कोई लेना-देना नहीं: अमित शाह
10:46 PM कोई भी गठबंधन जबरदस्ती नहीं चलता: अमित शाह
10:44 PM बिहार में मुद्दा विकास है और यह लालू-नीतीश नहीं समझ रहे हैं: अमित शाह
10:40 PM ओवैसी, राहुल गांधी, केजरीवाल दादरी क्यों गए: अमित शाह
10:35 PM फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स: भारत की लगातार पांचवीं हार, ओमान 3-0 से जीता
भारतीय फुटबाॅल टीम को आज ओमान के हाथों 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जो 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड में उसकी लगातार पांचवीं हार है.
10:30 PM संगीत सोम को दादरी नहीं जाना चाहिए था: अमित शाह
10:05 PM VHP ने गैर हिंदुओं को गरबा में भाग नहीं लेने को कहा
नवरात्र शुरू होने के साथ ही विश्व हिन्दू परिषद ने गुजरात के चुनिंदा गरबा स्थलों के प्रवेश द्वार पर बैनर लगाने शुरू कर दिए हैं, जिसमें गैर हिंदुओं से नृत्य कार्यक्रम में भाग नहीं लेने को कहा है, क्योंकि यह केवल हिंदुओं के लिए सीमित है.
09:56 PM चीन ने ब्रह्मपुत्र पर तिब्बत का सबसे बड़ा बांध चालू किया
तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बनी चीन की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना जम हाइड्रोपावर स्टेशन मंगलवार को चालू हो गई. डेढ़ अरब अमेरिकी डॉलर की इस परियोजना से जल आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका पर भारत चिंता जता चुका है.
09:32 PM बंगाली कवि मंदाक्रांता सेन ने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने की घोषणा की
09:16 PM बीजेपी ने शिवसेना के राष्ट्रवाद को कहा फर्जी
अपनी सहयोगी शिवसेना के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पर किए गए वार से तमतमाई बीजेपी ने अब शिवसेना पर पलटवार कर दिया है. बीजेपी ने शिवसेना के राष्ट्रवाद को फर्जी राष्ट्रवाद बताया है.
09:11 PM पूर्व राष्ट्रपति कलाम के नाम पर होगा हैदराबाद के डीआरडीओ मिसाइल कॉम्पलेक्स का नामकरण
15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की 84वीं जयंती पर हैदराबाद के डीआरडीओ मिसाइल कॉम्पलेक्स को दिया जाएगा उनका नाम
08:56 PM ईरान की जेल में दो साल से बंद 9 भारतीय युवक रिहा, कल भारत पहुंचेंगे
ईरान की जेल में दो साल से बंद 9 भारतीय युवक रिहा, कल भारत पहुंचेंगे.
08:36 PM कोलकाता: दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन के लिए पहुंची CM ममता बनर्जी
West Bengal CM Mamata Banerjee at a Durga Puja Pandal in Kolkata pic.twitter.com/32gsafv4sC
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
08:25 PM क्या फिर से कपड़े उतरवाने अमेरिका जाएंगे आजम खान: अमर सिंह
WATCH: Amar Singh takes a jibe at Azam Khan pic.twitter.com/PcG26LnVyK
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
08:15 PM कल सुभाष बाबू के परिवार से मिलना सम्मान की बात होगी: प्रधानमंत्री
Tomorrow is a very special day. I will meet family members of Subhas Babu at my residence. It is an honour to host them.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2015
08:07 PM लालू जी परेशान चल रहे हैं, इसलिए जुबान सख्त हो गई है: शाहनवाज
लालू प्रसाद के 'ब्रह्म पिशाच' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा- लालू जी परेशान चल रहे हैं इसलिए उनकी जुबान सख्त हो गई है.
08:00 PM इटावा में बूथ कैप्चर करने की कोशिश, पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां
इटावा बसरेहर ब्लॉक के गोरादयालपुर में कुछ शरारती तत्वों ने बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की, जिसकी सूचना मिलते ही जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी सहित पूरा अमला मौके पर पहुंचा. इस दौरान पुलिस बल ने शरारती तत्वों पर जमकर लाठियां बरसाई. मामले को शांत करवाकर दुबारा से मतदान प्रक्रिया शुरू की गई.
07:53 PM नेपाल: मधेशी आंदोलन से जुड़े डॉक्टर और पारामेडिकल कर्मचारी
Doctors & paramedical staff Join Madheshi agitation in Birgunj (Nepal) pic.twitter.com/Qi2yvle5Gf
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
07:40 PM मुंबई में एक्टर दिलीप कुमार के घर पहुंचे PAK के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी
चीन की महिला ने 30 हजार ft की ऊंचाई पर बच्ची को दिया जन्म
07:32 PM जम्मू-कश्मीर: डेल्टा फोर्स ने खूनी नाला से नागरिकों का शव बरामद किया
07:28 PM कोलकाता: साल्ट लेक स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे मशहूर फुटबॉलर पेले
Football legend Pele at Salt Lake Stadium in Kolkata pic.twitter.com/jhexa8liCW
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
07:15 PM ओलंपिक में क्रिकेट पर आईओसी अधिकारियों से मिलेंगे आईसीसी सीईओ
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की बढ़ती मांग पर गौर करते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद से इस संबंध में बात करने का फैसला किया है.
07:13 PM काम करने के लिहाज से गूगल दुनिया की सबसे बेहतरीन कंपनी
काम करने के लिहाज से गूगल दुनिया की सबसे बेहतर कंपनी बनी है. उसने यह उपलब्धि लगातार तीसरे साल हासिल की है. इस सूची में सॉफ्टवेयर डेवलपर एसएएस इंस्टीट्यूट दूसरे और विनिर्माण कंपनी डब्ल्यू एल गोर तीसरे स्थान पर है. वार्षिक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बहुराष्ट्रीय कार्यस्थल की सूची में 25 कंपनियों को रैंकिंग दी गई है.
07:01 PM पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, दो नागरिक घायल
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें दो नागरिक घायल हो गए.
06:52 PM मछुआरों के मामले पर जयललिता ने पीएम को लिखा पत्र
मछुआरों के मामले में तमिलनाडू की सीएम जयललिता ने मंगलवार को पीएम मोदी को पत्र लिखा.
06:40 PM शिवसेना ने बढ़ाया है महाराष्ट्र का मान: संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पाकिस्तान से लड़ने वाले हर शिवसैनिक सिपाही हैं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कसूरी मामले में सरकार ने हमारा साथ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि शिव सेना ने महाराष्ट्र का मान बढ़ाया है.
06:37 PM पाक से लड़ने वाला हर शिवसैनिक सिपाही है: संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पाकिस्तान से लड़ने वाले हर शिवसैनिक सिपाही हैं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कसूरी मामले में सरकार ने हमारा साथ नहीं दिया.
प्यार में नाकामी मिलती देख बिहार के इस बाहुबली ने की थी खुदकुशी की कोशिश
06:24 PM मंगोलपुरी में घर में घुसकर महिला की नाक काटी
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीती रात को एक शख्स ने एक महिला के घर में घुसकर उसकी नाक काट ली. यह महिला सुबह बेहोशी की हालात में मिली. पलंग के निचे मिली नाक और घर का बिखरा हुआ सामान. महिला सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है.
06:19 PM पैन लेनदेन ब्योरे का पता लगाने के लिए नया आईटी टूल पेश करेगी सरकार
सरकार जल्द ही एक महत्वाकांक्षी पैन गतिविधि निगरानी और विश्लेषण साफ्टवेयर टूल पेश करने जा रही है. इसके जरिये आयकर विभाग किसी व्यक्ति विशेष के देशभर में किए गए लेन देन के बारे में जानकारी जुटा सकेगा जिससे कि अधिकारियों को प्रभावी तरीके से कालेधन के प्रवाह पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. इस डिजिटल और स्मार्ट प्लेटफार्म का नाम आयकर कारोबार एप्लिकेशन-स्थायी खाता संख्या (आईटीबीए-पैन) होगा.
06:15 PM बीजेपी पश्चिम बंगाल में संगठन को नया रूप दे रही
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा जमीनी स्तर से अपने पार्टी संगठन को नया रूप दे रही है और इसने कई जिला संगठन प्रमुखों को हटा दिया है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि जिला संगठन प्रमुखों को कल हटा दिया गया और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह और संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा के साथ भाजपा के पदाधिकारियों से बंद कमरे में एक बैठक कर रहे हैं. हाल ही में भाजपा ने पार्टी में संगठनात्मक चुनावों के बीच सात जिलों के जिला संगठन सचिवों को हटा दिया था.
06:11 PM पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच चल रही गोलीबारी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच चल रही है मुठभेड़.
06:01 PM बोस के परिवार के 35 सदस्य कल मिलेंगे पीएम से
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के करीब 35 सदस्य कल शाम 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.
05:58 PM मुंबई के मणि भवन में चरखा कातते कसूरी
Khurshid Kasuri spins the Charkha at Mani Bhavan Gandhi Museum in Mumbai pic.twitter.com/l7Q8s5fSDC
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
05:51 PM जिन्ना हाउस पहुंचे खुर्शीद कसूरी, बोले- इसे बनाया जाए पाक कांसुलेट
पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी मंगलवार को जिन्ना हाउस पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि ये इमारत आबाद हो और ये पाक कांसलेट बने.
05:43 PM बुजुर्ग महिला को 'डायन' बताकर नग्न किया, सलाखों से दागा
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक गांव में 85 साल की महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसे डायन बताकर जलती सलाखों से दागा और नग्न कर दिया. वारदात रविवार रात भीलवाड़ा के बिहाड़ा गांव में हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "चाऊ बाई नामक महिला ने सोमवार को इलाके के अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है." दो लड़कियों की मां इस बुजुर्ग महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि रविवार रात उसके गांव के 14-16 लोगों ने उसे डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा. महिला ने कहा है, "मुझे लोहे की जंजीर से पीटा गया."
05:40 PM बैंक ऑफ बड़ौदा केस: सीबीआई और ईडी ने की छापेमारी
बैंक ऑफ बड़ौदा लान्डरिंग केस में मंगलवार को सीबीआई और ईडी ने बैंक की अशोक विहार ब्रांच और इसके दो निलंबित कर्मचारियों के यहां छापेमारी की.
05:30 PM एमीलिया क्लार्क सबसे सेक्सी जीवित महिला चुनी गईं
हॉलीवुड अभिनेत्री एमीलिया क्लार्क को पुरुषों की एक पत्रिका ने सबसे सेक्सी जीवित महिला के तौर पर चुना है. मशहूर समाचार वेबसाइट द हफिंगटन पोस्ट के अनुसार एस्क्वायर पत्रिका ने मंगलवार को पाठकों की पसंद के आधार पर 28 साल की एमीलिया को इस खिताब के लिए चुने जाने का ऐलान किया. गेम ऑफ थ्रोन्स की अभिनेत्री के बारे में इस पत्रिका ने एक लेख प्रकाशित किया है. पत्रिका ने एमीलिया की खूबसूरती का बखान करते हुए लिखा है, वह कई विपरीत चीजों को एक साथ समेटने में सक्षम हैं.
05:25 PM अगले साल 15 नए मोबाइल लाएगा एलजी
एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया मोबाइल खंड में अपनी पेशकश को दोगुना करेगा और उसकी अगले साल लगभग 15 नए फोन पेश करने की योजना है. फिलहाल भारत में एलजी की कुल बिक्री में मोबाइल बिक्री का योगदान 7-8 प्रतिशत है और वह देश में 13 मॉडल बेच रही है. एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक की वान किम ने पीटीआई भाषा से कहा, हमारा लक्ष्य है कि तीन साल में कुल बिक्री में सभी उत्पाद श्रेणियों का योगदान प्रतिशत के हिसाब से समान कर दिया जाए और मोबाइल बिक्री को उपभोक्ता सामान के स्तर पर लाना है.
05:24 PM भ्रष्टाचार को बीमारी मानकर इलाज की जरूरत: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भ्रष्टाचार की बुराइयों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने पर जोर देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार देश की प्रगति को प्रभावित करता है और इसका बीमारी की तरह इलाज किए जाने की अवश्यकता है. उन्होंने 26 अक्टूबर से देशभर में शुरू हो रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में अपने संदेश में कहा, भ्रष्टाचार देश की प्रगति को प्रभावित करता है, सरकार की आय को कम करता है और आमदनी तथा संपत्ति के वितरण में असमानता पैदा करता है.
05:19 PM बैंक ऑफ बड़ौदा मनी लॉन्डरिंग केस में 4 अरेस्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा मनी लॉन्डरिंग केस में मंगलवार को ईडी ने चार लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया.
04:55 PM दिल्ली: युवक ने महिला को गोली मारकर की खुदकुशी
दिल्ली के पटेल नगर थाना इलाके के बलजीत नगर में एक युवक ने एक महिला को गोली मारकर कर ली खुदकुशी. दोनों की मौके पर मौत. पुलिस को शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का मामला लग रहा.
04:45 PM दलित मुसलमानों के पास खाने के पैसे नहीं, बीफ कहां से खाएंगे: ओवैसी
बिहार में अजय देवगन की रैली में गुस्साई भीड़ ने किया हंगामा
04:41 PM मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है यूनिफॉर्म सिविल कोड: आदित्यनाथ
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा-मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है यूनिफॉर्म सिविल कोड. राष्ट्रहित से बढ़कर कुछ नहीं.
04:35 PM राजनीति और कला एक साथ नहीं चल सकती: कैलाश खेर
Art and Politics cannot go together, music is an emotional thing: Kailash Kher on Ghulam Ali concert issue pic.twitter.com/r2MqE48yrF
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
04:26 PM मुंबई: मणि भवन पहुंचे खुर्शीद कसूरी, गांधी जी को दी श्रद्धांजलि
मुंबई: मणि भवन पहुंचे पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी, गांधी जी को दी श्रद्धांजलि. थोड़ी देर के लिए काता चरखा. अब जिन्ना भवन जाएंगे.
04:17 PM उद्धव ठाकरे को कालिख कांड के आरोपियों को सीमा पर भेज देना चाहिए: कांग्रेस
कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन ने कहा- अगर उद्धव ठाकरे का कालिख कांड के आरोपियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम खत्म हो गया हो तो उन्हें अपने उन लोगों को सीमा पर लड़ने के लिए भेज देना चाहिए.
04:13 PM गांधी से बड़े नेता थे अंबेडकर: ओवैसी
असदउद्दीन ओवैसी ने बिहार में रैली के दौरान कहा- गांधी से बड़े नेता थे अंबेडकर. वह जानते थे भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता.
04:11 PM सभी धर्मों के लोगों ने हमारा इस्तेमाल किया: ओवैसी
04:06 PM उद्धव ठाकरे ने कालिख कांड के आरोपियों की तारीफ की
04:00 PM स्याही पोतने वालों से मिले उद्धव ठाकरे
Shiv Sena workers accused of ink attack on Sudheendra Kulkarni met Uddhav Thackeray at Matoshree earlier today pic.twitter.com/D8bhN2MI2U
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
03:54 PM कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना वायदा भाव में 145 रुपये की गिरावट
विदेशों में कमजोरी के रुख के अनुरूप कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 145 रुपये की गिरावट के साथ 26,643 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
03:50 PM कुलकर्णी पर स्याही पोतने वालों से उद्धव ने की मुलाकात
सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही पोतने वालों से उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में की मुलाकात.
03:47 PM सीमांचल में हम करेंगे गरीब बच्चों के लिए काम: ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के पूर्णिया रैली में मंगलवार को कहा कि बिहार में हमारी सम्मान की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि हमने हैदराबाद में गरीब बच्चों के लिए काम किया और सीमांचल में भी हम कुछ ऐसा ही करेंगे.
03:42 PM 57 अंक लुढ़का सेंसेक्स
57 अंक लुढ़का सेंसेक्स. 26846.53 पर हुआ बंद.
03:36 PM महिलाओं की न्यूड पिक का प्रकाशन बंद करेगी प्लेबॉय
अपने पहले अंक में वर्ष 1953 में मर्लिन मुनरो की फोटो को आवरण पृष्ठ पर छापने वाली पत्रिका प्लेबॉय अब अपने आवरण पृष्ठ पर महिलाओं की नग्न तस्वीरें नहीं छापेगी. मुख्य कार्यकारी स्कॉट फ्लांडर्स के मुताबिक यह निर्णय पिछले महीने पत्रिका के एक प्रमुख संपादक कोरी जोंस की प्लेबॉय के संस्थापक ह्यूग हैफनर से हुई मुलाकात के बाद लिया गया है. यह मार्च में शुरू होगा. हालांकि प्लेबॉय के प्रिंट संस्करण में महिलाओं के उत्तेजक फोटो होंगे.(
03:20 PM एनडीए के गठबंधन में कोई दम नहीं: नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए के गठबंधन में कोई दम नहीं है. कोई एकता नहीं है.
03:16 PM फाइजर इंडिया के प्रबंध निदेशक एजाज टोबैकोवाला का इस्तीफा
दवा कंपनी फाइजर लि. के प्रबंध निदेशक एजाज टोबैकोवाला ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने आज बताया कि टोबैकोवाला की जगह नई नियुक्ति होने तक उनका काम कार्यकारी निदेशक (व्यापार इकाई और वितरण प्रमुख) एस श्रीधर देखेंगे.
03:12 PM जयकुमार बने बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक
निजी क्षेत्र की वीबीएचसी वैल्यू होम्स के पूर्व मुख्य कार्यकारी पीएस जयकुमार ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी का प्रभार संभाला. उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए है. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा है कि जयकुमार ने 13 अक्टूबर 2015 को उसके प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी का पद संभाला.
03:05 PM कुलकर्णी पर स्याही पोतने के आरोपी उद्धव से आज करेंगे मुलाकात
सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही पोतने के आरोपी शिवसैनिक उद्धव ठाकरे से मातोश्री में करेंगे आज मुलाकात.
02:58 PM भारत-पाक की अवरुद्ध बातचीत का मुद्दा उठाएंगे शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से बातचीत के दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच अवरुद्ध बातचीत का मुद्दा उठाएंगे. प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने यह जानकारी दी है. शरीफ अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं. 22 अक्टूबर को वह ओबामा से मिलेंगे. 'डॉन' के अनुसार, अजीज ने सोमवार को कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति और शरीफ के बीच कई अन्य मुद्दों पर भी बात होगी."
02:55 PM गुड़गांव में संगीत कार्यक्रम में हृदयाघात से छात्रा की मौत
साइबर सिटी गुड़गांव के हुडा मैदान में रविवार रात इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) आर्टिस्ट स्क्रिलेक्स के संगीत कार्यक्रम में एक युवती की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. फैशन डिजाइनिंग की छात्रा आंचल अरोड़ा (23) को जरूरत से ज्यादा भीड़ की वजह से हुडा मैदान में ऑक्सीजन की कमी के चलते दिल का दौरा पड़ा था. यहां क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे.
02:52 PM प्रसिद्ध पंजाबी लेखक दलीप कौर तिवाना ने पद्मश्री लौटाया
प्रसिद्ध पंजाबी लेखक दलीप कौर तिवाना ने पद्मश्री लौटाया.
02:37 PM पचास लोगों का हत्यारा माओवादी नेता आंध्रप्रदेश में गिरफ्तार
तीन राज्यों में करीब 50 लोगों की हत्याओं में संलिप्त रहे एक वरिष्ठ माओवादी नेता को आंध्रप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर 20 लाख रुपये का ईनाम घोषित था. पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक एम रवि प्रकाश ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में एक पुलिस निरीक्षक और दो होम गार्ड समेत करीब 50 लोगों की हत्या सहित 73 अपराधों में शामिल वाई शिव रेड्डी उर्फ किरण को कल गिरफ्तार कर लिया गया.
02:29 PM पंजाब में युवक ने मंदबुद्धि नाबालिग को बनाया हवस का शिकार
मोगा जिले के धर्मकोट गांव में एक युवक ने एक मंदबुद्धि 13 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने आज बताया कि धर्मकोट गांव में कल 30 वर्षीय सुखविंदर सिंह ने एक ऐसी लड़की का अपहरण किया जो कि मंदबुद्धि होने के साथ ही बोल भी नहीं सकती है. अपहरण के बाद आरोपी ने कथित रूप से एक खेत में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.
02:25 PM विजिलेंस वालों ने चोरों की तरह बर्ताव किया: आईपीएस अमिताभ
Vigilance walon ne choron ki tarah bartaav kia, na jaane kis prakar ka search kia: Amitabh Thakur pic.twitter.com/kEFNDOfrj8
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
02:22 PM रेड डी हिमालय रैली की गाड़ी खाई में, दो घायल
रेड डी हिमालय रैली की एक गाड़ी मंगलवार को खाई में गिर गई. इसमें दो प्रतियोगी गंभीर रूप से घायल हो गए. डलहौजी से श्रीनगर जाते हुआ हिमाचल-जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर यह हादसा हुआ.
02:16 PM बिहारशरीफ में बीजेपी की रैली में हंगामा
Ruckus at BJP's rally in Bihar Sharif, Nalanda after Ajay Devgan failed to attend the event; lathi charge by police pic.twitter.com/Kl4ufTRdYl
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
02:12 PM बिहारशरीफ: भीड़ ने भी पुलिस पर किया पथराव
बिहारशरीफ में रैली में पुलिस ने किया लाठीचार्ज. रैली के दौरान अजय देवगन को आना था. यह एक बीजेपी नेता की रैली थी. बताया जाता है कि भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया.
01:56 PM डाक्टर होमेन ने भी साहित्य अकादमी सम्मान लौटाया
असम के डाक्टर होमेन ने भी साहित्य अकादमी सम्मान लौटाया.
टेस्ट कप्तान कोहली ने मैदान पर नहीं मानी वनडे कप्तान धोनी की बात
01:52 PM बिहारशरीफ में रैली में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बिहारशरीफ में रैली में पुलिस ने किया लाठीचार्ज. रैली के दौरान अजय देवगन को आना था.
01:49 PM दो और लेखकों ने साहित्य अकादमी सम्मान लौटाया
दो और लेखकों ने साहित्य अकादमी सम्मान मंगलवार को लौटा दिया. लेखक रहमत और डीएन श्रीनाथ ने सम्मान लौटाया.
01:45 PM एयरटेल ने की आईफोन 6एस, 6एस प्लस के साथ 15,000 रुपये की मुफ्त इंटरनेट सेवा की पेशकश
भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह छह अक्टूबर से आईफोन के सबसे नए मॉडल, 6एस और 6एस प्लस की पेशकश शुरू करेगी जिसमें ग्राहक अगले 12 महीने की अवधि में 15,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी शुक्रवार, 16 अक्टूबर से देश भर में अपनी 235 खुदरा दुकानों के जरिए आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की पेशकश करेगी. कंपनी ने कहा कि इसकी 57 खुदरा दुकानें पूरी रात खुली रहेंगी ताकि ग्राहक इस नए आईफोन को प्राप्त करने के मामले में बाजी मार सकें. भारती एयरटेल ने कहा कि वह अगले 12 महीने तक के लिए मुफ्त 4जी सेवा देने की पेशकश कर रही है जिससे ग्राहकों की आईफोन के लिए मासिक बिल में 15,000 रुपये की बचत होगी.
01:40 PM बटन यहां दबे और करंट राहुल के ननिहाल इटली में लगे: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार में एक चुनावी रैली में कहा कि बटन ऐसे दबाएं कि बटन राजपुर में दबे और करंट जाकर राहुल गांधी के ननिहाल इटली में जाकर लगे.
01:30 PM कसूरी का पुस्तक विमोचन: कुलकर्णी पर कालिख मामले में पाक ने जताई चिंता
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पूर्व पाक मंत्री के पुस्तक विमोचन मामले में शिवसेना द्वारा सुधींद्र कुलकर्णी के मुंह पर कालिख पोतने की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं फिर नहीं होनी चाहिए.
There is a need to ensure that such incidents do not reoccur: Pak Foreign Ministry on Kasuri book launch issue
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
01:26 PM हमने मोदी जी से कह दिया, हम CM पद के उम्मीदवार नहीं- जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी ने बताया है कि वे बिहार में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. यह बात वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कह चुके हैं.
01:20 PM दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच की तैयारी में टीम इंडिया
Indian team practice session ahead of the second ODI against South Africa in Indore pic.twitter.com/lLnCznjIFT
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
01:14 PM ब्रेड में जिंदा चूहा: AIIMS के आरोप को कंपनी ने किया खारिज
AIIMS में जिंदा चूहा मिलने के मामले में अस्पताल ने बॉन कंपनी को नोटिस जारी की थी. कंपनी ने AIIMS के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह इस मामलें में कोर्ट जाएगी.
01:05 PM न्यू सिटी टैक्सी स्कीम: उबर की याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस
उबर ने दिल्ली सरकार द्वारा लॉन्च न्यू सिटी टैक्सी स्कीम को चुनौती दी है. दिल्ली सरकार 23 नवम्बर को जवाब देगी.
12:56 PM NDA की लहर नहीं, आंधी चल रही- राम विलास पासवान
NDA ki leher hi nahi, aandhi chal rahi hai-Ram Vilas Paswan #BiharPolls pic.twitter.com/sJDutTk5TA
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
12:54 PM शेयर बाजार: सेंसेक्स 85 अंक लुढ़का
Sensex falls over 85 points, is at 26,818
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
12:50 PM शिखर धवन के फॉर्म पर चिंतित नहीं हूं- रोहित शर्मा
शिखर धवन के फॉर्म पर रोहित शर्मा ने कहा कि शिखर अच्छी तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके बल्लेबाजी फॉर्म पर चिंता की कोई बात नहीं है, वे पहले की तरह ही बल्लेबाजी कर रहे हैं.
There is no concern with Shikhar Dhawan's form, he is batting as well as he was earlier-Rohit Sharma pic.twitter.com/H2qLx6qiMk
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
12:44 PM भारत में नफरत की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं- CM मुफ्ती मोहम्मद
जम्मू- कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने ओआरएफ के अध्यक्ष सुधीन्द्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोते जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि भारत जैसे देश में नफरत की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है.
12:36 PM रैली में कम लोगों की भीड़ देखकर नाराज हुए लालू यादव
गया में मंगलवार को अपने एक चुनावी भाषण के दौरान वहां कम लोगों की भीड़ देखकर लालू प्रसाद यादव ने आपा खो दिया और वो भड़क गए.
12:25 PM फड़नवीस के बयान से हुई है महाराष्ट्र की बदनामी: शिवसेना
शिवसेना नेता संजय राउत ने सीएम फड़नवीस पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र के बारे में कुछ भी नहीं जानते. राउत ने कहा कि फड़नवीस के बयान से महाराष्ट्र की बदनामी हुई है.
12:22 PM महाराष्ट्र के बारे में कुछ भी नहीं जानते फड़नवीस: शिवसेना
शिवसेना नेता संजय राउत ने सीएम फड़नवीस पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र के बारे में कुछ भी नहीं जानते.
12:17 PM ईरान की संसद ने विश्व शक्तियों के साथ परमाणु करार को दी मंजूरी
ईरान की संसद ने आज विश्व शक्तियों के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौते को मंजूरी दे दी. परमाणु समझौते को संसद की मंजूरी के बाद इस संबंध में चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है और इसके औपचारिक क्रियान्वयन की राह तैयार हो गई है.
12:13 PM सुधींद्र कुलकर्णी बोले- मैं हूं शांतिदूत
I am certainly an agent, but not of Pakistan, but of peace between India and Pakistan and in South Asia-Sudheendra Kulkarni on Saamna
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
12:07 PM इसने किया 36 नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण
फिनलैंड में एक व्यक्ति के खिलाफ 36 नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को अप्रैल 2015 में गिरफ्तार किया गया था. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, फिनलैंड की न्यूज एजेंसी 'एसटीटी' के मुताबिक, प्राथमिक जांच में 31 वर्षीय व्यक्ति पर यौन अपराधों को अंजाम देने के आरोप हैं. आरोपी ने ये अपराध साल 2007 से 2014 के बीच किए. यौन शोषण पीड़िताओं की उम्र छह से 17 साल के बीच है. पुलिस ने कहा कि आरोपी कई वेबसाइटों के जरिए नाबालिग लड़कियों से संपर्क करता था. हेलसिकी पुलिस की प्रमुख जासूस निरीक्षक ने बताया कि इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इनके शिकार ज्यादातर नाबालिग होते हैं.
12:03 PM मुलायम का बदला लेने के लिए करवाई गई छापेमारी: आईपीएस अमिताभ
आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मैं सच्चाई सामने लाकर रहूंगा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह का बदला लेने के लिए मेरे घर छापेमारी करवाई गई. आज विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सस्पेंडेड आईपीएस अमिताभ ठाकुर के लखनऊ स्थित घर छापेमारी की. मालूम हो कि हाल में ठाकुर ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था.
12:01 PM मैं सच्चाई सामने लाकर रहूंगा: आईपीएस अमिताभ
आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मैं सच्चाई सामने लाकर रहूंगा. आज विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सस्पेंडेड आईपीएस अमिताभ ठाकुर के लखनऊ स्थित घर छापेमारी की. मालूम हो कि हाल में ठाकुर ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था.
11:53 AM पंजाब में भाकियू का रेल रोको आंदोलन समाप्त
भारतीय किसान यूनियन के नेता जगमोहन सिंह ने कहा कि पंजाब में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रेल रोको आंदोलन समाप्त किया. दोपहर दो बजे अवरोध हटेगा.
11:42 AM अस्पतालों में वीआईपी संस्कृति हटाएगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों में वीआईपी संस्कृति हटाने का फैसला किया है. यहां सीआईआई द्वारा आयोजित नौवीं स्वास्थ्य बीमा बैठक में जैन ने कहा कि सरकार गरीबों-अमीरों समेत सबको गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देने के लिए कोशिशें कर रही हैं. उन्होंने कहा, सरकार ने सरकारी अस्पतालों में वीआईपी संस्कृति हटाने का फैसला किया है.
11:39 AM आरएएस अधिकारी निष्काम दिवाकर निलंबित
राजस्थान सरकार ने आज एक आदेश जारी कर बांसवाड़ा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निष्काम दिवाकर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया. कार्मिक विभाग ने आज यह आदेश जारी किया. गौरतलब है कि राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एकल पट्टा जारी करने के मामले में नगरीय विकास विभाग के पूर्व उपसचिव दिवाकर को गत सप्ताह गिरफ्तार किया था. दिवाकर अभी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.
11:33 AM यूपी पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी
उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से जारी है. इस चरण में सूबे के 73 जिलों में 203 विकास खंडों के 888 जिला पंचायत वार्डों और 19,520 क्षेत्र पंचायत वार्डों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. दूसरे चरण में जिला पंचायतों के लिए 13009 और क्षेत्र पंचायतों के लिए 1,04,271 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. करीब दो करोड़ 88 लाख मतदाता दूसरे चरण में वोट डालेंगे. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा.
11:30 AM शिवसेना अकेले लड़ेगी कल्याण-डोंबिवली नगर निगम चुनाव
शिवसेना जल्द आने वाले कल्याण-डोंबिवली एमसी चुनावों में अकेले चुनाव लड़ेगी. बीजेपी से नहीं रहेगा इन चुनावों में कोई संबंध. यह जानकारी पीटीआई से मिली.
11:25 AM लखनऊ में अमिताभ ठाकुर के घर विजिलेंस की छापेमारी
विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सस्पेंडेड आईपीएस अमिताभ ठाकुर के लखनऊ स्थित घर छापेमारी की. मालूम हो कि हाल में ठाकुर ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था.
11:19 AM जैसलमेर में ऑयल इंडिया के गैस कुएं में रिसाव
जैसलमेर में ऑयल इंडिया के गैस कुएं में रिसाव शुरू हो गया है. बताया जाता है कि करीब 10 दिनों से यह रिसाव हो रहा है.
11:17 AM जियोनी ने पहला मेड इन इंडिया स्मार्टफोन पेश किया
चीन की मोबाइल फोन कंपनी जियोनी ने भारत में बना अपना पहला स्मार्टफोन एफ103 पेश किया. इसके साथ ही कंपनी ने विनिर्माण योजनाओं के तहत 300 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. विशाखापत्तनम में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की उपस्थिति में जियोनी इंडिया के सीईओ अरविंद वोहरा तथा जियोनी के अध्यक्ष विलियम लू ने यह फोन पेश किया. कंपनी के लिए यह फोन इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माता फाक्सकॉन ने श्रीसिटी में बनाया है. एफ103 में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है. इसमें 2जीबी की रैम है और यह 4जी फोन है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.
11:14 AM बहन का आरोप- सीएम नायडू ने तुड़वाया जगन का अनशन
जगनमोहन को अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उनकी बहन शर्मिला ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 42 वर्षीय नेता का अनशन तुड़वाया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की नई राजधानी अमरावती में आधारशिला रखने के लिए 22 अक्टूबर को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं.
11:09 AM आईएएफ के कमांडर्स की मीटिंग लेते मनोहर पर्रिकर
Union Defence Minister Manohar Parrikar chairs IAF Commanders' Conference in Delhi. pic.twitter.com/00HRVBv6Nn
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
11:07 AM शिवसेना अकेले लड़ेगी कल्याण-डोंबिवली एमसी चुनाव
शिवसेना जल्द आने वाले कल्याण-डोंबिवली एमसी चुनावों में अकेले चुनाव लड़ेगी. बीजेपी से नहीं रहेगा इन चुनावों में कोई संबंध. यह जानकारी सूत्रों से मिली. कुलकर्णी मामले पर सीएम फड़नवीस के बयान से खफा है शिवसेना.
10:50 AM अध्यापिका पर छात्रा का बाल काटने का आरोप
अजमेर जिले के टाटगढ़ के राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय की एक अध्यापिका ने कक्षा सात की एक छात्रा के खुले बालों को देखकर कथित रूप से गुस्से में उसके बाल काट दिए. छात्रा के परिवार को इसकी जानकारी मिलने पर हंगामा हो गया.
10:40 AM सुप्रीम कोर्ट में संजीव भट्ट की याचिका खारिज, अमित शाह को राहत
संजीव भट्ट की याचिका मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गई. निचली अदालत में चल रहे मुकदमे पर रोक हटी. एक मुकदमा पुलिस कांस्टेबल पर दबाव डालकर दंगों के मामले में गलत बयान दिलाने और दूसरा गुजरात के तत्कालीन एडिशनल एडवोकेट जनरल तुषार मेहता का ईमेल हैक करने से जुड़ा है. भट्ट ने 2002 दंगों में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और बड़े नेताओं की भूमिका की एसआईटी जांच की भी मांग की थी. इसे भी ठुकरा दिया गया है. एससी के इस फैसले से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को राहत मिल गई है.
10:37 AM ब्रिटेन में मोदी एक्सप्रेस बस की शुरुआत
ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के समूहों ने अगले महीने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले दौरे के उपलक्ष्य में चर्चित स्थलों के ईद गिर्द एक माह के लिए मोदी एक्सप्रेस बस की शुरुआत की है. रविवार को शुरुआत होने के बाद यह बस सबसे पहले वेंबली के एलिंग रोड पर रुकी जिसे लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाता है. इसके बाद बस का अगला पड़ाव ट्रैफलगर स्कवायर है. यूके वेलकम्स मोदी आयोजन समिति की मयूरी परमार ने कहा, हमने भारत में चाय पे चर्चा की, अब हम ब्रिटेन में बस पे चर्चा करेंगे.
10:35 AM सोनिया गांधी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को नवरात्रि के अवसर पर देश वासियों को बधाई दी.
10:32 AM पीएम मोदी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नवरात्रि के अवसर पर देश वासियों को बधाई दी. मोदी ने एक बयान में कहा, "मैं नवरात्रि के पावन अवसर पर देश के प्रत्येक नागरिक को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं."
10:25 AM पाकिस्तान: भूस्खलन में परिवार के 13 लोगों की मौत
पाकिस्तान के कराची शहर में भूस्खलन में सात बच्चों सहित एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सोमवार देर रात करीब दो बजे कराची शहर के गुलशन-ए-जौहर इलाके में भूस्खलन में एक मलिन बस्ती जमींदोज हो गई. भूस्खलन में तीन मजदूर शिविर दब गए. बचावकर्मी और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सात बच्चों व तीन महिलाओं सहित 13 लोगों के शवों को मलबे से बाहर निकाला.
10:22 AM जगनमोहन रेड्डी को अस्पताल ले जाया गया
Jaganmohan Reddy who's on indefinite fast rushed to hospital in Guntur after his health deteriorated(earlier visuals) pic.twitter.com/RAAaXRPiCL
— ANI (@ANI_news) October 13, 2015
10:11 AM 4 लाख फोक्सवैगन कारों के इंजन में बदलाव की जरूरत
ब्रिटेन में फोक्सवैगन के प्रबंध निदेशक पॉल विलिस ने कहा कि ब्रिटेन में लगभग 400,000 फोक्सवैगन कारों के ईंधन प्रणाली में बदलाव की जरूरत है. उन्होंने सोमवार को डीजल उत्सर्जन घोटाला मामले में कॉमन्स परिवहन चयन समिति के समक्ष माफी मांगी. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के लगभग 12 लाख वाहन इससे प्रभावित हैं लेकिन बाकी के दो-तिहाई वाहनों में सिर्फ सॉफ्टवेयर बदलने की ही जरूरत है.
10:04 AM दादरी पर सरताज अजीज जैसे विदेशी नेता हमें सलाह न दें: सत्यपाल सिंह
बीजेपी नेता सत्यपाल सिंह ने कहा कि दादरी जैसी छोटी घटना को हैंडल करने में हमारा देश सक्षम है. उन्होंने कहा कि सरताज अजीज जैसों की हमें सलाह की जरूरत नहीं है.
09:58 AM कुलकर्णी पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण: सीएम सईद
जम्मू कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कल मुंबई में सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही पोतने के मामले की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि कुलकर्णी पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण था.
09:51 AM कुलकर्णी केस में सीएम के बयान पर इस्तीफा दे सकते हैं शिवसेना के मंत्री
सुधींद्र कुलकर्णी मामले पर सीएम फड़नवीस के बयान से शिवसेना नाराज बताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मंत्री इस्तीफे पर विचार कर सकते हैं.
09:47 AM कुलकर्णी मामले पर शिवसेना के कई नेता फड़नवीस से नाराज: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक पाक मंत्री के पुस्तक विमोचन मामले में सुधींद्र कुलकर्णी का बचाव करने पर शिवसेना के कई नेता सीएम फड़नवीस से नाराज हैं.
09:31 AM मालेगांव ब्लास्ट: स्पेशल NIA कोर्ट ने आरोपियों की जमानत अर्जी को किया खारिज
2008 में हुए मालेगांव ब्लास्ट के आरोपियों की जमानत अर्जी स्पेशल NIA कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई. जमात-ए-उलेमा ने अर्जी पर हस्तक्षेप कर इसका विरोध किया था. कोर्ट द्वारा इस सुनवाई की रिकॉर्डिंग भी कराई गई.
09:22 AM भरतपुर-पीलीभीत स्टेट हाईवे पर डीजल टैंकर में आग से हड़कंप
भरतपुर-पीलीभीत स्टेट हाईवे पर डीजल टैंकर के पलटने से आग लग गई. मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड ने हालात पर काबू पाया. आसपास का इलाका खाली कराया गया. स्टेट हाईवे के अलावा मथुरा-अलीगढ़ रोड पर भी जाम लग गया. पुलिस ने दोनों रूट डायवर्ट किए.
09:09 AM श्रीलंकाई नौसेना ने 26 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
श्रीलंकाई नौसेना ने मन्नार की खाड़ी के पास 26 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी चार नौकाएं जब्त कर ली है. ये सभी 26 मछुआरे तमिलनाडू के रामेश्वरम से हैं.
08:58 AM किंगफिशर एयरलाइंस केस: 11 बैंक CBI जांच के दायरे में
पिछले हफ्ते CBI ने विजय माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस के मुख्य वित्त अधिकारी ए. रघुनाथन और IDBI बैंक के कुछ अधिकारियों के खिलाफ 900 करोड़ के कर्ज की मंजूरी और अदायगी में बैंकिंग मानदंडों के कथित तौर पर उल्लंघन को लेकर केस दर्ज किया था. CBI अधिकारियों के मुताबिक यह 4 हजार करोड़ रुपये का घोटाला है और इसमें IDBI बैंक के साथ 10 और बैंकों की जांच की जाएगी.
08:52 AM गुड़गांव: हाईवे पर एक घंटे से भारी ट्रैफिक जाम, पुलिस मना रही कार फ्री डे
गुड़गांव- दिल्ली बॉर्डर हाईवे पर पिछले एक घंटे से भारी ट्रैफिक जाम लगा है. गौरतलब है कि आज गुड़गांव पुलिस कार फ्री डे मना रही है.
08:22 AM नई दिल्ली: वायुसेना के कमांडरों को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
राजधानी दिल्ली में सेना और वासुसेना कमांडरों को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर.
08:19 AM बीजेपी विधायक संगीत सोम आज मेरठ में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
दादरी विवाद के बाद फिर से चर्चा में आए बीजेपी विधायक संगीत सोम आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
07:56 AM आंध्र प्रदेश: विपक्ष के नेता जगनमोहन रेड्डी अस्पताल में भर्ती
आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जगनमोहन रेड्डी को 6 दिनों के उपवास के बाद गुंतूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. शुगर लेवल गिरने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया.
सलमान रुश्दी ने किया लेखकों का समर्थन, 12 और साहित्यकारों ने लौटाया पुरस्कार
07:19 AM भोपाल: पुल की रेलिंग गिरने से दो लोगों की मौत, 1 घायल
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुल की रेलिंग गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति घायल हुआ है. यह हादसा तड़के 3:30 बजे हुआ.
06:48 AM नुसरत फतेह अली खान की जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल
गायक नुसरत फतेह अली खान की 67वीं जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल. नुसरत फतेह अली खान का जन्म 13 अक्टूबर 1948 को पाकिस्तान में हुआ. इनका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
इनफॉर्म गेंदबाज फिन चोटिल, नहीं खेल सकेंगे पहला टेस्ट
05:52 AM सुधींद्र कुलकर्णी केस: गिरफ्तार शिवसैनिकों को मिली जमानत
पुलिस ने शिवसेना के शाखा प्रमुख गजानन पाटिल समेत शिवसेना के 6 कार्यकर्ताओं को IPC की धारा 341,143,147, 149, 336, 504, 506 के तहत गिरफ्तार किया गया था. ये सभी धाराएं बेलेबल होने के कारण सभी को टेबल जमानत मिल गई. जिसके बाद सभी आरोपियों को छोड़ दिया गया.
05:42 AM इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आज पहला मैच
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आज पहला मैच अबू धाबी में खेला जाएगा.
आज इजराइल पहुंचेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, महत्वपूर्ण समझौतों पर नजर
05:07 AM गुजरात: 1 किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की
गुजरात के राजकोट जिले के धोराजी के पास नानी वावदी कस्बे में 41 साल के एक किसान ने कथित रूप से अपने खेत में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
04:54 AM राजनाथ सिंह ने टाडा के दोषी वरयाम सिंह को रिहा करने का आदेश दिया
केंद्र सरकार ने टाडा के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक सिख आतंकवादी को माफी दे दी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वरयाम सिंह को जेल से रिहा करने का आदेश दिया. वह इस समय उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद है.
04:20 AM पंजाब में किसानों का आंदोलन आज भी जारी रहेगा
पंजाब के किसानों का छह दिनों का रेल रोको आंदोलन आज भी जारी रहेगा. किसान यूनियन के नेताओं ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ बातचीत के बाद सोमवार रात यह घोषणा की. बीकेयू एकता (दाकुंडा) के महासचिव जगमोहन सिंह ने कहा, हम कल तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे. मुख्यमंत्री ने कुछ मुआवजे की पेशकश की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उनकी मांगों को उठाने का वादा किया.
03:53 AM पाकिस्तान से सड़क मार्ग से करीब 72 यात्री भारत पहुंचे
समझौता एक्सप्रेस के रद्द होने के कारण पाकिस्तान से करीब 72 यात्री सड़क मार्ग से भारत आए. अधिकारियों ने बताया कि भारत के पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण 11 और 12 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच रेल संपर्क रोक दिया गया.
5 दिनों तक चलेगी फ्लिपकार्ट की Big Billion सेल, नेक्सस 6P की बुकिंग शुरू
03:03 AM दिल्ली: बिजनेस मैन उमेश अग्रवाल गिरफ्तार
ऑपरेशन शिकार के तहत दिल्ली का बिजनेस मैन उमेश अग्रवाल गिरफ्तार हुआ. गौरतलब है कि केरल पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन शिकार के तहत इस शख्स तक पहुंची. पुलिस ने इस बिजनेस मैन के यहां से करीब 12 करोड़ के हाथी दांत बरामद किए थे.
02:38 AM तमिलनाडु: सशस्त्र गिरोह के हमले में 2 दलित लोगों की मौत, 1 जख्मी
तिरूनेलवेली में सोमवार रात छह सशस्त्र लोगों के गिरोह ने हमला कर दो दलित लोगों की हत्या कर दी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि गिरोह ने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों का पीछा किया और तेनकासी रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास उन पर हमला किया. जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ.
02:02 AM नवाज शरीफ भारत-पाक वार्ता मुद्दे को ओबामा के सामने रखेंगे: अजीज
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अगले सप्ताह अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात में स्थगित भारत-पाक शांति प्रकिया का मुद्दा उठाएंगे. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने संवाददाताओं से कहा पाकिस्तान-भारत के बीच ठप शांति प्रकिया और अन्य मुद्दों पर अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बैठक में बातचीत की जाएगी.
Amazon India ने शुरू की 5 दिनों की सेल, OnePlus 2 और Yu स्मार्टफोन खरीदने का मौका
01:30 AM शारदा चिटफंड घोटाले की आरोपी मनोरंजना सिंह अस्पताल में भर्ती
शारदा चिटफंड घोटाले की आरोपी मनोरंजना सिंह को सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को करोड़ों रुपये के शारदा और रोज वैली समूह चिट फंड घोटाले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मतंग सिंह की पत्नी मनोरंजना सिंह को गिरफ्तार किया था.
9 महीने में आतंकी संगठनों से जुड़े 60 कश्मीरी युवक, सोशल मीडिया बना जरिया
12:52 AM पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा के खिलाफ FIR दर्ज
एक स्टिंग ऑपरेशन में पैसा लेते कैद हुए बिहार के निबंधन और उत्पाद मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा के खिलाफ सचिवालय थाने में FIR दर्ज हुई.
12:10 AM दिल्ली: केशवपुरम में बच्ची के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने केशवपुरम में चार साल की बच्ची के साथ रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. राहुल नाम का यह आरोपी पीड़ित परिवार का जानकार बताया जा रहा है.
12:05 AM सुधींद्र कुलकर्णी केस: पुलिस ने 6 शिवसैनिकों को पकड़ा
सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख फेंकने के मामले में मुंबई पुलिस ने 6 शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में शाखा प्रमुख गजानन पाटिल भी शामिल हैं.
12:00 AM घूसखोरी स्टिंग: जेडीयू नेता अवधेश कुशवाहा पर केस दर्ज
घूसखोरी स्टिंग मामले में जेडीयू नेता अवधेश कुशवाहा पर एफआईआर दर्ज.