scorecardresearch
 

खबर का असर: ईरान की जेल में दो साल से बंद 9 भारतीय रिहा, आज करेंगे वतन वापसी

ईरान की जेल में बीते दो वर्षों से बंद 9 भारतीय युवकों को विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद आखि‍रकार रिहा कर दिया गया है. सुशील कपूर और बाकी आठ हिंदुस्तानी बुधवार को वतन वापसी करेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी है. इंडिया टुडे ग्रुप ने सबसे पहले इस मामले को उठाया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement
X
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

ईरान की जेल में बीते दो वर्षों से बंद 9 भारतीय युवकों को विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद आखि‍रकार रिहा कर दिया गया है. सुशील कपूर और बाकी आठ हिंदुस्तानी बुधवार को वतन वापसी करेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी है. इंडिया टुडे ग्रुप ने सबसे पहले इस मामले को उठाया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

विदेश मंत्री ने ट्विटर पर इस नेक काम के लिए अपने ईरानी समकक्ष जावेद जरीफ का भी शुक्रिया अदा किया है. जानकारी के मुताबिक, सभी नौ भारतीय बुधवार दोपहर 3:45 बजे भारत पहुंचेंगे. इंडिया टुडे ग्रुप ने सबसे पहले इन नौ भारतीयों की दास्तान को देश और दुनिया के सामने लाने का काम किया था, जिसके बाद विदेश मंत्री ने खुद मामले में दिलचस्पी लेते हुए उनकी रिहाई की कवायद शुरू की थी.

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज ने टीवी रिपोर्ट देखने के बाद बीते 8 अगस्त को ट्विटर पर इंडिया टुडे ग्रुप से सभी बंदियों की जानकारी मांगी थी और उनकी मदद का भरोसा दिलाया था. ग्रुप के द्वारा विदेश मंत्री को तमाम जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी.

इस दौरान स्वराज ने पीड़ितों के परिजनों से भी मुलाकात की थी और फिर मामले को अपने ईरानी समकक्ष के समक्ष उठाया था. बंदियों की रिहाई सुनिश्चि‍त करने के साथ ही विदेश मंत्रालय उनके स्वदेश लौटने का खर्च भी उठा रही है.

Advertisement
Advertisement