ईरान की जेल में बीते दो वर्षों से बंद 9 भारतीय युवकों को विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार रिहा कर दिया गया है. सुशील कपूर और बाकी आठ हिंदुस्तानी बुधवार को वतन वापसी करेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी है. इंडिया टुडे ग्रुप ने सबसे पहले इस मामले को उठाया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
We have secured the release of Sushil Kapoor and 8 Indians from jail in Iran.They will reach Delhi tomorrow .@IndiaToday
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 13, 2015
विदेश मंत्री ने ट्विटर पर इस नेक काम के लिए अपने ईरानी समकक्ष जावेद जरीफ का भी शुक्रिया अदा किया है.
Iran has released nine Indian sailors - Thank you Iran. Thank you HE @JZarif for a prompt action on our request.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 13, 2015
जानकारी के मुताबिक, सभी नौ भारतीय बुधवार दोपहर 3:45 बजे भारत पहुंचेंगे. इंडिया टुडे ग्रुप ने सबसे पहले इन नौ भारतीयों की दास्तान को देश और दुनिया के सामने लाने का काम किया था, जिसके बाद विदेश मंत्री ने खुद मामले में दिलचस्पी लेते हुए उनकी रिहाई की कवायद शुरू की थी.गौरतलब है कि सुषमा स्वराज ने टीवी रिपोर्ट देखने के बाद बीते 8 अगस्त को ट्विटर पर इंडिया टुडे ग्रुप से सभी बंदियों की जानकारी मांगी थी और उनकी मदद का भरोसा दिलाया था. ग्रुप के द्वारा विदेश मंत्री को तमाम जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी.
@Indiatoday - I have watched your report on detention of an Indian national Sushil in Iran. Please give details. We promise all help.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 8, 2015
इस दौरान स्वराज ने पीड़ितों के परिजनों से भी मुलाकात की थी और फिर मामले को अपने ईरानी समकक्ष के समक्ष उठाया था. बंदियों की रिहाई सुनिश्चित करने के साथ ही विदेश मंत्रालय उनके स्वदेश लौटने का खर्च भी उठा रही है.