11:50 PM हरियाणा: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए अंबाला पहुंचे
#Haryana: BJP President Amit Shah arrives in Ambala to meet members & party workers, after his one-day visit to the state of Punjab. He met Hockey legend Balbir Singh at his residence in Chandigarh as part of 'Sampark for Samarthan'. pic.twitter.com/CcQiicrMx0
— ANI (@ANI) June 7, 2018
11:28 PM शिंजो आबे के साथ मीटिंग में बोले ट्रंप- किम के साथ मुलाकात की तैयारी पूरी
11:06 PM बिहार: किशनगंज स्थित यूको बैंक के शाखा प्रबंधक को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
Central Bureau of Investigation(CBI) today arrested a Branch Manager and an Assistant Manager, both working in UCO Bank, Kochadhaman Branch, Kishanganj (Bihar) for demanding and accepting a bribe of Rs. 30,000 from the complainant.
— ANI (@ANI) June 7, 2018
10:46 PM प्रणब की वफादारी हमेशा नेहरू-गांधी वंश के साथ रही: सीके बोस, BJP नेता
10:11 PM इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2018: न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से हराया
09:58 PM प्रणब मुखर्जी ने RSS को सच्चाई का आईना दिखाया: रणदीप सुरजेवाला
09:51 PM प्रणब के हेडगेवार को महान सपूत बताने पर पार्टी नराज नहीं लेकिन असहमत: सुरजेवाला
09:36 PM प्रणब का हेडगेवार को भारत का महान सपूत बताना महज औपचारिकता: सुरजेवाला
09:17 PM प्रणब मुखर्जी ने राजधर्म की याद दिलाई: सुरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता
09:17 PM प्रणब मुखर्जी ने विविधता में एकता की बात बताई: सुरजेवाला
09:15 PM प्रणब मुखर्जी ने RSS को सच का आईना दिखा दिया: सुरजेवाला
09:07 PM इंटरकॉन्टिनेंटल कप: न्यूजीलैंड ने भी गोल दागकर भारत से बराबरी की
09:05 PM इंटरकॉन्टिनेंटल कप: सुनील छेत्री ने दागा पहला गोल
09:01 PM इंटरकॉन्टिनेंटल कप : हाफ टाइम तक भारत-न्यूजीलैंड 0-0 पर
फुटबॉल: इंटरकॉन्टिनेंटल कप में राउंड रॉबिन के फाइनल मुकाबले में भारत की न्यूजीलैंड से भिड़ंत
08:56 PM गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने प्रणब मुखर्जी के भाषण का स्वागत किया
08:46 PM थोड़ी देर में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस
08:38 PM हिंसा छोड़ शांति के रास्ते पर चलें: प्रणब मुखर्जी
08:37 PM विजयी होने के बाद भी अशोक शांति का पुजारी था: प्रणब मुखर्जी
08:35 PM राजा की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वो गरीबों के लिए संघर्ष करे: प्रणब मुखर्जी
08:34 PM लोगों की प्रसन्नता में ही राजा की खुशी होती है: प्रणब मुखर्जी
08:33 PM हमने विकास किया लेकिन लोगों की खुशी के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए: प्रणब मुखर्जी
08:32 PM हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हो: प्रणब मुखर्जी
08:32 PM हमें लोगों को भय से मुक्त करना होगा: प्रणब मुखर्जी
08:31 PM सबने मिलकर देश को उन्नत बनाया है: प्रणब मुखर्जी
08:31 PM विचारों में समानता लाने के लिए संवाद जरूरी है: प्रणब मुखर्जी
08:30 PM समस्याओं के लिए संवाद का होना जरूरी है : प्रणब मुखर्जी
08:29 PM विविधता होने के बाद भी हम एक ही संविधान के तहत काम कर रहे: प्रणब मुखर्जी
08:29 PM भारत में विभिन्न धर्म, जाति और वर्ग होने के बावजूद हम एक हैं: प्रणब मुखर्जी
08:28 PM सहनशीलता ही हमारे समाज का आधार है : प्रणब मुखर्जी
08:28 PM हमारा लोकतंत्र उपहार नहीं है बल्कि लंबे संघर्ष का परिणाम है: प्रणब मुखर्जी
08:27 PM संविधान में आस्था ही असली राष्ट्रवाद है: प्रणब मुखर्जी
08:27 PM संविधान में आस्था ही असली राष्ट्रवाद है: प्रणब मुखर्जी
08:26 PM राष्ट्रवाद किसी धर्म, भाषा या जाति से बंधा हुआ नहीं है : प्रणब मुखर्जी
08:24 PM नेहरु ने कहा था कि देश के लिए सबका साथ जरूरी: प्रणब मुखर्जी
08:24 PM तिलक ने कहा था कि स्वराज में धार्मिक आधार पर भेदभाव नहीं होगा: प्रणब मुखर्जी
08:23 PM तिलक ने कहा था कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है: प्रणब मुखर्जी
08:22 PM भेदभाव और नफरत से देश की पहचान को खतरा : प्रणब मुखर्जी
08:21 PM देश पर कई बार आक्रमण हुए लेकिन हमारी संस्कृति बनी रही: प्रणब मुखर्जी
08:20 PM ह्वेनसांग और फाह्वान ने भी हिन्दुओं की बात की है: प्रणब मुखर्जी
08:20 PM सहिष्णुता हमारी सबसे बड़ी पहचान है: प्रणब मुखर्जी
08:17 PM हम अलग अलग सभ्यताओं को खुद में समाहित करते रहे हैं: प्रणब मुखर्जी
08:16 PM हम एकता की ताकत को समझते हैं: प्रणब मुखर्जी : प्रणब मुखर्जी
08:16 PM भारतीय राष्ट्रवाद में एक वैश्विक भावना रही है: प्रणब मुखर्जी
08:15 PM राष्ट्रवाद किसी भी देश की पहचान: प्रणब मुखर्जी
08:15 PM हम विवधता का सम्मान का करते हैं: प्रणब मुखर्जी
08:14 PM दुनिया का सबसे पहला राज्य है भारत: प्रणब मुखर्जी
08:14 PM भारत के दरवाजे सबके लिए खुले हैं : प्रणब मुखर्जी
08:13 PM सबने कहा है हिन्दू एक उदार धर्म है: प्रणब मुखर्जी
08:13 PM देशभक्ति का मतलब देश के प्रति आस्था : प्रणब मुखर्जी
08:11 PM मैं भारत के बारे में बात करने आया हूं: प्रणब मुखर्जी
08:11 PM देशभक्ति में देश के सभी लोगों का योगदान: प्रणब मुखर्जी
08:10 PM राष्ट्र, राष्ट्रीयता और राष्ट्रभक्ति को समझने के लिए हम यहां हैं: प्रणब मुखर्जी
08:07 PM आरएसएस के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी का भाषण
08:04 PM शक्ति को शील का आधार चाहिए: मोहन भागवत
07:58 PM समाज में वातावरण बनाने वाले लोगों की जरूरत: मोहन भागवत
07:56 PM शक्ति संगठन में होती है: मोहन भागवत
07:54 PM कार्य कोई भी संपन्न होता होता है तो शक्ति के आधार पर होता है: मोहन भागवत
07:53 PM समाज की समस्याओं के हल के लिए मतभेद भूलाकर काम करना होगा: मोहन भागवत
07:52 PM विविधता के बाद भी सब धरती पुत्र हैं: मोहन भागवत
07:51 PM संघ डेमोक्रेटिक माइंड वाला संगठन है: मोहन भागवत
07:50 PM समाज तो निर्मित वातावरण के अनुसार चलता है: मोहन भागवत
07:50 PM संगठित समाज ही भाग्य परिवर्तन की पूंजी है: मोहन भागवत
07:50 PM संगठित समाज ही भाग्य परिवर्तन की पूंजी है: मोहन भागवत
07:49 PM हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए संघ की शुरुआत की: मोहन भागवत
07:49 PM सबकी माता भारत माता हैं, सबके पूर्वज समान हैं: मोहन भागवत
07:47 PM 1925 में 17 लोगों के साथ हेडगेवार ने संघ की शुरुआत की: मोहन भागवत
07:46 PM हेडगेवार ने कांग्रेस के आंदोलन में 2 बार कारावास भोगा: मोहन भागवत
07:45 PM हमें सामान्य जनता को बराबरी पर लाना होगा: मोहन भागवत
07:45 PM सरकारें बहुत कुछ कर सकती हैं, लेकिन सबकुछ नहीं कर सकतीं: मोहन भागवत
07:44 PM एक भारतवासी दूसरे के लिए पराया कैसे हो सकता है: मोहन भागवत
07:43 PM भारत में पैदा हुआ प्रत्येक व्यक्ति भारतीय है: मोहन भागवत
07:42 PM भारत में जन्मा हर व्यक्ति भारतीय है: मोहन भागवत
07:42 PM मिलजुलकर रहना हमारी संस्कृति: मोहन भागवत
07:41 PM प्रणब के आरएसएस के कार्यक्रम में आने पर विवाद अच्छा नहीं: मोहन भागवत
07:40 PM हमारे न्योते को प्रणब मुखर्जी ने दिल से स्वीकार किया: मोहन भागवत
07:40 PM संघ केवल हिन्दू के लिए ही नहीं सभी के लिए काम करता है: मोहन भागवत
07:39 PM संघ समाज को संगठित करना चाहता है: मोहन भागवत
07:39 PM संघ और प्रणब मुखर्जी जो हैं वहीं रहेंगे: मोहन भागवत
07:38 PM प्रणब जी को कैसे बुलाया और वो कैसे जा रहे हैं ये चर्चा निरर्थक है: मोहन भागवत
07:36 PM प्रणब मुखर्जी को सहज रूप से आमंत्रण दिया और उन्होंने स्वीकार किया: मोहन भागवत
07:35 PM मोहन भागवत ने कहा- हर साल हम देश के सज्जनों को आमंत्रित करते हैं
07:23 PM मोहन भागवत ने गुलदस्ते के साथ प्रणब मुखर्जी का स्वागत किया
07:20 PM संघ ने प्रणब के परिचय में कहा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता रहे हैं
07:15 PM संघ ने न्योता दिया और प्रणब ने स्वीकार किया: RSS
07:14 PM प्रणब और संघ एक दूसरे के विचारों को जानते हैं: RSS
07:11 PM नागपुर में प्रणब मुखर्जी ने गोलवलकर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की
07:08 PM नागपुर: RSS के कार्यक्रम में थोड़ी देर में भाषण देंगे प्रणब मुखर्जी
06:55 PM तेजस्वी की राहुल से मुलाकात, 40 मिनट तक दोनों के बीच हुई बातचीत: सूत्र
06:31 PM कांग्रेस ने किया ट्वीट: देशवासी कभी न भूलें आरएसएस का असली चेहरा
06:40 PM गोवा में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
06:34 PM संघ के मंच से प्रणब ने दिया संकेत, अतिथि हूं, स्वयंसेवक नहीं
06:34 PM संघ की प्रार्थना में प्रार्थना मुद्रा में नहीं खड़े हुए प्रणब मुखर्जी
06:29 PM नागपुर में RSS के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे प्रणब मुखर्जी
06:27 PM प्रणब मुखर्जी के RSS कार्यालय पहुंचने से कांग्रेसी लाखों कार्यकर्ता दुखी: अनंत शर्मा
06:17 PM हम नीतीश कुमार को अपना नेता नहीं मान सकतेः RLSP नेता नागमणी
06:10 PM पंजाब: हॉकी के हीरो बलबीर सिंह से मिले BJP अध्यक्ष अमित शाह
06:06 PM मोदी सरकार के एजेंडे में काम की जगह 'नामकरण' ने ले ली है: कांग्रेस
06:02 PM नागपुर: हेडगेवार की तस्वीर पर प्रणब मुखर्जी ने चढ़ाए फूल
05:53 PM मोदी जैसा PM नहीं देखा, अमीर नहीं कह सकता कि सरकार जेब में है: अमर सिंह
05:52 PM अमीर कष्ट में हैं, अब वो ये नहीं कह सकते कि सत्ताधारी जेब में हैं: अमर सिंह
05:46 PM गुरुग्राम: 5 लोगों ने विदेशी युवती से किया गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
05:45 PM प्रणब मुखर्जी का RSS कार्यक्रम में जाना सहिष्णुता का सबसे बड़ा उदाहरण: BJP
05:42 PM कठुआ गैंगरेप मामले में शुक्रवार को गवाहों की होगी पेशी
05:41 PM मैंने भारत मां के सपूत को श्रद्धांजलि दी: विजिटर बुक में प्रणब मुखर्जी
05:31 PM प्रणब मुखर्जी ने कहा, हेडगेवार मां भारती के महान सपूत
05:30 PM हेडगेवार को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रणब मुखर्जी ने लोगों का अभिवादन किया
05:29 PM प्रणब राष्ट्रपति रहे, राष्ट्रपति के लिए कांग्रेस-संघ बराबर: इतिहासकार माखन लाल
05:24 PM भीमा कोरेगांव हिंसा: चारों आरोपियों को 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा
05:18 PM संघ के संस्थापक हेडगेवार भी कभी कांग्रेस सदस्य थे: हितेश शंकर
05:15 PM दिल्ली विधानसभा से विजेंद्र गुप्ता, मनजिंदर सिरसा को मार्शल आउट
05:14 PM RSS कार्यक्रम में पहुंचे प्रणब मुखर्जी, बेटे ने कहा, मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा
05:11 PM नागपुर: प्रणब मुखर्जी हेडगेवार के जन्म स्थान पर मौजूद
05:08 PM संघ को किसी प्रकार के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: संबित पात्रा
05:07 PM नागपुर: प्रणब मुखर्जी ने हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की
05:04 PM भाजपा में पार्टी ही परिवार है, कांग्रेस में परिवार ही पार्टी है: BJP
05:01 PM संघ प्रमुख मोहन भागवत ने प्रणब मुखर्जी का स्वागत किया
05:00 PM हेडगेवार के जन्म स्थान पर पहुंचे प्रणब मुखर्जी
04:59 PM UP: राज्यपाल ने CM योगी से प्रमुख सचिव पर रिश्वत मांगने की शिकायत की
04:56 PM 'अलगाववादी' अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देते हैं, दूसरों को पत्थर पकड़ाते हैं: राजनाथ
04:53 PM देश का भविष्य समझ पत्थरबाजों पर से मामले वापस लिए: राजनाथ
04:52 PM अलगाववादियों को घाटी के बच्चों के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए: राजनाथ
04:52 PM कश्मीर के बच्चे केवल कश्मीर के ही नहीं बल्कि भारत के बच्चे हैं: राजनाथ सिंह
04:49 PM घाटी में पुलिस और सेना ने संयमित तरीके से काम किया: राजनाथ सिंह
04:48 PM कश्मीर में शांति स्थापित होने तक हम शांत नहीं बैठेंगे: राजनाथ सिंह
04:46 PM कुछ ताकतें कभी-कभी बच्चों को गुमराह करने की कोशिश करती हैं: राजनाथ
04:45 PM जम्मू कश्मीर के युवाओं को रोजगार देने के लिए भर्तियां जारी: राजनाथ सिंह
04:44 PM जम्मू कश्मीर में SPO की संख्या बढ़ाई गई है: राजनाथ सिंह
04:43 PM जम्मू कश्मीर में पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र से मदद: राजनाथ
04:42 PM आम लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर सीजफायर का फैसला लिया गया- राजनाथ
04:42 PM पीएम ने सोचकर सीजफायर का फैसला किया है: राजनाथ सिंह
04:41 PM मैंने श्रीनगर से यात्रा शुरू की है, यहां दो दिनों के लिए रहूंगा: राजनाथ सिंह
04:38 PM पंजाब: सुखबीर सिंह बादल और अमित शाह की मुलाकात खत्म
04:37 PM जहूर वटाली पर कश्मीर में आतंकवादियों को फंडिग करने का आरोप
04:33 PM NIA कोर्ट से कश्मीरी व्यवसायी जहूर वटाली की जमानत याचिका स्थगित
04:28 PM पंचकुला कोर्ट ने हनीप्रीत की जमानत याचिका खारिज की
04:26 PM BJP ने कहा, दलितों के नाम भड़काई गई भीमा कोरेगांव हिंसा
04:24 PM भीमा कोरेगांव हिंसा: BJP ने कहा, कांग्रेस की मदद से हिंसा भड़काई गई
04:21 PM चीन: शंघाई में 9 जून को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे PM मोदी
04:20 PM चीन: शंघाई में होने वाले SCO के 18वें बैठक में शामिल होंगे PM मोदी
04:19 PM उपेन्द्र कुशवाहा ने लिया 'यू-टर्न', एनडीए के डिनर में होंगे शामिल
04:16 PM पंचकुला कोर्ट ने हनीप्रीत की जमानत अर्जी खारिज की
04:15 PM दूरियों को भूलकर गठबंधन के सभी दलों को एक होना चाहिए: सुखबीर सिंह बादल
04:13 PM SAD और BJP में कोई मतभेद नहीं, गठबंधन हमेशा के लिए है: सुखबीर सिंह बादल
04:09 PM RSS के कार्यक्रम में प्रणब: BJP बोली, यह दो इंडिविजुअल के बीच का मामला
04:03 PM संघ के कार्यक्रम में मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी बोल सकते हैं प्रणब मुखर्जी
04:01 PM थोड़ी देर में हेडगेवार के जन्म स्थान पर जाएंगे प्रणब मुखर्जी
04:00 PM RSS के कार्यक्रम में राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशभक्ति परद भाषण देंगे प्रणब मुखर्जी
03:57 PM 284.20 अंकों की बढ़त के साथ 35463 पर बंद हुआ सेंसेक्स
83.70 अंकों की बढ़त के साथ 10768 पर बंद हुआ निफ्टी
03:51 PM अमरनाथ यात्रा को लेकर राजनाथ सिंह ने CM मुफ्ती और अधिकारियों से की बात
03:50 PM पंजाब: सुखबीर सिंह बादल से उनके घर पर मिले अमित शाह
03:31 PM नोएडा: सेक्टर 73 के यदु पब्लिक स्कूल में लगी आग
Fire broke out due to short circuit in Yadu Public School in Noida Sector 73's Sarfabad. Fire tenders present at the spot. More details awaited.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 7, 2018
03:10 PM झारखंड: लातेहार में 5 लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
सीआरपीएफ 214 बटालियन के कैम्प में भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर वीरेंद्र यादव 5 लाख का इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.
02:56 PM श्रीनगर: महबूबा मुफ्ती ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
02:53 PM बिजली के बढ़े हुए बिल के मामले पर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का हंगामा
02:48 PM तीस हजारी कोर्ट ने गैंगस्टर अबू सलेम को 7 साल जेल की सजा सुनाई
02:45 PM बेंगलुरु: काला की रिलीज के खिलाफ प्रो-कन्नड़ कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
02:44 PM एनडीए के बिहार महाभोज में शामिल नहीं होगी उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी
आज रात पटना में है एनडीए के सहयोगियों का डिनर कार्यक्रम.
02:38 PM आज दक्षिण गोवा में दस्तक देगा मानसून: मौसम विभाग
02:35 PM नोएडा: सेक्टर 73 के यदु पब्लिक स्कूल में लगी भीषण आग
मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौजूद. सूत्रों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी.
02:20 PM J-K: शोपियां में आतंकियों ने फायरिंग कर बैंक कैश वैन को लूटने की कोशिश की
Jammu & Kashmir: Terrorists fired upon J&K Bank cash van and tried to loot cash, near Chitragam village of Shopian district. Bank guards retaliated & foiled the attempt. No injuries reported. pic.twitter.com/p5tuGXZhNT
— ANI (@ANI) June 7, 2018
02:08 PM J-K: पुलवामा पुलिस स्टेशन के बाहर CRPF के बंकरों पर आतंकियों ने की फायरिंग
02:01 PM HP के पूर्व सीएम ने प्रणब मुखर्जी के RSS के कार्यक्रम में शामिल होने का किया समर्थन
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम ने प्रणब मुखर्जी के RSS के कार्यक्रम में शामिल होने का किया समर्थन किया
01:56 PM चंडीगढ़: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल से की मुलाकात
01:49 PM इनकम टैक्स विभाग ने नोएडा में कई जगह की छापेमारी
Income tax conducted raid on 3 premises, including that in Sector 27 Noida, of Noida Authority Project Engineer Brij Pal Singh. Raids underway. More details awaited.
— ANI (@ANI) June 7, 2018
01:38 PM मुंबई: भारी बारिश की चेतावनी के चलते BMC ने अधिकारियों की छुट्टी रद्द की
Bombay Municipal Corporation cancels Saturday and Sunday offs of its officers after heavy rain warnings issued by India Meteorological Dept. #MumbaiRains pic.twitter.com/XvKLYI5PmL
— ANI (@ANI) June 7, 2018
01:31 PM जबरन वसूली मामले में सोनू जालान के खिलाफ MCOCA के तहत केस दर्ज
थाणे पुलिस ने दर्ज किया मामला.
01:26 PM चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
01:25 PM श्रीनगर: राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के गवर्नर से की मुलाकात
01:21 PM टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड
Team India Captain @imVkohli set to receive the prestigious Polly Umrigar Award in the BCCI Awards set to be held on 12th June in Bengaluru. Full list of Awardees in the below linkLink ---> https://t.co/t1799l7tx9 pic.twitter.com/9Q0p1Py9S4
— BCCI (@BCCI) June 7, 2018
01:16 PM पत्थरबाजी के बजाय बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए: CM मुफ्ती
01:14 PM कश्मीर के बच्चों को भी बेहतर भविष्य के लिए मौके मिलने चाहिए: CM मुफ्ती
01:13 PM गो एअर की फ्लाइट की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
G8101 GoAir Delhi-Kolkata-Port Blair flight made an emergency landing at Netaji Subhas Chandra Bose International Airport in Kolkata after suffering a bird hit. pic.twitter.com/xEjqzuwQBA
— ANI (@ANI) June 7, 2018
01:12 PM मुंबई: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
01:08 PM जम्मू-कश्मीर में आया भूकंप, तीव्रता 4.4
01:06 PM बच्चों को आसानी से गुमराह किया जा सकता है: जम्मू में राजनाथ सिंह
12:59 PM नोएडा: पुलिस ने MBBS के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 5 लोगों को किया गिरफ्तार
नोएडा के 20 थाना पुलिस ने एमबीबीएस बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 5 लोगों को किया गिरफ्तार. पुलिस ने फर्जी डॉक्टर की कई मुहर और फर्जी दस्तावेज़ बरामद किए हैं.
12:56 PM मुंबई: बारिश की वजह से लंदन-मुंबई फ्लाइट अहमदाबाद डायवर्ट की गई
9W-117 Jet airways London-Mumbai flight diverted to Ahmedabad airport due to heavy rain in Mumbai. It will make a landing around 1 pm. pic.twitter.com/793MKZU9Eb
— ANI (@ANI) June 7, 2018
12:53 PM दिल्ली: नेहरू प्लेस इलाके में BMW कार में लगी आग, कोई हताहत नहीं
12:49 PM झारखंड: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ खत्म, सर्च ऑपरेशन जारी
#UPDATE Encounter between naxals & troops of 209 CoBRA battalion & #Jharkhand Police in Saraikela: Police jawan, who who was injured, succumbed to his injuries. 1 CoBRA personnel had lost his life too. Firing concludes, search operation underway.
— ANI (@ANI) June 7, 2018
12:46 PM झारखंड: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 1 पुलिसकर्मी घायल
12:45 PM ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हुई
12:41 PM पाकिस्तान: पंजाब के केयरटेकर सीएम बने डॉ. हसन असकरी
12:36 PM बगदाद में धमाका, 18 लोगों की मौत
12:30 PM मुंबई: मॉनसून से पहले बारिश से कई जगह जलभराव
12:20 PM राज्यसभा से अयोग्य ठहराए जाने को चुनौती देने वाली शरद यादव की याचिका पर जल्द हो सुनवाई: SC
Supreme Court asks Delhi High Court to hear and expedite Sharad Yadav's plea challenging his disqualification from Rajya Sabha.
— ANI (@ANI) June 7, 2018
12:13 PM फुटबॉल: इंटरकॉन्टिनेंटल कप में आज भारत की न्यूजीलैंड से भिड़ंत
फुटबॉल: इंटरकॉन्टिनेंटल कप में राउंड रॉबिन के फाइनल मुकाबले में आज भारत की न्यूजीलैंड से भिड़ंत
12:01 PM मुंबई: बारिश की वजह से रेल सेवा प्रभावित, 20 मिनट देर से चल रही हैं ट्रेनें
11:52 AM आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करे पाकिस्तान: अमेरिका
11:51 AM अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से की बात
11:45 AM त्रिपुरा: अगरतला पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, सीएम बिप्लब देब ने किया स्वागत
President Ram Nath Kovind arrives in Agartala. He was received by CM Biplab Deb & Deputy CM Jishnu Dev Barman. This is his first visit to #Tripura after assuming the office of the President. pic.twitter.com/KyFRFtNW35
— ANI (@ANI) June 7, 2018
11:40 AM मुंबई में बदला मौसम का मिजाज, बारिश शुरू
11:38 AM कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार-गोलाबारूद बरामद
11:30 AM RSS संस्थापक हेडगेवार के जन्म स्थान पर भी जाएंगे प्रणब मुखर्जी
11:28 AM श्रीनगर पहुंचे राजनाथ सिंह, सीएम महबूबा से करेंगे मुलाकात
11:26 AM दिल्ली: ड्रग रैकेट में गिरफ्तार लोगों से 700 किलो गांजा बरामद
11:24 AM अवैध खनन मामला: CM योगी ने गोंडा और फतेहपुर के DM को सस्पेंड किया
11:21 AM दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग रैकेट में शामिल 3 लोगों को किया गिरफ्तार
11:20 AM जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में हुआ आतंकी हमला
11:19 AM जम्मू-कश्मीर: सेना के गश्ती दल पर आतंकियों ने किया हमला
11:12 AM जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में दो जवान घायल
11:08 AM जम्मू-कश्मीर: LoC के पास पुलवामा में सेना पर आतंकी हमला
10:58 AM दलित एकता मंच ने गुजरात सरकार से जिग्नेश मेवानी के लिए y कैटेगरी की सुरक्षा की मांग की
10:31 AM गुरुग्राम पुलिस ने इनामी बदमाश संपत नेहरा को किया गिरफ्तार
लॉरेन्स बिशनोई गैंग के इनामी बदमाश संपत नेहरा को गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया.
10:25 AM भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले के आरोपियों को आज पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा
10:22 AM फेसबुक और ट्विटर पर मुझे जान से मारने की धमकी मिली: जिग्नेश मेवानी
10:20 AM आने वाले सभी चुनाव अकेले लड़ेगी शिवसेना: संजय राउत
10:18 AM शाह और उद्धव की मुलाकात पर संजय राउत का बयान- शिवसेना अकेले चुनाव लड़ेगी
10:14 AM शुरुआत में 260.25 अंकों की बढ़त के साथ 35439.13 पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स
निफ्टी 71.00 अंकों की बढ़त के साथ 10755.65 पर कारोबार कर रहा है.
10:10 AM ह्रदय रोगियों के लिए सरकार ने स्टेंट के दामों में 80 से 90% तक की कमी की: PM मोदी
09:45 AM जन औषधि केंद्रों में दवाईयां 50% से 90% तक कम दाम में मिल रही है: पीएम मोदी
09:44 AM हमने सुनिश्चित किया है कि देश की जनता को दवाईयां कम से कम कीमतों में मिलें: PM मोदी
09:42 AM प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत कम कीमत पर दवाईयों की सुविधा दी: पीएम मोदी
09:39 AM अच्छी और सस्ती स्वास्थ सेवाओं के लिए डॉक्टरों की सीटें बढ़ाने का काम किया: PM मोदी
09:33 AM हेल्थकेयर स्कीम के लाभार्थियों को संबोधिक कर रहे हैं PM मोदी
09:20 AM जम्मू-कश्मीर दौरे पर रवाना हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह
08:52 AM योगी से मिलकर संत आज मंदिर मुद्दे पर अनौपचारिक बातचीत कर सकते हैं: सूत्र
08:51 AM लखनऊ: अयोध्या के कई संत आज योगी आदित्यनाथ से करेंगे मुलाकात
सुबह 9:30 बजे योगी आदित्यनाथ से अयोध्या के कई संत मिलेंगे. विधायक वेदप्रकाश और सुरेश दास के नेतृत्व में लखनऊ के सरकारी आवास पर मिलने बुलाया गया है. साधु संत अयोध्या के चहुमुखी विकास के एजेंडे को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.
08:44 AM बिहार: बीजेपी ने एनडीए नेताओं को आज रात्रि भोज के लिए किया आमंत्रित
मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी ने एनडीए के अपने सभी सहयोगियों को गुरुवार शाम पटना आमंत्रित किया है. इस बैठक और रात्रि भोज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सभी दलों बीजेपी लोकजनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख समेत करीब 1000 नेता शामिल होंगे.
08:30 AM चंडीगढ़: आज प्रकाश सिंह बादल से बातचीत करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
08:06 AM मुंबई में आज से भारी बारिश की आशंका, NDRF की तीन टीमें तैनात
07:55 AM इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद समेत कई जगहों पर आज बारिश की संभावना
Thunderstorm/ rain accompanied with squall is very likely to occur today in some areas over Etawah, Auraiya, Mainpuri, Farrukhabad, Kannauj, Firozabad, Jalaun, Kanpur Dehat districts and adjoining areas: Meteorological Centre, Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) June 7, 2018
07:53 AM आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री राजनाथ सिंह
सीजफायर के बाद हालात का लेंगे जायज़ा. सीमा के हालात और अमरनाथ यात्रा को लेकर चर्चा होगी.
07:44 AM शिवसेना के बाद आज अकाली दल से मुलाकात करेंगे अमित शाह
07:38 AM नागपुर में आज RSS के कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रणब मुखर्जी
06:32 AM वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, प्रणब दा से ऐसी उम्मीद नहीं थी
06:12 AM ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या हुई 99
05:30 AM लश्कर की धमकी के बाद बढ़ाई गई मथुरा-काशी में सुरक्षा, रेलवे स्टेशन भी निशाने पर
04:13 AM रजनीकांत की फिल्म काला देखने सुबह चार बजे पहुंचे दर्शक, शो हाउसफुल
Fans of Rajinikanth gather in large numbers to see his latest movie 'Kaala' in #Chennai's Rohini Theatre. The first show of the movie will start at 4 am. pic.twitter.com/WfZm3Womwk
— ANI (@ANI) June 6, 2018
03:21 AM नागपुर: आज शाम 6.35 बजे प्रणब मुखर्जी संघ मुख्यालय में देंगे भाषण
02:14 AM यूपी: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
A fire broke out inside a coach of a train at Agra Cantt railway station. Fire has been doused now. No casualty reported. Railway officials present at the spot. pic.twitter.com/XI5OZ86Atx
— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2018
01:50 AM आज सुबह चार बजे रजनीकांत की फिल्म 'काला' का पहला शो
01:16 AM हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियां की अपील पर डोनाल्ड ट्रंप ने महिला कैदी की सजा घटाई
12:15 AM नागपुर में आज संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रणब मुखर्जी
12:00 AM संपर्क फॉर समर्थन: अमित शाह आज चंडीगढ़ में मिल्खा सिंह से मिलेंगे
12:00 AM सिंगापुर: फिल्म काला को फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार