11:27PM बेंगलूरु में 8 साल की एक बच्ची भारी बारिश में बही
बेंगलूरु में सोमवार शाम हुई भारी बारिश में 8 साल की एक बच्ची बह गई. गीता लक्ष्मी नाम की इस बच्ची की तलाश जारी है.
11:20PM नोएडा सेक्टर 12 के डब्ल्यू ब्लॉक में दो लाशें मिलीं
नोएडा सेक्टर 12 के डब्ल्यू ब्लॉक में एक जोड़े की लाशें संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी
11:01PM नैनीताल से पर्यटकों को लेकर आ रही गाड़ी खाई में गिरी
नैनीताल से पर्यटकों को लेकर दिल्ली जा रही टेम्पो ट्रैवलर नैनीताल-कालाढूंगी के बीच घटगढ़ के पास खाई में गिरी. ड्राईवर समेत तीन लोगों की मौत. दिल्ली के साउथ एक्स के 62 लोगों का ग्रुप छुट्टियां मानाने नैनीताल आया था.
10:22PM हम भारत और पाकिस्तान के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में विश्वास रखते हैं: बीजेपी
बीजेपी नेता संबित पात्रा का कहना है कि हम भारत और पाकिस्तान के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में विश्वास रखते हैं.
09:48PM पुणे में एक शराबी ने नितिन गडकरी पर चप्पल फेंकने की कोशिश की
09:24PM अख्नूर के कनाचक इलाके में पाकिस्तानी की ओर से फायरिंग
पाकिस्तान ने जम्मू के अख्नूर सेक्टर में कनाचक इलाके में भी युद्धविराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से रात 9 बजे इस इलाके में भारी गोलीबारी शुरू हो गई है. अरनिया व आरएसपुरा और केरन के बाद कानाचक में जबरदस्त गोलीबारी, आतंकी घुसपैठ की भी कोशिश.
09:13PM बॉर्डर पर पाकिस्तान के युद्धविराम उल्लंघन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर से लगे हीरानगर गांव के लोग पाकिस्तान के युद्धविराम के उल्लंघन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
09:06PM हल्द्वानी में मिनी बस का एक्सीडेंट, 2 की मौत
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के घटघर इलाके में एक मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
08:37PM नेपाल में बस खाई में गिरी, 25 की मौत
नेपाल में बस खाई में गिर गई है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है. 37 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
08:26PM उत्तरी 24 परगना में 6 पुलिसकर्मी घायल
जब्त किए गए अवैध पटाखों में पुलिस वाहन के अंदर ही हुए विस्फोट में उत्तरी 24 परगना में 6 पुलिसकर्मी घायल.
08:07PM केंद्रीय मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा हुआ सार्वजनिक
केंद्रीय मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया गया. पीएमओ की वेबसाइट पर मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा अपलोड किया गया.
07:30PM मोदी को अपने ही मंत्रियों पर भरोसा नहीं: तृणमूल
तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. टीएमसी ने कहा मोदी को अपने ही मंत्रियों पर भरोसा नहीं है, लेकिन ममता को अपने अधिकारियों पर भरोसा है.
07:15PM गाजियाबाद में ठगी करने वाले गैंग के 3 लोग गिरफ्तार
गाजियाबाद के कविनगर में ठगी करने वाले गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महंगी गाड़ियां और आलिशान ऑफिस के जरिए फर्जी कंपनी बनाकर करते थे ठगी. एक कंपनी में टेंडर दिलाने के बहाने की थी 38 लाख की ठगी, 24 लाख बरामद.
07:10PM पहले कहते थे अच्छे दिन आएंगे, अब कहते हैं कड़वा घूंट पीना होगा: हुडा
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा- सरकार में आने से पहले कहते थे अच्छे दिन आएंगे, अब कहते हैं कड़वा घूंट पीना होगा.
06:52PM उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकी घुसपैठ!
उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की आशंका है. सेना के 23 ग्रेनेडियर्स और 15 राष्ट्रीय रायफल के जवान जंगल में आतंकियों की तलाश में जुटे हैं.
06:19PM 10 साल तक पीएम की आवाज सिर्फ सोनिया गांधी सुनती थी: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 10 साल तक हमारे पास एक ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिनकी आवाज सिर्फ सोनिया गांधी सुन सकती थी. अब हमारे पास एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो सबसे बातें करते हैं.
06:14PM पुंछ में पाकिस्तान की ओर से फिर भारी फायरिंग
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले के किर्नी सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन. शाम पौने 6 बजे से भारी फायरिंग.
06:10PM प्रधानमंत्री चुनाव आचार संहिता तोड़ते हैं तो लोकतंत्र के लिए खतरा: कांग्रेस
कांग्रेस नेता शकील अहमद का कहना है, अगर प्रधानमंत्री चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. इसी लिए हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है.
05:55PM सरिता देवी ने इंचियोन में जो किया वह सही नहीं था: सानिया मिर्जा
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा का कहना है कि सरिता देवी ने इंचियोन में मेडल वितरण के समय जो किया वो नहीं करना चाहिए था. लेकिन उन्होंने कहा उम्मीद करते हैं भारतीय अधिकारी आगे से खिलाड़ियों की मदद करेंगे.
05:44PM वोट देने से पहले हर किसी के काम का आंकलन करें: दीपेंद्र हुडा
05:40PM कप्तान ही टीम इंडिया का बॉस है: रवि शास्त्री
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री का कहना है कि टीम का असली बॉस तो कप्तान ही है, मैं तो सिर्फ कोचिंग स्ट्रक्चर का इंचार्ज हूं.
05:38PM पाकिस्तान की फायरिंग में 5 लोगों के मारे जाने की खबर चिंताजनक: शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में 5 लोगों के मारे जाने और 50 के घायल होने की खबर चिंताजनक. उन्होंने कहा, जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से एलओसी पर 100 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है.
05:28PM एक व्यक्ति ने सुसराल में 3 को घायल किया, एक की मौत
दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक व्यक्ति ने अपने ससुराल में 3 लोगों को घायल किया. घायलों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई है. सिरफिरे दामाद भूपेंदर ने चाकुओं से अपनी पत्नी, अपनी सास और दो अन्य लोगों पर हमला किया. इस हमले के बाद सास की मौत हो गई है.
05:24PM युद्धविराम के उल्लंघन का मामला गंभीर: कांग्रेस
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा है, युद्धविराम के उल्लंघन का मामला गंभीर है और इसके कारण कई लोगों की जानें चली गई हैं.
05:14PM मुजफ्फरनगर: PWD कर्मचारियों ने दर्जनों लोगों पर गिराया गरम तारकोल
मुजफ्फरनगर में पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही. सड़क निर्माण करते हुए दर्जनों लोगों पर गिराया गरम तारकोल. गरम तारकोल से झुलसे कई गंभीर लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना पुलिस चौकी के सामने घटी.
05:03PM आमिर खान ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए मोदी को शुक्रिया कहा
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंति पर उन्हें स्वच्छ भारत सौंपने का विचार बहुत अच्छा है.
.@narendramodi Thank you sir. Your thought of gifting Bapu with a clean India by 2019 on his 150th birth anniversary is a beautiful thought.
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 6, 2014
.@narendramodi Swachh Bharat is a visionary idea. Every Indian needs to be a part of this movement. Mumkin hai...
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 6, 2014
04:47PM हरियाणा के जिंद में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं दीपेंद्र हुडा
04:49PM बीजेपी झूठे वायदे करती है: हुडा
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा मैं 1 नवंबर से सभी बुजुर्जों को 1500 रुपये वृद्धावस्था पेंशन दूंगा, लेकिन बीजेपी झूठे बायदे करती है. हुडा ने कहा, बीजेपी कहती है हरियाणा में जीतने पर 2000 रुपये वृद्धावस्था पेंशन देगी. मैं पूछता हूं, मध्य प्रदेश में कितनी पेंशन मिल रही है. उन्होंने बीजेपी पर झूठ बोलने का इल्जाम लगाया.
04:32PM कहते हैं अच्छे दिन आएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे: हुडा
04:10PM महिलाओं की सुरक्षा के लिए कमल का बटन दबाएं: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद रैली में कहा, देश की महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के लिए कमल का बटन दबाएं.
03:54PM पटना हादसे के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार: सुशील मोदी
बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने दशहरा के दिन पटना में हुए हादसे के लिए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जिम्मेदार बताया है. मोदी ने नीतीश पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश पीड़ित परिवार से मिलने भी नहीं गए.
03:46PM हम पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं: डीके पाठक, DG, BSF
03:44PM फरीदाबाद में बोले मोदी, हरियाणा की जमीन 'दामाद' को दी जा रही है
03:40PM फरीदाबाद में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं PM मोदी
03:24PM किफे और मोजर को मेडिसन का नोबल पुरस्कार
मेडिसिन में सोमवार को नोबल पुरस्कार का ऐलान हो गया. जॉन ओ कीफे और मे ब्रिट मोजर, एडवर्ड आई. मोजेल को चिकित्सा के क्षेत्र में संयुक्त रूप से वर्ष 2014 का नोबल पुरस्कार मिला.
02:17PM छपरा: मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा, कई गाड़ियां आग के हवाले
बिहार के छपरा में मुर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत, कई सरकारी गाड़ियां आग के हवाले.
01:45PM जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की हरकतों की निंदा की
01:33PM कुरुक्षेत्र में बोले मोदी, मुझे बाहुबलियों का समर्थन नहीं चाहिए
01:28PM जम्मू: पाकिस्तानी फायरिंग में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे उमर अब्दुल्ला
01:26PM कुरुक्षेत्र में बोले मोदी, परिवारों ने हरियाणा को लूटा है
01:22PM हिमाचल प्रदेश: मंडी में बस हादसा, 15 की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बस हादसे की शिकार, 15 की मौत. कुल 32 यात्री थे बस में सवार.
01:19PM कुरुक्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं PM नरेंद्र मोदी
01:13PM पाकिस्तान की हरकतों से दोनों देशों के रिश्ते खराब हो रहे हैं: जेटली
पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'पाकिस्तान की हरकतों से दोनों देशों के रिश्ते खराब हो रहे हैं.'
01:02PM हमारे पास मोदी हैं, दूसरी पार्टियों के पास क्या है: शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा, 'शिवसेना का दिल बहुत छोटा है. हमारे पास मोदी जैसे नेता हैं, दूसरी पार्टियों के पास क्या है.'
12:57PM केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली AIIMS से डिस्चार्ज किए गए
12:45PM हम महाराष्ट्र को बदलना चाहते हैं: अमित शाह
महाराष्ट्र के लोनावला में बोले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, हमें महाराष्ट्र को बदलना है.
12:34PM कश्मीर मुद्दे पर PM मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया: अमित शाह
12:18PM बीजेपी की नीतियां गरीबों के खिलाफ: हुड्डा
हरियाणा के सीएम भुपिंदर सिंह हुड्डा ने पानीपत की रैली में पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी की नीतियां गरीबों के खिलाफ.
12:09PM दिल्ली में हरियाणा की बहनों का भाई बैठा है: नरेंद्र मोदी
12:00PM बातचीत से सुलझाया जाए सीजफायर उल्लंघन का मुद्दा: शहरयार खान
पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव शहरयार खान ने आज तक से खास बातचीत में कहा, 'इस मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए.'
11:50AM हिसार की रैली में बोले मोदी, बच्चों को सफाई अभियान से जोड़ा जाए
11:48AM नेहरु से इंदिरा के जन्मदिन तक सफाई अभियान चलाएं: PM मोदी
11:45AM हिसार की रैली में बोले मोदी, हरियाणा में शुद्धि का कमल खिलेगा
11:43AM हिसार की रैली में बोले मोदी, जेल में बंद नेता से समर्थन नहीं चाहिए
11:41AM पाकिस्तान हमारे सब्र का इम्तिहान ना ले: शाहनवाज हुसैन
11:38AM हिसार की रैली में बोले मोदी, हरियाणा को परिवारवाद से मुक्ति दिलानी है
11:35AM हिसार की रैली में बोले मोदी, हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी
11:29AM हिसार में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं PM नरेंद्र मोदी
11:25AM गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने DG, BSF से बात की
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने DG, BSF से बात की, जल्द से जल्द बॉर्डर एरिया का दौरा करने का निर्देश दिया.
11:20AM श्रीनगर पुलिस ने यासीन मलिक को हिरासत में लिया
श्रीनगर पुलिस ने आज सुबह कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को हिरासत में लिया.
11:16AM नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए सचिन को बधाई दी
नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए सचिन तेंदुलकर को बधाई दी.
I congratulate @sachin_rt for his efforts. Together we will make Swachh Bharat Mission a success. #MyCleanIndia https://t.co/KXeq003xf9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2014
11:11AM सीजफायर उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाना चाहिए: सलमान खुर्शीद
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान की तरफ से बार बार किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन को गंभीरता से लेने की बात कही है. खुर्शीद ने कहा, 'भारत सरकार को अब गंभीर कदम उठाना चाहिए.'
11:00AM गुलाम नबी ने मोदी पर निशाना साधा, कहा- कहां गई 56 इंच की छाती
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा. 'कहां गई 56 इंच की छाती, अब तो कोई आंख से आंख मिलाकर बात भी नहीं करता.'
10:36AM महाराष्ट्र की समस्याओं के लिए शरद पवार जिम्मेदार: संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर साधा निशाना, कहा- महाराष्ट्र की समस्याओं के लिए पवार जिम्मेदार.
10:00AM पाकिस्तान को सीजफायर उल्लंघन रोकना होगा: राजनाथ सिंह
09:42AM जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग जारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग जारी, भारतीय सेना कर रही है जवाबी कार्रवाई.
09:23AM शिवाजी के नाम पर वोट मांगना दिखावा: सामना
'सामना' में बीजेपी पर शिवसेना का हमला. उद्धव ने कहा, शिवाजी के नाम पर वोट मांगना दिखावा.
09:08AM अहमदबाद: बकरीद की नमाज अदा की गई
08:35AM श्रीनगर: सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 3 आतंकवादी ढेर
श्रीनगर के पास तंगधार में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, तीन आतंकवादी ढेर. बड़ी संख्या में हथियार बरामद.
08:12AM साहिबाबाद: लखनऊ मेल की एक बॉगी पटरी से उतरी
07:57AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं दीं
Best wishes on Eid-ul-Zuha. May this festival strengthen the spirit of harmony & compassion in society.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2014
7:34AM पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में 5 की मौत
पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में 5 लोगों की मौत और 35 से लोग घायल हैं. बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है.
दिल्ली: इंडिया गेट से लापता जाह्नवी मिली
28 सितंबर को इंडिया गेट से लापता तीन साल की बच्ची जाहन्वी मिल गई है. वह जनकपुरी इलाके के लाजवंती गार्डेन से बरामद की गई है.
विसर्जन के बाद कचरे से दबी यमुना
प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही पूर्ण हुई दुर्गा पूजा के बाद यमुना का हाल बेहाल है. जहां-तहां मिट्टी के टूटे बर्तन, तैरते फूल, तार-तार कपड़े और पानी में भीगे हुए रंग बिरंगे कागज के टुकड़ों से यमुना के किनारे ढंके हुए हैं.
06:00AM देशभर में ईद-उल-जुहा की रौनक
देशभर में कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-जुहा की रौनक. ऐतिहासिक जामा मस्जिद में नमाजी के लिए खास तैयारी.
05:50AM मैंने गांधी को नहीं छीना, कांग्रेस ने उन्हें छोड़ दियाः मोदी
कोल्हापुर रैली में नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला. उन्होंने कहा, 'मैंने गांधी को नहीं छीना, कांग्रेस ने उन्हें छोड़ दिया.'
03:30AM पाकिस्तानी फायरिंग में 4 भारतीयों की मौत
पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी. जम्मू के अरनिया सेक्टर में फायरिंग के साथ-साथ गोलाबारी. 4 नागरिकों की मौत और 30 जख्मी.
रेसिंग ट्रैक पर 'बाइकर' धोनी का जलवा
5 अक्टूबर 2014: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें
मैं भाग्य हूं: अफवाह पर यकीन ना करें
आपकी जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि आप अफवाह पर यकीन कर लेते हैं. इसकी वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए किसी भी बात पर यकीन करने से पहले अपना दिमाग जरूर लगा लें. चाहे सैकड़ों लोग किसी गलत चीज को बढ़ावा दे दें, लेकिन जो गलत है...वो गलत है.
मिलिए बॉलीवुड की 'हॉरर क्वीन्स' से...
12:10AM ताइवान मास्टर्स में संयुक्त रूप से 9वें स्थान पर रहे गंगजी
भारतीय चालक राहिल गंगजी एशियाई टूर के तहत हुए 650,000 डॉलर इनामी राशि वाले ताइवान मास्टर्स में संयुक्त रूप से नौवां स्थान हासिल कर सके.
12:08AM भारत-ए ने वेस्टइंडीज को 16 रनों से हराया
मनोज तिवारी के नेतृत्व वाली भारत-ए क्रिकेट टीम ने भारत दौरे पर आई कैरेबियाई क्रिकेट टीम को रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए दूसरे प्रथम श्रेणी मैच में 16 रन से हरा दिया. दिनेश रामदीन (102) की शतकीय पारी के बावजूद वेस्टइंडीज भारत-ए से मिले 283 रनों के लक्ष्य के जवाब में निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 266 रन ही बना सकी.