scorecardresearch
 

6 दिसंबर 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड जगत में शुक्रवार 6 दिसंबर 2014 को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
अभिनेता दिलीप कुमार
अभिनेता दिलीप कुमार

11:15PM गुड़गांव रेप: वारदात में इस्तेमाल रेडियो टैक्सी मथुरा से बरामद

10:30PM पटना: कदमकुआं इलाके में मोबिल के गोदाम में आग
पटना के कदमकुआं इलाके के भिखना पहाड़ी के पास मोबिल के गोदाम में आग, इलाके में अफरातफरी. दमकल की गाड़ियां मौके पर.

छेड़छाड़ होने पर डीटीसी बस में लड़की ने बजाई ताली, गाना भी गाया
आप डीटीसी बस में सफर कर रहे हैं और देखते हैं कि एक व्यक्ति किसी महिला को छेड़ रहा है. महिला नाराजगी जाहिर करती है और फिर कुछ सेकेंड बाद ही  महिला छेड़छाड़ करने वाले शख्स के गाल पर एक जोरदार तमाचा रसीद कर देती है. इसके बाद महिला के बचाव में कुछ और लोग तुरंत दोनों के करीब पहुंच जाते हैं.

09:02PM हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी: जर्मनी ने भारत को 1-0 से हराया

08:50PM मुंबई: RPI के मंच पर जमकर हुई हाथापाई और गाली-गलौज
मुंबई में रामदास अठावले की पार्टी RPI के मंच पर एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई.

Advertisement

08:25PM पानी की समस्या से जूझ रहे मालदीव को भारत ने भेजी मदद

 

07:30PM मुंबई: फेफड़ों में इंफेक्शन के बाद दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती
फेफड़ों में इंफेक्शन के बाद दिलीप कुमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती.

07:15PM जम्मू-कश्मीर: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने चुनावी सभा को संबोधित किया

 

06:46PM रूटीन चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे अभिनेता दिलीप कुमार
रूटीन चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे अभिनेता दिलीप कुमार, सायरा बानो ने बताया- 'सर्दी-जुकाम से परेशान हैं दिलीप कुमार.'

06:25PM BJP को सशर्त समर्थन दे सकती है TMC
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान, केंद्र सरकार को सशर्त समर्थन दे सकती है TMC.

05:45PM दिल्ली: रूसी दूतावास की कार दुर्घटनाग्रस्त
दिल्ली के ताज होटल के सामने रूसी एंबेसी की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दो गाड़ियों की बीच हुई इस टक्कर में ड्राइवर को मामूली चोट.

05:25PM गुरदासपुर: ऑपरेशन कैंप का आयोजक गिरफ्तार

 

04:55PM चुनाव नहीं लड़ूंगी लेकिन पार्टी के लिए काम जारी रहेगा: शीला दीक्षित

 

04:38PM गुड़गांव: निजी कंपनी में काम करने वाली महिला से रेप
दिल्ली से सटे गुड़गांव में निजी कंपनी में काम करने वाली महिला से रेप. कैब ड्राइवर पर रेप का आरोप.

Advertisement

03:42PM जब-जब बीजेपी की सरकार आती है आतंकवाद अपने चरम पर पहुंच जाता है: राहुल गांधी
झारखण्ड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार के लिए रांची पहुंचे राहुल गांधी ने कांके में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, 'जब-जब बीजेपी की सरकार आती है आतंकवाद अपने चरम पर पहुंच जाता है.'

03:32PM दिल्ली: रघुवीर नगर के नाले से मिली अज्ञात लाश, पुलिस जांच में जुटी

03:24PM श्रीनगर: आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

03:23PM मुंबई: पोवई के चित्रा स्टूडियो में लगी आग, मौके पर दमकल, आग पर काबू पा लिया गया

03:15PM AAP नेता राहुल राजपाल भी बीजेपी में शामिल

03:09PM दिल्ली: अंबेडकर नगर से AAP विधायक अशोक चौहान बीजेपी से जुड़े

02:00PM बेंगलुरु के म्यूजिक डायरेक्टर/कंपोजर रिकी केज ग्रैमी 2015 के लिए नामांकित

01:44PM श्रीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जगह-जगह चेक पोस्ट लगाई गई

01:32PM मोदी को सिंगापुर के अखबार में सम्मान, बने द स्ट्रेट टाइम्स एशियन ऑफ द ईयर

01:28PM रुड़की में DAV कॉलेज के पास ब्लास्ट, एक की मौत
रुड़की में डीएवी कॉलेज के बाहर ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई. छठी क्लास का बच्चा डिफ्यूज बम को बैग में रखकर जा रहा था और तभी धमाका हो गया.

Advertisement

12:56PM छत्तीसगढ़: कोरबा में मिड डे मील खाकर 29 बच्चे बीमार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिड डे मील खाकर 29 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती एक बच्ची ने कहा मिड डे मील से शराब की महक आ रही थी.

12:40PM गुजरात: अमरेली के सावरकुंडला के पास एक ट्रक नदी में गिरा, 9 की मौत
गुजरात के  सावरकुंडला के पास एक ट्रक नदी में गिरा, इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है. लोगों की मौत सूखी नदी में चोट लगने के कारण हुई.

12:33PM झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है: नरेंद्र मोदी

12:17PM जातिवाद की राजनीति नहीं होने देंगे: नरेंद्र मोदी

12:16PM झारखंड को मिलीजुली सरकार नहीं चाहिए: नरेंद्र मोदी

12:15PM झारखंड को भलाई करने वाली सरकार की जरूरत: नरेंद्र मोदी

12:13PM जनता देश बचाने के बाद अब झारखंड बचाइए: नरेंद्र मोदी

12:08PM जनता जो कहेगी मैं वो ही करता हूं: नरेंद्र मोदी

12:06PM झारखंड के शहीद संकल्प कुमार को श्रद्धांजलि: नरेंद्र मोदी

12:04PM कश्मीर में हमला भारत के लोकतंत्र पर हमला

12:02PM झारखंड: हजारीबाग में नरेंद्र मोदी की रैली

12:01PM PM मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में शिरकत नहीं करेंगी ममता
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में शिरकत नहीं करेंगी ममता, योजना आयोग के पुनर्गठन को लेकर है मीटिंग, दीदी के मंत्री अमित मित्रा रहेंगे मौजूद.

Advertisement

11:51AM यूपी सरकार ने 9 IAS अधिकारियों का तबादला किया

11:37AM दिल्ली: सोनिया विहार में तेज रफ्तार बाइक पोल से टकराई, दो की मौत
बीती रात दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में तेज रफ्तार बाइक पोल से टकराई, बाइक सवार दो लोगों की मौत.

10:55AM IB ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया

09:33AM जम्मू-कश्मीर में हमले में मारे गए आतंकियों से मिले खाने के पैकेट पाकिस्तान के

09:20AM राजस्थान: नागौर में भीषण सड़क हादसा 9 लोगों की मौत, एक घायल
राजस्थान के नागौर के खींवसर में भीषण सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत, एक घायल. बोलेरो-गैस कंटेनर में हुई टक्कर, सभी मृतक नागौर निवासी, मृतक एक ही परिवार के, जोधपुर से नागौर लौटते समय हुआ हादसा.

09:06AM मनोहर लाल खट्टर ने खाप पंचायतों की तारीफ में पढ़े कसीदे
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खाप पंचायतों की तारीफ में पढ़े कसीदे, आजतक से खास बातचीत बोले- 'सोच समझ कर फैसला लेते हैं पंच.'

08:22AM दिल्ली: दो ट्रक पलटने से मथुरा रोड, रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम
दिल्ली के मथुरा रोड और रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम है. यह जाम मथुरा रोड पर सीआरआरआई के सामने दो ट्रक पलटने के कारण हुए हैं.

08:13AM पेंटागन के पूर्व अधिकारी एश्टन कार्टर अमरीका के नए रक्षा मंत्री होंगे
पेंटागन के पूर्व अधिकारी एश्टन कार्टर अमरीका के नए रक्षा मंत्री होंगे. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमरीकी सीनेट की मंजूरी के लिए भेजा प्रस्ताव.

Advertisement

7:55 AM झारखंड चुनाव: रांची और रामगढ़ में राहुल गांधी की रैली
13:45 बजे रांची और फिर शाम 4 बजे के करीब रामगढ़ में होनी है कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली.

7:53 AM पीएम नरेंद्र मोदी की हजारीबाग में रैली
सुबह 10:30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री.

7:17 AM जनता परिवार के विलय पर सिर्फ ड्रामा हो रहा है: सुशील मोदी
जनता परिवार के विलय पर सिर्फ ड्रामा हो रहा है: सुशील मोदी

6:45 AM सरकार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की कोई योजना नहीं है
सरकार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की कोई योजना नहीं है

06: 15 AM सरकार आतंकी हमलों से निपटने में सक्षम: पर्रिकर
सरकार आतंकी हमलों से निपटने में सक्षम: पर्रिकर

5:40 AM वरिष्ठ नेता शरद पवार की सेहत में सुधार, उनकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी
वरिष्ठ नेता शरद पवार की सेहत में सुधार, उनकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी

5:10 AM सरकार का दावा है कि वह मार्च 2019 तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएगी
सरकार का दावा है कि वह मार्च 2019 तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएगी

04:40 AM घाटी में लोकतंत्र के प्रति उत्साह देख आतंकी बौखला गए हैं: राजनाथ सिंह
घाटी में लोकतंत्र के प्रति उत्साह देख आतंकी बौखला गए हैं: राजनाथ सिंह

Advertisement

04:05 AM मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनूर अली को NIA ने किया गिरफ्तार
मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनूर अली को NIA ने बर्धमान धमाके में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है

03:30 AM योजना आयोग मुद्दे पर प्रधानमंत्री की बैठक में दीदी नहीं लेंगी हिस्सा
योजना आयोग के मुद्दे पर प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को बुलाई गई बैठक में ममता बनर्जी हिस्सा नहीं लेंगी

2:57 AM 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' की दौड़ में मोदी पहले नंबर पर बने हुए हैं..आज खत्म हो जाएगी वोटिंग
'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' की दौड़ में मोदी पहले नंबर पर बने हुए हैं..आज खत्म हो जाएगी वोटिंग

2:22 AM हर तरफ है मोदी का जलवा, सिंगापुर के अखबार ने चुना एशियन ऑफ द इयर
हर तरफ है मोदी का जलवा, सिंगापुर के एक अखबार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'एशियन ऑफ द इयर' चुना है

01:55 AM मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग आज उरी जाएंगे
मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग आज उरी जाएंगे

01:25 AM खाप के समर्थन में बोले हरियाणा के CM खट्टर, उन्होंने कहा, 'वहां बैठे लोग ज्यादा बुद्धिमान हैं.'
खाप के समर्थन में बोले हरियाणा के CM खट्टर, उन्होंने कहा, 'वहां बैठे लोग ज्यादा बुद्धिमान हैं.'

12:10AM आज श्रीनगर पहुंचेंगे आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग
कश्मीर में आतंक का सीरियल अटैक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से तीन दिन पहले एक के बाद एक चार आतंकी हमले, मारे गए आतंकियों में पाकिस्तानी भी, मुठभेड़ में शहीद हुए 11 जवान. श्रद्धांजलि देने शनिवार को श्रीनगर जाएंगे आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग.

12:01AM व्यापारियों ने आज लखनऊ बंद का आह्वान किया
पूर्व सपा नेता बनवारी लाल कंछल की पिटाई के बाद आज व्यापारियों ने लखनऊ बंद का आह्वान किया.

Advertisement
Advertisement