scorecardresearch
 

खुद को किसी का रोल मॉडल नहीं मानते ईशांत शर्मा

गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी का उनका अनुभव बाकी गेंदबाजों के काम आएगा लेकिन वह खुद को उमेश यादव, वरुण एरॉन या मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों का रोलमाडल नहीं मानते.

Advertisement
X
ईशांत शर्मा (फाइल फोटो)
ईशांत शर्मा (फाइल फोटो)

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी का उनका अनुभव बाकी गेंदबाजों के काम आएगा लेकिन वह खुद को उमेश यादव, वरुण एरॉन या मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों का रोलमाडल नहीं मानते. ईशांत इससे पहले 2007-08 और 2011-12 के दो टेस्ट दौरों पर भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वर्ल्ड कप के लिए तैयार 'पेस बैटरी' भुवी, शमी, ईशांत करेंगे अगुवाई!

उन्होंने कहा, ‘हमारे सभी गेंदबाज समान उम्र के हैं. 26 या 27 साल के और यह भारतीय टीम के लिये अच्छी बात है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को किसी का रोल मॉडल नहीं मानता. मैं अपनी गेंदबाजी पर फोकस करता हूं. मैने अपने अनुभव से जो कुछ सीखा है, उसे अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बांट सकता हूं. यह जरूरी है कि हम पिछले दौरों की अच्छी बातों को दोहराएं.’

ईशांत 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही चमके थे जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग को बार-बार परेशान किया था. वह 2011-12 के दौरे पर उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके थे जब भारत 0-4 से हार गया था.

उन्होंने कहा, ‘मैने पिछली बार अहम सबक सीखा. मुझसे काफी अपेक्षाएं थी और मुझे अपने आप से भी काफी उम्मीदें थी. मुझे ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही पहचान मिली लेकिन पिछली बार मैं अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका. इस बार मुझे पता है कि अपने जज्बात पर कैसे काबू रखना है. मुझे अपने बेसिक्स सही रखने होंगे ताकि गेंदबाजी में सुधार कर सकूं.’

Advertisement

ईशांत ने पिछले एक साल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में अच्छी गेंदबाजी की और वेलिंगटन में भारत को जीत के करीब ले गए थे. उन्होंने इंग्लैंड में भी उम्दा प्रदर्शन किया और लार्डस पर भारत की यादगार जीत के सूत्रधार रहे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फिटनेस सफलता की कुंजी होगी चूंकि टेस्ट श्रृंखला के बाद त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला और फिर विश्व कप खेलना है.

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement