07:28PM नितिन गडकरी को ग्रामीण विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
गोपीनाथ मुंडे के निधन के बाद नितिन गडकरी को ग्रामीण विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
06:10 PM 7 RCR में पीएम मोदी के साथ सचिवों की बैठक
7 आरसीआर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सचिवों की बैठक है. अधिकांश सचिव बैठक के लिए पहुंच गए हैं.
05:40PM हार्ट अटैक से नहीं हुई गोपीनाथ मुंडे की मौत: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
गोपीनाथ मुंडे की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है. एम्स के पीआरओ डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण नहीं हुई थी. अंदरूनी चोट बहुत गहरी थी, विशेषतौर पर उनकी रीढ़ की हड्डी में बहुत चोट आई थी, जिस कारण उन्होंने दम तोड़ दिया.
05:31PM RJD के सभी पदों से एमए फातमी का इस्तीफा
RJD के सभी पदों से एमए फातमी ने इस्तीफा दिया. उन्होंने हार के लिए लालू प्रसाद यादव को जिम्मेदार ठहराया.
05:15PM दिल्ली: चाणक्य पुरी में अमेरिकन एम्बेसी के पास स्लम्स में लगी आग
चाणक्य पुरी में अमेरिकन एम्बेसी के पास स्लम्स में आग लग गई, मौके पर 10 फायरब्रिगेड पहुंचे.
05:00PM क्विज मास्टर बैरी ओ' ब्रायन बीजेपी से जुड़े
क्विज मास्टर बैरी ओ' ब्रायन अपनी पत्नी के साथ बीजेपी से जुड़ गए हैं. ब्रियन टीएमसी लीडर डेरेक ओ' ब्रायन के भाई हैं.
4.41PM मुंडे के निधन के चलते सोनिया ने लंच कार्यक्रम टाला
मुंडे के निधन के चलते सोनिया ने लंच कार्यक्रम टाला, अब 10 जून को होगा कार्यक्रम, पहले 5 जून को निर्धारित था कार्यक्रम
4.38PM संसद में गुरुवार से शुरू होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम
गुरुवार को संसद में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरूआत होगी. नए सांसदों को दिलाई जाएगी शपथ, सबसे पहले तीन वरिष्ठ सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. इनमें बीजेडी के अर्जुन चरण सेठी, कांग्रेस के बीरेन सिंह इंगति और पीए संगमा शामिल है.
4.28PM डीयू कैंपस में ABVP और AAP कार्यकर्ताओं में झड़प, मौरिस नगर थाने में शिकायत दर्ज
4.23PM महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का घेराव, परली में भीड़ ने किया पथराव
03:42PM उद्धव ठाकरे ने मुंडे के एक्सीडेंट की सीबीआई जांच की मांग की
03:21PM दिल्ली: गांधीनगर इलाके में 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
03:11PM गोंडा: दो सगे भाइयों ने पड़ोस की नाबालिग लड़की को बनाया अपने हवस का शिकार
उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो सगे भाइयों ने पड़ोस में ही रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अपने हवस का शिकार बनाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
02:24 PM सुब्रत राय को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, अभी जेल में ही रहेंगे
सहारा प्रमुख सुब्रत राय को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने उन्हें रिहा करने से इनकार कर दिया है. वे अभी जेल में ही रहेंगे.
02:12 PM विपक्ष से होगा लोकसभा का उपसभापति: सूत्र
02:01PM AIIMS प्रशासन ने गोपीनाथ मुंडे का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तुगलकाबाद पुलिस स्टेशन को सौंपा
01:53 PM गोपीनाथ मुंडे को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई
01:49PM गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा ने मुखाग्नि दी
गोपीनाथ मुंडे की बड़ी बेटी पंकजा ने पिता को मुखाग्नि दी. मुंडे को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
01:44PM गोपीनाथ मुंडे की अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू
01:36 PM टीवी पर दिखाई जा रही अश्लीलता और हिंसा लोगों की मानसिकता पर असर डाल रहे हैं: रामगोपाल यादव
01:29 PM दिल्ली: RSS प्रमुख मोहन भागवत के काफिले में कार ने टक्कर मारी
दिल्ली के कैंट एरिया में एक कार ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के काफिले में टक्कर मारी. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. टक्कर मारने वाली कार हरियाणा शिक्षा विभाग की थी. कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
01:23 PM आज शाम 6 बजे सचिवों के साथ बैठक करेंगे नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे सचिवों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में 100 से ज्यादा सचिव हिस्सा लेंगे. ये बैठक 7RCR में होगी.
01:18PM हिसार: हांसी में 5 करोड़ के गेहूं घोटाले का पर्दाफाश
हिसार के हांसी में खाद्य एवं आपूर्ती विभाग के तीन अधिकारियों पर करोड़ों रुपयों के गेहूं की बोरियां गबन करने का आरोप लगा है. जांच में तीनों अधिकारी दोषी पाए गए हैं.
01:12 PM परली: गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई दिग्गज नेता
दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के अंतिम दर्शन के लिए कई दिग्गज नेता परली पहुंच रहे हैं. मुंडे का अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे किया जाएगा.
01:01 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म
12:59 PM कैबिनेट ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को मामूली बदलाव के बाद मंजूरी दी
12:54PM झारखंड: खूंटी जिले में एक महिला समेत तीन नक्सलियों की हत्या
झारखंड के खूंटी जिले में एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों की हत्या कर दी गई है. हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है.
12:50PM परली: रामदास अठावले ने मुंडे को श्रद्धांजलि दी
12:47PM परली: मुंडे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मनोहर पर्रिकर
12:42 PM शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंडे को श्रद्धांजलि दी
12:30 PM परली: मुंडे के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी
12:19 PM परली: मुंडे की बेटी ने भीड़ से संयम बरतने की अपील की
12:14 PM परली: भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया
12:12 PM परली पहुंचा गोपीनाथ मुंडे का पार्थिव शरीर
परली पहुंचा गोपीनाथ मुंडे का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार.
12:08PM उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए: आरके सिंह
आरा से बीजेपी सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जो वर्तमान हालत है उसके मद्देनजर वहां तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.
12:01PM लुधियाना: एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद, युवक ने परिवार समेत आत्महत्या की
पंजाब के लुधियाना जिले के मच्छीवारा में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, बताया जा रहा है कि पहले तो युवक ने अपने तीन बच्चों को जहर देकर मार डाला फिर अपनी पत्नी के साथ फांसी लगा ली.
11:54AM अगर सीट बेल्ट बांधते तो बच सकती थी मुंडे की जान: डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि अगर गोपीनाथ मुंडे गाड़ी की सीट बेल्ट बांध कर बैठे होते तो उनकी जान बच सकती थी.
11:48AM उत्तर प्रदेश की घटनाएं चिंता का विषय: किरण रिजीजू
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में जो घटनाएं हुई हैं वो चिंता का विषय है.
11:42AM सदन में सोनिया से सीट पर जाकर मिले नरेंद्र मोदी
सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी से उनकी सीट पर जाकर मुलाकात की और बधाई दी. मोदी ने मुलायम सिंह यादव से भी थोड़ी देर बातचीत की.
11:37AM 5 और 6 जून को पश्चिम बंगाल जाएंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
11:35AM गाजियाबाद: प्रशांत विहार कॉलोनी में ससुर ने किया बहू के साथ बलात्कार
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के प्रशांत विहार कॉलोनी में एक ससुर ने अपनी ही बहू को हवस का शिकार बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
11:30AM परली में नितिन गडकरी के खिलाफ नारे लगे
परली में गोपीनाथ मुंडे के अंतिम संस्कार में आए लोगों ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ नारे लगाए.
11:23AM सूरत: पुलिस ने आसाराम के चार साधकों पर PASA एक्ट लगाया
सूरत पुलिस ने आसाराम के चार साधकों पर PASA एक्ट लगाया है. सभी साधक सूरत में हुए एसिड अटैक मामले में आरोपी हैं.
11:16AM गोपीनाथ मुंडे के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे उद्वव और राज ठाकरे
11:12AM गोपीनाथ मुंडे का पार्थिव शरीर लातूर से परली के लिए रवाना
11:08AM लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा कल तक लिए स्थगित कर दी गई है.
11:03AM लोकसभा में दी गई गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि
10:45 AM लोकतंत्र के मंदिर में सबकी आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रयास होगा: मोदी
प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ के शपथ लेने के बाद बोले प्रधानमंत्री. देशवासियों को दी शुभकामनाएं.
10:38 AM प्रोटेम स्पीकर के तौर पर कमलनाथ ने ली शपथ
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिलाई कमलनाथ को शपथ. संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने बताया, 'सदन में गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि दी जाएगा, फिर कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी. सांसद कल शपथ लेंगे.'
10:25AM दिल्ली में पानी टैंकर वालों का प्रदर्शन, जल बोर्ड दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे
साऊथ दिल्ली के छतरपुर स्थित जल बोर्ड दफ्तर के सभी पानी टैंकर वाले कम तन्ख्वाह मिलने के चलते काम बंद करके धरने पर बैठ गए हैं. छतरपुर जलबोर्ड दफ्तर में लगभग 35 टैंकर हैं जिन्होने अपनी इमरजेंसी सेवा को तब तक के लिए बिल्कुल बंद कर दिया है, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं. ऐसे में जल बोर्ड दफ्तर के अन्य कर्मचारियों को भी इस बंद से भारी समस्याओं से खासी परेशानी हो रही है.
10:15AM राजीव प्रताप रूडी, राहुल महाजन और किरीट सोमैया लातूर पहुंचे
बीड के परली में दोपहर दो बजे होगा गोपीनाथ मुंडे का अंतिम संस्कार
09:50AM संसद में आज साढ़े 11 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
09:30AM यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे
आंध्र प्रदेश में कप्पम में आज सुबह साढ़े सात बजे हुआ हादसा, किसी के घायल होने की खबर नहीं. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने मांगी घटना की रिपोर्ट.
08:50 AM मुंडे के निधन पर बोले उद्धव, 'महाराष्ट्र का योद्धा चला गया'
शिवसेना प्रमुख ने पार्टी मुखपत्र 'सामना' में लिखा, 'बहुजन समाज और किसानों के नेता थे मुंडे. ये क्या हो गया, विश्वास नहीं हो रहा.'
07:10 AM लातूर ले जाया जा रहा गोपीनाथ मुंडे का शव
06:50 AM मुंडे के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे राजनाथ, सुषमा, आडवाणी
गोपीनाथ मुंडे के अंतिम संस्कार में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, प्रकाश जावड़ेकर, नितिन गडकरी लेंगे हिस्सा. मुंडे के पैतृक गांव परली में आज किया जाएगा अंतिम संस्कार
गोपीनाथ मुंडे को देश ने दी श्रद्धांजलि
06:10 AM सहारा के नए प्रस्ताव पर आज SC सुना सकती है फैसला
सहारा के नए प्रस्ताव पर आज सुप्रीम कोर्ट सुना सकती है फैसला. जमानत की शर्तों में राहत की याचिका.
05:58 AM देवरिया में छह साल की बच्ची से दरिंदगी, हालत नाजुक
यूपी के देवरिया में छह साल की बच्ची से दरिंदगी. बच्ची की हालत नाजुक, आरोपी करीबी रिश्तेदार.
05:10 AM मुंडे को श्रद्धांजलि के बाद स्थगित हो जाएगी पहले सत्र की कार्यवाही
आज है 16वीं लोकसभा का पहला सत्र, सुबह 11 बजे मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित हो जाएगी कार्यवाही. राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे प्रोटेम स्पीकर.
03:55 AM यूपी: पेड़ से लटकी मिली नाबालिग की लाश, रेप की आशंका
यूपी के सीतापुर में एक 15 साल की लड़की की लाश पेड़ से लटकी मिली है. लड़की तीन दिनों से गायब थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 6 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
02:55 AM भारत से लगी सीमा के पास बांग्लादेश में हथियारों का जखीरा जब्त
त्रिपुरा से लगे जंगलों में बांग्लादेश के सुरक्षा बल ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया. इनमें करीब 200 अत्यधिक विस्फोटक टैंक रोधी हथियार शामिल हैं. 2004 के चटगांव मामले के बाद से हथियारों की यह सबसे बड़ी बरामदगी है. रैपिड एक्शन बटालियन ने हबीगंज के चुनारूघाट उपजिला सतछारही जंगल से हथियार बरामद किए जो कभी ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स का मुख्यालय हुआ करता था.
02:20 AM यूपी में अपराध की खबर दिखाने पर मीडिया पर भड़के अखिलेश
यूपी में बढ़ते अपराध की खबर दिखाने पर मीडिया पर भड़के सीएम अखिलेश. कहा- हर जगह होते हैं अपराध लेकिन सिर्फ यूपी की घटना की होती है चर्चा.
01:50 AM मुंडे की मौत में साजिश के बिंदुओं की IB कर रही है जांच
मुंडे की मौत में साजिश के बिंदुओं की IB कर रही है जांच. मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट जाते वक्त इंडिका कार ने रेड लाइट जंप कर मुंडे की कार को मारी थी टक्कर.
01:20 AM आज बीड़ के परली गांव में होगा गोपीनाथ मुंडे का अंतिम संस्कार
आज बीड़ के परली गांव में होगा गोपीनाथ मुंडे का अंतिम संस्कार. आखिरी दर्शन के लिए मुंबई में रखा गया है शव.
12.34PM स्टालिन की अगली भूमिका पर जल्द ही निर्णय किया जाएगा: करुणानिधि
डीएमके नेता करुणानिधि ने कहा है कि स्टालिन की भूमिका पर जल्द ही निर्णय किया जाएगा
12.30AM मध्य प्रदेश सरकार ने दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की आकस्मिक मृत्यु के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया