scorecardresearch
 

बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, सीट बेल्ट बंधी रहती तो बच सकते थे मुंडे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि यदि गोपीनाथ मुंडे ने सीट बेल्ट बांधी होती तो वे बच सकते थे.

Advertisement
X
बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन
बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि यदि गोपीनाथ मुंडे ने सीट बेल्ट बांधी होती तो वे बच सकते थे. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय सहित तीन विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे मुंडे का मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में कार दुर्घटना में निधन हो गया.

मुंडे के अंतिम संस्कार के लिए महाराष्ट्र रवाना होने से पहले हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा, 'मैंने गलत धारणा के चलते अपना दोस्त खो दिया. अधिकांश लोगों का मानना है कि कार की पिछली सीटों पर सीट बेल्ट का कोई काम नहीं होता. वास्तव में पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट लगाना उतना ही जरूरी है, जितना अगली सीट पर बैठे यात्री के लिए.'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुंडे की कार को अधिक क्षति नहीं पहुंची, लेकिन उन्हें आगे की ओर इतनी तेज झटका लगा कि उनकी गर्दन का एक जोड़ क्षतिग्रस्त हो गया और रीढ़ की हड्डी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

एक आधिकारिक वक्तव्य में हर्षवर्धन ने कहा, 'मैं यह जानकर स्तब्ध रह गया कि देश ने एक जननेता खो दिया. उनका मंत्री के रूप में महाराष्ट्र में बहुत ही उम्दा रिकॉर्ड रहा है. अब मुझे उन अनगिनत लोगों के दुख का अहसास हो रहा है, जो सिर्फ सीट बेल्ट न लगाने की वजह से अपने निकट संबंधियों को दुर्घटनाओं में खो देते हैं.'

Advertisement

हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द ही लोगों को वाहन चलाते समय सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने के लिए पहल करेगा.

Advertisement
Advertisement