देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....
11.05 PM: बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन का अडि़यल रुख कायम, कहा शिर्के, जगदाले के इस्तीफे से कुछ नहीं होगा, मैं नहीं दूंगा इस्तीफा.
10.50 PM: बीसीसीआई
के उपाध्यक्ष चित्रक मित्रा ने कहा, मैं अपने पद से इस्तीफा नहीं दूंगा.
मित्रा ने आईसीसी के अलर्ट के दावे को भी खारिज किया.
10.06 PM: बीसीसीआई के 5 उपाध्यक्ष कभी भी दे सकते हैं इस्तीफा.
9.45 PM: पाक सैनिकों ने कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघषर्विराम का उल्लंघन किया: सेना.
8.34 PM: BCCI के सचिव पद से संजय जगदाले ने दिया इस्तीफा.
8.20 PM: BCCI के कोषाध्यक्ष पद से अजय शिर्के ने दिया इस्तीफा.
7.44 PM: पेट्रोल
की कीमतों में 75 पैसे की बढ़ोतरी, डीजल भी हुआ 50 पैसे महंगा. दिल्ली
में पेट्रोल अब 63.99 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जबकि मुंबई में इसकी कीमत
70.68 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. दिल्ली में डीजल 50.25 रुपये प्रति लीटर
हो जाएगा वहीं मुंबई में डीजल की कीमता 56.66 रुपये प्रति लीटर होगी.
7.07 PM: बीसीसीआई
के सीएओ रत्नाकर शेट्टी ने कहा है कि ACSU से कोई सूचना नहीं मिली थी और
बीसीसीआई को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि आईसीसी ने कोई
अलर्ट नहीं दिया था.
6.35 PM: चेन्नई रेडिशन ब्लू होटल पर छापेमारी, CBCID ने की छापेमारी.
6.28 PM: फिक्सिंग
विवाद के बीच बीसीसीआई ने 8 जून को बैठक बुलाई है. बैठक को इसलिए अहम माना
जा रहा है क्योंकि इसमें श्रीनिवासन को हटाने के मुद्दे पर चर्चा मुमकिन
है. सूत्रों के मुताबिक 18 एसोसिएशन श्रीनिवासन के खिलाफ हैं.
6.25 PM: गुरुनाथ पर किसी तरह के अलर्ट की जानकारी होने से श्रीनिवासन ने किया इनकार, कहा-मुझे आईसीसी से कोई अलर्ट नहीं मिला था.
5.36 PM: IPL
कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा, गुरुनाथ पर ICC के अलर्ट की जानकारी नहीं,
रत्नाकर शेट्टी को हो सकती है जानकारी, अनुराग ठाकुर ने भी कहा कि अलर्ट
की जानकारी नहीं.
5.00 PM: कोर्ट में पेशी के दौरान विंदू ने कहा, '5 दिनों में नहीं हुआ गुरु से आमना-सामना, बैठा रहता हूं अकेला.'
4.25 PM: गुरुनाथ
मयप्पन ने विन्दू को अलर्ट किया था, श्रीसंत के पकड़े जाने के बाद किया
था अलर्ट. आईपीएल-6 से पहले ही किया था अलर्ट. ICC की निगरानी होने की बात
कही थी. ICC ने बीसीसीआई को गुरुनाथ के मामले में अलर्ट किया था.
4.15 PM: फिक्सिंग कांड: सिद्धार्थ त्रिवेदी का बयान दर्ज, बने गवाह.
4.03 PM:सिद्धार्थ
त्रिवेदी ने कबूला कि चंद्रेश पटेल ने मुंबई, गुड़गांव में रखी गई थी
पार्टियां. पार्टियों में राजस्थान टीम के 6 खिलाड़ी बुलाए गए.
2.55 PM:
दिल्ली पुलिस ने सिद्धार्थ त्रिवेदी से पूछताछ की, दिल्ली के साकेत
कोर्ट में सिद्धार्थ त्रिवेदी का बयान दर्ज हो रहा है, फिक्सिंग केस में
दर्ज हो रहा है बयान.
2.35 PM: गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने
रायपुर में कहा, 'नक्सल समस्या पर विचार के लिए बैठक बुलाई जाएगी, 5 जून
को दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक.'
2.32 PM: बिहार:
सीवान जेल में प्रशासन का छापा, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के सेल की भी
तलाशी, जेल से कई मोबाइल फोन बरामद, शहाबुद्दीन पर जेल से प्रचार का आरोप.
2.25 PM:
अनुराग ठाकुर ने BCCI बैठक बुलाने की मांग की, श्रीनिवासन के इस्तीफे पर
अनुराग ठाकुर ने कहा, सबके सुझावों पर BCCI बैठक में बातचीत हो.
2.06 PM: आज तक से ICC अधिकारियों ने कहा, 'ICC श्रीनिवासन को हटाने के पक्ष में, श्रीनिवासन को हटाने से BCCI से रिश्ते मजबूत होंगे'
1.55 PM:
फिक्सिंग केस: विंदू की पुलिस कस्टडी 3 जून तक बढ़ी, मयप्पन की भी पुलिस
रिमांड 3 जून तक बढ़ी, अल्पेश पटेल और प्रेम तनेजा को भी 3 जून तक
रिमांड.
1.36 PM: फिक्सिंग केस: मयप्पन, विंदू की कोर्ट में पेशी, अल्पेश पटेल, प्रेम तनेजा भी कोर्ट में पेश किए गए.
1.20 PM:
Spot fixing को लेकर सिद्धार्थ त्रिवेदी से दिल्ली पुलिस की पूछताछ,
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी हैं सिद्धार्थ त्रिवेदी, फिक्सिंग केस में
पुलिस बना सकती है गवाह.
12.50 PM: मुंबई: ऑर्थर रोड के पास मोनो रेल साइट पर क्रेन पलटी, हादसे में एक शख्स की मौत.
12.38 PM:
IPL फिक्सिंग केस: क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए विक्रम अग्रवाल, बयान
किया जा रहा है दर्ज, क्राइम ब्रांच ने भेजा था समन, चेन्नई के होटल
मालिक हैं विक्रम अग्रवाल.
12.18 PM: दिल्ली हाईकोर्ट का केंद्र व
बीसीसीआई को नोटिस, IPL को BCCI से अलग करने की अर्जी पर नोटिस, 14 अगस्त
को मामले पर अगली सुनवाई.BCCI को खेल मंत्रालय के दायरे में लाने पर दिल्ली
हाईकोर्ट का नोटिस.
12.08 PM: IPL विवाद पर बोले पीएम मनमोहन सिंह, खेल और राजनीति को मिक्स ना किया जाए. माले की जांच चल रही है.
11.58 AM: सोनिया गांधी से कोई मतभेद नहीं: मनमोहन सिंह. उन्होंने कहा मतभेद की खबरों में कोई सच्चाई नहीं.
11.54 AM: IPL
फिक्सिंग विवाद पर सचिन ने तोड़ी चुप्पी, फिक्सिंग विवाद से दुखी हैं सचिन
तेंदुलकर. सचिन ने कहा फिक्सिंग पर खुलासों से हैरान हूं.
11.50 AM: श्रीनिवासन के इस्तीफे पर मोर्चाबंदी, 28 सदस्य श्रीनिवासन के खिलाफ वोट कर सकते हैं.
11.45 AM: दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका खारिज कर दी.
11.35 AM: BCCI
सूत्रो के हवाले से खबर, श्रीनिवासन के इस्तीफे का 3-4 दिन इंतजार करेगी
BCCI. इस्तीफा नहीं देने पर BCCI स्पेशल जनरल बॉडी की बैठक होगी.
11.22 AM: पुणे गैंगरेप-मर्डर केस: आरोपी योगेश रावत नागपुर से गिरफ्तार.
11.10 AM: दस साल में विकास दर सबसे कम, 2012-13 में GDP विकास दर 5 फीसदी. चौथी तिमाही में GDP विकास दर 4.8 फीसदी
10.53 AM: वीसी शुक्ला और MLA लुकमा से हो सकती है पूछताछ
10.43 AM: नक्सली हमले पर NIA की शुरुआती रिपोर्ट, हमले के पीछे साजिश से इनकार नहीं.
10.41 AM: नक्सली हमला: घायलों से पूछताछ कर सकती है NIA.
10.40 AM: Fixing मामला: जांच में जुटा आयोग, आयोग ने रत्नाकर शेट्टी से बात की
10.35 AM: जयपुर IPL प्राइवेट लिमिटेड की भी जांच होगी.
10.25 AM: खेल को राजनीति से अलग रखा जाए: अतुल अंजान
10.22 AM: हमले से दो दिन पहले नक्सलियों की हलचल का विमान के कैमरे में फुटेज रिकार्ड हुआ था.
10.17 AM: नक्सली हमला: IB और CRPF को हमले के दो दिन पहले का विमान के कैमरे में कैद फुटेज सौपा.
10.04 AM: छत्तीसगढ़ नक्सली हमले की साजिश में नाम उछालने पर अजित जोगी आग बबूला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को भेजा नोटिस
09.14 AM: बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम. 1-2 रुपये महंगा हो सकता है पेट्रोल. 1 रुपये प्रति लीटर बढ़ सकते हैं डीजल के दाम.
08.54 AM: कांग्रेस
सूत्र के मुताबिक IPL विवाद से राहुल गांधी नाखुश हैं. खेल मंत्री,
ज्योतिरादित्य ने BCCI अध्यक्ष श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग की थी.
08.41 AM: छत्तीसगढ़
नक्कली हमला: 27-30 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था . हमले में अमोनियम
नाइट्रेट और इलेक्ट्रिक डेटोनेटर का हुआ इस्तेमाल.
08.01 AM: नक्सलियों ने कांग्रेस और BJP को चेतावनी दी है कि वे छत्तीसगढ़ में अपनी यात्राएं बंद करें.
07.33 AM: इंग्लैंड
में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने गई टीम इंडिया पर ICC की एंटी करप्शन यूनिट ने
कड़ी निगरानी रखी है. क्रिकेटरों के लोकल नंबर और उनसे मिलने वालों की
जानकारी मांगी गई है.
07.11 AM: आरोपों के जवाब में अजीत जोगी ने नरेंद्र तोमर को नोटिस भेजा.
07.09 AM: बीजेपी के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आरोप लगाया है कि नक्सली हमले में अजीत जोगी का हाथ है.
07.02 AM: नक्सलियों ने सुकमा में धमकी भरे पोस्टर लगाए.
06.10 AM: नक्सली
हमले पर आज गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे करेंगे सियासत, पहुंच रहे हैं
रायपुर, दौरे से पहले नक्सलियों की फिर धमकी, बीजेपी-कांग्रेस बंदे करे
यात्रा.
06.09 AM: बिहार के महाराजगंज में उपचुनाव का घमासान,
आरजेडी उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह और जेडीयू उम्मीदवार पीके शाही की जंग को
लालू-नीतीश ने बनाया नाक की लड़ाई, आज आखिरी प्रचार.
06.08 AM: मैच फिक्सिंग पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर का खुलासा, कहा-आईपीएल की एक और टीम रडार पर, बुकी की गिरफ्तारी के बाद करेंगे कार्रवाई.
06.05 AM: अमेरिका
में भारतीय बिटिया ईशा खरे का कमाल, इंटेल युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से
नवाजी गई, 25 सेकंड में ही मोबाइल बैट्री चार्ज करने वाला बनाया
सुपरकैपिसिटर.