11:53 PM राजस्थान: गुमशुदा लड़की के केस में लापरवाही के चलते बहरोड के DSP सस्पेंड
बहरोड में गुमशुदा बच्ची की तलाश में लापरवाही बरतने के मामले में कोर्ट के संज्ञान के बाद डीजीपी मनोज भट्ट ने डीएसपी अमित को सस्पेंड कर दिया.
11:36 PM RSS से जुड़ी पत्रिका ने केरल में हिंसा को लेकर वाम पर बोला हमला
RSS समर्थक पत्रिका आर्गेनाइजर ने केरल की नवनिर्वाचित वाम मोर्चा सरकार पर विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हुए कई हमलों को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि अगर कम्युनिस्ट वाकई राज्य को गॉड्स ओन कंट्री (भागवत भूमि) में बदलने को लेकर गंभीर है, तो उसके लिए फांसीवादी साम्यवादी मानसिकता को त्यागना पहली शर्त है.
11:01 PM लंदन में कल होनी है PAK पीएम नवाज शरीफ की हार्ट सर्जरी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी कल लंदन में होगी.
10:57 PM सर्जरी से पहले PAK पीएम नवाज शरीफ ने की PM मोदी से फोन पर बात
PM Narendra Modi receives phone call from PM Nawaz Sharif just before Pak PM is wheeled in for surgery. Wishes him a speedy recovery: MEA
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
10:52 PM अफ्रीकी लोगों पर हमला: JNU छात्र संघ ने किया 'मार्च फॉर जस्टिस' का ऐलान
JNU छात्र संघ ने कल जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 'मार्च फॉर जस्टिस' का ऐलान किया है. यह मार्च नस्ली भेदभाव के खिलाफ निकाला जाएगा.
10:46 PM ड्रग्स की सप्लाई में विक्की गोस्वामी का साथ देने वाला शख्स गिरफ्तार
कथित तौर पर ड्रग्स की सप्लाई में विक्की गोस्वामी का साथ देने वाले जयमुखी को थाणे और यूपी पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के जरिए इंडो-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है.
10:31 PM मानव तस्करी के पीड़ित नहीं जाएंगे जेल: मेनका गांधी
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मानव तस्करी पर प्रथम मसौदा विधेयक जारी किया, जिसके मुताबिक मानव तस्करी के पीड़ित को जेल नहीं भेजा जाएगा.
10:14 PM अफ्रीकी छात्रों ने रद्द किया कल होने वाला विरोध प्रदर्शन
अफ्रीकी नागरिकों पर हुए हमले के विरोध में कल के लिए निर्धारित प्रदर्शन को अफ्रीकी छात्रों ने रद्द कर दिया है.
09:39 PM अफ्रीकी नागरिकों पर हमला: दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
अफ्रीकी नागरिकों पर हुए हमले के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 8750871111 जारी किया है.
09:18 PM यूएस-इंडिया होमलैंड सुरक्षा संवाद में हिस्सा लेने वाशिंगटन जाएंगे राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह जुलाई के पहले हफ्ते में वाशिंगटन में होने वाले यूएस-इंडिया होमलैंड सुरक्षा संवाद में जाने वाले प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करेंगे.
09:08 PM ओला ड्राइवर पर हमला करने वाला अफ्रीकी युवक गिरफ्तार
दिल्ली में ओला टैक्सी ड्राइवर पर हमला करने वाला अफ्रीकी युवक गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया गया. 26 साल का केफी नामक युवक रवांडा का रहने वाला है. पुलिस बाकी हमलावरों की भी तलाश कर रही है.
08:45 PM चार साल बाद अगले महीने चिंतन शिविर करेगी कांग्रेस
चार साल बाद अगले महीने कांग्रेस चिंतन शिविर का आयोजन करेगी. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली की समीक्षा के साथ ही शिविर में राहुल गांधी को लेकर भी बड़ा फैसला किया जा सकता है. आयोजन की तारीख और जगह पर बाद में जानकारी दी जाएगी.
08:34 PM मुंबई: आर्थर रोड जेल में कैदियों के बीच झड़प से कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं
No police personnel has been injured in the clash between two groups on Arthur road prison: Mumbai Police
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
08:31 PM बालिका वधु ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम
लोकप्रिय टीवी शो बालिका वधु ने सफलतापूर्वक दो हजार से अधिक एपिसोड पूरे करने के बाद सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिक के लिए लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है.
08:23 PM अफ्रीकियों के लिए दिल्ली पुलिस ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का ऐलान
छतरपुर में अफ्रीकी छात्रों से मिलकर दिल्ली पुलिस ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का ऐलान किया है, जिसके जरिए अफ्रीकी सभ्यता और संस्कृति को जानने और समझने में मदद मिलेगी.
08:05 PM मध्य प्रदेश: बालाघाट जिले में नक्सलियों ने दो JCB मशीनों में लगाई आग
Two JCB machines set on fire by Naxals in Balaghat district of Madhya Pradesh. Police investigation on.
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
07:58 PM अलस्टेयर कुक बने 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज, टूटा सचिन का रिकॉर्ड
Alastair Cook breaks Sachin Tendulkar's record of youngest batsman to score 10,000 Test runs.
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
07:53 PM अफ्रीकी देशों से हमारे नजदीकी रिश्ते रहे हैं: प्रणब मुखर्जी
Our relationship with African countries are close, always we considered: Pranab Mukherjee, President of India pic.twitter.com/MyiiQ3vXLg
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
07:49 PM अफ्रीकियों पर हुए हमले पर राष्ट्रपति ने जताई चिंता
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अफ्रीकियों पर हुए हमले को लेकर चिंता व्यक्त की है.
07:32 PM विराट को बनाना चाहिए हर फॉर्मेट का कप्तान: रवि शास्त्री
'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली को हर फॉर्मेट का कप्तान बनाया जाना चाहिए.
07:29 PM प. बंगाल: 24 परगना में लड़की को अगवा कर चलती कार में किया गया रेप
Girl kidnapped and allegedly raped in a moving car in North 24 Parganas(WB)
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
07:26 PM अगले अमेरिकी राष्ट्रपति को लेनी चाहिए PM मोदी से प्रेरणा: सिस्को चेयरमैन
सिस्को चेयरमैन जॉन चैंबर्स ने कहा है कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को भारत के पीएम मोदी से प्रेरणा लेते हुए अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए कोई ठोस योजना बनानी चाहिए.
07:18 PM मुंबई: आर्थर रोड जेल में दो गुटों के बीच झड़प, 4 लोग घायल
मुंबई के आर्थर रोड जेल में दो गुटों के बीच झड़प के दौरान चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
06:57 PM महाराष्ट्र: MIDC लैंड डील केस में BJP प्रवक्ता ने किया खडसे का बचाव
BJP के प्रमुख प्रवक्ता माधव भंडारी ने MIDC लैंड डील केस में महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे का बचाव करते हुए कहा कि खडसे पर लगाए गए आरोपों का कोई आधार नहीं है.
06:41 PM भारत से है मेरा संबंध, अमृतसर में हुआ था मेरे पूर्वजों का जन्म: सलमा आगा
मशहूर PAK गायिका सलमा आगा ने OCI कार्ड के लिए अर्जी देने के बाद कहा कि उनके पूर्वजों का जन्म हिंदुस्तान के अमृतसर में हुआ था.
06:20 PM राज्यसभा उम्मीदवारों की BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट
बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. यूपी से शिव प्रताप शुक्ल, आंध्र प्रदेश से सुरेश प्रभु, मध्य प्रदेश से एमजे अकबर, महाराष्ट्र से विकास माहत्मे और झारखंड से महेश पोद्दार राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भरेंगे.
06:03 PM भारत-PAK के बीच बुनियादी मसले जंग से नहीं होंगे हल: अब्दुल बासित
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि आपसी लड़ाई से दोनों देशों के बीच समस्याओं को हल नहीं किया जा सकता है.
05:56 PM कई मुद्दों पर भारत और PAK के बीच बातचीत जरूरी: अब्दुल बासित
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि भारत और PAK के बीच वार्ता जरूरी है, तभी कुछ अहम मुद्दों का समाधान निकाला जा सकता है.
05:47 PM लंदन में है वाड्रा की बेनाम प्रॉपर्टी, आयकर विभाग और ED करें जांच: किरीट सोमैया
BJP नेता किरीट सोमैया ने रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में बेनाम संपत्ति होने का आरोप लगाते हुए आयकर विभाग, ED और वित्त मंत्रालय से मामले की जांच करने को कहा है.
I wrote GOI #ED IT 2 check BenamiProperty NonTransparrent transaction of #Vadra #SanjayBhandari @ BrysonSquareLondon pic.twitter.com/2yaax1h0IS
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) May 30, 2016
05:33 PM राजस्थान: NRHM घोटाले में ACB ने दो अफसरों को किया गिरफ्तार
राजस्थान में NRHM घोटाले में IAS नीरज कुमार पवन और NRHM के अतिरिक्त निदेशक अनिल अग्रवाल को ACB ने गिरफ्तार किया है.
05:26 PM महाराष्ट्र: कांग्रेस ने राज्यपाल से की खडसे के इस्तीफे की मांग
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलकर राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के इस्तीफे की मांग की है.
05:21 PM सलमा आगा ने OCI कार्ड के लिए दिया एप्लीकेशन
OCI कार्ड मिलने के बाद सलमा आगा को भारत आने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी.
05:14 PM सलमा आगा को मिलेगा OCI कार्ड, भारत का आजीवन वीजा
मशहूर गायिका सलमा आगा को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड दिया जाएगा.
05:07 PM अफ्रीकी छात्रों से मिले विदेश सचिव एस जयशंकर, सुरक्षा का दिया भरोसा
विदेश सचिव एस जयशंकर ने अफ्रीकी छात्रों के एक ग्रुप से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है.
04:54 PM यूपी में 2017 में फिर से बनेगी सपा की सरकार: शिवपाल यादव
मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि 2017 में यूपी में फिर से सपा की सरकार बनेगी.
04:44 PM यूपी से शिव प्रताप शुक्ला बने बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार
यूपी से बीजेपी का राज्यसभा उम्मीदवार शिव प्रताप शुक्ला को बनाया गया है. शिव प्रताप शुक्ला यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं.
04:36 PM गुजरात: अहमदाबाद के मॉल में लगी आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां
अहमदाबाद में टाइटेनियम सिटी सेंटर मॉल के बेसमेंट में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं.
04:26 PM एआर रहमान को मिला जापान का फुकुओका 2016 अवॉर्ड
A R Rahman has been awarded Japan's Fukuoka prize for 2016
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
04:15 PM CM वीरभद्र सिंह को दिल्ली HC से राहत नहीं, ED की कार्रवाई पर रोक से इनकार
आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल के CM वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी को दिल्ली हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. कोर्ट ने ED की कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
04:06 PM जाट आंदोलन पर बोले CM खट्टर, शांतिपूर्ण प्रदर्शन का हक किसी से नहीं छीना जा सकता
We've been assured of a peaceful protest on June 5. Cannot take away the right of a peaceful protest, from anybody: Haryana CM #JatAgitation
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
03:56 PM आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए 6 पहाड़ी जिलों में जारी किया अलर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी जैसे गढ़वाल रेंज में आने वाले पहाड़ी इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
03:48 PM गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचीं PAK गायिका सलमा आगा
पाकिस्तान की गायिका सलमा आगा गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंच गई हैं.
03:34 PM PAK से भारत आई मशल को कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाएंगी सुषमा स्वराज
पाकिस्तान से जयपुर आई मशल माहेश्वरी के मामले को सबसे पहले आज तक ने उठाया था और आज तक की खबर पर ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संज्ञान लिया था.
03:30 PM देश-विदेश में गंगोत्री से गंगाजल पहुंचाएगा डाक विभाग
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सेवा की आज घोषणा की.
03:28 PM आर्ट ऑफ लिविंग ने प्रिंसिपल कमेटी पर लगाया भेदभाव का आरोप
श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग ने यमुना तट पर NGT के आदेश पर निरीक्षण का काम कर रही प्रिंसिपल कमेटी पर ही भेदभाव से काम करने का आरोप लगा दिया है.
03:22 PM JDU ने कारोबारी बीएम फारुक को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया
JDS nominates Businessman B M Farooq for Rajya Sabha
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
03:16 PM कल दो दिन के दौरे पर रायबरेली जाएंगी सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों का दुख-दर्द जनने के अलावा कुछ सड़कों और भवनों का भी उद्घाटन करेंगी.
03:10 PM महाराष्ट्र: CM फड़नवीस से मिले खडसे, लैंड डील पर दी सफाई
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मिलकर उन्हें लैंड डील समेत खुद से जुड़े सभी विवादों पर सफाई दी.
03:01 PM चौथी तिमाही में 6% के इजाफे के साथ महिंद्रा का शुद्ध लाभ 583.73 करोड़
चौथी तिमाही में 6% के इजाफे के साथ महिंद्रा का शुद्ध लाभ 583.73 करोड़
02:58 PM चांदी की कीमतों में 426 रुपये की गिरावट
वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 426 रुपये की गिरावट के साथ 38,440 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
02:55 PM मारुति ने अपने मानेसर प्लांट में प्रोडक्शन कुछ समय के लिए बंद किया
Maruti Suzuki temporarily suspends production due to fire at Manesar factory of component supplier Subros.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2016
02:49 PM भारतीय दंपत्ति ने ऑस्ट्रेलियाई बैंक पर डेढ़ अरब डॉलर का केस दायर किया
एक हाई-प्रोफाइल भारतीय मूल के दंपत्ति ने आज ऑस्ट्रेलिया के एएनजी बैंक पर डेढ़ अरब डॉलर का मुकदमा दायर किया है. ऑस्ट्रेलिया के कानूनी इतिहास में यह सबसे बड़े मुकदमों में से एक है.
02:46 PM पश्चिम बंगाल: अब्दुल मन्नान कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए
Abdul Mannan elected as Congress Legislature Party leader in West Bengal
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
02:40 PM AIB वीडियो ब्लॉक करने के लिए हम गूगल, फेसबुक के संपर्क में: ACP यशवंत पाठक
इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का मजाक उड़ाया गया था. इसे लेकर पुलिस में दो शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं.
02:35 PM वैष्णो देवी में हार्ट अटैक से तीर्थ यात्री की मौत
जम्मू कश्मीर के कटरा शहर में दिल का दौरा पड़ने के कारण वैष्णो देवी के एक तीर्थयात्री की मौत हो गई.
02:30 PM रायपुर: BJP उम्मीदवार रामविचार नेताम ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा
CORRECTION Raipur (Chhattisgarh): BJP candidate Ramvichar Netam files nomination for Rajya Sabha.
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
02:27 PM राजस्थान: नायडू समेत 4 नेताओं ने BJP से राज्यसभा के लिए नामांकन भरा
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, यूपी प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, रामकुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह ने आज राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी के टिकट पर नामांकन भरा.
02:18 PM बिहार: MLC मनोरमा देवी के हथियार होंगे जब्त, रद्द किए गए लाइसेंस
बिहार: JDU से निलंबित MLC मनोरमा देवी के हथियार होंगे जब्त
02:14 PM अगले दो घंटे में दिल्ली, सोनीपत, रोहतक, हापुड़ में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटे में दिल्ली, जींद, रोहतक, गोहाना, गन्नौर, बड़ौत, सोनीपत, बागपत और हापुड़ में बारिश होगी.
02:10 PM बाढ़ प्रभावित श्रीलंका को 22.8 करोड़ डॉलर की मदद देगा चीन
चीन, श्रीलंका में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए चीन 1.5 करोड़ युआन (22.8 करोड़ डॉलर) की मदद करेगा.
02:05 PM छत्तीसगढ़: हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला
Chhattisgarh: Woman crushed to death by Elephants in Kartala forest in Korba. 5 people have been killed by elephants this month
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
01:58 PM मुरथल गैंगरेप केस: खट्टर सरकार ने कोर्ट को सौंपी प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट
मुरथल के सुखदेव ढाबे के मालिक ने कमेटी के सदस्यों केा कहा कि उसने महिलाओं को कपड़े दिए थे.
01:55 PM कॉल ड्रॉप से निपटने के लिए हमने 1 लाख साइट्स की पहचान की: रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि फ्री रोमिंग की नीति पर सर्विस प्रोवाइल पर छोड़ दें.
01:50 PM SC ने लेफ्टिनेंट जनरल एनके मेहता के डिमोशन पर लगाई रोक
आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल ने लेफ्टिनेंट जनरल एनके मेहता को ब्रिगेडियर रैंक पर डिमोट कर दिया था.
01:45 PM स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लॉन्च किया नेशनल टोबैको क्विट हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2356
इस हेल्पलाइन नंबर से वो लोग मदद ले सकते हैं, जो तंबाकू छोड़ना चाहते हैं.
01:19 PM मुंबई: AIB वीडियो मामले में बीजेपी ने भी दर्ज कराई शिकायत
AIB वीडियो मामले में बीजेपी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है.
01:01 PM मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा की जमानत अर्जी पर 6 को सुनवाई
#Malegaon blast case: Sadhvi Pragya Singh Thakur's bail plea to be heard on June 6
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
12:56 PM बगदाद में आत्मघाती हमला, 8 लोगों की मौत
Suicide car bombing targets army checkpoint, kills at least 8 people in Baghdad. (Source: AP)
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
12:54 PM कल तक नहीं मिली रिपोर्ट तो चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ वारंट जारी होंगे: NGT
नाराज NGT ने कहा कि सभी राज्यों के वकील अगर कल तक ये नहीं बता पाए कि उनके राज्य का कौन सा शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित है, तो फिर राज्य के चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ वारंट जारी कर दिए जाएंगे.
12:50 PM विधायक शेख अब्दुल को J-K विधानसभा से मार्शलों ने बाहर निकाला
निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल रशीद सरकार से हंदवाड़ा एनकाउंटर पर बयान की मांग कर रहे थे.
12:46 PM कोलकाता में गन पाउडर और मोबाइल सर्किट्स बरामद
कोलकाता में एक घर से लगभग 300 ग्राम गन पाउडर, कुछ सिम कार्ड और मोबाइल सर्किट्स बरामद किए गए.
12:42 PM मेक्सिको: स्टार फुटबॉलर एलन पुलिडो को किडनैपरों के चंगुल से छुड़ाया गया
#BREAKING Mexican authorities rescue kidnapped football star Alan Pulido: official
— AFP news agency (@AFP) May 30, 2016
12:40 PM हरियाणा: जाट आंदोलन के खतरे के चलते 8 जिलों में धारा 144
हरियाणा के गृह सचिव राम निवास ने धारा 144 लगाए जाने की पुष्टि की.
12:36 PM पाकिस्तानी सिंगर सलमा आगा को मिलेगी ओवरसीज सिटीजनशिप
सलमा आगा आज इस मुद्दे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलेंगी.
12:33 PM प्रत्यूषा बनर्जी के पैरेंट्स की याचिका SC में खारिज
प्रत्यूषा के पैरेंट्स ने राहुल राज सिंह की अग्रिम जमानत रद्द करने के लिए SC से गुहार लगाई थी. लेकिन SC ने इस मामले में दखल से इंकार कर दिया.
12:28 PM मुंबई पुलिस की स्पेशल ब्रांच AIB वीडियो मामले की जांच कर रही है
Special Branch is inquiring into the complaint against AIB: DCP,PRO Mumbai Police #TanmayBhat
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
12:26 PM गोवा: रेप का आरोपी नाइजीरियाई नागरिक फरार
Goa: Woman files complaint of kidnapping and rape against a Nigerian national in Parra, accused absconding. FIR filed
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
12:20 PM उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज चेतावनी दी है कि उत्तराखंड में, खास तौर पर पहाड़ी जिलों चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश होने की संभावना है
12:18 PM दाऊद-खडसे लिंक: हैकर मनीष भांगले की अर्जी पर होगी 6 को सुनवाई
हैकर मनीष भांगले ने दाऊद इब्राहिम और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के लिंक की जांच सीबीआई से कराने कोर्ट में अर्जी दी है, जिस पर 6 जून को सुनवाई होगी.
12:07 PM प्रत्यूषा बनर्जी केस: SC ने राहुल राज की अग्रिम जमानत रद्द नहीं की
#Flash SC refuses to cancel anticipatory bail granted to Rahul Raj Singh in #PratyushaBanerjee death case.
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
12:05 PM बिहार: ADG सुनील कुमार का दावा- केडिया के किडनैपरों को नहीं दी गई फिरौती
इससे पहले सुरेश केडिया के परिवार के सदस्य ने दावा किया था कि किडनैपरों को दस करोड़ रुपये की फिरौती दी गई थी.
12:02 PM J&K: डोडा से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
Army recovers huge cache of arms and ammunitions in a search operation in J&K's Doda district. pic.twitter.com/ESMdMtCDZ0
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
11:58 AM दिल्ली: सत्य नडेला बोले- देखने का नजरिया बदलेंगे तो आपके लिए बदल जाएगी दुनिया
When you change the way you see the world, you change the world you see: Satya Nadella speaking at Microsoft's event in Delhi
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
11:55 AM मुंबई: साध्वी प्रज्ञा ने MCOCA कोर्ट में जमानत की अर्जी दी
साध्वी प्रज्ञा ने एनआईए की उस चार्जशीट के आधार पर जमानत मांगी है, जिससे उनका नाम हटाया गया है.
11:52 AM हंदवाड़ा एनकाउंटर के मुद्दे पर J&K विधानसभा में हंगामा
Srinagar (J&K): Uproar in J&K Assembly over Handwara encounter incident pic.twitter.com/U6plI0YOPq
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
11:49 AM नासा प्रोब ने भेजीं प्लूटो की सबसे बेहतरीन तस्वीरें
नासा के न्यू होराइजन्स नामक अंतरिक्ष प्रोब ने प्लूटो की सतह की सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली और करीबी तस्वीरें पृथ्वी पर भेजी हैं.
11:45 AM दिल्ली: टैक्सी ड्राइवर की अफ्रीकी नागरिक ने की पिटाई
Delhi: A taxi driver allegedly beaten up by an African national after the driver refused to take on board more than 4 passengers.
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
Delhi: Taxi driver allegedly beaten up by African nat'l after driver refused to take on board more than 4 passengers pic.twitter.com/44Uz3ASzFc
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
11:42 AM केंद्र ने दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने वाली कमेटी को नोटिफाई किया
यह कमेटी दिल्ली मेट्रो में किराया बढ़ाने को लेकर अपनी सिफारिशें देगी. इससे पहले ऐसी कमेटी 2009 में बनाई गई थी.
11:40 AM सबका साथ, सबका विकास सिर्फ नारा नहीं है: जयंत सिन्हा
'Sabka saath sabka vikaas' is not just a slogan these are the words that we live by-MoS for Finance Jayant Sinha at Microsoft event in Delhi
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
11:39 AM MNS ने AIB कॉमेडियन तन्मय भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
एमएनएस ने सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का मजाक उड़ाने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
11:33 AM मीसा भारती और राम जेठमलानी ने RJD से राज्यसभा के लिए नामांकन भरा
11:32 AM शरद यादव और आरसीपी सिंह ने JDU से राज्यसभा के लिए नामांकन भरा
11:30 AM केंद्र ने NGT से कहा- 11 बड़े शहरों में बैन न हों डीजल गाड़ियां
हैवी इंडस्ट्रीज मिनिस्ट्री ने एनजीटी से कहा कि ऐसा होने पर न सिर्फ इंडस्ट्रीज को नुकसान होगा, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों से रोजगार भी छीन जाएगा.
11:26 AM SC ने CPCB चेयरमैन को 30 जून तक पेश होने को कहा
SC stays bailable warrant against CPCB chairperson, asks him to appear before court on June 30.
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
11:23 AM दोपहर 3:30 बजे राजनाथ सिंह से मिलेंगी गायिका सलमा आगा
मशहूर सिंगर सलमा आगा ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया के तहत आवेदन दिया था. माना जा रहा है कि इसी मुद्दे पर वे केंद्रीय गृहमंत्री से मिलेंगी.
11:20 AM पुडुचेरी: LG किरण बेदी से मिले वी नारायणसामी, सरकार बनाने का दावा पेश किया
वी नारायणसामी को कांग्रेस विधायक दल पहले ही अपना नेता चुन चुका है.
11:19 AM विधानसभा उपचुनाव: बैतूल में गाड़ी से बरामद हुए 1.47 लाख रुपये
बैतुल के घोड़ाडोंगरी में आज विधानसभ उपचुनाव चल रहा है. पुलिस ने बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी से यह कैश बरामद किया.
11:16 AM पाकिस्तान: कराची में बम ब्लास्ट, चीनी नागरिक समेत 3 घायल
3 people injured including a Chinese national in a roadside bomb blast near Gulshan Hadeed area of Karachi (Pakistan): Pak media
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
11:13 AM दो साल में 44 फीसदी बढ़ा विदेशी निवेश: निर्मला सीतारमन
वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया से स्टार्टअप्स के लिए एक ईको सिस्टम बना है.
11:10 AM अहमदाबाद: अमूल के MD को रवि पुजारी गैंग की धमकी, मांगे 25 करोड़
इस गैंग ने अमूल के एमडी आरएस सोढी को फोन कर धमकी दी और 25 करोड़ रुपये मांगे. इस मामले की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है.
11:04 AM कोयला घोटाला: SC ने JSPL की अर्जी पर तुरंत सुनवाई से इंकार किया
JSPL ने अमरकोंडा कोल ब्लॉक केस में तुरंत सुनवाई के लिए अर्जी दाखिल की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कहा कि इस मामले में जल्दबाजी की जरूरत नहीं है.
11:01 AM दिल्ली: महिपालपुर में कार से मिली लाश
मृत शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. उसके शव से चोट के निशान भी नहीं मिले हैं.
10:58 AM दिल्ली: बीजेपी IT सेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगे कपिल मिश्रा
केजरीवाल सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा सोशल मीडिया पर अपने नाम से फर्जी स्क्रीनशॉट के मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पहले ही पत्र लिख चुके हैं.
10:51 AM IS के कब्जे वाले फलूजा में घुसी इराकी सेना
#BREAKING Iraqi forces enter IS-held Fallujah: commanders
— AFP news agency (@AFP) May 30, 2016
10:47 AM गोवा: नाइजीरियाई शख्स ने महिला से किया रेप
पुलिस के मुताबिक, कल उत्तरी गोवा में एक नाइजीरियाई नागरिक ने 39 वर्षीया महिला के साथ रेप किया.
10:43 AM रुपये में डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की गिरावट
25 पैसे की गिरावट एक डॉलर का भाव 67.28 रुपये हो गया है.
10:40 AM दिल्ली में बारिश से पारा गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
दिल्ली के सफदरजंग में सुबह साढ़े आठ बजे 4.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. आयानगर में सबसे ज्यादा 9.5 मिलीमीटर बारिश हुई.
10:32 AM दिल्ली: सोनिया गांधी के घर के बाहर BJP का प्रदर्शन
बीजेपी बटला हाउस एनकाउंटर मामले और आईएसआईएस के वीडियो को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है.
10:29 AM गया: 10-10 किलो के दो बम बरामद
2 cane bombs weighing 10 kgs each recovered in Chhakarbandha area of Gaya, Bihar. CRPF & police at the spot. pic.twitter.com/zN0QWR03Og
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
10:26 AM बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स में गिरावट शुरू
बीएसई आज खुलने के बाद 26792 तक पहुंच गया है, लेकिन अब 26740 पर कारोबार कर रहा है.
10:18 AM जाट आंदोलन के खतरे के चलते रोहतक, सोनीपत में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात
रोहतक में रैपिड एक्शन फोर्स की दो और सोनीपत में एक टुकड़ी तैनात की गई है.
10:14 AM झारखंड: भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोर्ट पेश हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर 2014 चुनाव में देवघर के मोहनपुर में भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज है.
10:12 AM उत्तराखंड: बारिश के बावजूद चार धाम यात्री जारी
उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश रुक चुकी है, लेकिन देहरादून और मसूरी में जारी है.
10:10 AM दिल्ली: बटला एनकाउंटर मामले में बीजेपी का कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
Delhi: BJP stage protest against Congress outside AICC office over Batla House encounter case pic.twitter.com/ImsQfKXiVR
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
10:08 AM कांगो के युवक के मर्डर केस का फास्ट ट्रायल कराएंगे: विदेश मंत्रालय
Joint Secretary (WA) also conveyed that EAM has requested for fast trial & also ensured that all 3 will be prosecuted as per law of the land
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
10:05 AM उत्तराखंड: गढ़वाल, अल्मोड़ा और नैनीताल में आएगी आंधी-बारिश
Rains and thunderstorm likely to occur in some parts of Uttarakhand's Garhwal, Almora and Nainital.
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
10:02 AM 46 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 26,700 के पार
शेयर बाजार तेजी. 46 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 26,700 के पार
09:50 AM गोवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीं शुभकामनाएं
On Goa Statehood Day my best wishes to the people of Goa. May the state scale new heights of progress in the years to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2016
09:47 AM जाट आरक्षण: हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट में दी याचिका
Haryana Govt to file an application in Punjab and Haryana High Court today, over Jat Reservation issue.
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
09:45 AM बिहार: जेडीयू MLC और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज
नालंदा जिले के हिलसा थाना में जेडीयू एमएलसी हीरा प्रसाद बिन्द और उनके दो रिशतेदार के अलावा आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ एक बार फिर मारपीट और छेड़खानी करने का केस दर्ज किया गया है.
09:38 AM दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने AIIMS में की सफाई
Delhi: Union Health Minister J P Nadda participates in cleanliness drive at the AIIMS hospital. pic.twitter.com/zX4pp3tyzi
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
09:35 AM हॉस्टन: ऑटो शॉप पर फायरिंग, हमलावर समेत दो की मौत
हॉस्टन में एक ऑटो शॉप पर फायरिंग. गोलीबारी में दुकानदार की मौत. पुलिस फायरिंग में मारा गया हमलावर.
09:32 AM सूरत: ओवरब्रिज पर भिड़े दो ट्रक, एक ड्राइवर की मौत
सूरत में तापी नदी पर बने ओवरब्रिज पर भिड़े दो ट्रक. एक ट्रक नदी में गिरा. ड्राइवर की मौत.
09:22 AM अजमेर: महिला कांस्टेबल का आरोप- खादिम ने मेरे कपड़े फाड़े और छेड़छाड़ की
अजमेर दरगाह में तैनात महिला कांस्टेबल का आरोप है कि खादिम ने उसके कपड़े फाड़े और छेड़छाड़ की.
09:19 AM अजमेर: महिला कांस्टेबल की शिकायत पर दरगाह के खादिम पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज
अजमेर में महिला कांस्टेबल की शिकायत पर दरगाह के खादिम पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज.
09:15 AM अजमेर: महिला कांस्टेबल ने दरगाह के खादिम पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
अजमेर में महिला कांस्टेबल ने दरगाह के खादिम पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप.
09:10 AM अब तो डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बन ही जाना चाहिए: दिग्विजय सिंह
Ab to Donald Trump ko America ka Rashtrapati ban hi jaanaa chahiye , akele hum hi kyon bhugte.Girish Shakyawar
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 30, 2016
09:07 AM एमपी: घोराडोंगरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
Ghoradongri (Madhya Pradesh) Assembly by-polls: Voting underway
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
08:56 AM चिदंबरम को महाराष्ट्र पर लादकर कांग्रेस ने अपने पैर पर पत्थर मारा: शिवसेना
चिदंबरम को महाराष्ट्र पर लादकर कांग्रेस ने अपने पैर पर पत्थर मारा: शिवसेना
08:48 AM यूपी: शिकायतकर्ता से जूते पॉलिस करवाने के मामले में जांच का आदेश
It has been brought to our notice,probe underway.Acc,action will be taken:Santosh Kumar,SP on Muzaffarnagar incident pic.twitter.com/3QNmcLs4MG
— ANI UP (@ANINewsUP) May 30, 2016
08:47 AM यूपी: शिकायत करने पहुंचे शख्स से पुलिस ने पॉलिस करवाए जूते
#WATCH: A complainant shine shoes of cops at the police station in Muzaffarnagar (UP) (29/05/16)https://t.co/ziSWVMqhXd
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
08:45 AM जेडीयू नेता शरद यादव के भतीजे की सड़क हादसे में मौत
जेडीयू नेता शरद यादव के भतीजे प्रवीण यादव उर्फ पंडा की सड़क हादसे में मौत. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का मामला. बाबई सेमरी मार्ग पर बस से टकराई कार. एक घायल. रात एक बजे की घटना.
08:40 AM दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार से पूछा- राजीव गांधी का नाम लेने में शर्म आती है क्या?
बेरोज़गार हुए क्या ? करोड़ों लोगों को आईटी में रोज़गार मिला। राजीव गॉंधी का नाम लेने में शर्म आती है क्या ? Show some Statesmanship Mr Modi
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 30, 2016
08:38 AM मालेगांव ब्लास्ट: कोर्ट में जमानत याचिका दायर करेंगी साध्वी प्रज्ञा
मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए से क्लीन चिट मिलने के बाद अब कोर्ट में जमानत याचिका दायर करेंगी साध्वी प्रज्ञा.
08:30 AM हरियाणा: जाट आंदोलन को देखते हुए मुनक नहर की सुरक्षा बढ़ाई गई
Haryana: Security tightened, CRPF jawans deployed near Munak canal, Rohtak & Sonepat in wake of #JatAgitation, to take place on June 5.
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
08:22 AM बिहार: पंचायत चुनाव के 10वें और आखिरी चरण का मतदान शुरू
08:10 AM तमिलनाडु: स्कूल बस पर गिरा बिजली का तार, 2 की मौत, 40 घायल
2 dead, over 40 electrocuted after a live wire fell on the bus carrying students in TN's Theni district, last night pic.twitter.com/xJ8kkeouGN
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
08:05 AM हमारी सरकार पत्रकारों को काम करने के लिए स्वतंत्र माहौल दे रही है: राजेंद्र शुक्ला
Our Govt is committed towards providing a free environment for journalists to work, investigation in the case underway: Rajendra Shukla
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
07:41 AM सतना: शराब माफिया ने पुलिस और मीडियाकर्मियों पर किया हमला
Media persons & police attacked by liquor mafia in MP's Satna, police arrest 2 people, 6 absconding. Case registered pic.twitter.com/iDKOXMMZNq
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
07:35 AM दिल्ली: खराब मौसम की वजह से अब तक 27 फ्लाइट्स की उड़ान में देरी
Air passengers stalled at IGI airport after several flights were diverted from Delhi due to bad weather, last night pic.twitter.com/Glo2Xg8h7V
— ANI (@ANI_news) May 30, 2016
07:27 AM दिल्ली: फ्लाइट डायवर्ट होने से यात्रियों को हुई परेशानी
06:54 AM दिल्ली: खराब मौसम के कारण रात 11:30 बजे तक 27 फ्लाइट डायवर्ट
खराब मौसम के कारण रात 11:30 बजे तक 27 फ्लाइट हुईं प्रभावित.
06:41 AM अगले दो घंटे में दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी
अगले दो घंटे में दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र जींद, भिवानी, रोहतक, झज्जर, बागपत, सोनीपत, बड़ौत, मेरठ, रेवाड़ी, नोएडा, गुडगांव, फरीदाबाद व आसपास के क्षेत्रो में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी.
06:09 AM दिल्ली: आज बने रहेंगे बादल, तेज हवा भी चलेगी
05:40 AM दाऊद फोन कॉल्स मसले पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई
एथिकल हैकर मनीष भंगाले ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. भंगाले के अनुसार दाऊद इब्राहिम के कराची स्थित घर के लैंडलाइन फोन से महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को कॉल की गई है. इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है.
05:01 AM दिल्ली: तेज आंधी से गिरी दीवार, एक बच्चे की मौत
दिल्ली के मोतिया खान इलाके में तेज आंधी से गिरी दीवार. एक बच्चे की मौत हुई और 4 घायल हुए.
04:40 AM प्रत्यूषा सुसाइड केस में आज SC में सुनवाई
प्रत्यूषा सुसाइड केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. प्रत्यूषा के माता-पिता ने राहुल राज को मिली अग्रिम जमानत पर रोक की मांग की है.
03:52 AM लता, सचिन का मजाक बनाने वाले AIB के कॉमेडियन पर FIR करेगी MNS
02:50 AM BJP आज करेगी सोनिया गांधी के आवास पर विरोध प्रदर्शन
बीजेपी आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर प्रदर्शन करेगी. हाल में आए आईएसआईएस के वीडियो के संबंध में ये प्रदर्शन होगा, साथ ही बाटला हाउस पर कांग्रेस के पक्ष को लेकर भी ये प्रदर्शन होगा.
02:01 AM पहलवान सुशील कुमार की याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई आज
रियो ओलंपिक में जाने को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के साथ उठे विवाद पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई.
01:16 AM J-K: राजौरी में बाबा गुलाम शाह यूनिवर्सिटी के पास जंगल में लगी आग
Forest fire breaks out near Baba Ghulam Shah University in Rajouri(J&K) pic.twitter.com/PNbBIIqwyX
— ANI (@ANI_news) May 29, 2016
01:02 AM टेक्सास: हॉस्टन में फायरिंग, एक की मौत
12:00 AM दिल्ली: तेज आंधी और बारिश से चांदनी चौक में गिरी दीवार
Delhi: Wall of post office in Chandni Chowk collapses after strong winds and rain, damaging vehicles pic.twitter.com/gAdhOBrDhc
— ANI (@ANI_news) May 29, 2016
12:04 AM दिल्ली में खराब मौसम के चलते 25 से ज्यादा फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट
More than 25 flights diverted from Delhi because of bad weather.
— ANI (@ANI_news) May 29, 2016
12:01 AM IPL 9 का विजेता बना हैदराबाद, बैंगलोर को 8 रन से हराया
सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से मात देकर आईपीएल 9 का खिताब अपने नाम कर लिया.