कॉमेडियन तन्मय भट्ट एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. दो मिनट के स्नैपचैट वीडियो में उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
ह्यूमर के नाम पर ऐसी हरकत के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एफआईआर
दर्ज करवाई है. इसके समर्थकों ने भट्ट को पीटने की बात भी कही है. बीजेपी
नेता यशवंत शेलार ने पुलिस और सोशल साइट्स के दफ्तरों में शिकायत दर्ज कराई
है. मुंबई पुलिस ने फेसबुक और गूगल से इस वीडियो को हटाने के लिए कहा है.
दोनों दिग्गजों को देश के सबसे बड़े अवार्ड भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा दोनों ही संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. उनके लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर तन्मय भट्ट के खिलाफ सेलिब्रिटिज ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
तन्मय भट्ट को नहीं मिलनी चाहिए जमानत
सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने इस मामले में कहा कि इस तरह बार-बार गलती करने वाले तन्मय को जमानत भी नहीं मिलनी चाहिए. अनुपम खेर ने कहा कि मैं 9 बार बेस्ट कॉमिक एक्टर का विनर रहा हूं. मुझे सेंस ऑफ ह्यूमर का अच्छा अनुभव है, लेकिन ये ह्यूमर नहीं. ये बेहद भद्दा और अपमानजनक है. वहीं राइटर चेतन भगत ने इससे अलग राय रखते हुए कहा कि जोक बनाने वाले को आप अरेस्ट नहीं कर सकते.
I am 9 times winner of #BestComicActor. Have a great sense of humor. But This's NOT humor. #Disgusting&Disrespectful https://t.co/sTuTfbAOrU
— Anupam Kher (@AnupamPkher) May 29, 2016
You cannot arrest people for making jokes. Even if the jokes are bad. Really.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) May 30, 2016
अंजलि तेंदुलकर ने कहा- महान शख्सियतों का अपमान
सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने ट्वीट कर इस वीडियो को महान शख्सियतों का अनादर बताते हुए कहा कि यह फनी नहीं है. शिवसेना नेता नीलम गोहरे ने कहा कि इस वीडियो के पीछे जिनका भी हाथ है. वे सब दिमागी तौर पर दिवालिया हैं. ये लोग सचिन और लता मंगेशकर की पॉपुलरिटी को मिसयूज कर रहे हैं. जेडीयू सांसद केसी त्यागी ने कहा कि सचिन और लताजी भारतरत्न हैं. उनके चलते दुनियाभर में देश का नाम जाना-पहचाना जाता है. ऐसे कमेंट्स और कॉमेडी से उनका अपमान हुआ है.
Disrespect is not cool neither it's funny...
— Anjali Tendulkar (@TendulkarAnjali) May 29, 2016
Comedians should understand the difference
between comedy and insult.
तन्मय को दोनों हस्तियों से माफी मांगनी चाहिए
बॉलीवुड कलाकार रितेश देशमुख ने ट्वीट किया कि मैं सच में शॉक्ड हूं. किसी की बेइज्जती न तो कूल हो सकती है और न ही फनी. सेलिना जेटली ने लिखा कि मैं शॉक्ड हूं, भट्ट को इसके लिए दोनों शख्सियतों से माफी मांगनी चाहिए. वहीं तन्यम भट्ट ने इसका जवाब देते हुए लिखा है कि आप लोग मुझ पर गुस्सा दिखा रहे हैं. क्या आपने मेरा वीडियो देखा है?
Am absolutely shocked. Disrespect is not cool and neither is it funny. https://t.co/ymYPi9hxuv
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 28, 2016
Absolutely.. Shocked n appalled!! Not amused @mangeshkarlata ji needs to be apologised to .. NOW !! @rasheshshah https://t.co/viTcXyBSI0
— Celina Jaitly (@CelinaJaitly) May 28, 2016
I can't understand why do they insult old n legend ppl in the name of comedy? No fair! @tanuj_garg @mangeshkarlata https://t.co/p3h5WwEiV0
— KRK (@kamaalrkhan) May 28, 2016