11:28 PM ग्रेटर नोएडा: परी चौक पर भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत
ग्रेटर नोएडा के परी चौक में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बेकाबू कार की टक्कर से दो लोगों की मौत, कार में सवार चार लोग भी मारे गए.
10:59 PM दिल्ली: आईपी एक्सटेंशन में गैस पाइन लाइन लीक, गैस सप्लाई प्रभावित
10:25PM पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आना पड़ेगा: शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान पर बयान के बाद कहा, 'पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आना ही पड़ेगा.'
09:59PM CBI करेगी तारा शाहदेव केस की जांच, झारखंड CM ने CBI जांच की सिफारिश की
08:33 PM भारत-पाकिस्तान के बीच फ्लैग मीटिंग खत्म हुई, साढ़े तीन घंटे चली मीटिंग
08:26PM रायबरेली का दौरा करेंगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 1 और 2 सितंबर रायबरेली का दौरा करेंगी.
08:17 PM गुड़गांव: रेप आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव
गुड़गांव में सेक्टर-29 थाना का घेराव, नाबालिग के साथ रेप के बाद हत्या का मामला अभी तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी, पुलिस नहीं लगा पाई कोई सुराग. सेक्टर-27 में नाबालिग की रेप के बाद हत्या कर दी थी.
08:04PM पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने को तत्पर भारत: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने में तत्पर है भारत, लेकिन पाक ने हमारी कोशिशों पर तमाचा मारा है. हम पाकिस्तान से हर मुद्दे पर बात करने को तैयार हैं. हमने विदेश सचिवों से मुलाकात तय की थी, पाकिस्तान ने पहले अलगाववादियों से बातचीत की.
07:38PM पाकिस्तान से शांतिपूर्ण दोस्ताना संबंध चाहते हैं: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से कहा कि वह शांतिपूर्ण दोस्ताना संबंध चाहते हैं, आतंक के माहौल में बातचीत संभव नहीं है.
07:23PM दिल्ली: जीटीबी एन्क्लेव में बुजुर्ग महिला से सोने के कुंडल छीने
जीटीबी एन्क्लेव में बुजुर्ग महिला के सोने के कुंडल छीने, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, महिला ई रिक्शा में अस्पताल जा रही थी.
07:11PM यूपी: बीटेक के छात्र ने की खुदकुशी, हंगामा तोड़फोड़
मेरठ के बीआईटी (भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में बी-टेक मैकेनिकल के सेकेंड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे कल्पित त्यागी ने अपने हॉस्टल में ही पंखे से लटककर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा कि कल्पित के साथ तीन दिन पहले सीनियर छात्रों ने मारपीट की थी, जिसकी शिकायत उसने इंस्टीट्यूट के प्रबंधन से भी की थी, लेकिन प्रबंधन ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई न करते हुए कल्पित के पिता से उसकी शिकायत की और उन्हें इंस्टीट्यूट बुला लिया. आज उसके पिता इंस्टीट्यूट आए थे, लेकिन वह भी मामले की संवेदनशीलता को समझ नहीं पाए और उनका बेटा दुनिया छोड़ कर चला गया. उधर, घटना के बाद कॉलेज प्रशासन से नाराज होकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया और कॉलेज परिसर में खड़े कई वाहनों को तोड़ा.
07:02PM UP में 11 सीटों पर हो रहा उपचुनाव, कांग्रेस ने 35 प्रचारकों की लिस्ट जारी की
UP में 11 सीटों पर हो रहा उपचुनाव, कांग्रेस ने 35 प्रचारकों की लिस्ट जारी की, राहुल गांधी नहीं करेंगे प्रचार.
06:30PM चंद्रमोहन शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
05:45 PM रामगोपाल वर्मा ने गणपति पर किया विवादित ट्वीट, मचा बवाल
फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के ट्वीट पर बवाल मच गया है. राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'जो खुद का सिर कटने से नहीं बचा पाया, वह दूसरों के सिर को कैसे बचाएगा, लेकिन बेवकूफों को हैपी गणपति डे!' हालांकि बढ़ते बवाल को देखते हुए उन्होंने फिर ट्वीट करके माफी भी मांग ली.
I have an innocent question...can someone please tell me how a Lord who couldn't save his own head will save others heads?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 29, 2014
All tweets I put on Ganesha were in my usual manner but unintended by me to hurt anyone's sentiments...but if they did I sincerely apologize
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 29, 2014
Religion and alcohol are the two greatest narcotics created by man...Friedrich Nietzsche
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 29, 2014
Can someone explain how someone can cut off a child's head who was just trying to protect his mother's modesty? Am sure devotees know better
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 29, 2014
05:12PM दिल्ली हाई कोर्ट में ई-रिक्शा पर फैसला सुरक्षित
दिल्ली हाई कोर्ट में ई-रिक्शा पर फैसला सुरक्षित रखा गया है. अब इसपर फैसला 2 सितंबर को आएगा.
05:02PM नीतीश कुमार मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे
नीतीश कुमार शुक्रवार को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे. नीतीश दोपहर तीन बजे अस्पताल पहुंचे और अभी तक वहीं है. लालू का दो दिन पहले हार्ट का ऑपरेशन हुआ है, वो अभी आईसीयू में वेंटीलेटर पर हैं.
04:53PM एयरसेल-मैक्सिम डील: CBI ने चार्जशीट दाखिल की
एयरसेल-मैक्सिम डील में चार्जशीट दाखिल, दयानिधि, कलानिधि सहित आठ आरोपी. सीबीआई की चार्जशीट में चार कंपनियों के नाम.
04:49PM ग्रेटर नोएडा कोर्ट में चंद्रमोहन की पेशी के दौरान जबरदस्त हंगामा
ग्रेटर नोएडा कोर्ट में चंद्रमोहन की पेशी के दौरान वकीलों और पब्लिक का जबरदस्त हंगामा, लोगों ने चंद्रमोहन को फांसी देने की मांग की.
04:40PM जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. अज्ञात हमलावरों ने डीसी के दफ्तर के बाहर फायरिंग की.
04:33PM चंद्रमोहन की गर्लफ्रेंड को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया
चंद्रमोहन की गर्लफ्रेंड यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस ने सविता शर्मा का बैंक खाता भी सीज कर दिया है. उनके खाते में होंडा की तरफ से दिए गए बतौर मुआवजा 20 लाख रुपये थे.
04:19PM IndiavsEngland ODI series: रोहित शर्मा की जगह मुरली विजय टीम में
रोहित शर्मा की जगह मुरली विजय टीम में शामिल. चोट के चलते टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अभी तीन और मैच खेलने हैं.
03:26PM मेरा रकीबुल के साथ कोई रिश्ता नहीं, किसी तरह की जांच के लिए तैयार: सुरेश पासवान
झारखंड सरकार में पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने 'लव जेहाद' के आरोपी रकीबुल हसन के साथ किसी भी तरह के रिश्ते होने से साफ इनकार किया है.
03:03PM जापान के PM शिंजो अबे नरेंद्र मोदी के साथ करेंगे 'चाय पर चर्चा'
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करेंगे 'चाय पर चर्चा.'
02:18 PM रांची: तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर रंजीत, उनकी मां
रांची पुलिस को रंजीत की तीन दिनों की रिमांड मिली है. साथ ही रंजीत की मां भी तीन दिनों तक पुलिस रिमांड पर होंगी. शुक्रवार को
रांची के एसएसपी ने पीड़िता तारा शाहदेव से भी पूछताछ की.
02:02PM राजस्थान पुलिस को MHA की चेतावनी, घुसपैठ की फिराक में हैं 15 आतंकी
01:38PM PM की जापान यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह संभालेंगे सरकार का कामकाज
01:24PM दिल्ली में सत्ता हथियाना चाहती है BJP: AAP
01:21PM रांची: पूछताछ के लिए तारा शाहदेव के घर पहुंचे SSP
12:53PM रांची: तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया रंजीत सिंह कोहली
12:50PM दशहरा और दिवाली के मौके पर 'स्पेशल ट्रेन' चलाएगा रेलवे
12:42PM हिसार: छेड़छाड़ से तंग आकर दलित छात्रा ने आत्महत्या की
हरियाणा के हिसार में एक दलित छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली, गांव के दबंग जाति के युवकों पर आरोप.
12:32PM लगातार सातवीं बार AIADMK की जनरल सेक्रेटरी चुनी गईं जयललिता
12:28PM हरियाणा चुनाव के बाद तय होगा मुख्यमंत्री का नाम: कांग्रेस
चुनाव के बाद होगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, हरियाणा कांग्रेस प्रचार समिति की बैठक में लिया गया फैसला.
12:08PM दिल्ली: पुलिस ने किया एडमिशन रैकेट का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एडमिशन कराने वाले एक रैकट का भंडाफोड़ किया है, DU में एडमिशन कराने के लिए लेते थे 5 लाख रुपये.
12:04PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद को श्रद्धांजली अर्पित की
Our tributes to the legendary Major Dhyan Chand on National Sports Day. His determination & dedication towards sports continues to inspire.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2014
12:01PM पॉर्न वेबसाइट्स पर रोक लगनी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने पॉर्न वेबसाइट्स पर पाबंदी लगाए जाने की वकालत की है, कोर्ट ने कहा 'सरकार की लापरवाही की वजह से अब तक बैन नहीं हो सकी है ऐसी साइट्स.'
11:56AM IPL स्पॉट फिक्सिंग: मुद्गल कमेटी ने अंतरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी
IPL स्पॉट फिक्सिंग: मुद्गल कमेटी ने अंतरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी, 1 सितंबर को होगी अगली सुनवाई.
11:45AM यूपी के हर जिले में महिलाओं के लिए बनाया जाएगा फास्ट ट्रैक कोर्ट: अखिलेश यादव
11:11AM जम्मू-कश्मीर: विधानसभा में पैंथर्स पार्टी का हंगामा
10:59AM ग्वालियर: पूर्व एडिशनल जज यौन उत्पीड़न केस में बनाई गई जांच कमेटी पर रोक
पूर्व एडिशनल जज यौन उत्पीड़न केस में बनाई गई जांच कमेटी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई.
10:33AM मैंने 'हिंदी' शब्द का प्रयोग किया था, 'हिंदू' नहीं: नजमा हेपतुल्ला
नजमा हेपतुल्ला ने अपने द्वारा दिए गए बयान पर सफाई दी है. नजमा ने कहा, 'मैंने 'हिंदी' कहा था, 'हिंदू' नहीं. मैं अपने बयान पर अडिग हूं.'
10:08AM कुवैत में 25 भारतीय मजदूर गिरफ्तार
मिस्र के 2 नागरिकों की हत्या के आरोप में 25 भारतीय मजदूर गिरफ्तार, सभी मजदूर पंजाब के रहने वाले. विदेश मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
09:41AM संविधान के मुताबिक हमारा देश भारत : मनीष तिवारी
नजमा हेपतुल्ला के बयान पर मनीष तिवारी ने कहा, 'संविधान के मुताबिक हमारा देश भारत, यहां के रहने वाले सभी भारतीय, ना कि हिंदू.'
09:35AM प्रधानमंत्री देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभाकामनाएं दी हैं.
गणपति बाप्पा मोरया ! गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें । Greetings on Ganesh Chaturthi pic.twitter.com/gFuZsqZJFE
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2014
09:09AM खाने में कॉकरोच मिलने पर एयर इंडिया ने माफी मांगी
खाने में कॉकरोच मिलने पर एयर इंडिया ने माफी मांगी, जांच के आदेश दिए.
08:23AM रांची: जेल में विशेष सुरक्षा में रखा गया है आरोपी रंजीत कोहली
रांची लव जिहाद मामले के आरोपी रंजीत कोहली को जेल में विशेष सुरक्षा में रखा गया, कॉल डिटेल से हुए कई खुलासे.
08:14AM भारत- पाक के बीच सेक्टर लेवल की मीटिंग आज
भारत और पाकिस्तान के बीच सेक्टर लेवल की मीटिंद आज, दोपहर 3.30 बजे होगी मीटिंग
07:12AM पाकिस्तान से लगी सीमा पर बीती रात रही शांति
पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीती रात शांति रही. किसी भी ओर से सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया गया. गौरतलब है कि आज दोपहर 3.30 बजे जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में ओक्टोरी पोस्ट पर भारत और पाकिस्तान के बीच सेक्टर लेवल की बातचीत होनी है. दोनों देशों के बीच पहली बार सेक्टर लेवल की बात हो रही है.
06:42AM घर-पंडालों में पधारे गजानन जी, शुरू हुआ गणपति उत्सव
आज से शुरू हुआ गणपति उत्सव, सुबह से मुंबई समेत महाराष्ट्र के पंडालों और मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.
06:28AM आज 4 साल बाद जेल से बाहर आएंगे असीमानंद
चार साल बाद जेल से बाहर आएंगे समझौता ब्लास्ट के आरोपी असीमानंद, पंजाब और हरियाणा कोर्ट से मिली जमानत
06:11 AM रकीबुल की कस्टडी मांग सकती है रांची पुलिस
आज रंजीत उर्फ रकीबुल की कस्टडी मांग सकती है रांची पुलिस, कोर्ट ने 14 दिनों के लिए भेजा है जेल, लव जेहाद के आरोपी का हो सकता है नार्को टेस्ट
05:53AM एयर इंडिया के खाने निकला कॉक्रोच
एयर इंडिया के खान-पान को लेकर उठे सवाल, 22 अगस्त को त्रिवेंद्र से रियाद जाने वाली फ्लाइट में खाने के साथ परोसा गया कॉक्रोच, मुसाफिर ने बनाया वीडियो.
05:33AM आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुदगल कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट
आज सुप्रीम कोर्ट को अंतरिम रिपोर्ट सौंपेगी मुदगल कमेटी, आईपीएल- 6 में स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही है समिति.
05:16AM गणपति बाप्पा की आगवानी में बीती रात
बीती रात मुंबई की सड़को हर जगह गबपति बाप्पा ही दिखाई दे रहे थे. हर कोई बाप्पा को अपने घर, अपने मंडलों तक ले जाने की तैयारी में लगा हुआ था. मुंबई में सार्वजविक गणेशोत्सव मंडलों ने इस उत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. लोगों में जोश है, उत्साह है और सभी बड़ी बेसब्री से इस शुभ दिन का इंतजार कर रहे हैं.
04:30AM गजल गायक अहमद और मोहम्मद हुसैन ने सेंट्रल पार्क में किया परफॉर्म
कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में ‘राग रंग महोत्सव’ शुरू हो गया है. इसके पहले दिन मशहूर गजल गायक जोड़ी अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन ने यहां खूब समां बांधा, साथ ही वायलिन प्लेयर अनुप्रिया देवताले ने भी परफॉर्म किया. इस सालाना कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सरकार का साहित्य कला परिषद करता है.
03:55AM वाशिंगटन डीसी में करीब 100 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में करीब 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग व्हाइट हाउस की तरफ बढ़ रहे थे. इनकी मांग है कि सरकार बिना कागजात के वहां रह रहे कामगारों, माता-पिता और बच्चों को जबरदस्ती वापस ना भेजे.
03:09 AM यूएन में अमेरिका और रूस के बीच हुई बहस
यूक्रेन में बढ़ते संकट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अंदर अमेरिका और रूस के बीच हुई बहस
01:02AM सुल्तानपुरी में DTC बस ने एक बुजुर्ग महिला को कुचला
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में बस टर्मिनल पर DTC बस ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, इलाके के गुस्साए लोगों ने करीब आध दर्जन बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की.
12:08 AM दिल्ली में पुलिस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल
दिल्ली में पुलिस उपायुक्त और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के स्तर पर आज कम से कम 20 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गये. दक्षिण जिले में पुलिस उपायुक्त के तौर पर कार्यरत 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी भोलाशंकर जायसवाल अब डीसीपी (यातायात) दक्षिण क्षेत्र का प्रभार देखेंगे. डीसीपी (यातायात) दक्षिण क्षेत्र के तौर पर पदस्थ और 2005 के आईपीएस अधिकारी प्रेमनाथ अब जायसवाल की जगह लेंगे.
12:01 AM तारा शाहदेव केस: रंजीत कोहली को 14 दिन की जेल
तारा शाहदेव की प्रताड़ना और कथित धर्म परिवर्तन प्रकरण के मुख्य आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन और उसकी मां को स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने आवेदन देकर एक बार फिर दोनों की चौदह दिनों की रिमांड मांगी है.