देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11.58 PM: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को फोन किया, सोनिया गांधी का हाल जाना.
11.45 PM: सोनिया गांधी को देखने लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार एम्स पहुंची.
11.42 PM: बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, सोनिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना.
11.40 PM:
कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा, सोनिया गांधी बिल्कुल ठीक,
चिंता की कोई बात नहीं, दवा के रिएक्शन से बिगड़ी सोनिया की तबीयत.
11.30 PM: सोनिया गांधी को देखने एम्स पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
11.20 PM: सोनिया गांधी को देखने शीला दीक्षित, रेणुका चौधरी, भूपेंद्र हुड्डा और व्यालार रवि एम्स पहुंचे.
11.10 PM: डॉक्टर बलराम एरोन की निगरानी में हो रहा है सोनिया का इलाज, सूत्रों के अनुसार- सोनिया को रातभर एम्स में रुकना पड़ सकता है.
11.00 PM: सोनिया गांधी AIIMS में भर्ती, जनार्दन द्विवेदी, मोतीलाल वोरा पहुंचे.
10.55 PM: एम्स के ICU में सोनिया गांधी का इलाज जारी, AIIMS के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई.
10.45 PM: एम्स में डॉक्टरों की टीम कर रही है सोनिया का चेकअप, सूत्रों के हवाले से खबर- फिलहाल कोई चिंता की बात नही.
10.30 PM: लोकसभा में पास हुआ फूड सिक्योरिटी संशोधन बिल, बीजेपी ने भी किया समर्थन, तीन सौ से ज्यादा संशोधनों पर हुई वोटिंग.
10.10 PM: स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाब एम्स पहुंचे, सोनिया की ECG रिपोर्ट सामान्य.
10.00 PM: सोनिया गांधी की तबीयत खराब हुई, एम्स में चल रही हैं जांच, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा एम्स में मौजूद.
9.40 PM: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत खराब हुई, सोनिया को सदन से बाहर ले गए राहुल गांधी.
9.37 PM: फूड बिल के संशोधन प्रस्तावों पर संसद में वोटिंग, दोबारा वोटिंग में सरकार की जीत, सुषमा स्वराज का संशोधन प्रस्ताव खारिज.
9.20 PM:
बीजेपी के संशोधन प्रस्ताव के पक्ष में कांग्रेस की वोटिंग, गलती से
कांग्रेस की ओर से हुई वोटिंग, अनाज के बदले कैश का बीजेपी ने किया विरोध.
8.38 PM:
फूड बिल में संशोधनों पर संसद में वोटिंग जारी, गुरुदास दास गुप्ता का
संशोधन प्रस्ताव खारिज, समाजवादी पार्टी ने संशाधन प्रस्ताव वापस लिया,
सुषमा स्वराज का संशोधन प्रस्ताव खारिज, DMK ने संशोधन प्रस्ताव वापस
लिया.
8.18 PM: फूड बिल के संशोधन प्रस्तावों पर लोकसभा में वोटिंग जारी.
8.04 PM: फूड बिल पर लोकसभा में सरकार का जवाब, खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने कहा- देश के 67 फीसदी लोगों को लाभ पहुंचेगा.
7.16 PM: एशिया कप हॉकी: भारत ने साउथ कोरिया को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
5.56 PM: आसाराम के आश्रम को समन सौंपा गया. जोधपुर पुलिस ने समन सौंपा. 30 अगस्त तक कोर्ट में पेश होने को कहा.
5.40 PM:
सरकार ने टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन रिफॉर्म कमीशन बनाया. इसका कार्यकाल 18
महीना का होगा. इस कमीशन के चेयरमैन होंगे डॉ पार्थसारथी शोम. कमीशन के
चेयरमैन का औहदा राज्यमंत्री के बराबर होगा.
4.56 PM: संसद का मॉनसून सत्र 6 सितंबर तक बढ़ाया गया. पहले 30 अगस्त तक चलना था मॉनसून सत्र.
4.55 PM:
आसाराम पर बीजेपी सांसद योगी आदित्यानाथ ने कहा कि संत के वेश में अगर
किसी आदमी पर जुर्म साबित हो तो उसे आम नागरिक के मुकाबले और कड़ी सजा दी
जानी चाहिए.
4.17 PM: शरद यादव ने कहा, 650 लाख टन अनाज चाहिए. अनाज रखने पक्के गोदाम चाहिए.
4.15 PM: खाद्य बिल पर जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि भूख और सम्मान दोनों एक समान
4.06 PM: मंबई गैंगरेप के आरोपियों के नामः सिराज रहमान-24 साल, चांद बाबू सत्तार-18 साल, विजय जाधव-18 साल
4.04 PM: मुंबई गैंगरेप पर पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने कहा कि सभी पांचों आरोपी बालिग. पुलिस हिरासत में है सभी आरोपी.
3.58 PM: मुलायम सिंह यादव ने कहा कि राज्यों के अधिकार में केंद्र दखलअंदाजी ना करे.
3.55 PM: मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह बिल ना गरीबों के लिए, ना किसानों के लिए
3.54 PM: मुलायम सिंह ने कहा कि भूखों के लिए नहीं चुनाव के लिए फूड बिल.
3.50 PM: मुलायम सिंह ने कहा कि किसानों की खरीद की गारंटी नहीं.
3.49 PM: मुलायम सिंह ने कहा कि इस बिल से राज्यों पर बोझ बढ़ेगा. कई राज्यों की हालत खराब
3.48 PM: मुलायम सिंह ने कहा कि गरीबी की आधार क्या है.
3.47 PM: खाद्य सुरक्षा बिल पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि इस बिल को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों की राय नहीं ली गई.
3.44 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि बच्चों को कुपोषण मुक्त करने का वादा.
3.42 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि आधार कार्ड पर राशन मिलेगा. फर्जी राशन कार्ड पर लगाम की जरूरत
3.40 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि PDS में सुधार करने की जरूरत. तय करना होगा कि सभी लोगों को फायदा मिले.
3.39 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि फूड बिल से किसानों को भी फायदा होगा.
3.38 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला लेने का अवसर है. सदन के पास बड़ा संदेश देने का अवसर है.
3.37 PM: सोनिया गांधी ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग को इस बिल से फायदा होगा.
3.35 PM:
लोकसभा में खाद्य सुरक्षा बिल पर चर्चा जारी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया
गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी ने खाद्य सुरक्ष बिल का वादा किया था. हम
अपना वादा निभा रहे हैं.
2.55 PM: पाकिस्तान ने फिर किया
सीजफायर का उल्लंघन. मेंढर और पुंछ सेक्टर में फायरिंग. भारतीय सेना ने
जवाबी कार्रवाई की. फायरिंग अभी भी जारी.
2.37 PM: रिहा किए जाएंगे गिरफ्तार किए गए सभी वीएचपी नेता. इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच का आदेश.
2.30 PM:
लोकसभा में खाद्य सुरक्षा बिल पर चर्चा जारी. खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने
कहा कि इस बिल से लोगों को फायदा मिलेगा. 67 फीसदी आबादी को होगा फायदा.
1.25 PM: बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने आज तक से कहा कि राम मंदिर को लेकर देशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा.
1.15 PM: वीएचपी नेता अशोक सिंघल को आज शाम की फ्लाइट दिल्ली वापस भेजा जाएगा. यूपी पुलिस की हिरासत में हैं अशोक सिंघल.
1.13 PM:
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि राम और रोटी पर राजनीति नहीं होनी
चाहिए. बीजेपी चुनावों से पहले राम की याद आती है और खाद्य सुरक्षा बिल को
पास नहीं होने दे रहे हैं जिससे गरीबों को फायदा होगा.
12.50 PM:
वीएचपी की परिक्रमा यात्रा पर बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी
में जो कुछ हो रहा है उसके लिए सपा की सरकार जिम्मेदार है. जब-जब समाजवादी
और बीएसपी की सरकार वहां रही है राज्य का सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ा है.
12.36 PM: मुलायम पर सीधा हमला बोलते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि
मुलायम सिंह किस समाजवाद की बात कर रहे हैं. समाजवादी सरकार में अब तक 30
से ज्यादा दंगे हुए हैं. मुलायम का पूरा परिवार राजनीति में है.
आतंकवादियों से केस हटाना कैसा समाजवाद.
12.35 PM: बीजेपी नेता
योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में कहा, देश में धार्मिक हकों पर प्रतिबंध लगाया
जा रहा है. देश को गुमराह किया जा रहा है. अयोध्या में धार्मिक यात्रा थी.
अयोध्या यात्रा में कोई राजनीतिक दल नहीं था. 2000 संतों को गिरफ्तार किया
गया.
12.30 PM: वीएचपी कार्यकर्ताओं का संसद मार्ग पर हंगामा.
पुलिस की बैरीकेड तोड़ी. कोसी परिक्रमा पर रोक लगाए जाने के खिलाफ कर रहे
हैं विरोध प्रदर्शन.
12.20 PM: मुलायम सिंह यादव ने कहा कि
बीजेपी वाले गुंडई कर रहे हैं. हमारे दफ्तर में तोड़फोड़ की. इस यात्रा को
जनता का साथ नहीं मिला. किसी भी वीएचपी नेता की पिटाई नहीं की गई.
12.17 PM:
लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी दंगों का माहौल बना रही है.
अयोध्या के बहाने देश का माहौल बिगाड़ रही है. बीजेपी कोर्ट के आदेश नहीं
मान रही है.
12.15 PM: लोकसभा में सुषमा स्वराज ने कहा कि दामिनी के दोषियों को अब तक सजा क्यों नहीं हुई. बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा हो.
12.12 PM: जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने लोकलभा में आसाराम का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आसाराम को सजा होनी चाहिए.
12.07 PM:
मुंबई गैंगरेप पर लोकसभा में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का बयान.
उन्होंने कहा, मुंबई पुलिस ने जांच के लिए 20 टीमें बनाई थी. मैं इस वारदात
की निंदा करता हूं.
12.07 PM: परिक्रमा यात्रा पर जगदंबिका पाल ने कहा कि यूपी में सपा और बीजेपी के बीच मैच फिक्स है.
12.05 PM: मायावती के यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर कांग्रेस जगदंबिका पाल ने कहा कि मायावती हमेशा ही यही मांग करती हैं.
12.05 PM: व्यवस्था बनाये रखना राज्य का काम है. उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा सकता है.
12.02 PM: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में पुलिस ने वीएचपी के 200 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
11.52 AM: मायावती की मांग- उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगे
11.50 AM: कोसी परिक्रमा पर मायावती ने कहा कि अगर केंद्र सरकार जरूरी कार्रवाई नहीं करती है. तो इसकी सजा कांग्रेस पार्टी को भी मिलेगी.
11.45 AM: नर्मदा का जल स्तर घटा. बहरुच गोल्डन ब्रिज यातायत के लिए फिर से खुला.
11.40 AM:
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि यूपी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं
सपा और बीजेपी. यूपी की जनता ने दोनों पार्टियों के गेम प्लान को फेल किया.
11.33 AM: आसाराम बापू पर नहीं चलेगा बलात्कार का केस. जोधपुर
पुलिस का धारा 376 वापस लेने का फैसला. बलात्कार की पुष्टि नहीं होने पर
मामला वापस. आसाराम पर चलेगा यौन उत्पीड़न का केस.
11.11 AM: हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित.
11.05 AM: VHP की परिक्रमा यात्रा को लेकर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
11.01 AM: वीएचपी की परिक्रमा यात्रा को लेकर लोकसभा में हंगामा
10.56 AM:
84 कोसी यात्रा रोके जाने पर बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा
कि क्या वीएचपी फैजाबाद और इस्लामाबाद में परिक्रमा करेगी. उन्हें रोकने
क्या वजह है.
10.55 AM: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि
यह वोट परिक्रमा है. पिछले पांच साल से किसी को परिक्रमा की याद नहीं थी.
पर जैसे चुनाव नजदीक आए सभी को परिक्रमा की याद आ गई.
10.45 AM:
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि दुख की बात है कि बहस या चर्चा की
बजाय संसद की शांति भंग करती है बीजेपी. अगर संसद चलती है तो हम खाद्य
सुरक्षा बिल पास कराने की कोशिश करेंगे.
10.33 AM: बीजेपी नेता
उमा भारती ने सपा पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने
ट्वीट किया, समाजवादी पार्टी पहले दुर्गा शक्ति नागपाल और अब अयोध्या
परिक्रमा को लेकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है.
10.20 AM: नोएडा-दिल्ली डीएनडी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन. डीएनडी को टोल फ्री करने की मांग को लेकर धरना.
10.15 AM: परिक्रमा यात्रा पर बीजेपी ने कहा कि समाजवादी पार्टी वोटबैंक की राजनीति कर रही है.
10.10 AM:
खाद्य सुरक्षा बिल पर बीजेपी रविशंकर प्रसाद ने कहा, हमने कुछ संशोधन
प्रस्ताव दिए हैं. बिल को लेकर राज्यों के कुछ सुझाव हैं. उनपर गौर करे
केंद्र सरकार
10.00 AM: संसद में वीएचपी की परिक्रमा यात्रा का मुद्दा उठाएगी बीजेपी. दोनों सदनों में हंगामे के आसार.
8.33 AM:
विश्व तीरंदाजी में भारत की महिला टीम ने जीता सोना, कोरिया को हराकर भारत
की दीपिका, बोंबायला और रिमिल की तिकडी ने किया गोल्ड मेडल पर कब्जा .
8.13 AM:
बाढ़ से बेहाल देश के 6 राज्य, पूर्वी मिदनापुर में 100 से ज्यादा गांवों
में पानी, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में भी उफान पर
नदियां.
8.03 AM: इंदौर में भक्तों के सामने एक बार फिर आसाराम ने दी आरोपों पर सफाई, कहा पोती जैसी है पीड़ित, मीडिया को भी जम कर कोसा
7.33 AM: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में घिरे आसाराम की बढ़ी मुश्किल, जोधपुर पुलिस ने भेजा नोटिस, 4 दिन में हाजिर होने के आदेश.
6.33 AM: आज संसद में फूड बिल पर होगी चर्चा, बहस के बाद वोटिंग भी संभव.
6.13 AM: आज संसद में उठ सकता है अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा का मामला, यात्रा पर लगे बैन को लेकर बीजेपी कर सकती है हंगामा.
6.00 AM: मुंबई गैंगरेप की घटना पर आज गृहमंत्री शिंदे लोकसभा में देंगे जवाब, विपक्ष के हंगामे के आसार.
5.27 AM: 84 कोसी परिक्रमा यात्रा को लेकर जारी तनातनी के बीच आज गृहमंत्रालय ने बुलाई बैठक, ताजा हालात की होगी समीक्षा.
5.10 AM:
84 कोसी परिक्रमा यात्रा को लेकर तनातनी जारी, आज वीएचपी ने देश भर में
धरना प्रदर्शन का ऐलान किया. बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर-मंतर
पर देंगे धरना, यूपी सरकार के खिलाफ निकालेंगे गुस्सा.