पाकिस्तान की तरफ से भारत पर अब आरोप दर आरोप लगाए जा रहे हैं. सोमवार को पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारतीय सेना सीमापार से फायरिंग कर रही है, जिसके चलते पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से लोग पलायन कर रहे हैं.
भारत की ओर से पाकिस्तान को बार-बार चेतावनी दिए जाने का असर शायद यह हुआ है कि वह आरोपों पर प्रत्यारोप लगाने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान के अधिकारियों ने भारतीय सेना पर सीमापार से गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. कहा गया है कि इसके चलते पीओके में सैकड़ों ग्रामीण अपने घर छोड़कर चले गये हैं.
पाकिस्तानी अधिकारियों ने रविवार को भारतीय सेना पर आरोप लगाया था कि नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में दो महिलाओं की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये.
पीओके में क्षेत्रीय शासन के लिए कैबिनेट मंत्री जावेद बुधानवी ने आरोप लगाया, ‘भारतीय सैनिकों की गोलीबारी से बचने के लिए नक्याल सेक्टर में 10 गांवों के कम से कम 40 परिवार या 300 लोग रविवार से घर छोड़कर चले गये हैं.'