scorecardresearch
 

पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के अलावा आरजेडी, बसपा के एक-एक विधायक भी कांग्रेस में शामिल

मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक-एक मौजूदा विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X
गायक दलेर मेहंदी
गायक दलेर मेहंदी

मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक-एक मौजूदा विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

कांग्रेस में प्रसिद्ध पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी, बदरपुर से बसपा विधायक रामसिंह नेताजी, ओखला से राजद विधायक आसिफ मोहम्मद खान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की चुनाव समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी और एकीकृत नगर निगम की स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष रहे एवं पूर्व बीजेपी पार्षद डा. वीके मोंगा शामिल हैं.

इन्हें कांग्रेस में शामिल करने की पुष्टि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने की है और कहा है कि जल्द ही एक कार्यक्रम कर इन पांचों को पार्टी की सदस्यता दी जाएगी. गौरतलब है कि दिल्ली में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement