11:35 PM नेपाल ने भारत के बयान का स्वागत किया, ऐसे रुख को जरूरी बताया
मधेसियों के साथ गतिरोध तोड़ने की भारत की कोशिशों के बारे में उसके बयान का स्वागत करते हुए इसे ‘सकारात्मक’ बताते हुए नेपाल ने कहा कि इसका मानना है कि ऐसा रुख हालात को सामान्य करने में मदद करेगा और भारत-नेपाल सीमा के आर-पार आपूर्ति प्रणाली को बहाल करेगा.
11:01 PM महाराष्ट्र ATS ने एक युवक को गिरफ्तार किया, ISIS में शामिल होने का शक
10:45 PM सरकार ने अफगानिस्तान में बांध के पुनर्निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी
सरकार ने अफगानिस्तान में बांध के पुनर्निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस परियोजना की संशोधित लागत 1,775.69 करोड़ रुपये है. बांध से अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र के सम्पूर्ण आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलने और देश में भारत के लिए अच्छी साख बनने की आशा है.
10:35 PM बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी पुर्तगाल में पकड़ा गया
बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी को दक्षिणी पुर्तगाल के शहर इवोरा से गिरफ्तार किया गया है. वह पंजाब में हत्या और बमबारी के मामले में वांटेड था.
10:06 PM LG ने दिल्ली सरकार के 14 बिलों को केंद्र के पास भेजा
09:50 PM फरीदाबाद में टीचर की पिटाई के कारण 10वीं के छात्र ने लगाई नहर में छलांग
09:25 PM लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना फेज 1ए में 22 स्टेशनों के साथ 22.878 किलोमीटर की लंबाई होगी
09:20 PM कैबिनेट की बैठक में लखनऊ मेट्रो के पहले फेज के लिए 6,928 करोड़ की मंजूरी
09:10 PM शाहरुख खान ने असहिष्णुता पर दिए बयान पर खेद जताया
09:08 PM प्रधानमंत्री आवास 7 RCR के पास भी हवा प्रदूषित
09:01 PM खतरनाक सीमा के पार पहुंचा दिल्ली की हवा में प्रदूषण
08:54 PM कैबिनेट की मीटिंग खत्म
7, रेसकोर्स पर चल रही कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है. इस बैठक में वित्त मंत्री जेटली समेत कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए.
08:39 PM मध्य प्रदेश में 1 जनवरी से पूरी तरह बैन हो जाएगी पॉलिथीन
मध्य प्रदेश सरकार 1 जनवरी से पॉलिथीन को राज्य में पूरी तरह बैन करने जा रही है.
08:25 PM वित्त मंत्री जेटली कैबिनेट मीटिंग के लिए 7, रेसकोर्स पहुंचे
FM Arun Jaitley arrives for Union Cabinet meeting at 7 RCR, meeting underway. pic.twitter.com/lKmRyrNCEu
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
08:05 PM नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल 23, 24 और 25 तारीख को रहेंगे बंद: डीएम
07:50 PM देर हुई, लेकिन इस बिल के पास होने से खुशी है: राज्यवर्धन
Delayed but happy that it finally got passed: Rajyavardhan Rathore,MoS I&B on #JuvenileJusticeBill pic.twitter.com/FkwiIbgHk8
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
07:39 PM निर्भया के पिता ने कहा- जुवेनाइल जस्टिस बिल पास होना मेरी बेटी को श्रद्धांजलि है
Juvenile Justice Bill which has been passed in RS is a tribute to our daughter: Nirbhaya's father pic.twitter.com/TS5In7wi6C
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
07:35 PM जुवेनाइल जस्टिस बिल पास होने पर निर्भया की मां ने जताई खुशी
I'm satisfied that bill has been passed in RS but still unhappy that Nirbhaya didn't get justice: Nirbhaya's mother pic.twitter.com/ZN4CLXYwor
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
07:33 PM मुझे खुशी है जनता के दबाव में यह बिल पास हो गया: वेंकैया नायडू
07:25 PM वयस्कों की तरह नाबालिग पर भी चलेगा केस
07:24 PM अब राष्ट्रपति के पास जाएगा जुवेनाइल जस्टिस बिल
07:22 PM जघन्य अपराधों में अब नाबालिग की उम्र 18 से 16 हुई
07:18 PM बिना किसी संशोधन के पास जुवेनाइल जस्टिस बिल
07:01 PM राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पास
राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पास. जघन्य अपराध के लिए अब नाबालिग की उम्र 18 से घटाकर 16 साल की गई.
06:54 PM राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पर वोटिंग शुरू
राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पर वोटिंग चल रही है. लेकिन सीपीएम ने वोटिंग से पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया.
06:46 PM PM का इस्तीफा वो शख्स मांग रहा है जो खुद अराजकता में भरोसा करता है: राजीव प्रताप रूडी
The resignation of PM is being demanded by a person who believes in anarchy: Rajiv Pratap Rudy on Delhi CM pic.twitter.com/JVprfZ0Tw3
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
06:33 PM इस बार पीएम का रॉन्ग नंबर लग गयाः केजरीवाल
इस बार पीएम का रॉन्ग नंबर लग गयाः केजरीवाल
06:18 PM CM केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्तीफा मांगा
CM केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्तीफा मांगा
06:17 PM दिल्ली की हार पचा नहीं पा रहे हैं मोदी: केजरीवाल
दिल्ली की हार पचा नहीं पा रहे हैं मोदी: केजरीवाल
06:11 PM सीबीआई छापेमारी पर प्रधानमंत्री को शर्म आनी चाहिए: केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि सीबीआई छापेमारी पर प्रधानमंत्री को शर्म आनी चाहिए.
05:59 PM सिर्फ मेरी वजह से हवाला केस में बचे हैं आडवाणी: जेठमलानी
वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने कहा है कि सिर्फ उनकी वजह से ही हवाला केस में बचे हैं आडवाणी.
05:55 PM क्या सिर्फ कानून बदलने से देश सुधर जाएगा: आनंद शर्मा
If we isolate ourselves from emotions for a moment, House needs to think if only changing law will work in the nation: Anand Sharma in RS
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
05:27 PM प्लेन क्रैश: BSF ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया
IG दिलबाग सिंह कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की अगुवाई करेंगे.
05:24 PM शकूरबस्ती मामला: हाईकोर्ट ने DUSIB और दिल्ली पुलिस को दिया 4 हफ्ते का समय
Shakur Basti demolition: Delhi HC directs DUSIB, land owning agencies & Delhi Police to convene a meeting within four weeks
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
05:22 PM आगरा: धुंध की वजह से टकराए दो ट्रक
Trucks collided into each other due to heavy fog in Agra earlier today. pic.twitter.com/YYQGIQKwln
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
04:53 PM जयललिता ने केंद्र से राहत कार्यों के लिए 25,900 करोड़ मांगे
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने केंद्र सरकार से बाढ़ के बाद राहत कार्यों के लिए 25,900 करोड़ रुपयों की मांग की है.
04:30 PM प्लेन क्रैश: कल सुबह 8 बजे सभी मृतकों को राजनाथ सिंह देंगे आखिरी सलामी
कल सुबह करीब 8 बजे सभी 10 डेड बॉडी को एम्स से सफदरजंग एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह देंगे आखिरी सलामी.
04:08 PM गोरखपुर में सड़क हादसे में 1 की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने 3 बस में आग लगाई
One died in a road accident in Gorakhpur(UP) earlier today, locals set 3 buses on fire in protest. pic.twitter.com/9EaKHFrXRP
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
03:57 PM जेटली पर लगे आरोपों का कोई आधार नहीं: राजनाथ सिंह
03:34 PM बीजेपी को कीर्ति आजाद के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए: सुशील मोदी
Bjp should take disciplinary action against Kirti Azad & some other MP's for embarrassing party & playing in the hands of opposition.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 22, 2015
03:17 PM कोर्ट में है DDCA मामला, इस पर विधानसभा में न हो चर्चा: विजेंद्र गुप्ता
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि DDCA मामला कोर्ट में है इस पर विधानसभा में चर्चा न की जाए.
03:08 PM अमेरिका ने भारतीय शेर को लुप्त होती प्रजातियों की सूची में डाला
अमेरिकी मत्स्य एवं वन्यजीव सेवा के निदेशक डेन ऐशे ने कहा कि शेर हमारे ग्रह की सबसे प्रिय प्रजातियों में से एक है और हमारी वैश्विक विरासत का अपूर्णीय हिस्सा है. यदि हम शेरों को अच्छी संख्या में अफ्रीका के सवाना मैदानों और भारत के जंगलों में घूमते देखना चाहते हैं तो सिर्फ अफ्रीका और भारत ही नहीं यह हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि इसके लिए कदम उठाएं.
03:02 PM केरल में विकलांग तैराक ने बनाया रिकॉर्ड
केरल के विकलांग तैराक 50 वर्षीय ईडी बाबुराज ने 10 किलोमीटर तैरकर यूआरएफ एशियाई रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. अधिकारियों ने बताया कि 18 अगस्त को वेम्बनाड लेक में 40 प्रतिशत विकलांग बाबूराज ने 10 किलोमीटर की दूरी तैर कर तय की थी.
02:32 PM महाराष्ट्र: छगन भुजबल की संपत्ति सीज
महाराष्ट्र सदन केस में 110 करोड़ की संपत्ति सीज. छगन भुजबल की संपत्ति सीज. ईडी ने बांद्रा और सांताक्रूज की संपत्ति सील की.
02:28 PM समाज में निर्भया जैसी घटनाएं शर्मनाक: आजाद
राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पर बहस शुरू. निर्भया के माता, पिता देख रहे हैं कार्यवाही. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अच्छे डॉक्टर भी निर्भया की जान नहीं बचा पाए. उन्होंने कहा कि समाज में निर्भया जैसी घटनाएं शर्मनाक हैं.
02:26 PM जुवेनाइल जस्टिस बिल पर बोले वेंकैया- 12 बार पेश कर चुके हैं बिल
02:06 PM राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पर बहस शुरू
राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पर बहस शुरू
02:02 PM दिल्ली विधानसभा के बाहर बीजेपी का हंगामा, केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी
दिल्ली विधानसभा के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हो रही है नारेबाजी.
01:55 PM हेमा-डबल मर्डर केस: चिंतन उपाध्याय और अन्य आरोपी कोर्ट लाए गए
हेमा उपाध्याय के मर्डर के आरोप में उनके पति चिंतन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है. बोरीवली कोर्ट में उनकी पेशी हुई.
Chintan Upadhyay, arrested this morning in connection with Hema Upadhyay murder case, produced in Borivali Court. pic.twitter.com/bD1gcB9Xlc
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
01:34 PM दिल्ली: विधानसभा में दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी ने किया प्रदर्शन
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा में किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री केजरीवाल पर सीबीआई छापेमारी में आरोपी प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विशेष सत्र राजेन्द्र से ध्यान हटाने के लिए बुलाया गया है.
01:29 PM मथुरा: घने कोहरे के कारण दर्जनों गाड़ियां आपस में भिड़ी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में घने कोहरे के कारण दर्जनों गाड़ियां आपस में भिड़ गई. ये घटना मथुरा के नौझील इलाके की है.
01:18 PM हेमा-डबल मर्डर केस: चिंतन पर हत्या का मामला दर्ज
मुंबई में हुए चित्रकार हेमा-डबल मर्डर केस में हेमा के पति चिंतन पर हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और सबूतों को मिटाने का मामला दर्ज.
01:14 PM राज्यसभा में आज 2 बजे उठाया जाएगा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड का मुद्दा
01:07 PM हंगामे के चलते राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
01:04 PM दिल्ली: CM केजरीवाल ने BSF प्लेन क्रैश पर दुख जताया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BSF प्लेन क्रैश पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि घटना में मरने वालों के परिवार जनों से साथ उनकी संवेदनाएं हैं.
BSF plane crash is extremely unfortunate. My heartfelt sympathies to the families who lost their dear ones
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 22, 2015
01:01 PM जेटली मानहानि केस: HC ने केजरीवाल समेत 6 AAP नेताओं से मांगा जवाब
12:42 PM राहुल गांधी के घर पहुंचे निर्भया के माता पिता
राहुल गांधी के घर पहुंचे निर्भया के माता पिता.
12:30 PM कश्मीर में बारिश, बर्फबारी के आसार
जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
12:20 PM पीएम ने द्वारका चार्टर्ड प्लेन हादसे पर दुख जताया
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका चार्टर्ड प्लेन हादसे पर दुख जताया.
12:11 PM राज्यसभा की कार्यवाही 12:35 तक स्थगित
डीडीसीए मामले पर राज्यसभा में हंगामा. राज्यसभा की कार्यवाही 12:35 तक स्थगित.
12:00 PM द्वारका प्लेन क्रैश: मृतकों को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली के द्वारका में बीएसएफ के चार्टर्ड प्लेन क्रैश में मरने वालों की दी राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि.
11:42 AM एक बजे संसद में निर्भया के माता-पिता मिलेंगे सुषमा स्वराज से
आज दोपहर एक बजे संसद में निर्भया के माता-पिता मिलेंगे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से.
11:39 AM राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
11:35 AM भारत-बांग्लादेश के बीच डीजी लेवल वार्ता कैंसिल
दिल्ली के द्वारका में बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश होने से ढाका में होने वाली भारत और बांग्लादेश के बीच डीजी लेवल की वार्ता कैंसिल.
11:29 AM द्वारका प्लेन क्रैश: राजनाथ सिंह घटनास्थल पहुंचे
दिल्ली के द्वारका में बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा. सूत्रों के मुताबिक इस घटना में दस लोगों की मौत हुई है. इनमें बीएसएफ का एक डिप्टी कमांडेंट भी शामिल है. गृहमंत्री हालात का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
11:22 AM राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 11:30 बजे तक स्थगित
डीडीसीए मामले पर राज्यसभा में हंगामा. कार्यवाही 11:30 बजे तक स्थगित.
11:12 AM पायलट ने प्लेन को तालाब में उतारने की कोशिश की: बीएसएफ
दिल्ली के द्वारका में बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश. अब तक चार डेड बॉडी बरामद. बीएसएफ के मुताबिक पायलट ने विमान को तालाब में उतारने की कोशिश की.
11:08 AM बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, अब तक चार शव बरामद
दिल्ली के द्वारका में बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश. अब तक चार डेड बॉडी बरामद.
11:05 AM दिल्ली के द्वारका में प्लेन क्रैश, मृतकों में BSF का डिप्टी कमांडेंट भी
दिल्ली के द्वारका में बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा. सूत्रों के मुताबिक इस घटना में दस लोगों की मौत हुई है. इनमें बीएसएफ का एक डिप्टी कमांडेंट भी शामिल है.
11:00 AM दिल्ली के द्वारका में प्लेन क्रैश, राजनाथ सिंह घटनास्थल की ओर रवाना
दिल्ली के द्वारका में बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा. राजनाथ सिंह घटनास्थल की ओर रवाना.
10:59 AM BSF प्लेन क्रैश: तकनीकी गड़बड़ी के चलते क्रैश हुआ प्लेन
10:54 AM BSF प्लेन क्रैश: डीजी बीएसएफ डीके पाठक घटनास्थल जाएंगे
10:50 AM दिल्ली: प्लेन क्रैश के चलते एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द
10:45 AM दिल्ली: BSF का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 10 लोगों की मौत
10:40 AM BSF प्लेन क्रैश: एक शव बरामद, सभी आपात सेवाएं मौके पर मौजूद
10:36 AM संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने जेटली को सराहा
10:33 AM बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म
BJP Parliamentary party meeting underway in Parliament. pic.twitter.com/dp7NshHn8y
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
10:26AM दिल्ली: BSF का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 2 लोगों की मौत
10:22 AM दिल्ली: चार्टर्ड प्लेन क्रैश में 2 लोगों की मौत
10:18 AM दिल्ली: एयरपोर्ट के पास हादसा, चार्टर्ड प्लेन क्रैश
10:06 AM बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा संसदीय दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे
10:05 AM बीजेपी के संसदीय दल की बैठक शुरु
09:48 AM संसद में बीजेपी के संसदीय दल की बैठक शुरू
संसद में बीजेपी के संसदीय दल की बैठक शुरू. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे.
Delhi: PM Narendra Modi arrives for BJP Parliamentary party meeting. pic.twitter.com/4VKikJmyhl
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
09:43 AM न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्यूलम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे संन्यास
न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्यूलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.
09:36 AM आज बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में कीर्ति आजाद नहीं होंगे शामिल
आज बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद शामिल नहीं होंगे. आज शीत कालीन सत्र की आखिरी संसदीय बैठक है. पीएम इस बैठक को संबोधित करेंगे.
09:29 AM निर्भया केस के नाबालिग दोषी की रिहाई पर शिवसेना ने सरकार को घेरा
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में निर्भया केस के नाबालिग दोषी की रिहाई पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना ने जुवेनाइल जस्टिस बिल के अब तक पास न किए जाने पर सवाल उठाए.
09:22 AM आम आदमी पार्टी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
AAP के खिलाफ यूथ कांग्रेस कर रही है प्रदर्शन. निर्भया के नाबालिग रेपिस्ट की रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.
Delhi: Youth Congress protest against CM Arvind Kejriwal over release of 2012 gang rape case juvenile convict pic.twitter.com/BBUJIOLVmr
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
09:16 AM हमें भरोसा दिया गया है कि आज पास हो जाएगा जुवेनाइल जस्टिस बिल: निर्भया की मां
We have been assured that juvenile justice bill will be passed in Rajya Sabha today: Nirbhaya's Mother pic.twitter.com/xG6cnoJD13
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
09:15 AM सभी दलों का मानना है कि जुवेनाइल जस्टिस बिल पास किया जाना चाहिए: नकवी
We have held discussions with all. All parties are of the view that juvenile justice bill should be passed: MA Naqvi pic.twitter.com/kfKjmJp06B
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
09:11 AM बीजेपी नेता कीर्ति आजाद पर वित्त मंत्री जेटली के अपमान का आरोप, होगी कार्रवाई
09:01 AM केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिलने पहुंचे निर्भया के माता-पिता
2012 gang rape victim Nirbhaya's parents meet Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi at his residence in Delhi. pic.twitter.com/9zj7Gft1VV
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
09:00 AM पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के लिए निलंबित हो सकते हैं कीर्ति आजाद: सूत्र
08:57 AM बीजेपी नेता कीर्ति आजाद को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा: सूत्र
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता कीर्ति आजाद को वित्त मंत्री अरुण जेटली का सार्वजनिक रूप से विरोध करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.
08:53 AM दिल्ली: खराब तबीयत के चलते आज कार फ्री डे में हिस्सा नहीं लेंगे CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खराब तबीयत के चलते आज कार फ्री डे में हिस्सा नहीं लेंगे. मनीष सिसोदिया और राम निवास गोयल आज कार फ्री डे का नेतृत्व करेंगे.
08:48 AM हेमा उपाध्याय मर्डर केस: हेमा का पति चिंतन उपाध्याय गिरफ्तार
08:31 AM अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि की याचिका पर HC में सुनवाई आज
AAP नेताओं के खिलाफ वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
08:20 AM BJP के संसदीय दल की बैठक आज, अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी
आज होगी बीजेपी के संसदीय दल की बैठक. जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. बैठक संसद में होगी.
08:16 AM आज केंद्रीय मंत्री नकवी से मिलेंगे निर्भया के माता-पिता
आज केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से उनके घर जाकर मिलेंगे 2012 गैंगरेप पीड़िता निर्भया के माता-पिता.
08:11 AM दिल्ली: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, मौके पर एक की मौत
दिल्ली के आश्रम इलाके में ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. मौके पर एक की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया है.
08:02 AM कोलकाता: एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान से जा टकराई बस
कोलकाता के एयरपोर्ट पर खड़े एअर इंडिया के विमान से एक बस जा टकराई. विमान के इंजन पर लगी जबरदस्त टक्कर.
Jet Airways passenger bus rams into stationary Air India flight at Kolkata airport, no casualties. pic.twitter.com/4trkGxzv3G
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
07:56 AM जुवेनाइल जस्टिस बिल पर राज्यसभा में आज होगी चर्चा
आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा जुवेनाइल जस्टिस बिल. बिल पर होगी चर्चा.
07:28 AM JNU: यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर को हटाया
जेएनयू ने यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर को हटा दिया है. शिकायत एक विदेशी छात्रा ने की थी. प्रोफेसर को हटाने का फैसला जेएनयू एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने किया.
06:55 AM जेएनयू में पढ़ रहा बांग्लादेशी युवक लापता
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी से पीजी कर रहा एक बांग्लादेशी युवक छह दिन पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लापता हो गया. उसके बाद दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
06:40 AM आंध्र प्रदेश: पुलिस मुखबिर होने के शक में ग्रामीण की हत्या
माओवादियों ने 55 वर्षीय व्यक्ति की कथित रूप से हत्या कर दी क्योंकि उन्हें संदेह था कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी करता है. पदेरू संभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक ए. बापूजी ने बताया, पीडि़त की पहचान सत्य राव के रूप में हुई है.
06:30 AM आरपीएफ कांस्टेबल ने पांच साल के बच्चे की जान बचाई
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल ने बहादुरी का परिचय देते हुए पांच वर्षीय लड़के को ट्रेन आने के ठीक पहले पटरी से खींचकर उसकी जान बचाई.
06:15 AM ग्रेटर नोएडा से पांच करोड़ रूपए कीमत की हेरोइन बरामद
मादक पदार्थ निरोधी ब्यूरो ने एक नाइजीरियाई नागरिक को कथित रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखने और उसकी तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एनसीबी की दिल्ली इकाई ने ग्रेटर नोएडा निवासी 29 वर्षीय विदेशी नागरिक के पास से करीब दो किलोग्राम हेरोइन जब्त किया. मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ रूपए आंकी गयी है.
06:02 AM दिल्ली में तीसरा कार-फ्री डे आज
राष्ट्रीय राजधानी में आज तीसरी बार कार-फ्री डे मनाया जाएगा और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली जाएगी. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कार-फ्री डे के रूप में मनाया जाएगा.
05:15 AM पवन हंस को 39 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
सार्वजनिक क्षेत्र की हेलीकॉप्टर संचालक कंपनी पवन हंस ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2014-15 में उसे 38.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. कंपनी ने 7.76 करोड़ रुपये के लाभांश की घोषणा की है.
04:30 AM मप्र में प्रतिदिन 330 बच्चे शुरू करते हैं तंबाकू सेवन
मध्यप्रदेश में तंबाकू व इससे निर्मित अन्य उत्पादों का सेवन करने से हर वर्ष 66 हजार लोग जान गंवा रहे हैं. राज्य में प्रतिदिन 330 से अधिक बच्चे तंबाकू सेवन की शुरुआत करते हैं. यह खुलासा देशव्यापी तंबाकू रोधी अभियान 'वॉयस ऑफ टोबैको विक्टिम्स' और भारत सरकार के उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय ने किया है.
04:00 AM यूट्यूब पर सक्रिय हैं 13 वर्ष से कम उम्र के 76 फीसदी बच्चे: एसोचैम
इंटरनेट उपयोग को लेकर की गई एक ताजा रिसर्च में खुलासा हुआ है कि देश के 95 फीसदी किशोर (13-17 आयुवर्ग) इंटरनेट का उपयोग करते हैं, जबकि 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे प्रतिदिन यूट्यूब का उपयोग करते हैं.
03:30 AM पैनासोनिक ने स्पीकर के दो नए मॉडल पेश किए
संगीतप्रेमियों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए पैनासोनिक इंडिया ने भारत में मल्टी-चैनल स्पीकर सिस्टम के दो नए मॉडल पेश किए हैं. ये स्पीकर सिस्टम एससी-एचटी40जीडब्ल्य-के एवं एससी-एचटी20जीडब्ल्य-के श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ साउंड अनुभव, शक्तिशाली सबवूफर एवं सभी मीडिया उपकरणों से आसान कनेक्शन प्रदान करते हैं.
03:10 AM रामदेव के बयान पर भड़कीं कांग्रेस-राकांपा
कालेधन के मुद्दे पर पतंजलि ब्रांड के मालिक, बाबा रामदेव की चुप्पी को लेकर कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने उन पर हल्ला बोला है.
02:02 AM अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस: फाइनल में सिंगापुर से हारा भारत
अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के 20वें संस्करण के पुरुष एकल फाइनल में भारत के एंथनी अलराज को सिंगापुर के चेन फेंग ने 4-2 से हराया, जबकि सिंगापुर की ही झू यियान ने महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारत की मौमा दास को 4-1 से मात दे दी.
12:03 AM दिल्ली में आज तीसरी बार मनाया जाएगा कार फ्री डे
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तीसरी बार कार फ्री डे मनाया जाएगा और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली जाएगी.