scorecardresearch
 

21 अगस्त 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
आसाराम बापू
आसाराम बापू

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
7.35 PM: आसाराम पर रेप केसः पीड़ित के साथ दिल्ली पुलिस की टीम जोधपुर गई. पीड़ित के साथ मानई गांव में थे आसाराम.
6.25 PM: दिल्लीः विवेक विहार मर्डर केस की गुत्थी सुलझी. आरोपी मोना दुग्गल गिरफ्तार.उसने अपना गुनाह कबूला. पुलिस को बताया कि पैसे के लिए हुई थी हत्या.
5.15 PM: 2जी केसः अनिल अंबानी को सीबीआई कोर्ट में पेश होना होगा
5.00 PM: समाजसेवी दाभोलकर की हत्या के बाद जागी सरकार. महाराष्ट्र में अंधविश्वास विरोधी अध्यादेश आएगा.
3.42 PM: राम मंदिर हमारी विचारधारा का मुद्दा: अरुण जेटली.
3.41 PM: कोल आवंटन रद्द करे सरकार: अरुण जेटली.
3.10 PM: रुपये की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट, 1 डॉलर की कीमत 64.43 रुपये
2.50 PM: पुणे में समाजसेवी दाभोलकर की हत्या की मामला. सनातन संस्था का हत्या में भूमिका के आरोपों से इनकार. सनातन संस्था ने कहा कि कभी दाभोलकर का विरोध नहीं किया.
1.37 PM: मारुति ने भारत में लॉन्च की 'स्टिंग रे' कार. कार के तीन मॉडल लॉन्च. कीमत 406999 से 466999 रुपये के बीच.
1.30 PM: उत्तर प्रदेशः बागपत में दो गुटों में फायरिंग. महिला समेत 4 लोगों की मौत, 6 लोग घायल.
12.45 PM: छत्तीसगढ़ के कंकेर इलाके में 6 नक्सली गिरफ्तार. 15 किलोग्राम विस्फोटक बरामद.
12.02 PM: गुड़गांव के सेक्टर-29 में बस से लड़की का शव मिला. सड़ी हालत में स्कूल बस से 25 साल की लड़की का शव मिला.
11.50 AM: बसपा नेता सुधींद्र भदोरिया ने कहा सपा के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में होते हैं दंगे. जब भी सपा सत्ता में आती है तो राम मंदिर का मुद्दा उठने लगता है. सपा अपने वोट बैंक के लिए इस मुद्दे को उठाती है.
11.06 AM: दिल्ली के कमला मार्केट थाने में आसाराम बापू के खिलाफ मामला दर्ज. जोधपुर की नाबालिग लड़की ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया.
10.32 AM: राम माधव ने कहा, यूपी सरकार को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. परिक्रमा यात्रा होकर रहेगी.
10.25 AM: बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि वीएचपी यात्रा को रोकना गलत फैसला है. इस तरह की यात्राएं हमेशा से होती रही हैं. इन्हें कभी नहीं रोका गया.
10.20 AM: सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा, वीएचपी की परिक्रमा यात्रा पूरी तरह से राजनीतिक है. हम किसी को भी यूपी की कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने देंगे.
09.36 AM: निफ्टी 85 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है.
09.35 AM: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 250 अंक ऊपर चढ़ा.
09.32 AM: 353 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता हुआ सोना.
09.31 AM: सोने के दाम में मामूली गिरावट, सेंसेक्‍स में उछाल.
09.17 AM: विवेक विहार मर्डर: मारे गए कारोबारी के भांजे की पत्नी गिरफ्तार
07.55 AM: अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने वाले समाजसेवी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के खिलाफ कांग्रेस-NCP ने बुलाया पुणे बंद, सभी पार्टियों का समर्थन
06.30 AM: यूपी में फिर डीएसपी पर हमला, हापुड़ के पिलखुआ में शराब माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम को बनाया निशाना, डीएसपी समेत कई पुलिस वालों को चोटें.
06.17 AM: अखिलेश राज में नहीं लग रही अपराधों पर लगाम, आगरा में दो भाइयों की घर में घुसकर हत्या, चीख सुनकर पहुंची मां को भी मारी गोली, आरोपी फरार.
06.10 AM: अयोध्‍या में चौरासी कोसी यात्रा को लेकर तनातनी बढ़ी, वीएचपी ने कहा- हर हाल में होगी यात्रा, आजम खान ने विवाद से झाड़ा पल्ला.
05.50 AM: मोदी के लिए चादर चढ़ाने ख्वाजा के दरबार पहुंचा गुजरात के मुसलमानों का दल, कहा-तीसरी बार सीएम बनने के लिए मांगी थी मन्नत, इस बार पीएम बनने की दुआ होगी कबूल.
05.30 AM: देश के कई हिस्सों में आज भी मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्योहार, रेशम के धागे में बंध रहा भाई-बहन का प्यार.

Advertisement
Advertisement