11:15PM राजस्थान: पुष्कर में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत, एक अन्य महिला भी पॉजीटिव
10:17PM क्या जम्मू-कश्मीर के CM शासन के मुद्दों पर ध्यान दे सकते हैं: किरण बेदी
Can CM of J&K and his party please focus on governance issues?The State is crying for development,relief & rehabilitation.Huge expectations!
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) March 2, 2015
09:46PM केजरीवाल जब चाहे आकर बात कर सकते हैं: मनोहर लाल खट्टर, CM हरियाणा
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा हरियाणा से पानी की मांग पर लिखे पत्र के जवाब में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उनको पत्र मिला था, जिसका जवाब दे दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. केजरीवाल जब चाहे आकर बात कर सकते हैं.
09:10PM रक्षा मंत्रालय जासूसी: रक्षा मंत्री-आर्मी चीफ की बातचीत ISI तक
08:20PM केके शर्मा दिल्ली के मुख्य सचिव होंगे, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
08:14PM प्रशांत भूषण ने AAP को चिट्ठी लिखकर 4 मार्च को होने वाली बैठक को बदलने को कहा
प्रशांत भूषण ने आम आदमी पार्टी को चिट्ठी लिखकर 4 मार्च को होने वाली बैठक के शिड्यूल को बदलने कहा. उन्होंने अपनी चिट्ठी में शहर से बाहर होना इसकी वजह बताई.
07:47PM PM मोदी ने #SoSorry को किया ट्वीट
Enjoy! :) https://t.co/AhGG2mdOr2 @IndiaToday @aajtak @HeadlinesToday #MyCleanIndia
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2015
07:25PM राजस्थान: सीकर में लॉरी और बाइक की टक्कर में 5 लोगों की मौत
06:37PM सेंट्रल और पूर्वी दिल्ली में बारिश के साथ ओले गिरे
06:26PM दिल्ली की बारिश को एन्ज्वॉय कर रहे हैं शाहरुख खान
So much rain in Delhi....so many beautiful ppl around....& so much more to finish. A day full of much more & many experiences. Love Delhi
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 2, 2015
06:07PM अभी तक देशभर में देशभर में आए स्वाइन फ्लू के 20795 मामले
05:26PM राज्यसभा में AIADMK के सांसद नवनीत कृष्णन की तबीयत खराब
राज्यसभा में AIADMK के सांसद नवनीत कृष्णन की तबीयत खराब हुई, उन्हें एंबुलेंस से राम मनोहर अस्पताल ले जाया गया.
04:34PM जम्मू-कश्मीर: बांदीपुरा में बर्फ के पहाड़ के खिसकने से तबाही, 15 घरों को लिया चपेट में
04:27PM जम्मू-कश्मीर: BJP प्रस्तावित मंत्रालय से नाखुश, मंत्रालयों को लेकर दोनों दलों में बातचीत जारी
04:00 PM जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीजेपी के विधायक कविंद्र गुप्ता होंगे स्पीकर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीजेपी के विधायक कविंद्र गुप्ता होंगे स्पीकर.
03:45 PM BJP नेता PDP के मंत्रालय बंटवारे के प्रस्ताव से खुश नहीं: सूत्र
BJP नेता PDP के मंत्रालय बंटवारे से खुश नहीं, कम महत्व के मंत्रालय किये गए हैं बीजेपी को ऑफर: सूत्र
03:40PM जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में बर्फीले तूफान से चट्टान खिसकी, 15 घर तबाह
पहले से सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिए गए थे लोग.
03:15 PM मेरे पिता ने कुछ गलत नहीं कहा था: महबूबा मुफ्ती
मेरे पिता ने कुछ गलत नहीं कहा था: महबूबा मुफ्ती
03:00 PM मैं अपने बयान पर कायम हूं, बेवजह तिल का ताड़ बनाया जा रहा हूं
मैं अपने बयान पर कायम हूं, बेवजह तिल का ताड़ बनाया जा रहा हूं
02:23 PM PM ने संसद की कैंटीन में किया सांसदों के साथ लंच
PM ने संसद की कैंटीन में किया सांसदों के साथ लंच
02:15 PM फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा पर लुधियाना में FIR दर्ज, धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप
फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा पर लुधियाना में FIR दर्ज, धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप
02:01 PM मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाएंगी सानिया मिर्जा
मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाएंगी सानिया मिर्जा
01:46 PM जम्मू-कश्मीर में सफलता पूर्वक चुनाव कराने का श्रेय चुनाव आयोग को: मायावती
जम्मू-कश्मीर में सफलता पूर्वक चुनाव कराने का श्रेय चुनाव आयोग को: मायावती
01:30 PM गृह मंत्रालय ने गोवा के CM को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के मुख्य सचिव मुद्दे पर मांगी राय: सूत्र
गृह मंत्रालय ने गोवा के CM को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के मुख्य सचिव मुद्दे पर मांगी राय: सूत्र
01:17 PM ये अति वामपंथी और नई सोच की राजनीति का टकराव है: आशुतोष, AAP
कार्यकारिणी की बैठक में सब साफ हो जाएगा: आशुतोष, AAP
12:54 PM आम आदमी पार्टी में केजरीवाल कैंप की तानाशाही चलती है: शाजिया इल्मी
आम आदमी पार्टी में केजरीवाल कैंप की तानाशाही चलती है: शाजिया इल्मी
12: 38 PM केजरीवाल को हटाने की मुहिम चल रही है: संजय सिंह, AAP
केजरीवाल को हटाने की मुहिम चल रही है: संजय सिंह, AAP
12:33 PM पार्टी में कलह की खबरों से कार्यकर्ता में निराशा: संजय सिंह, AAP
पार्टी में कलह की खबरों से कार्यकर्ता में निराशा: संजय सिंह, AAP
12:27 PM जम्मू-कश्मीर में शांतीपूर्ण मतदान का श्रेय सुरक्षा बल और चुनाव आयोग को
जम्मू-कश्मीर में शांतीपूर्ण मतदान का श्रेय सुरक्षा बल और चुनाव आयोग को
12:25 PM मुफ्ती मुहम्मद का बयान BJP का बयान नहीं: राजनाथ सिंह
मुफ्ती मुहम्मद का बयान BJP का बयान नहीं: राजनाथ सिंह
12:12 PM अशोक चव्हाण महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बने
अशोक चव्हाण महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बने
12:06 PM संजय निरुपम मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष बने
संजय निरुपम मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष बने
12:03 PM दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष बने अजय माकन
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष बने अजय माकन
11: 55 AM अमिताभ चौधरी BCCI के संयुक्त सचिव का चुनाव जीते
अमिताभ चौधरी BCCI के संयुक्त सचिव का चुनाव जीते
11:50AM अनुराग ठाकुर बीसीसीआई का सचिव पद चुनाव 1 वोट से जीते
11:35 AM पाक-हुर्रियत नहीं JK के लोगों की तारीफ करें मुफ्ती: उमर अब्दुल्ला
पाक-हुर्रियत नहीं JK के लोगों की तारीफ करें मुफ्ती: उमर अब्दुल्ला
11:25 AM दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में इनोवा पलटी, 2 की मौत
दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में इनोवा पलटी, 2 की मौत
10:56AM दिल्ली: कालेधन मामले में मोइन कुरैशी को जमानत
दिल्ली कोर्ट ने कुरैशी को जमानत दी.
10:40AM दिल्ली: संसद भवन में टीएमसी का प्रदर्शन, राज्यसभा में 2 बजे पीएम का भाषण
10:20 AM जम्मू-कश्मीर में सारा ध्यान विकास पर होगा, निराशा में डूबने की जरूरत नहीं है: सज्जाद लोन
जम्मू-कश्मीर में सारा ध्यान विकास पर होगा, निराशा में डूबने की जरूरत नहीं है: सज्जाद लोन
10:03 PM भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में 12 मार्च को यूपी में कांग्रेस शुरू करेगी रेल रोको अभियान
भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में 12 मार्च को यूपी में कांग्रेस शुरू करेगी रेल रोको अभियान
09:49 AM जगमोहन डालमिया होंगे BCCI अध्यक्ष
जगमोहन डालमिया होंगे BCCI अध्यक्ष
09:47 AM BCCI की AGM शुरू, आज बोर्ड के उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष का होगा चुनाव
BCCI की AGM शुरू, आज बोर्ड के उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष का होगा चुनाव
09:31 AM सेंसेक्स रिकॉर्ड उछाल के साथ 29,570 पर पहुंचा, निफ्टी भी 8,950 के पार
सेंसेक्स रिकॉर्ड उछाल के साथ 29,570 पर पहुंचा, निफ्टी भी 8,950 के पार
09:08 AM बोर्ड परिक्षाओं में ट्रैफिक संचालन में मदद करें कार्यकर्ता: अरविंद केजरीवाल
बोर्ड परिक्षाओं में बच्चों को पहुंचने में देर न हो इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता ट्रैफिक के संचालन में मदद करें: अरविंद केजरीवाल
Traffic police, pl clear traffic jams. AAP volunteers, pl help traffic police, wherever possible(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 2, 2015
08:48 AM भारी बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लगा जाम
भारी बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लगा जाम
08:36 AM AAP देश भर में भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध करेगी: योगेंद्र यादव
AAP देश भर में भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध करेगी, यह किसानविरोधी बिल है: योगेंद्र यादव
08:08 AM मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में पांच दिनों तक चलने वाली होली का जश्न शुरू
मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में पांच दिनों तक चलने वाली होली का जश्न शुरू
Holi celebrations at Dwarkadhish temple in Mathura pic.twitter.com/L6VdBBDVHE
— ANI (@ANI_news) March 1, 2015
07:40AM दिल्ली, गाजियाबाद में बारिश से ठंड बढ़ी
05:34 AM होली से पहले मथुरा में तनाव, दो समुदायों के बीच गोलीबारी
मथुरा में बरसाना के हाथिया गांव में दो समुदायों के बीच गोलीबारी हुई जिससे इलाके में तनाव फैल गया और बड़ी संख्या में पुलिस तैनात करनी पड़ी.
05:15 AM नेपाल: ग्लेशियोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन
नेपाल में आयोजित छह दिवसीय ग्लेशियोलॉजी का आज दूसरा दिन है. भारत समेत 26 देश इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं.
04:20 AM नई दिल्ली: सगाई से पहले महिला ने दोस्त के घर की खुदकुशी
पश्चिम दिल्ली में 25 साल की एक युवती ने अपने दोस्त के घर पर खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि युवती उस व्यक्ति से शादी नहीं करना चाहती थी जिससे उसकी सगाई होने वाली थी .
03:34 AM जिन लोगों को पुलिस ने बेवजह रोका उनसे मांफी मांगता हूं: देवेंद्र फड़नवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ट्विटर पर उन लोगों से मांफी मांगी है जिन्हें पुलिस ने सीएम सुरक्षा का हवाला देकर आगे जाने से रोका.
My sincere apologies to those who were stopped by police unnecessarily. People in the state have always seen me stopping at traffic signals.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 1, 2015
03:32 AM मुंबई: सीएम फड़नवीस का आश्वासन, NSCI मामले की होगी जांच
रविवार को मुंबई में नेश्नल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में सीएम देवेंद्र फड़नवीस पहुंचे. इस कार्यक्रम के चलते पुलिस ने कई लोगों को रोड पर रोक दिया. यहां तक कि क्लब के सदस्यों को भी इंट्री नहीं दी गई. इन तमाम आरोपों के बीच फड़नवीस ने ट्वीट कर मामले की जांच की बात कही है.
My sincere apologies to those who were stopped by police unnecessarily. People in the state have always seen me stopping at traffic signals.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 1, 2015
03:30 AM VIP कल्चर पर यकीन नहीं, हमेशा ट्रैफिक सिग्नल पर रुकता हूं: देवेंद्र फड़नवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वीस पर VIP कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. इसपर फड़नवीस ने ट्वीट कर अपनी सफाई पेश की है.
I don't believe in VIP culture. Unless there is emergency or real threat perception inputs police shouldn't trouble the people.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 1, 2015
03:03 AM पंजाब: VIP कल्चर के खिलाफ 'आप' की साइकिल रैली
VIP कल्चर के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता एचएस फूलका 29 और 30 मार्च को लुधियाना से लेकर चंडीगढ़ तक साइकल मार्च निकालेंगे.
02:30 AM अफगानिस्तान में हिमस्खलन, बाढ़ से 250 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास एक पर्वतीय घाटी में भीषण हिमस्खलन में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई है.
02:08 AM बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार आज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथी बार पद संभालने के बाद सोमवार को जनता दरबार में हिस्सा लेंगे.
12:08AM केजरीवाल संयोजक पद से हटे तो दुखी होंगे कार्यकर्ता: संजय सिंह
AAP के नेता संजय सिंह ने कहा है कि जो लोग अरविंद केजरीवाल को संयोजक के पद से हटाना चाहते हैं उन्हें पार्टी के कार्यकर्ताओं का कोई ख्याल नहीं है.
12:06 AM स्वाइन फ्लू से रविवार को 34 मौतें, 1075 तक पहुंचा आंकड़ा
देश में रविवार के स्वाइन फलू से 34 और लोगों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या जनवरी से लेकर अब तक 1075 तक पहुंच गई है.
12:00AM स्वाइन फ्लू के इलाज का खर्चा उठाएगी महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू प्रभावितों की बढ़ती संख्या के बीच, राज्य के
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस बीमारी पर लगाम कसने के लिए
सभी अस्पतालों को मरीजों का मुफ्त इलाज करने का निर्देश दिया गया है.