1983 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के. के. शर्मा दिल्ली के अगले मुख्य सचिव होंगे. गृह मंत्रालय की ओर से इस संदर्भ में जानकारी दी गई है.
दिल्ली के अगले मुख्य सचिव होने जा रहे 1983 बैच के आईएएस ऑफिसर केवल के. शर्मा वर्तमान में गोवा के मुख्य सचिव के पद पर थे. केवल शर्मा ने 1985-87 के दरम्यान गोवा प्रशासन में दक्षिणी गोवा के कलेक्टर के पद पर काम किया. इसके बाद 1997-99 के दौरान सचिव (शहरी विकास और यातायात) के पद रहे. दिल्ली, लक्षद्वीप और अरुणाचल प्रदेश में सेवा देने के अलावा शर्मा यूनाइटेड नेशन्स मिशन के तहत 1999 से 2005 के बीच कोसोवो में सिविल अफेयर्स ऑफिसर के पद पर सेवारत रहे.

गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर केके शर्मा के नाम को मंजूरी दी है. गौरतलब है कि केजरीवाल ने रमेश नेगी के बाद केके शर्मा का नाम आगे बढ़ाया था. इससे पहले गृह मंत्रालय ने अपनी तरफ से तीन नामों का पैनल केजरीवाल का सामने रखा था, जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया था. केजरीवाल, रमेश नेगी के नाम पर ही जोर देते रहे, लेकिन बाद में केके शर्मा का नाम भी विकल्प के रूप में गृह मंत्रालय के सामने रखा. केके शर्मा 80,000 के पे-ग्रेड में आते हैं और मुख्य सचिव बनने के लिए सभी अर्हताएं पूरा करते हैं.
दूसरी ओर रमेश नेगी इन अर्हताओं को पूरा नहीं कर पा रहे थे और उन्हें इस पोस्ट के लिए जूनियर में गिना जा रहा था.