scorecardresearch
 

19 जून 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
लालू और नीतीश कुमार
लालू और नीतीश कुमार

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
10.10 PM: बिहार विधानसभा चुनाव सर्वेः अगर आज इलेक्शन हो जाएं तो जेडीयू को मिलेंगी 73 सीटें. बीजेपी को 52 और आरजेडी को मिलेंगी 96 सीटें.
6.02 PM: उत्तराखंड को 1000 करोड़ रुपये का राहत पैकेजः पीएम
6.01 PM: राहत काम के लिए निजी हेलीकॉप्टरों का इस्तेमालः पीएम
6.00 PM: मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपयेः मनमोहन सिंह
5.59 PM: उत्तराखंड में बड़ी तबाही हुई हैः मनमोहन सिंह
5.59 PM: केंद्र ने उत्तराखंड को 145 करोड़ रुपये की मदद दी.
5.58 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने उत्तराखंड ने हवाई दौरा किया.
5.50 PM: उत्तराखंड के सीएम विजय बहुगुणा का बयान, राज्य सरकार के पास पैसे की कमी नहीं.
5.39 PM: महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, श्रीलंका को हल्के में नहीं लेंगे
4.43 PM: गठबंधन पर फैसला पार्टी करेगीः कांग्रेस
4.42 PM: सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए जेडीयू का समर्थनः कांग्रेस
4.41 PM: यमुना का जलस्तर 207.12 मीटर पहुंचा. यह 1978 के बाद रिकॉर्ड है.
4.33 PM: लोगों को बाहर निकालना प्राथमिकताः आरपीएन सिंह
4.21 PM: एनडीआरएफ की 30 टीम बचाव कार्य में लगीः आरपीएन सिंह
4.20 PM: 22 हेलीकॉप्टर बचाव के काम में लगाए गएः आरपीएन सिंह
4.15 PM: उत्तराखंड में 25 जून से फिर बारिश की आशंका. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई
3.31 PM: कुर्सी बचाने के लिए नीतीश कांग्रेस के सामने झुकेः बीजेपी
3.30 PM: आज के विश्वासमत से कांग्रेस और नीतीश की सांठगांठ सामने आईः बीजेपी
3.29 PM: बीजेपी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना
2.43 PM: नीतीश कुमार को पक्ष में 126 वोट मिले. नीतीश के खिलाफ 24 वोट पड़े
2.40 PM: नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया
2.28 PM: OBC में जन्म लेने से कोई पिछड़ों का नेता नहीं बनताः नीतीश कुमार
2.26 PM: बीजेपी अब पिछड़ा जाति का कार्ड खेल रही हैः नीतीश कुमार
2.25 PM: कॉरपरेट की हवा में देश नहीं बहेगाः नीतीश कुमार
2.22 PM: थोपने वाली धारा हम पर नहीं चलेगीः नीतीश कुमार
2.22 PM: देश में माहौल बदल रहा हैः नीतीश कुमार
2.21 PM: विवादित मसला और व्यक्ति आगे लाने से दिक्कतः नीतीश कुमार
2.20 PM: हमारे बुलाने पर भी वो नहीं आएः नीतीश कुमार
2.16 PM: बीजेपी से नेतृत्व का मसला साफ करने को कहा थाः नीतीश
2.15 PM: विभाजनकारी धारा स्वीकार नहीं: नीतीश कुमार
2.14 PM: भारत के दर्शन के अनुरूप देश चलेगाः नीतीश कुमार
2.12 PM: दिन बदलते वक्त नहीं लगताः नीतीश कुमार
2.11 PM: कांग्रेस को समर्थन के लिए धन्यवादः नीतीश कुमार
2.11 PM: बिहार में अब सेकुलर सरकार चल रही हैः नीतीश कुमार
2.10 PM: बीजेपी और आरजेडी की बोली एक जैसीः नीतीश कुमार
2.09 PM: नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार ने साधा निशाना.
2.08 PM: ये बीजेपी का कौन सा संस्कार हैः नीतीश कुमार
2.08 PM: बिहार के मॉडल की प्रशंसा क्यों नहीं: नीतीश कुमार
2.07 PM: बिहार में न्यूनतम मजदूरी दर अमीर राज्यों से ज्यादाः नीतीश कुमार
2.07 PM: हम किसी पार्टी के मामले में दखल नहीं देतेः नीतीश कुमार
2.06 PM: 2010 में गठबंधन टूट जाताः नीतीश कुमार
2.04 PM: 2009-10 में मोदी को क्यों नहीं बुलाया गयाः नीतीश कुमार
2.02 PM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बीजेपी दिन में सपने देख रही है
1.42 PM: पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया. पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर और मंडी सेक्टर पर गोलीबारी. रिहायशी इलाकों को भी बनाया निशाना.
1.40 PM: उत्तराखंड में राहत-बचाव कार्य के लिए 18 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल. सारंग एयरक्राफ्ट का भी इस्तेमाल. सेना ने जानकारी दी कि अब तक 580 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया.
1.10 PM: बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहत शिविर लगाने के लिए कहा गयाः राजनाथ सिंह
1.09 PM: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, उत्तराखंड में जो हुआ वह राष्ट्रीय आपदा है.
1.08 PM: सीपीआई नेता अवधेश राय ने कहा, हम नीतीश कुमार के विश्वास मत प्रस्ताव का समर्थन करते हैं.
1.07 PM: अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी में कोई तुलना नहीं: कांग्रेस
1.06 PM: कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा, एनडीए गठबंधन टूटने का स्वागत करती है कांग्रेस.
12.50 PM: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन. पुंछ के शाहपुर सेक्टर की घटना.
12.33 PM: बिहार विधानसभा से बीजेपी विधायकों का वॉकआउट
12.32 PM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने उत्तराखंड में राहत-बचाव कार्यों के लिए दस करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.
12.20 PM: दिल्लीः कई निचले इलाकों में पानी भरा. यमुना का जल स्तर 206.48 पर. खतरे के मद्देनजर इलाका खाली कराया गया.
11.55 AM: दिल्ली की तरफ आ रहे सैलाब में आएगी कमी. हथिनीकुंड से आ रहा पानी बागपत की तरफ मुड़ा. मावी-बागपत में यमुना का तटबंध टूटा.
11.50 AM: दिल्ली के जैतपुर इलाके के विश्वकर्मा कॉलोनी में यमुना का पानी घुसा
11.42 AM: उत्तराखंड का हवाई सर्वेक्षण करेंगे मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी.
11. 40 AM: NDRF की 540 टीम मदद कार्य में लगीः सुशील कुमार शिंदे
11.38 AM: बंद्रीनाथ में कंट्रोल रूम बनाया गयाः सुशील कुमार शिंदे
11.36 AM: गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, उत्तराखंड में अभी 62,700 लोग फंसे.
11.33 AM: कोयला घोटाला में एक और केस दर्ज. दिल्ली, गाजियाबाद में सीबीआई छापे.
11.32 AM: उत्तराखंड का हवाई सर्वेक्षण करेंगे प्रधानमंत्री.
11.29 AM: बिहार बीजेपी में दरार की खबरें. नंद किशोर यादव को विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुने जाने से नाराज हैं प्रेम कुमार और चंद्र मोहन राय.
11.25 AM: आज मोहन भागवत और लाल कृष्ण आडवाणी नहीं करेंगे मुलाकात. सूत्रों के हवाले से खबर.
10.42 AM: बिहार की राजनीति में जेडीयू को मिला हाथ का साथ, विधानसभा में कांग्रेस के चार विधायक नीतीश के लिए करेंगे वोट
9.50 AM: उत्तराखंड में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण करेंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
7.05AM: ब्राजील के साओ पाउलो में सरकार के खिलाफ लोग सड़क पर,कांग्रेस और राष्ट्रपति भवन पर हल्ला बोल.
7.00AM: उज्जैन के महाकाल मंदिर में बच्चों की नृत्यांजलि, साढ़े अठारह घंटे तक लगातार नृत्य साधना.
6.55AM: वाराणसी में गंगा दशहरा के मौके पर सजा गंगा घाट, हजारों दीयों से उतारी गयी आरती .
6.50AM: गाज़ियाबाद में कच्छा बनियान गिरोह का कहर, लूटपाट के दौरान घर के बुजुर्ग की हत्या, तीन लोगों को किया घायल.
6.45AM: मथुरा में बीपीसीएल रिफाइनरी की पाइप लाइन से रिसाव, खेतों में बह रहा था पेट्रोल, टला बडा हादसा.
6.40AM: बिहार विधानसभा में आज विश्वास मत हासिल करेगी नीतीश सरकार, कांग्रेस कर सकती है सपोर्ट,जेडीयू के चाहिए चार वोट.
6.35AM: हिमाचल के किन्नौर में फंसे लोगों को निकालने के लिए हवाई मदद, तीन हेलिकॉप्टर जुटे बचाव के काम में.
6.25 AM: केदारनाथ में फंसे 800 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया, हेलीकॉप्टर के जरिए लाया गया गुप्तकाशी.
6.20 AM: उत्तराखंड,हिमाचल में जल तांडव से हाहाकार, मरने वालों की तादाद पहुंची 131, 70 हजार से ज्यादा लोग अब भी फंसे.
5.55 AM: दिल्ली में  उफान पर यमुना, बढा बाढ का खतरा, सौ सालों में सबसे ज्यादा पानी पहुचेगा यमुना नदी में, तिब्बती मार्केट समेत कई इलाकों में घुसा पानी.

Advertisement
Advertisement