scorecardresearch
 

16 जनवरी 2017 को हुए ये बड़े फैसले, देखें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन. 

Advertisement
X
अखिलेश यादव को मिला चुनाव चिह्न साइकिल
अखिलेश यादव को मिला चुनाव चिह्न साइकिल

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

 

11:42 PM पाकिस्तान ने कश्मीर में 'राज्य प्रायोजित आतंकवाद की कार्रवाई' की निंदा की
पाकिस्तान ने दक्षिण कश्मीर में तीन आतंकवादियों के मारे जाने पर भारतीय सुरक्षाबलों की निंदा करते हुए मुठभेड़ को 'राज्य प्रायोजित आतंकवाद की कार्रवाई' बताया.

11:22 PM सपा के चुनाव चिह्न पर EC के फैसले का शीला दीक्षित ने किया स्वागत
कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने चुनाव आयोग द्वारा अखिलेश यादव के धड़े वाली समाजवादी पार्टी को साइकिल चुनाव चिह्न मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई दी.

11:12 PM बिहार: जेल में शहाबुद्दीन की सेल्फी के मामले में 1 शख्स के खिलाफ FIR दर्ज

 

10:55 PM बाबू बजरंगी ने हाईकोर्ट से जमानत याचिका वापस ली
बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू बजरंगी ने गुजरात उच्च न्यायालय से सोमवार को अपनी जमानत याचिका वापस ले ली. वह 2002 के नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है.

Advertisement

10:32 PM दुबई से आ रहे शख्स के पास साढ़े 18 लाख रुपये का सोना मिला
कस्टम विभाग ने दुबई से आ रहे एक ऐसे यात्री को गिरफ्तार किया है जो दुबई से बैग में करीब 700 ग्राम गोल्ड फॉयल छिपा कर ला रहा था. केरल के रहने वाले इस यात्री ने बेहद ही शातिराना तरीके से बैग में चारो तरफ सोने की यह परत टेप की मदद से चिपका रखी थी. शक के आधार पर जब इसकी तलाशी ली गई तब उसके पास से साढ़े 18 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ. इस शख्स से पूछताछ की जा रही है.

10:25 PM शशिकला के पति ने कहा, राज्य में सीएम बदलने की जरूरत नहीं
एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला नटराजन के पति एम नटराजन ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम अच्छा काम कर रहे हैं और राज्य में सीएम बदलने की जरूरत नहीं है.

10:18 PM IMF ने नोटबंदी के असर से भारत की विकास दर का अनुमान घटाया
विकास दर का अनुमान पहले 7.6 फीसदी था लेकिन अब यह घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया गया है.

10:13 PM ममता बनर्जी ने सपा का चुनाव चिह्न मिलने पर अखिलेश को दी बधाई
सीएम अखिलेश यादव ने बंगाल की सीएम का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

 

10:11 PM कोर्ट पहुंचे अजहरुद्दीन, टल सकते हैं HCA के चुनाव
मंगलवार को प्रस्तावित है हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव, अब पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के कोर्ट पहुंचने के बाद इस बात की ज्यादा संभावना है कि चुनाव टल जाएं.

10:05 PM बिहार: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज
सिवान मुफस्सिल थाने में दर्ज हुआ मामला. कुछ दिनों पहले शहाबुद्दीन की ताजा तस्वीर हुई थी वायरल.

10:03 PM मेक्सिको: नाइटक्लब में गोलीबारी में मरने वालों की तादाद 5 हुई
घायलों की संख्या 12 तक पहुंची, मारे गए लोगों में दो कनाडा के नागरिक.

09:20 PM मुकुट बेटे को देना हो तो पहले नूरा कुश्ती और फिर असहाय दिखने का ड्रामा कोई नेताजी से सीखे: गिरिराज

 

09:15 PM अखिलेश यादव बोले- साइकिल चलती जाएगी, आगे बढ़ती जाएगी

 

08:24 PM ममता बनर्जी और लालू यादव अखिलेश के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
Mamata Banerjee and Lalu yadav to campaign for akhikesh yadav. Probably Nitish kumar as well.

08:14 PM यूपी में कल हो सकता है गठबंधन का ऐलान
सूत्रों के मुताबिक यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का ऐलान मंगलवार को हो सकता है.

Advertisement

08:03 PM छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षा बलों ने 1 नक्सली को गिरफ्तार किया

07:55 PM समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न अखिलेश को मिलने पर ममता बनर्जी ने दी बधाई

 

07:30 PM पंजाब चुनाव: लांबी से अमरिंदर सिंह और अमृतसर ईस्ट से सिद्धू को टिकट

 

07:19 PM नेताजी अखिलेश को अपना आशीर्वाद देंगे: लालू प्रसाद यादव

 

07:17 PM अखिलेश के नेतृत्व में विकासशील, प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष सरकार बननी तय: लालू यादव

 

07:04 PM मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव

07:01 PM मुझे उम्मीद है कि महागठबंधन होगा: रामगोपाल यादव

 

06:56 PM अगले दो दिनों में समाजवादी पार्टी जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट: रामगोपाल यादव
चुनाव चिन्ह पर फैसले के बाद रामगोपाल यादव ने आयोग को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अगले दो दिनों में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी.

06:46 PM चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न 'साइकिल' अखिलेश को दिया

06:22 PM यूपी विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने देवबंद से ब्रजेश सिंह को टिकट दिया

06:20 PM बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए 149 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

Advertisement

06:16 PM बीजेपी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए 68 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

06:14 PM 1 जुलाई से GST लागू होने की उम्मीद: अरुण जेटली

06:12 PM मेक्सिको में नाइट क्लब में गोलीबारी, 4 की मौत, 9 घायल

 

05:50 PM झारखंड विधानसभा का बजट सत्र कल से होगा शुरू
झारखंड विधानसभा के मंगलवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है.

05:30 PM व्यापम मामले से जुड़े 4 आरोपियों के खिलाफ CBI ने चार्जशीट फाइल की

 

05:20 PM RBI ने एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट बढ़ाई, अब रोज निकाल सकेंगे 10 हजार रुपये

05:06 PM सुखबीर बादल ने नवजोत सिद्धू को बताया ह्यूमन बम

 

04:59 PM EC के ऐलान के बाद आयोग के फैसले को किसी भी कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती
चुनाव आयोग सपा के चुनाव चिह्न को फ्रीज करने का अंतरिम आदेश दे सकता है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग के ऐलान के बाद आयोग के फैसले को किसी भी कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती.

04:47 PM साइकिल चिह्न फ्रीज करने के कानूनी पहलुओं पर विचार कर रहा है चुनाव आयोग
चुनाव आयोग समाजवादी पार्टी का चिह्न साइकिल फ्रीज करने के कानूनी पहलुओं पर विचार कर रहा है. चुनाव आयोग सपा के चुनाव चिह्न को फ्रीज करने का अंतरिम आदेश दे सकता है. पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक दोफाड़ होने पर निशान पहले भी फ्रीज हुआ है. लेकिन समाजवादी पार्टी के दोनों ग्रुप चिन्ह पर अपना दावा जता रहा हैं.

Advertisement

04:40 PM भारी बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद

 

04:30 PM यूपी: मथुरा में गड्ढे में गिरी स्कूल बस, 40 बच्चे घायल

 

04:26 PM पटियाला हाउस कोर्ट ने उत्तर पूर्व के आतंकी की न्यायिक हिरासत 31 जनवरी तक बढ़ाई

 

04:20 PM कोलकाता: प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
कोलकाता की प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में सोमवार को आग लग गई. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

04:15 PM यूपी: 1 करोड़ रुपये कैश रखने के मामले में पुलिस ने आगरा में 4 लोगों को हिरासत में लिया

 

03:55 PM बीजेपी ने अपने गंदे बच्चे को करीब रखा और ईमानदार को बाहर निकाला: नवजोत कौर

 

03:37 PM बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में 35 साल के शख्स की पत्थरों से कुचलकर हत्या

03:25 PM राहुल ने ऋषि‍केश की रैली में जनता को अपना को फटा कुर्ता दिखाया
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों की बात करते हैं, पर गरीबों के बीच नहीं जाते. अपना फटा हुआ कुर्ता दिखाते हुए राहुल ने कहा कि देखिए मैं फटा कुर्ता भी पहनता हूं.

Advertisement

03:23 PM नरेंद्र मोदी गरीबों की बात करते हैं, पर गरीबों के बीच नहीं जाते : राहुल गांधी

03:10 PM खादी विवाद: राहुल ने कहा- मोदी जी 15 लाख का सूट पहनते हैं और चरखा के साथ ड्रामा करते हैं

03:08 PM खादी विवाद: राहुल ने कहा- अब रामलीला में भगवान राम की जगह मोदी जी होंगे

03:06 PM राहुल गांधी ने युवाओं, महिलाओं से कहा- किसी से मत डरो

03:04 PM लखनऊ में सपा पार्टी दफ्तर पर 'अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष' का बोर्ड लगा

02:59 PM लालू ने की अखिलेश यादव की तारीफ़, कहा- उनके प्रचार अभि‍यान में जाएंगे

02:59 PM लालू ने की अखिलेश यादव की तारीफ़, कहा- उनके प्रचार अभि‍यान में जाएंगे

02:57 PM यादव सिंह मामले में ईडी ने करीब 20 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की

02:55 PM नागपुर के RSS दफ्तर में नहीं फहराया गया तिरंगा: राहुल गांधी

02:53 PM राहुल ने कहा- तिरंगे के लिए करोड़ों लोगों ने कुर्बानी दी है

02:52 PM राहुल ने कहा- आरएसएस ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया

02:50 PM ऋषि‍केश की रैली में राहुल ने कहा- तिरंगे के लिए गोली खाते हैं जवान

02:47 PM सुप्रीम कोर्ट ने ट्राई, फेसबुक और व्हाट्सऐप से नई प्राइवेसी नीति पर मांगा जवाब

02:23 PM पंजाब चुनाव: सोम प्रकाश को मिला टिकट, BJP से नाराज हुए विजय सांपला

02:17 PM 6 महीने में कांग्रेस को छोड़ देंगे सिद्धू: सुखबीर बादल

02:11 PM सिद्धू पर बोले प्रकाश सिंह बादल: मुझे पिता कहते थे सिद्धू, कांग्रेस में बिके

02:04 PM सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए आज शाम 6.15 बजे पीएमओ में होगी महत्वपूर्ण बैठक
विपक्ष के नेता और चीफ जस्टि‍स भी होंगे बैठक में शामिल

01:57 PM माता वैष्णोदेवी मंदिर पर बर्फबारी, दर्शन के लिए पुरानी गुफा खोली गई
जम्मू के माता वैष्णोदेवी मंदिर पर भी भारी बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों को दर्शन कराने के लिए पुरानी गुफा खोल दी है.

01:46 PM सरकारी मकान में 10 साल रहने वाले उम्मीदवारों को ही देना होगा नोड्यूज सर्टिफिकेट : चुनाव आयोग

01:33 PM AIADMK के पूर्व मंत्री ने किया शशिकला का विरोध, कहा- पार्टी को हाइजैक कर लिया गया है.
पूर्व मंत्री के पी मुनुसामी रहे हैं जयललिता के भरोसेमंद

01:30 PM बीजेपी यूपी कैंडिडेट लिस्ट घोषित करने में हो सकती है देरी
अमित शाह के घर वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग का एक और दौर जारी.

01:27 PM अखिलेश को जब बीबी-बच्चों की कसम दी तो ही मिलने आया : मुलायम
मुलायम सिंह ने कहा कि अखिलेश को कई बार बुलाया लेकिन नहीं आये, जब बीबी बच्चों की कसम दी तो वह मिलने आया और एक मिनट मिलकर चला गया.

01:24 PM जनता के बीच संदेश गया है कि अखिलेश मुसलमान विरोधी है : मुलायम
मुलायम ने कहा कि अख‍िलेश के प्रत्याशि‍यों की सूची में मुसलमान कम हैं.

01:21 PM मेरा बेटा दूसरे के हाथों में खेल रहा है, राम गोपाल के इशारे पर काम कर रहा है : मुलायम

01:14 PM समाजवादी पार्टी सिंबल विवाद पर आज शाम तक आ सकता है चुनाव आयोग का फैसला

01:10 PM बीजेपी ने गोवा के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
सात उम्मीदवारों की घोषणा

01:08 PM बंगाल के सिलिगुड़ी कॉलेज में टीएमसी और एसएफआई कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़े

01:06 PM लखनऊ में पार्टी दफ्तर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं मुलायम

01:02 PM दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार ने नजीब जंग को ओपन लेटर लिखकर लगाए गंभीर आरोप

12:57 PM डोनाल्ड ट्रम्प ने सबके लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लाने की इच्छा जताई

12:55 PM ओडिशा के केंद्रपाड़ा में 100 कबूतर मरे, बर्डफ्लू की आशंका

12:55 PM ओडिशा के केंद्रपाड़ा में 100 कबूतर मरे, बर्डफ्लू की आशंका

12:54 PM AAP नेता फुल्का ने कहा- क्या 84 दंगों के लिए माफी मांगेंगे सिद्धू

12:43 PM बीजेपी में जा सकते हैं बसपा से निकाले गए विधायक अमरपाल शर्मा
सूत्रों के अनुसार अमरपाल शर्मा बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं.

12:41 PM शिवपाल से मुलाकात के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे मुलायम

12:38 PM नाव दुर्घटना के हर पहलू की होगी जांच : नीतीश कुमार

12:33 PM टिकट के लिए कांग्रेस के संपर्क में हैं स्वामी प्रसाद मौर्या, अमित शाह नहीं दे रहे मिलने का समय
सूत्रों के अनुसार बसपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्या अब टिकट के लिए कांग्रेस के संपर्क में हैं. बीजेपी से टिकट हासिल करने की उनकी कोशिश कारगर नहीं हो पाई है.

12:28 PM सपा दफ्तर पहुंचे मुलाय‍म सिंह गेट से ही वापस लौटे, शिवपाल के घर रवाना

12:26 PM दिल्ली पुलिस ने किया सट्टा रैकेट का खुलासा, 7 लोग गिरफ्तार

12:22 PM उत्तराखंड के कांग्रेस नेता केदार सिंह रावत भी हुए बीजेपी में शामिल
रावत को कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल था.

12:13 PM स्पीड गवर्नर न लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 10 राज्यों के यातायात सचिवों को किया तलब

12:11 PM पहलगाम में मारे गए तीनों आतंकी हाल में सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में दिखे थे

12:08 PM बेंगलुरु में सीआईएसएफ के जवान ने कथि‍त रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

12:05 PM दिसंबर माह में थोक महंगाई दर 3.39 फीसदी रही

12:03 PM भारत की कुल संपदा का 58 फीसदी महज 1 फीसदी लोगों के पास : ऑक्सफैम रिपोर्ट

11:57 AM मान-सम्मान पचा नहीं पाए सिद्धू : हरसिमरत कौर बादल

11:55 AM बंगाल में बीजेपी नेता की पत्नी घायल, माकपा कार्यकर्ताओं पर घर जलाने का आरोप

11:53 AM प्रकाश सिंह बादल ने सिद्धू को सौदे करने वाला दलबदलू बताया

11:52 AM उत्तराखंड के कांग्रेस नेता यशपाल आर्य बीजेपी में शामिल
बोले अब पहले जैसी नहीं रही कांग्रेस, उत्तराखंड के विकास को बताया लक्ष्य.

11:47 AM दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सेल्फी खींचते वक्त दो छात्रों की मौत
10वीं में पढ़ने वाले मयूर विहार के 7 लड़के रेलवे ट्रैक पर फोटो खींचने पहुंचे थे. फोटो खींचते और सेल्फी लेते हुए हादसे में शुभम और यश नाम के दो छात्रों की मौत हो गई.

11:46 AM अन्न दाता को भिखारी बना दिया: सिद्धू

11:45 AM जहां से पार्टी कहेगी, वहीं से लड़ूंगा मैं चुनाव: सिद्धू

11:45 AM जहां से पार्टी कहेगी, वहीं से लड़ूंगा मैं चुनाव: सिद्धू

11:44 AM पीएम के बारे में जनता जानती है: सिद्धू

11:43 AM मैंने कभी भी राहुल गांधी को कोई नाम नहीं दिया : सिद्धू

11:39 AM साहिबाबाद के बसपा विधायक अमरपाल शर्मा को पार्टी से निकाला गया
पार्टी विरोधी गतिव‍िध‍ियों में शामिल होने का है आरोप

11:36 AM बीजेपी आज यूपी की करीब 140 सीट और उत्तराखंड के 55 सीटों के लिए उम्मीदवारों का करेगी ऐलान

11:34 AM मेरा कोई पर्सनल एजेंडा नहीं है: सिद्धू

11:33 AM बीजेपी ने गठबंधन को चुना, मैंने पंजाब को: सिद्धू

11:32 AM जो कांग्रेस हाईकमान कहेगा, वो मैं करूंगा: सिद्धू

11:31 AM मैं किसी के नीचे काम करने को तैयार हूं: सिद्धू

11:30 AM लालू-नीतीश मिल सकते हैं तो कुछ भी संभव है: सिद्धू

11:29 AM मैं बीजेपी में रहकर भी बादल से लड़ा: सिद्धू

11:28 AM लोकतंत्र में मतभेद हो सकते हैं मनभेद नहीं: सिद्धू

11:28 AM मैं बादल की पोल खोलूंगा: सिद्धू

11:27 AM पंजाब के दुख पर सुख विलास बनाए गए: सिद्धू

11:27 AM अच्छी नीयत से चीजें बदलेंगी: सिद्धू

11:26 AM अकाली दल कभी एक पवित्र जमात थी: सिद्धू

11:26 AM रणभूमि में लड़ूंगा, कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा: सिद्धू

11:25 AM पंजाब की साख धूल में मिलाकर रख दी है: सिद्धू

11:25 AM पंजाब की हालत पर आज फिल्में बन रही हैं: सिद्धू

11:23 AM पंजाब में लोग रोज घर के बच्चों को मरता देखते हैं: सिद्धू

11:23 AM पंजाब में लोग रोज घर के बच्चोंम को मरता देखते हैं: सिद्धू

11:22 AM पंजाब में ड्रग पेडलर और पुलिस में गठजोड़: सिद्धू

11:21 AM हम पीठ नहीं दिखाएंगे: सिद्धू

11:21 AM हम पीठ नहीं दिखाएंगे: सिद्धू

11:20 AM भाग बाबा बादल भाग, जनता आती है: सिद्धू

11:19 AM पंजाब में ड्रग्स सच्चाई है: सिद्धू

11:18 AM जनता तय करे कैकेयी और मंथरा कौन है: सिद्धू

11:17 AM मेरे पिता ने कांग्रेस की चालीस साल सेवा की: सिद्धू

11:16 AM कांग्रेस को सिद्धू ने बताया कौशल्या

11:16 AM पंजाब में अलख जगाने आया हूं मैं: सिद्धू

11:15 AM कांग्रेस में आकर मैं जड़ों से जुड़ गया: सिद्धू

11:15 AM कांग्रेस में आकर मैं जड़ों से जुड़ गया: सिद्धू

11:12 AM सिद्धू ने कहा कि मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं
उन्होंने कहा कि यह मेरी घर वापसी है, मेरे पिता ने 40 साल कांग्रेस की सेवा की है.

11:12 AM सिद्धू ने कहा कि मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं

11:11 AM कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिद्धू ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

11:11 AM कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिद्धू कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

10:56 AM बांग्लादेश में नारायणगंज हत्या के मामले में 26 लोगों को मौत की सजा

10:54 AM सुप्रीम कोर्ट ने 1984 के दंगों के मामले मे चार हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार का दिया निर्देश. कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखि‍ल की गई थी नई याचिका

10:52 AM बैंक खाते से निकासी की साप्ताहिक सीमा बढ़कर 35,000 हो सकती है
सूत्रों के अनुसार नकद निकासी की सीमा बढ़ाने की घोषणा जल्द हो सकती है.

10:42 AM कोलकाता के प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के कैंटीन में लगी आग
 दमकल की 8 गाड़‍ियों की मदद से अाग पर पाया गया काबू

10:37 AM दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में सुबह 6 बजे एक बिल्डिंग गिरने से बुजुर्ग दंपती की मौत

10:35 AM नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने जम्मू-कश्मीर विधान सभा का कामकाज किया बाधित
अशांति के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख का मुआवाज देने की है मांग, बीजेपी कर रही है विरोध

10:31 AM कश्मीर में भारी बर्फबारी की वजह से बारामुला-बनिहाल खंड पर ट्रेन सेवा रोकी गई

10:31 AM कश्मीर में भारी बर्फबारी की वजह से बारामुला-बनिहाल खंड पर ट्रेन सेवा रोकी गई

10:22 AM जलीकट्टू के समर्थन में तमिलनाडु के मदुरै में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

10:12 AM मकान पर गिरा था तुर्की का विमान, 32 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका

10:07 AM मथुरा में स्कूल बस पलटने से 10 से ज्यादा बच्चे घायल

09:44 AM पटनीटॉप और जवाहर टनल में भारी बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

09:09 AM भारी बर्फबारी की वजह से कश्मीर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं टलीं

09:04 AM हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और सोलांग में सोमवार सुबह से फिर बर्फबारी शुरू

08:40 AM तुर्की का विमान किर्गिजस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, 16 लोग मारे गए
किर्गिजस्तान की राजधानी बिशकेक के पास हुआ कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त.

08:19 AM कश्मीर के पहलगाम में हुए एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी मारे गए
तीन एके सीरीज के राइफल और अन्य हथियार एवं गोला-बारूद बरामद

08:03 AM सेना में कर्मचारियों के प्रबंधन की व्यापक समीक्षा का दिया गया आदेश

07:30 AM कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 17 ट्रेनें लेट, 6 रिशिड्यूल और 2 कैंसिल

06:10 AM डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो को अप्रचलित करार दिया...

05:01 AM डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मन चांसलर को प्रवासियों के साथ हुई बड़ी गलतियों के लिए जिम्मेदार ठहराया

04:30 AM डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रेक्सिट को सराहा, टाइम्स अखबार से ब्रिटेन के साथ व्यापार बढ़ाने की बातें की

12:10 PM जम्मू कश्मीर के सोपोर में पुलिस ने लश्कर आतंकी फैयाद अहमद गनी को गिरफ्तार किया

12:02 PM गंगासागर भगदड़ में मृतकों के परिजनों के लिए पीएम की तरफ से 2 लाख रुपये का मुआवजा

Advertisement
Advertisement