scorecardresearch
 

15 फरवरी 2015: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड जगत में रविवार 15 फरवरी 2015 को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया

11:13PM पश्चिम बंगाल: मुर्शीदाबाद में ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में ग्रामीणों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. युवक पर 40 वर्षीय महिला से रेप और फिर उसके कत्ल का अरोप था. यह घटना मुर्शीदाबाद के लाल गोला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई है.

11:01PM दिल्ली: इंद्रलोक इलाके में 5 साल की बच्ची से रेप
दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में 5 साल की बच्ची ने एक युवक पर लगाया रेप का आरोप. पुलिस करा रही है मेडिकल जांच.

09:40PM सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर टीम इंडिया की जीत का जश्न

 

09:28PM पहली जीत काफी बड़ी है, हम वर्ल्डकप भी जीतेंगे: प्रमोद चावला
भारतीय क्रिकेटर पीयूश चावला के पिता प्रमोद चावला का कहना है कि कि वर्ल्डकप 2015 में पाकिस्तान के ऊपर पहली जीत काफी बड़ी हैऔर उम्मीद है कि हम वर्ल्डकप भी जीतेंगे.

Advertisement

09:05PM सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को जीत पर दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को वर्ल्डकप 2015 के पहले ही मैच में पाकिस्तान के ऊपर जीत पर बधाई दी.

08:45PM मांझी ने राजनाथ सिंह के दिल्ली में उनके घर पर की मुलाकात
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से उनके घर पर मिले बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

08:35PM जम्मू: बीएसएफ जवानों ने टीम इंडिया की जीत पर मनाया जश्न

08:18PM आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मोदी से की मुलाकात

08:10PM जम्मू-कश्मीर में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके

07:37PM अमित शाह के बेटे के रिशेप्शन में उद्धव ठाकरे भी पहुंचे

07:36PM टीम इंडिया की जीत पर शशि थरूर ने धोनी सेना को दी बधाई

07:33PM अमित शाह के बेटे के रिशेप्शन में पहुंचे कई दिग्गज
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे के रिशेप्शन में पहुंचे मुलायम सिंह, सुनील मित्तल और बीजेपी के कई सांसद व मंत्री पहुंचे.

06:53PM IND Vs PAK: टीम इंडिया की जीत पर वाराणसी में बंटी मिठाई

06:33PM श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला श्रीसेने भारत पहुंचे

06:29PM पेट्रोल की कीमतें 82 पैसे प्रति लीटर बढ़ीं
पेट्रोल की कीमतें 82 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं, जबकि डीजल 61 पैसे महंगा हो गया है. बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12.00 बजे से लागू होंगी.

Advertisement

06:04PM IND Vs PAK: सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी

 

05:54PM IND Vs PAK: मुरादाबाद में मोहम्मद शमी के घर पर जश्न
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर पर लोगों का कहना है कि टीम इंडिया की जीत की खुशी बर्दाश्त नहीं हो रही है. उन्होंने कहा ये खुशी तो ईद से भी बढ़कर महसूस हो रही है. घर पर जश्न का माहौल है.

05:47PM IND Vs PAK: उमेश यादव के पिता जीत से खुश, बाले- हम जीतते रहेंगे

05:40PM IND Vs PAK: रांची में धोनी के घर के बाहर जश्न
रांची में टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के घर के बाहर प्रशंसकों का जश्न.

05:30PM IND Vs PAK: टीम इंडिया की जीत के बाद मुंबई में जश्न

 

05:23PM IND Vs PAK: लता मंगेश्कर ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी

05:21PM IND Vs PAK: सुरेश रैना के घर पर जश्न, पटाखे जले-मिठाई भी बंटी
भारतीय टीम के समर्थकों ने गाजियाबाद में सुरेश रैना के घर पर मनाया जीत का जश्न. पटाखे जलाए गए और मिठाई भी बंटी.

05:18PM IND Vs PAK: विराट बोले- संभवत: मेरा सबसे अच्छा 'मैन ऑफ द मैच' है

Advertisement

05:12PM IND Vs PAK: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी

 

05:09PM IND Vs PAK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी

 

05:05PM IND Vs PAK: भारत जीता, विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया

04:49PM IND Vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया
धोनी की सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्डकप का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए उसे 76 रन से हरा दिया है. इस तरह से वर्ल्डकप में भारत पाकिस्तान से सभी 6 मैच जीत चुका है, जबकि पाकिस्तान के हाथ एक भी जीत नहीं लगी.

04:53PM IND Vs PAK: पाकिस्तान को 9वां झटका, मिस्बाह उल हक आउट

04:50PM IND Vs PAK: पाकिस्तान को 5 ओवर में 81 रन की जरूरत

04:49PM दिल्ली: ओखला में सीवर में 4 साल के बच्चे की लाश मिली
दिल्ली के ओखला इलाके में बस स्टैंड के पास सीवर में 4 साल के बच्चे की लाश मिली. पुलिस के अनुसार उसके शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं हैं. आशंका है कि उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार के बाद उसकी हत्या की गई है.

04:38PM IND Vs PAK: यासिर शाह आउट होकर पवेलियन लौटे
यासिर शाह के रूप में पाकिस्तान को 8वां झटका लगा. उन्हें मोहित शर्मा ने उमेश यादव के हाथों 13 रन के स्कोर पर आउट किया.

Advertisement

04:37PM IND Vs PAK: पाकिस्तान का स्कोर 200 रन के पार

04:28PM जीतन राम मांझी ने राजनाथ सिंह से उनके घर पर मुलाकात की

04:15PM IND Vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह ने जड़ा अर्धशतक

16:06 PM IND Vs PAK: पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा, वहाब रियाज आउट

16:03 PM IND Vs PAK: पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, शाहिद अफरीदी आउट

03:57 PM दिल्ली: ओखला बस स्टॉप के पास सीवर से मिला बच्चे का शव
दिल्ली में ओखला बस स्टॉप के पास सीवर से चार साल के बच्चे का शव बरामद किया गया है. 

03:40 PM दिल्ली में राज्यपाल केएन त्रिपाठी से मिले जीतनराम मांझी
बिहार के सीएम जीतनराम मांझी दिल्ली में बिहार के राज्यपाल के एन त्रिपाठी से मुलाकात कर रहे हैं. यह मीटिंग दिल्ली में मौजूद पश्चिम बंगाल भवन में हो रही है.त्रिपाठी प.बंगाल के भी राज्यपाल हैं.

03:21 PM IND Vs PAK: पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिरा, उमर अकमल शून्य पर आउट

03:16 PM IND Vs PAK: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, शोएब मकसूद शून्य पर आउट

03:12 PM IND Vs PAK: पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, शहजाद आउट

03:05 PM उदयपुर: अज्ञात लोगों ने घर में लगाई आग, जिंदा जली महिला
उदयपुर में कुछ लोगों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया. हादसे में एक महिला की झुलसकर मौत

Advertisement

03:03 PM धौलपुर: भारत-पाक मैच पर सट्टेबाजी को लेकर छापा, एक गिरफ्तार
राजस्थान के धौलपुर के निहालगंज इलाके में सिटी सीओ सतीश यादव की अगुवाई में छापेमारी. दो कंप्यूटर और कुछ फोन समेत 36 हजार रूपये बरामद. एक शख्स गिरफ्तार.

02:57 PM मिस्टर नीतीश कुमार आपको इस्तीफा देने कहा किसने था? वेंकैया
केंद्रीय मंत्री वेकैया नायडू ने नीतीश कुमार पर तंज कसके हुए उनसे पूछा, 'मिस्टर नीतीश कुमार आपको इस्तीफा देने कहा किसने था? क्या नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आप इस्तीफा दें?'

02:53 PM IND Vs PAK: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, हैरिस सोहेल आउट

02:42 PM बीजेपी के खिलाफ सड़क पर उतरा जेडीयू, मोदी का पुतला जलाया
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.

02:41 PM IND Vs PAK: दूसरे विकेट के लिए शहजाद-सोहेल की 50 रनों की पार्टनरशिप

02:03 PM 4-5 राज्यों में होगा आम आदमी पार्टी का विस्तार: योगेंद्र यादव
आम आदमी पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि अगले पांच सालों में आम आदमी पार्टी 4-5 राज्यों में अपना विस्तार करेगी.

01:59 PM पटना: साधु यादव ने किया जीतनराम मांझी का समर्थन
लालू यादव के रिश्तेदार और पूर्व आरजेडी नेता साधु यादव ने बिहार के सीएम जीतनराम मांझी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि 35-40 विधायक मांझी के साथ है वो 20 तारीख को बहुमत सिद्ध करेंगे.

Advertisement

01:54 PM लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने IAS अफसरों के साथ खेली क्रिकेट

 

01:50 PM IND Vs PAK: मुंबई में मैच का मजा लेते क्रिकेट प्रशंसक

 

01:48 PM IND Vs PAK: दिल्ली में मैच का मजा लेते क्रिकेट प्रशंसक

 

01:44 PM IND Vs PAK: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, यूनिस खान आउट

01:34 PM अरुणाचल प्रदेश की स्थापना दिवस में शामिल होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश की स्थापना दिवस में शामिल होंगे. इंदिरा गांधी पार्क में लोगों को संबोधित करेंगे.

01:30 AM IND Vs PAK: दूसरी पारी शुरू, अहमद शहजाद-यूनिस खान क्रीज पर

01:16 PM बिजली है नहीं लेकिन केजरीवाल मुफ्त देंगे: पीएम मोदी
ऊर्जा मंत्रालय के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला किया और उनके बिजली के दाम कम करने के वादे का मजाक उड़ाया.

01:14 PM पटना: सुशील मोदी के साथ जीतनराम मांझी दिल्ली रवाना
बिहार के सीएम जीतनराम मांझी बीजेपी नेता सुशील मोदी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. दोनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे के रिसेप्शन में शामिल होंगे.

01:00 PM IND Vs PAK: पहली पारी खत्म, पाकिस्तान को 301 रन की चुनौती
बल्लेबाजी: रोहित 15(20) धवन 73(76) कोहली 107(126) रैना 74(56) धोनी 18(13) जडेजा 3(5) रहाणे 0(1) अश्विन 1(1) शमी 1(2)

12:57 PM IND Vs PAK: पाकिस्तान के गेंदबाज सोहेल खान ने लिए पांच विकेट

12:54 PM IND Vs PAK: भारत का सातवां विकेट गिरा, रहाणे आउट

12:54 PM IND Vs PAK: भारत को छठा झटका, धोनी 18 रन पर आउट

12:52 PM IND Vs PAK: भारत को पांचवा झटका, रविंद्र जडेजा 3 रनबनाकर आउट

12:44 PM IND Vs PAK: भारत को चौथा झटका, सुरेश रैना आउट

12:39 PM लखनऊ: बीएसपी अध्यक्ष मायवती की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

 

12:32 PM कानपुर: दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार पर RSS का 'मंथन' जारी
रविवार से कानपुर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का चार दिवसीय 'मंथन' कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. इस दौरान दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार पर चर्चा हो रही है. साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति भी बनाई जा रही है.

12:29 PM IND Vs PAK: 107 रन बनाकर विराट कोहली आउट

12:22 PM बिहार के राज्यपाल सुशील मोदी की भाषा बोल रहे हैं: JDU
रविवार को पटना में जेडीयू, कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राज्यपाल पर हमला किया.

12:20 PM IND Vs PAK: सुरेश रैना ने जड़ा अर्धशतक

12:13 PM IND Vs PAK: विराट कोहली ने 119 गेंद पर जड़ा शतक
इसी के साथ विराट कोहली वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

12:12 PM IND Vs PAK: शतक से 1 रन दूर विराट कोहली

12:03 AM दिल्ली: शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में चार साल बाद डॉक्टर गिरफ्तार
साल 2011 में रोहिणी में डॉक्टर रामकुमार के कमरे से उनकी शादीशुदा गर्लफ्रेंड की लाश बरामद की गई थी. हत्या के आरोप में रविवार को क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही रामकुमार फरार थे.

11:59 PM प्रकृति से प्यार करना हमारे स्वभाव में है: पीएम मोदी
ऊर्जा मंत्रालय के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति से प्यार करना भारतीयों के स्वभाव में है. उन्होंने कहा, 'हम ही तो हैं जो नदी को मां मानते हैं, ये हमारे स्वभाव में है.'

11:49 AM IND Vs PAK: टीम इंडिया ने बनाए 200 रन, कोहली-रैना क्रीज पर

11:47 AM SA Vs ZIM: जिम्बाब्वे का पहला विकेट गिरा, स्कोर: 71/1

11:42 AM भारत दुनिया को ग्लोबल वॉर्मिंग से बचाने की राह दिखा सकता है: पीएम

11:32 AM दिल्ली: लोगों को शुक्रिया अद के लिए सिसोदिया ने खिचड़ीपुर में किया रोड शो

 

11:30 AM मध्य प्रदेश: महिला कांस्टेबल ने सहकर्मी पर लगाया छेड़खानी का आरोप
खंडवा के एक थाने में एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही थाने के टीआई पर छेड़छाड़ करने और दुराचार का गंभीर आरोप लगाया है.

11:21 AM IND Vs PAK: भारत को दूसरा झटका, शिखर धवन 73 रन बनाकर आउट

11:17 AM अंधेरे में डूबे गांव मेरे दिमाग में हैं, इसलिए रास्ता ढूंढ़ रहा हूं: मोदी
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा मंत्रालय के कार्यक्रम री-इंवेस्ट-2015 में कहा, 'संसाधन खत्म होते जा रहे हैं. सोचना होगा भावी पीढ़ी को क्या देंगे.'

10:52 AM यूपी: चंदौली में नवनिर्मित मकान गिरा, 13 लोगों की दबकर मौत
उत्तर प्रदेश के चंदौली में दो महीने पहले बना दो मंजिला मकान रविवार सुबह 4 बजे ढह गया. हादसे में महिलाएं और बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है. एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

10:49 AM IND Vs PAK: विराट कोहली का पचासा, भारत का स्कोर:122/1

10:42 AM IND Vs PAK: शिखर धवन का पचासा, भारत का स्कोर:110/1

10:39 AM अमेरिका ने की कोपेनहेगन फायरिंग की निंदा, जांच में सहयोग का आश्वासन
कोपेनहेगन में अलग अलग जगहों पर हुई गोलीबारी में दो लोग मारे गए हैं. अमेरिका ने इस घटना की निंदा की है और डेनमार्क पुलिस को जांच में सहयोग देने का आश्वासन दिया है.

10:32 AM बीजेपी नेताओं के साथ रणनीति बनाने दिल्ली जा रहे मांझी: JDU
जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता केसी त्यागी ने आरोप लगाया है कि बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बिजेपी नेताओं के साथ मिलकर रणनीति तैयार करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.

10:16 AM SA Vs ZIM: पहली पारी खत्म, जिम्बाब्वे को 340 रन का लक्ष्य

10:05 AM अमेरिका: सुरेशभाई पटेल की हालत में सुधार, पुलिस ने मारा था धक्का
मेडिसन सिटी पुलिस की पूछताछ के दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो गए भारतीय मूल के 57 साल के सुरेशभाई पटेल की हालत में सुधार है. छह जनवरी को पुलिस अधिकारी ने सवाल का जबाव नहीं देने पर सुरेशभाई को फुटपाथ से धक्का देकर गिरा दिया था.

09:49 AM कौशांबी: दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कौशांबी स्थित घर के बाहर डीवीबी/बीएसईएस के मृत कर्मचारियों के परिजनों ने नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

09:39 AM IND Vs PAK: भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट
वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत को पहला झटका. केवल 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा. भारत का स्कोर: 34/1

09:36 AM यूपी: शुगर मिल में मशीन से कटकर मजदूर की मौत, एक गंभीर
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बृजनाथ शुगर मिल में मुन्नू नाम के एक मजदूर की मशीन से कटकर मौत, टुकड़े टुकड़े हुआ शरीर. हाजसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल.

09:30 AM अमित शाह के निजी कार्यक्रम के लिए आज दिल्ली आएंगे जीतनराम मांझी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आज दिल्ली आएंगे. गौरतलब है कि हाल ही में जनता दल यूनाइटेड ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है.

09:25 AM केजरीवाल RSS के 'कांग्रेस मुक्त भारत' प्लान का हिस्सा: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के 'कांग्रेस मुक्त भारत' प्लान का हिस्सा हैं. उन्होंने ट्वीट किया-

 

09:19 AM नई दिल्ली: पीएम मोदी ने किया री-इंवेस्ट-2015 का उद्घाटन
विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले रीन्यूएबल एनर्जी ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट एंड एक्सपो 'री-इंवेस्ट-2015' का उद्घाटन किया.

09:04 PM IND Vs PAK: अजमेर शरीफ दरगाह में भारत की जीत के लिए दुआएं
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के लिए अजमेर शरीफ दरगाह में दुआएं मांगी गईं.

09:02 AM जयपुर में स्वाइन फ्लू से अबतक 140 लोगों की मौत: रिपोर्ट

08:55 AM भारत की जीत के लिए भोपाल में महायज्ञ
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत की जीत के लिए भोपाल में प्रशंसकों ने महायज्ञ किया.

08:42 AM IND Vs PAK: ये हैं पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान : मिस्बाह- उल-हक (कप्तान), अहमद शहजाद, यूनिस खान, शाहिद अफरीदी, हैरिश सोहैल, मोहम्मद इरफान, सरफराज अहमद, शोएब मकसूद, वहाब रियाज, उमर अकमल, यासिर शाह

08:40 AM IND Vs PAK: ये हैं भारत के प्लेइंग इलेवन
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद समी, मोहित शर्मा

08:36 AM डेनमार्क: कोपेनहेगन में ‘इस्लाम चर्चा’ के दौरान गोलीबारी, एक की मौत
कोपेनहेगन के एक सांस्कृतिक केंद्र में ‘इस्लाम और अभिव्यक्ति की आजादी’ विषय पर आयोजित एक समारोह के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

08:33 AM IND Vs PAK: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

08:20 AM मुगलसराय: मकान गिरने से बच्ची की मौत, 12 लोग मलबे में दबे
मुगलसराय कोतवाली इलाके के भिसौड़ी गाव में देर रात मकान गिर गया. हादसे में छह साल की बच्ची की मौत. मलबे में करीब 12 लोग फंसे.

08:15 AM SA Vs ZIM: साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, डीवीलियर्स आउट
हेमिल्टन के सीडॉन स्टेडियम में चल रहे दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे मैच में दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा. एबी डीविलियर्स 25 रन बनाकर आउट.

07:50 AM IND Vs PAK: एडिलेड ओवल स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया
वर्ल्ड कप 2015 में अपना पहला मैच खेलने टीम इंडिया एडिलेड ओवल स्टेडियम पहुंच चुकी है. सुबह 8:30 बजे टॉस होगा.

07:05 AM दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों को बांटा काम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों को बांटा काम, लेकिन अपने पास नहीं रखा कोई मंत्रालय, ट्वीट कर कहा- सबके कामकाज पर रखूंगा निगरानी.

 

07:00 AM वर्ल्ड कप : टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के साथ
भारतीय समय के मुताबिक 9 बजे मैचा होगा. एडिलेड में भारत-पाक का मैच खेला जाएगा.

06:12 AM 23 फरवरी से शुरू हो सकता है दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र
23 फरवरी से शुरू हो सकता है दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र. चुने गए 70 विधायकों का होगा शपथ ग्रहण. 24 फरवरी को विधानसभा में हो सकता है नए स्पीकर का चुनाव. सूत्रों के मुताबिक रामनिवास गोयल बनाए जाएंगे विधानसभा के स्पीकर.

05:30 AM शाहरुख खान ने भी ट्विटर पर टीम इंडिया के नाम डाला विडियो मैसेज
शाहरुख खान ने भी ट्विटर पर टीम इंडिया के नाम डाला विडियो मैसेज. वर्ल्ड कप फिर से जीतने के लिए दी बधाई.

 

02:31 AM कोपेनहेगन में इस्लाम चर्चा के दौरान गोलीबारी
कोपेनहेगन के एक सांस्कृतिक केंद्र में इस्लाम और अभिव्यक्ति की आजादी विषय पर आयोजित एक समारोह के दौरान अग्यात बंदूकधारियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

01:30 AM जम्मू: सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ नाकाम की
सेना ने आज जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. रक्षा विभाग, उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल एस. डी. गोस्वामी ने बताया कि तीन-चार लोगों को करीब 10 बजकर 45 मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा को पार करते हुए देखा गया.

12:02AM वर्ल्ड कप 2015: भारत और पाकिस्तान का सुपरहिट मुकाबला आज

12:00AM कोपेनहेगन फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है

Advertisement
Advertisement