मौका जब वर्ल्ड कप जैसा खास तो हर जीत के बेहद मायने होते हैं. मगर जीत जब पाकिस्तान जैसे विरोधी पर हो तो जैसे जश्न में चार चांद लग जाते हैं. अल्फाज छोटे पड़ते हैं और भावनाएं असीम हो जाती हैं. हिंदुस्तान से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक इस जीत का जश्न मन रहा है. अब तो पाकिस्तान के फैन्स भी कहने लगे हैं कि वो टीम इंडिया के साथ हैं.