11:01PM भारत नेपाल सीमा पर 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके
10:08PM स्टाफ की कमी के कारण एयरइंडिया की दिल्ली-दुबई सेवा रद्द
09:48PM कोपेनहेगन में बहस के दौरान फायरिंग
कोपेनहेगन में बहस के दौरान हुई फायरिंग. जिस समय फायरिंग हुई उस समय फ्रांसीसी राजदूत बोल रहे थे.
09:13PM दिल्ली पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, कल अमित शाह से मिलेंगी
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंचीं. वो कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के एक समारोह में हिस्सा लेंगी. जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने को लेकर बातचीत होने की उम्मीद.
09:00PM मोदी को 3 चिट्ठी भेजी, 1 का भी जवाब नहीं आया: अन्ना हजारे
समाजसेवी अन्ना हजारे का कहना है कि जब डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो उनको भेजी गई चिट्ठियों का जवाब आता था, लेकिन मोदी को 3 चिट्ठी भेजने के बाद भी जवाब नहीं आया.
08:56PM डेक्कन क्रॉनिकल के अध्यक्ष और उनके भाई रवि रेड्डी भी गिरफ्तार
08:43PM हमारा बनाया जनलोकपाल लाएंगे तो केजरीवाल का समर्थन: अन्ना हजारे
समाजसेवी अन्ना हजारे का कहना है कि हम लोगों ने जो जनलोकपाल कानून बनाया था अगर केजरीवाल उसे लाने की बात करते हैं तो मैं उनका समर्थन करूंगा.
08:32PM जम्मू-कश्मीर: आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने की फायरिंग
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में किया गया सीज फायर का उल्लंघन.
08:08PM रविवार को दिल्ली आएंगे जीतन राम मांझी
रविवार को दिल्ली आएंगे बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी. वे पटना से दोपहर 12.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
07:50PM पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपनी क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को एडिलेड में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले अपनी टीम को शुभकामनाएं भेजीं.
07:30PM मंत्रियों के काम पर निगरानी रखूंगा: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि ‘मैं मंत्रियों के कामकाज पर निगरानी रखूंगा.
Also I will regularly monitor the work of all ministers n MLAs n hold them accountable(3/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 14, 2015
07:22PM 8 में से 7 राज्यों में बीजेपी जीती है: वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू ने दिल्ली की हार पर कहा कि हाल में हुए 8 राज्यों के चुनाव में से बीजेपी ने 7 में जीत दर्ज की है, ये दिखाता है कि हमें जनसमर्थन हासिल है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव करा लिए जाते तो दिल्ली की तस्वीर ही कुछ और होती. यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर सभी पार्टियां मिलकर भी हमारे खिलाफ चुनाव लड़ेंगी तो जीत हमारी ही होगी.
07:16PM 23 फरवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र
संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने बताया कि संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा और उन्होंने सभी पार्टियों से इस सत्र में शांतिपूर्ण समर्थन देने की मांग की.
06:56PM भारत पाकिस्तान मैच पर खरबों रुपये का सट्टा लगा
भारत पाकिस्तान मैच पर खरबों रुपये का सट्टा लगा. दिल्ली में करीब 5 हजार सटोरिये हुए सक्रिय. भारतीय टीम सटोरियों की पसंदीदा टीम है और भारत का भाव 57-59 है.
06:45PM मांझी की शिकायत करने राज्यपाल आवास पहुंचे जेडीयू नेता
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की शिकायत करने राज्यपाल आवास पहुंचे नीतीश कुमार समर्थक जेडीयू नेता.
06:43PM केजरीवाल एक एक्टिविस्ट हैं, उन्हें सिर्फ मुद्दे उठाना आता है: दिग्विजय सिंह
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री एक एक्टिविस्ट रहे हैं और उन्हें सिर्फ मुद्दे उठाना आता है, उनका हल केजरीवाल के पास नहीं होता.
06:23PM 23 फरवरी से हो सकता है दिल्ली विधानसभा का सत्र
23 फरवरी से हो सकता है दिल्ली विधानसभा का सत्र. 4 दिन का यह सत्र 23 फरवरी को नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा. 24 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. 25 तारीख को उपराज्यपाल सदन को संबोधित कर सकते हैं और 26 तारीख को उपराज्यपाल के भाषण पर बहस होगी.
06:15PM दिल्ली के महरौली में 12 कक्षा के छात्र को गोली मारी
दिल्ली के महरौली इलाके में लड़ाई के बाद 12वीं कक्षा के एक छात्र को गोली मार दी गई. छात्र गंभीर रूप से घायल है और उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
06:10PM डेक्कन क्रोनिकल ग्रुप के चेयरमैन वेंकटन रेड्डी को CBI ने गिरफ्तार किया
06:00PM दिनेश त्रिवेदी को तृणमूल कांग्रेस का उपाध्यक्ष चुना गया
05:36PM बिहार: जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस ने राज्यपाल के घर तक प्रदर्शन मार्च किया
05:19PM दिल्ली: छूरा लगने से दो तिब्बतियों की मौत
दिल्ली के मजनूं का टीला इलाके की तिब्बतीय मार्केट और रेजिडेंशियल हब में 12 फरवरी को जिन दो तिब्बती युवकों को चाकू मारा गया था, उनकी मौत हो गई है.
04:33PM विधायकों की खरीद-फरोख्त करती है जेडीयू: आरजेडी नेता
04:29PM वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 111 रन से हराया
04:27PM CM अरविंद केजरीवाल ने अपने पास कोई मंत्रालय नहीं रखा
04:20PM मांझी को समर्थन देने पर 18 को फैसला करेगी बीजेपी
बीजेपी नेता नंदकिशोर ने कहा है कि 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक के बाद जीतन राम मांझी को समर्थन देने या ना देने पर फैसला करेगी बीजेपी.
04:08PM केजरीवाल सरकार के मंत्रियों को मंत्रालय बांटे गए
संदीप कुमार: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, समाजिक न्याय और अनुसूचिक जाति व जनजाति मंत्रीआसिम अहमद: खाद्यान एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय, पर्यावरण, जंगल और चुनावजितेंद्र तोमर: कानून मंत्रालय, पर्यटन, गृह, कला एवं सस्कृतिसत्येंद्र: बिजली, स्वास्थ्य, उद्योग, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण व गुरुद्वारागोपाल राय: परिवहन, विकास, मजदूर, रोजगारमनीष सिसोदिया: उप-मुख्यमंत्री, वित्त और योजना, शिक्षा, शहरी विकास, राजस्व, विजिलेंस और अन्य...केजरीवाल: मुख्यमंत्री, आधुनिक तकनीक, गुड गवर्नेंस आदि...
03:34 PM मुंबई: वर्ल्ड कप के लिए सिद्धिविनायक मंदिर में हवन
क्रिकेट के प्रशंसकों ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में हवन किया और वर्ल्ड कप में भारत की जीत की दुआ मांगी.
Mumbai: Special prayers at Siddhivinayak temple for the World Cup pic.twitter.com/oQWyppgmZy
— ANI (@ANI_news) February 14, 2015
03:30 PM खुद को साबित करने के लिए 'आप' को वक्त मिलना चाहिए: बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता जीवीएलएन राव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास बड़ा मौका है, उन्हें खुद को प्रूव करने का मौका मिलना चाहिए.
AAP has a big opportunity, they should be given time to prove themselves: GVLN Rao, BJP pic.twitter.com/7xlSQ7I8wZ
— ANI (@ANI_news) February 14, 2015
03:27 PM दिल्ली: केजरीवाल के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने कार्यभार संभाला
सतेंद्र जैन, गोपाल राय और जितेंद्र सिंह तोमर ने अपने अपने विभाग की जिम्मेदारी संभाली
Satyendra Jain takes change as a Cabinet Minister of Delhi pic.twitter.com/cpiriUNM6I
— ANI (@ANI_news) February 14, 2015
Gopal Rai takes change as a Cabinet Minister of Delhi pic.twitter.com/Is1JcZKQdX
— ANI (@ANI_news) February 14, 2015
Jitender Singh Tomar takes change as a Cabinet Minister of Delhi pic.twitter.com/XHAFKGS4l0
— ANI (@ANI_news) February 14, 2015
03:16 PM बिहार: अनुसूचित जाति धाड़ी और धरही को महादलित का दर्जा
बिहार में दो अनुसूचित जातियों- धाड़ी और धरही को महादलित का दर्जा दिया गया है. यह फैसला जीतनराम मांझी की कैबिनेट ने किया है.
03:08 PM बिहार: रिटायरमेंट के बाद पत्रकारों को 5 हजार रुपये पेंशन मिलेगा
बिहार कैबिनेट ने जर्नलिस्ट पेंशन स्कीम 2015 को मंजूरी दे दी है जिसके तहत रिटायरमेंट के बाद पत्रकारों को हर महीने
5 हजार रुपये पेंशन देने का प्रावधान है.
03:05 PM ENG Vs AUS: इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, बटलर आउट
02:54 PM अखिलेश यादव ने पत्नी के साथ किया लवर्स बेंच का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांसद पत्नी डिंपी यादव और बेटे के साथ आगरा के ताजमहल परिसर में लवर्स बेंच का उद्घाटन किया.
UP CM Akhilesh Yadav and wife Dimple Yadav with son inaugurate Lover's Bench near Taj Mahal (Agra) https://t.co/iFK7RgicQc
— ANI (@ANI_news) February 14, 2015
02:36 PM त्रिपुरा: राजनाथ सिंह ने बॉर्डर एरिया का लिया जायजा
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिपुरा में खांटलांग बॉर्डर का जायजा लिया. उनके साथ राज्य मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद थे.
Rajnath Singh (Union Home Minister) & Kiren Rijuju (MoS, Home) visit Khantlang Border (Tripura) pic.twitter.com/opH47JEDWt
— ANI (@ANI_news) February 14, 2015
02:23 PM ENG Vs AUS: इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, रूट आउट
02:23 PM राजनीति सिर्फ दो दिन होती है, 363 दिन विकास का होता है: शरद पवार
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारामती में मंच साझा किया. मौके पर पवार ने कहा, 'हम अलग अलग राजनीतिक दल से हैं लेकिन मैं पीएम मोदी को भरोसा दिलाता हूं कि ढांगर समाज के लिए मैं हमेशा उनका साथ दूंगा.'
02:20 AM ENG Vs AUS इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, इयान बेल आउट
02:06 PM बारामती में पीएम की अपील, पानी की बर्बादी ना करें किसान
बारामती में किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'कृषि को ठीक करने के लिए वैल्यू एडिशन जरूरी है.'
01:45 PM बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ निर्दलीय विधायक पवन जायसवाल ने अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा के सचिव हरेराम मुखिया को सौंपा.
01:41 PM अरविंद केजरीवाल कैबिनेट की बैठक स्थगित
शाम 4:30 बजे होनी थी केजरीवाल कैबिनेट की पहली बैठक. केजरीवाल की तबीयत खराब होने की वजह से बैठक स्थगित की गई.
01: 36 PM ENG Vs AUS: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, मोइन अली आउट
01:19 PM दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला
01:15 PM लखनऊ: राजभवन के अंदर जा रही गाड़ी से तीन बम मिले
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
01:09 PM भजन के साथ अरविंद केजरीवाल का संबोधन खत्म
सीएम पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लोगों को संबोधित किया. मंच पर उनके साथ सभी छह कैबिनेट मंत्री मौजूद थे.
01: 04 PM मुझे भरोसा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी: केजरीवाल
01:00 PM किरण बेदी, अजय माकन से लेते रहेंगे सलाह, नहीं करनी पार्टीबाजी: केजरीवाल
12:56 PM दिल्लीवालों से सीएम की अपील, दिल खोलकर भरें टैक्स
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शपथग्रहण के फौरन बाद कहा कि यहां पैसे की कमी नहीं है, मंशा की कमी है. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने कॉलेज बनाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आर्थिक मदद देने की तमन्ना जाहिर की है.
12:53 PM बीजेपी के तीनों विधायक को भी हम अपना मानते हैं: केजरीवाल
12:51 PM बीजेपी-'आप' मिल जाएं तो दिल्ली को मिलेगा पूर्ण राज्य का स्टेटस: केजरीवाल
12:44 PM AUS Vs ENG पहली इनिंग खत्म, इंग्लैंड को 343 रन की चुनौती
12:43 PM टोपी पहनकर गुंडागर्दी करने वाले 'आप' के नहीं हो सकते: केजरीवाल
12:40 PM हमने अहंकार में आकर लोकसभा चुनाव लड़ा और हारे: केजरीवाल
12:36 PM हर धर्म के लोगों ने 'आप' को वोट दिया: केजरीवाल
पिछले साल 14 फरवरी को ही केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था. ठीक एक साल बाद इसी दिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
12:3O PM जितेंद्र सिंह तोमर ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
12:27 PM गोपाल राय ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
12:25 PM सतेंद्र जैन ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
12:23 PM संदीप कुमार ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
12:21 PM असीम अहमद खान ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
12:19 PM मनीष सिसोदिया ने ली मंत्रीपद की शपथ
12:17 PM अरविंद केजरीवाल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
12:02 PM केजरीवाल के शपथग्रहण का निमंत्रण नहीं मिलता तो भी आता: शेखर सुमन
11:52 AM रामलीला मैदान पहुंचे अरविंद केजरीवाल
11:48 AM अरविंद केजरीवाल के शपथग्रहण के लिए रामलीला में जनसैलाब
11:22 AM अरविंद केजरीवाल, आशीष खेतान, संजय सिंह रामलीला मैदान के लिए रवाना
11:15 AM दिल्ली: शपथग्रहण से पहले केजरीवाल ने लिया मां का आशीर्वाद
11:11 AM आज शपथ के बाद अग्निपथ पर चलना है: कुमार विश्वास
आज शपथ के बाद अग्निपथ पर चलना है साथी
दिल्ली की आँखों में सूरज बन ढलना है साथी pic.twitter.com/ROXBhp47gQ
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 14, 2015
10:56 AM रामलीला मैदान के लिए घर से निकला अरविंद केजरीवाल का परिवार
10:43 AM थोड़ी देर में घर से रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे केजरीवाल
10:40 AM SRI Vs NZL: श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, नुवन कुलासेकरा आउट
10:10 AM SRI Vs NZL: श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, जीवन मेंडिस आउट
09:55 AM बेटियों और पत्नी के साथ केजरीवाल के घर पहुंचे कुमार विश्वास
09:54 AM आज जश्न और प्रतिबिंब का दिन है: किरण बेदी
बीजेपी नेता किरण बेदी ने केजरीवाल सरकार के शपथग्रहण पर अपने मन की बात ट्विटर पर शेयर की है.
Today is a day of celebration & reflection. When both the processes are done with true responsibility & commitment,India is the real winner
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 14, 2015
9:43 AM ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, शेन वाटसन आउट
9:34 AM ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, वॉर्नर 22 रन बनाकर आउट
09:33 AM SRI Vs NZL: श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, संगकारा आउट
09:34 AM SRI Vs NZL: श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, जयवर्धने शून्य पर आउट
श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा. महिला जयवर्धने शून्य पर आउट. श्रीलंका का स्कोर:125-3
09:31 AM SRI Vs NZL: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, थिरिमाने आउट
श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा. लाहिरू थिरिमाने 65 रन बनाकर आउट. श्रीलंका का स्कोर: 124-2
09:26 AM दिल्ली: शपथग्रहण से पहले मनीष सिसोदिया ने माता-पिता को किया याद
शपथग्रहण से पहले दिल्ली के भावी मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर अपने मन की बात शेयर की है-
बहुत बड़ा दिन है! इतना सम्मान, इतनी शोहरत, इतनी बड़ी जिम्मेदारी! हे ईश्वर शक्ति देना कि लालच और अहंकार पर विजय बनी रहे।
— Manish Sisodia (@msisodia) February 14, 2015
काश आज मां और पिता जी भी यहीं साथ होते! मैं जानता हूं स्थूल रूप में नहीं पर सूक्ष्म रूप में आप मेरे साथ हैं। हर पल!
— Manish Sisodia (@msisodia) February 14, 2015
9:16 AM दिल्ली: शपथग्रहण से पहले मंदिर पहुंचे सतेंद्र कुमार जैन
आम आदमी पार्टी के विधायक सतेंद्र जैन रामलीला मैदान में मंत्री पद की शपथ लेने से पहले मंदिर गए और ईश्वर का आशीर्वाद लिया. जैन को उद्योग और स्वास्थ विभाग का जिम्मा सौंपा जाएगा.
All 67 MLAs will be given responsibilities,priority is to fulfill promises that we made to the pple: Satyendra Jain pic.twitter.com/uwEqFgQZgp
— ANI (@ANI_news) February 14, 2015
09:08 AM दिल्ली: केजरीवाल के घर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी
बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी अरविंद केजरीवाल के कौशांबी स्थित घर पहुंचे. उन्होंने अपनी और केजरीवाल की तस्वीर शेयर की है.
With the man himself before the big moment pic.twitter.com/foMOFvln6O
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) February 14, 2015
09:03 AM SRI Vs NZL: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, दिलशान आउट
वर्ल्ड कप के पहले मैच में श्रीलंका को पहला झटका मिला है. तिलकरत्ने दिलशान आउट, श्रीलंगा का स्कोर: 67-1
8:58 AM दिल्ली: केजरीवाल की तबीयत खराब, घर पहुंचे दो डॉक्टर
अरविंद केजरीवाल के घर पर दो डॉक्टर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से उन्हें बुखार और खांसी है.आज सुबह 11 बजे उन्हें सीएम पद की शपथ लेने जाना है.
08:52 AM मुंबई: शाहरुख खान के बंगले का रैंप BMC ने तोड़ा
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बंगले के बगल में बने रैंप को बीएमसी ने तोड़ दिया. सांसद पूनम महाजन की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई.
Sweets distributed outside Shahrukh Khan's residence 'Mannat' over the demolition of the illegal ramp pic.twitter.com/rvXtDff7GD
— ANI (@ANI_news) February 14, 2015
08:45 AM वर्ल्ड कप 2015: इंग्लैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में थोड़ी देर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच शुरू होगा.
08:42 AM विकेट पर निर्भर होगा प्लेइंग इलेवन, जोश में हैं गेंदबाज: धोनी
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि प्लेइंग इलेवन विकेट पर निर्भर होगा. उन्होंने कहा कि रविवार को मौसम गर्म और उमस भरा होगा. इसी को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. धोनी ने यह भी कहा कि टीम के गेंदबाजों का उत्साह बढ़ा है.
08:35 AM पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप की शुरुआत परफेक्ट स्टार्ट है: धोनी
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलने का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैच हाउसफुल होगा जिससे उनकी टीम का उत्साह भी बढ़ेगा.
8:30 AM प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जन्मदिन की बधाई दी है.
Wishing my esteemed colleague & India's External Affairs Minister @SushmaSwaraj ji a very Happy Birthday!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2015
8:15 AM नागार्जुन सागर बांध को लेकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की पुलिस भिड़ी
नागार्जुन सागर बांध पर नियंत्रण को लेकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की पुलिस में झड़प हुई. दोनों राज्यों की पुलिस ने एक दूसरे पर सीमा लांघने का आरोप लगाया.
07:25AM वर्ल्डकप 2015: श्रीलंका के सामने न्यूजीलैंड ने रखा 332 रनों का लक्ष्य
07:12AM कृष्णा नदी पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सीएम की बैठक आज
कृष्णा नदी के पानी पर हिस्सेदारी को लेकर आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के
चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की बैठक होगी.
07:00AM वर्ल्डकप 2015: न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा, ग्रांट आउट
6:35AM महाराष्ट्र के बारामती में कृषि विज्ञान केंद्र की इमारत का उद्धाटन करेंगे पीएम मोदी
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी होंगे मौजूद. लेकिन निमंत्रण पत्र में प्रधानमंत्री से ऊपर पवार का नाम
6:06AM न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, टेलर आउट
6:05AM वर्ल्डकप 2015: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, विलियम सन आउट
6:00AM अमेरिका ने आईएसआईएस पर प्रतिबंध के लिए भारत के कदम का स्वागत किया
अमेरिका ने आईएसआईएस को प्रतिबंधित करने और आतंकी संगठन घोषित करने से जुड़े भारत के कदम का स्वागत किया है.
5:15AM वर्ल्डकप 2015: न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, मार्टिन गुप्टिल आउट
4:50AM वर्ल्डकप 2015: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा
मैकलम रन बनाकर 65 बनाकर आउट.
4:35AM इंजीनियरिंग की छात्रा ने खुदकुशी की
दिल्ली के आईटीओ स्थित एक कॉलेज के छात्रावास में 22 साल की इंजीनियरिंग की छात्रा ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.
03:15 AM वर्ल्डकप 2015: न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का श्रीलंका का फैसला
02:30 AM अलीगढ़ में सिपाही की गोली मारकर हत्या
अलीगढ़ के सिविल लाइन्स क्षेत्र में शाम रेलवे स्टेशन के नजदीक दुकान पर अपने अन्य साथियों के साथ चाय पी रहे जीआरपी के सिपाही सुरेश बाबू की दो बाइक सवारों ने गोलिया बरसा कर हत्या कर दी. हत्यारे मृतक सिपाही की पिस्टल भी ले गए. इस से पहले हत्यारों के साथ मृतक का झगड़ा भी हुआ था. पास ही के एक होटल के सीसीटीवी में मुहं बांध कर बाइक पर भागते हुए हत्यारे दिखाई दे रहे हैं. पुलिस जांच में जुटी है.
घटना शाम लगभग पांच बजे की है.
1:25AM कोलकाता: बीजेपी दफ्तर में चार साल की बच्ची के साथ कथित रेप का आरोप
12:04AM श्रीनगरः ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक (20) की शुक्रवार को मौत हो गई. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि रामबन इलाके का रहने वाला बशरत अहमद शहर के बाहरी इलाके वनाबल में एक ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक इलाके में घरेलू नौकर के रूप में काम करता था. प्रवक्ता ने बताया, युवक के शव को उसके रिश्तेदारों के सुपुर्द करने के लिए सारी चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे अस्पताल के शवगृह में रखा गया है.
12:00AM कोलकाताः बीजेपी पार्टी दफ्तर में चार साल की बच्ची से रेप
कोलकाता के बेहाला इलाके में बीजेपी पार्टी दफ्तर में चार साल की बच्ची से रेप की खबर आ रही है. बच्ची गलियों में घूम रही थी जब 17 साल का लड़का उसे उठा कर ले गया. बच्ची ने जब चिल्लाना शुरू किया तो लोग वहां इकट्ठा हो गए. उन्होंने आरोपी लड़के को रंगे हाथों पकड़ा. उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया. लड़की को गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद टीएमसी समर्थकों ने बीजेपी पार्टी दफ्तर पर हमला बोल दिया.