11:15 PM विश्व में आज चुनौतीपुर्ण माहौल है: मोदी
10:40 PM पेरिस और मुंबई आतंक से अछूते नहीं: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने साझा बयान में कहा कि दोनों देश आतंक के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे
10:36 PM भारत-फ्रांस में 2 महत्वपूर्ण समझौते हुए: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत और फ्रांस में 2 महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं
10:33 PM भारत में रक्षा उपकरण बनाएगी फ्रांस की कंपनी: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फ्रांस की कंपनी रक्षा क्षेत्र में हमारा सहयोग करेगी और भारत में रक्षा उपकरण बनाएगी
10:32 PM फ्रांस हमारा सबसे विश्वसनीय साझेदार: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद के साथ साझा बयान में फ्रांस को भारत का सबसे विश्वसनीय साझेदार बताया
10:29 PM भारत और फ्रांस के बीच हुए 20 समझौते
भारत और फ्रांस के बीच 20 समझौते हो गए हैं. इनका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद ने साझा बयान में किया.
10:28 PM मेक इन इंडिया सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं: ओलांद
फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेक इन इंडिया उनके लिए सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है.
10:25 PM भारत में 2 बिलियन यूरो का निवेश करेगा फ्रांस
फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने कहा कि उनका देश आने वाले वक्त में भारत में 2 बिलियन यूरो का निवेश करेंगे.
10:23 PM नागपुर और पॉडिंचेरी को स्मार्ट सिटी बनाने में मदद करेगा फ्रांस
फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने कहा कि उनका देश नागपुर और पॉडिंचेरी को स्मार्ट सिटी बनाने में भारत की मदद करेगा.
10:20 PM फ्रांस के राष्ट्रपति ने लखवी की रिहाई की निंदा की
फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारत के सुर में सुर मिलाते हुए आतंकी जकीउर रहमान लखवी की निंदा की है.
10:10 PM भारत और फ्रांस में हुए कई समझौते
भारत में फ्रांस 2 अरब यूरो का निवेश करेगा. रेलवे का लेकर भारत और फ्रांस में समझौता.
10:00 PM यमन: बम धमाके में एक भारतीय की मौत
यमन में बम धमाके में एक भारतीय की मौत.
08:37 PM भारत के ढीले रवैये से केस कमजोर और पेचीदा: पाक विदेश मंत्रालय
पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत का रवैया ढीला है.
08:15PM भारतीय राजदूत ने पाक विदेश सचिव से की मुलाकात, लखवी की रिहाई पर जताया विरोध
भारतीय राजदूत ने पाक विदेश सचिव से की मुलाकात, लखवी की रिहाई पर जताया विरोध.
07:55 PM फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद से मोदी की मुलाकात
फ्रांस के दौरे पर नरेंद्र मोदी. फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद से मोदी की मुलाकात
07:36 PM किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
किंग्स इलेवन ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आज राजस्थान और पंजाब के बीच मैच है.
07:15 PM HDFC ने किया होम लोन सस्ता
0.20 प्रतिशत घटाई होम लोन की दरें.
07:05 PM आतंकवाद के खिलाफ भारत-फ्रांस एकजुट: अकबरुद्दीन
आतंकवाद के खिलाफ भारत-फ्रांस एकजुट: अकबरुद्दीन
07:03 PM पीएम मोदी ने लखवी की रिहाई पर जताई आपत्ति
फ्रांस में भी उठा लखवी की रिहाई का मुद्दा. पीएम मोदी ने लखवी की रिहाई पर जताई आपत्ति
06:56 PM फ्रेंच डेलिगेशन ने कहा कि लखवी की रिहाई की खबर भारत और दुनिया के लिए अच्छी नहीं है
फ्रेंच डेलिगेशन ने कहा कि लखवी की रिहाई की खबर भारत और दुनिया के लिए अच्छी नहीं है.
06:15 PM जासूसी कराना कांग्रेस की आदत नहीं: मनीष तिवारी
मनीष तिवारी ने कहा, जासूसी कराना कांग्रेस की आदत नहीं है. फाइलें सार्वजनिक करे केंद्र.
06:10 PM कांग्रेस के डीएनए में है जासूसी करना: निर्मला सीतारमन
कांग्रेस द्वारा सुभाष चंद्र बोस की कथित जासूस कराए जाने पर बीजेपी ने किया हमला. कहा, कांग्रेस के डीएनए में है जासूसी करना. प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा इंदिरा गांधी के शासनकाल में भी होती रही होगी जासूसी.
06:05 PM NGT के फैसले से संतुष्ट नहीं: दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने साफ शब्दों में कहा की वो NGT के फैंसले से संतुष्ट नहीं है और वो किसी भी कीमत पर इसे मानने वाली नहीं है. दिल्ली के इथोपियन कल्चर
सेंटर में आज इस मुद्दे पर दिल्ली के ट्रांसपोर्टस की मीटिंग हुई और इस मीटिंग में उन सभी मुद्दों पर बात की गई जिस मुद्दों पर ngt ने सरकार से कहा है की वो 10 साल से पुरानी डीजल
गाडियों को हटाया जाए.
05:51 PM केजरीवाल सरकार ने किए पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव
केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला, हुए कुछ छोटे बदलाव जितेंद्र तोमर से लेकर सतेंद्र जैन काे दिया गया गुरुद्वार प्रबंधन विभाग.
05:10 PM हरियाणा: गाड़ी सवार युवकों ने किया लड़की का अपहरण
हरियाणा के जींद में गाड़ी सवार युवकों ने लड़की का अपहरण किया. लड़की अपनी भाभी के साथ दवाई लाने गई थी.
04:35 PM दिल्ली: ऑटो ड्राइवर ने 6 साल की बच्ची को बनाया शिकार
गुरुवार की रात को ऑटो ड्राइवर सेखावत पड़ोस में रहने वाली 6 साल की बच्ची को बेहला फुसला कर अपने साथ ऑटो में ले गया और बच्ची को नशे का इंजेक्सन दे कर दुष्कर्म किया.
बच्ची को जी टी बी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा अभी तक बच्ची बेहोश हालत में है. पुलिस ने पॉस्को और रेप की धाराओ में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
04:24 PM देश के हर कोने में शिक्षा पहुंचाने का लक्ष्य: नरेंद्र मोदी
देश के हर कोने में शिक्षा पहुंचाने का लक्ष्य: नरेंद्र मोदी
04:18 PM विज्ञान लोगों को जोड़ता है: नरेंद्र मोदी
विज्ञान लोगों को जोड़ता है: नरेंद्र मोदी
04:15 PM हर बच्चा शिक्षित हो, हर युवा हुनरमंद हो: नरेंद्र मोदी
हर बच्चा शिक्षित हो, हर युवा हुनरमंद हो: नरेंद्र मोदी
04:14 PM शांति के लिए शिक्षा का प्रसार जरूरी: नरेंद्र मोदी
शांति के लिए शिक्षा का प्रसार जरूरी: नरेंद्र मोदी
04:11 PM भारत यूनेस्को के काम का सम्मान करता है: नरेंद्र मोदी
भारत यूनेस्को के काम का सम्मान करता है: नरेंद्र मोदी
04:10 PM दुनिया में शांति बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी हैं: नरेंद्र मोदी
दुनिया में शांति बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी हैं: नरेंद्र मोदी
04:07 PM यूनेस्को में संबोधन गर्व की बात: नरेंद्र मोदी
यूनेस्को में संबोधन गर्व की बात: नरेंद्र मोदी
03:43 PM PM मोदी ने अरविंदो की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए
PM मोदी ने अरविंदो की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए.
03:33 PM पेरिस: यूनेस्को मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
3:25 PM NGT ने 10 साल से पुरानी एंबुलेंस इस्तेमाल करने की अर्जी खारिज की
सरकार ने दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस इस्तेमाल करने के लिए दी थी अर्जी. 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियां हटाने के मामले में दिया आदेश.
3:08 PM पाकिस्तान: जेल से छूटा आतंकी लखवी
जियो न्यूज के हवाले से खबर. 26/11 हमले का मास्टरमाइंड है आतंकी लखवी.
2:15PM लाल चौक में विरोध प्रदर्शन कर रहे यासीन मलिक गिरफ्तार
Srinagar: Clash between police& Yasin Malik supporters, police throws tear gas shells at protestors pic.twitter.com/gtpMhdapkd
— ANI (@ANI_news) April 10, 2015
2:12PM केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखी चिट्ठी,'कानून व्यवस्था से जुड़ी हर फाइल पर पहले सरकार से राय लें'
राय लेने के बाद एलजी को भेजी जाए फाइल.
2:08PM ब्लैक बक केस: निचली अदालत में सुनावाई के खिलाफ सलमान की याचिका खारिज
1:56PM चित्तूर एनकाउंटर केस में HC ने आंध्र सरकार से पूछा,'302 के तहत क्यों नहीं की FIR दर्ज'
1:40PM बोस की बायोग्राफी लिखने वाले अनुज धर बोले,'पूरा सिस्टम नेताजी को नहीं करता था पसंद'
1:20PM महाराष्ट्र सरकार का फैसला,'31 मई से राज्य में टोल बूथ होंगे बंद'
1:15 PM 11 अप्रैल को दिल्ली में किसानों के लिए सहयोग रैली करेंगे सीएम केजरीवाल
1:00PM एक मैच में असफल होने पर हुए बर्ताव से दुखी हूं: विराट कोहली
सेमीफाइनल हार पर बोले विराट- मैंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
12:55PM लखवी मामले को लेकर पाक का रवैया निराशाजनक: राजनाथ सिंह
सिंह ने कहा कि पाक से शांति पूर्वक बात करना चाहता है भारत.
12:42PM पेरिस: गवर्नर हाउस पहुंचे पीएम मोदी
PM Narendra #ModiInFrance, receives ceremonial reception in Paris pic.twitter.com/ds5suTFCoH
— ANI (@ANI_news) April 10, 2015
12:32PM राष्ट्रीय विकास, किसानों के फायदे के लिए भूमि विधेयक का पास होना जरूरी: वेंकैया नायडू
For all this road, national development, farmers, infrastructure, reservoir building, this Bill is required: VNaidu pic.twitter.com/wI4kLqSN8A
— ANI (@ANI_news) April 10, 2015
12:20PM सलमान हिट एंड रन केस: बचाव पक्ष ने कोर्ट में शुरू की बहस
12:10PM महाराष्ट्र: सरकार राज्य में खत्म कर सकती है टोल बूथ- सूत्र
मुंबई-पुणे की एंट्री पॉइंट पर जारी रहेगी व्यवस्था.
11:56 AM चित्तूर एनकाउंटर केस: आंध्र प्रदेश HC ने डीजीपी की रिपोर्ट पर जताई असहमति
कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि दो गवाह गवाही देने के लिए तैयार हैं.
11:45 AM आंध्र प्रदेश के वन मंत्री बोले,'वीरप्पन को मुआवजे देगी क्या तमिलनाडु सरकार'
मंत्री ने हेडलाइंस टुडे से कहा कि जिनको मारा गया है कि वो सभी तस्कर थे. कोई किसान या मजदूर नहीं था. हमारे क्षेत्र में कोई प्रवेश कर लूटपाट नहीं कर सकता है. तमिलनाडु सरकार ने किया था मुआवजे का ऐलान
11:31 AM कोलकाता: न्यू सचिवालय बिल्डिंग में भीषण आग
Kolkata: Fire breaks out at New Secretariat Building; 20 fire tenders rush to spot. pic.twitter.com/yHVBZNqAlG
— ANI (@ANI_news) April 10, 2015
11:17 AM फाइलों को सार्वजनिक करे केंद्र सरकार, आरोप बेबुनियाद: मनीष तिवारी
11:05 AM सटोरियों के संपर्क करने की बात BCCI को बताना IPL खिलाड़ियों का अच्छा कदम: मुकुल मुद्गल
IPL player did right that he communicated about the offer to BCCI anti corruption unit: Justice (retd) Mukul Mudgal pic.twitter.com/eqQYuOibRX
— ANI (@ANI_news) April 10, 2015
10:44 AM बर्दवान में यात्रियों की बस पलटी, 11 मरे और 40 घायल
10:26 AM 20 साल तक बोस के परिवार की जासूसी हुई
बोस के परिवार पर नजर रखती थी आईबी
10:25 AM आईबी के दस्तावेजों से हुआ बोस की जासूसी का खुलासा
10:20 AM इंडिया टुडे का खुलासा, सुभाष चंद्र बोस के परिवार की जासूसी कराते थे नेहरू
10:08AM दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक रामबीर शौकीन के प्लॉट से हथियार बरामद किया
09:52 AM सचिन ने ट्वीट कर ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर रिची बेनॉड को श्रद्धांजलि दी
#RIPRichie Wonderful personality who was always warm and encouraging. Had great insights on the game (1/3)
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 10, 2015
fondly remember our discussion on the art of leg spin along with Official @ShaneWarne in Sharjah. Last spoke to him late last year. (2/3)
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 10, 2015
Was not well but full of enthusiasm. Great loss to the world of cricket. Heartfelt condolences to Richie's family and friends (3/3)
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 10, 2015
09:35 AM भ्रष्टाचार, महंगाई और सांप्रदायिकता हमारे दुश्मन: केजरीवाल
09:18 AM आम आदमी की आत्मा ही भगवान है: केजरीवाल
09:12 AM मेरे अब तक के काम से जनता खुश है: केजरीवाल
09:11 AM हमें लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था: केजरीवाल
09:10 AM निजी हमलों से भावुक हो गया था मैं: केजरीवाल
09:09 AM हमारे यहां आम आदमी के लिए पॉलिसी बनती है: केजरीवाल
09:08 AM मर्यादा में रहकर विरोध करना सभी का हक: केजरीवाल
09:08 AM इस देश की जनता बड़ी समझदार है, वही उम्मीद है: केजरीवाल
09:07 AM AAP के झगड़े पर पहली बार बोले केजरीवाल
09:05 AM मीडिया ने हमें बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी: केजरीवाल
09:03 AM Exclusive: सीएम बनने के बाद अरविंद केजरीवाल के साथ पहली बातचीत
08:51 AM सीआरपीएफ ने श्रीनगर में अपने बहादुर सैनिकों को सम्मानित किया
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के दौरान बचाव राहत कार्यों में बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया.
08:35 AM सूत्र: राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी को मिला था ऑफर
रणजी ट्रॉफी के साथी खिलाड़ी ने दिया था फिक्सिंग का ऑफर, खिलाड़ी को पिछले महीने दिया था ऑफर
08:33 AM सूत्र: IPL-8 में स्पॉट फिक्सिंग का साया
खिलाड़ी ने BCCI को दी जानकारी
08:12 AM एयरफोर्स, नेवी और सेना का संयुक्त प्रयास था 'ऑपरेशन राहत': वीके सिंह
08:10 AM सना में युद्ध जैसा माहौल है, ऑपरेशन को पूरा करने में काफी दिक्कतें आईं: वीके सिंह
08:09AM 10 दिनों तक चला ऑपरेशन राहत, आखिरी दिन 979 लोगों को निकाला गया
08:07 AM जो भी आना चाहता था, उसकी हमनें वहां से निकलने में मदद की: वीके सिंह
08:03AM चीन बनाएगा माउंट एवरेस्ट के नीचे से रेलवे टनल
5 साल में तिब्बत होते हुए नेपाल तक रेल लाइन बिछाने की योजना.
08:01AM ऑपरेशन राहत खत्म कर आखिरी जत्थे के साथ लौटे विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह
वार जोन से निकाले गए कुल 5600 लोग...41 देशों के 960 विदेशी लोग शामिल
योगेंद्र-प्रशांत ने लांघी थी सीमाएं, हटाना सही फैसला: केजरीवाल
07:36 AM विश्व युद्ध में शहीद भारतीयों को श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी
07:35 AM पेरिस में भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
07:32 AM फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ नाव पर होगी चर्चा
07:30 AM तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी
7:15AM कश्मीरी पंडितों के लिए टाउनशिप के खिलाफ आज सड़कों पर उतरेंगे अलगाववादी
05:57 AM ऑपरेशन राहत खत्म, आज वतन लौटेंगे जनरल वीके सिंह
ऑपरेशन राहत खत्म कर आखिरी जत्थे के साथ लौटे विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह. आज सुबह पहुंचेंगे दिल्ली. वार जोन से निकाले गए कुल 5600 लोग. 41 देशों के 960 विदेशी भी शामिल.
05:38 AM कश्मीरी पंडितों के लिए टाउनशिप के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे अलगाववादी
कश्मीरी पंडितों के लिए टाउनशिप के खिलाफ आज सड़कों पर उतरेंगे अलगाववादी. सीएम मुफ्ती के बदले सुर के बाद भी सियासत जारी.
05:20 AM आज शाम सीन नदी पर फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ मोदी करेंगे बोट पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 देशों की विदेश यात्रा का पेरिस से आगाज. आज शाम सीन नदी पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति संग करेंगे बोट पर चर्चा.
05:00 AM पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और टीवी कमेंटेटर रिची बेनॉड का निधन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान और कमेंटेटर रिची बेनॉड का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह त्वचा के कैंसर से ग्रसित थे.
जीत के साथ किंग खान के छोटे बेटे अबराम का IPL डेब्यू
आमिर खान ने रखी 'मार्गरिटा...' की स्पेशल स्क्रीनिंग
12:35 AM पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
12:11 AM AAP के अंदरूनी झगड़े पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी
आम आदमी पार्टी के अंदरूनी झगड़े पर अरविंद केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी. कहा- मर्यादा में रह कर विरोध का हर किसी को हक.
12:05 AM दिल्लीः अफगान आर्मी अफसर के खिलाफ रेप का केस
अफगान आर्मी अफसर के खिलाफ रेप की शिकायत. दिल्ली की लड़की ने दर्ज कराई शिकायत. अफगानिस्तान दूतावास को जानकारी दी गई.