11:30PM नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश के उन किसानों से मिलने जाएंगे जिनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं
नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश के उन किसानों से मिलने जाएंगे जिनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं
11:15 PM IPL चेयरमैन बने राजीव शुक्ला ने पिछली बार हार के बाद कहा था, न बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया
IPL चेयरमैन बने राजीव शुक्ला ने पिछली बार हार के बाद कहा था, न बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया
11:00PM मेघालय में असम के 14 मजदूरों की रहस्यमय हालत में लाश मिली
मेघालय में असम के 14 मजदूरों की रहस्यमय हालत में लाश मिली
10:39 PM अलीगढ़ के पास लक्सर में माल गाड़ी पटरी से उतरी
अलीगढ़ के पास लक्सर में माल गाड़ी पटरी से उतरी
10:25 PM स्थापना दिवस पर बोले शाह, जो नया श्रेष्ठ है उसे स्वीकार करें
स्थापना दिवस पर बोले शाह, जो नया श्रेष्ठ है उसे स्वीकार करें
10:10 PM मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करने वालों पर हो कार्रवाई: अन्ना हजारे
मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करने वालों पर हो कार्रवाई: अन्ना हजारे
10:00 PM टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने रांची के देवड़ी मंदिर में की पूजा
टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने रांची के देवड़ी मंदिर में की पूजा
09:45 PM उम्मीद है IPL में भी फॉर्म बरकरार रख पाऊंगा: स्टीव स्मिथ
09:30 PM जनता को यह समझना जरूरी है कि लैंड बिल के माध्यम से हम चाहते क्या हैं: नितिन गडकरी
जनता को यह समझना जरूरी है कि लैंड बिल के माध्यम से हम चाहते क्या हैं: नितिन गडकरी
09:15 PM दिल्ली के हौज खास में बिहार के सांसद के बेटे को पार्किंग के झगड़े में तीन लोगों ने पीटा
दिल्ली के हौज खास में बिहार के सांसद के बेटे को पार्किंग के झगड़े में तीन लोगों ने पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
09:10 PM मंगलवार दोपहर को CCPA की बैठक, राज्यसभा सत्र बुलाने की तारीखों पर होगा फैसला
मंगलवार दोपहर को CCPA की बैठक, राज्यसभा सत्र बुलाने की तारीखों पर होगा फैसला
08:56 PM जनता परिवार का चुनाव चिन्ह हो सकता है साइकिल: सूत्र
जनता परिवार का चुनाव चिन्ह हो सकता है साइकिल: सूत्र
08:46 PM 20 अप्रैल से पहले हो जाएगा जनता परिवार का विलय: सूत्र
20 अप्रैल से पहले हो जाएगा जनता परिवार का विलय: सूत्र
08:36 PM दिल्ली: तुर्कमान गेट रोड रेज में मारे गए शाहनवाज को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया
दिल्ली: तुर्कमान गेट रोड रेज में मारे गए शाहनवाज को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया
08:26 PM IPL के नए चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, हम इस टूर्नामेंट की पहुंच और बढ़ाएंगे
IPL के नए चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, हम इस टूर्नामेंट की पहुंच और बढ़ाएंगे
08:10 PM कैबिनेट का विस्तार टला, PM के विदेश से लौटने के बाद होगा विस्तार: सूत्र
कैबिनेट का विस्तार टला, PM के विदेश से लौटने के बाद होगा विस्तार: सूत्र
08:00 PM सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
Chief Minister of Sikkim Pawan Chamling meets PM Modi (Source: PMO) pic.twitter.com/H4sNEWls17
— ANI (@ANI_news) April 6, 2015
07:45 PM CBI ने DDA के अफसर को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
CBI ने DDA के अफसर को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
07:25 PM राजीव शुक्ला का आईपीएल चेयरमैन बनना दुर्भाग्यपूर्ण: ललित मोदी
राजीव शुक्ला का आईपीएल चेयरमैन बनना दुर्भाग्यपूर्ण: ललित मोदी
07:10 PM कांग्रेस की किसान रैली में हरियाणा के बहुत सारे किसान हिस्सा लेंगे: दीपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस की किसान रैली में हरियाणा के बहुत सारे किसान हिस्सा लेंगे: दीपेंद्र सिंह हुड्डा
06:58 PM नोएडा के सेक्टर 47 में महिला की हत्या, नौकर फरार
नोएडा के सेक्टर 47 में महिला की हत्या, नौकर फरार
06:47 PM सौरव गांगुली और रवि शास्त्री भी IPL की गवर्निंग काउंसिल में शामिल
सौरव गांगुली और रवि शास्त्री भी IPL की गवर्निंग काउंसिल में शामिल
06:25 PM जनता परिवार की आधिकारिक घोषणा मुलायम ही करेंगे: नीतीश कुमार
जनता परिवार की आधिकारिक घोषणा मुलायम ही करेंगे: नीतीश कुमार
06:15 PM IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बनें राजीव शुक्ला
IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बनें राजीव शुक्ला
06:04 PM बीजेपी के स्थापना दिवस पर नहीं बुलाए गए आडवाणी, दिग्विजय ने कहा, यही है मोदी का स्टाइल
बीजेपी के स्थापना दिवस पर नहीं बुलाए गए आडवाणी, दिग्विजय ने कहा, यही है मोदी का स्टाइल
05:58 PM पहले 24 घंटों में दिल्ली के एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर आए 12,731 कॉल्स
पहले 24 घंटों में दिल्ली के एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर आए 12,731 कॉल्स
05:50 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द भरेंगे VVIP हेलिकॉप्टर MI-17 में उड़ान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द भरेंगे VVIP हेलिकॉप्टर MI-17 में उड़ान
05:40 PM सलमान खान के मामले की सुनवाई कोर्ट में शुरू, सलमान भी हैं मौजूद
सलमान खान के मामले की सुनवाई कोर्ट में शुरू, सलमान भी हैं मौजूद
05:28 PM 19 अप्रैल को कांग्रेस की किसान रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
19 अप्रैल को कांग्रेस की किसान रैली संबोधित करेंगे राहुल गांधी
05:24 PM एक घटना से फर्क नहीं पड़ता, गोवा अब भी टूरिस्टों के लिए बेस्ट है: पारेस्कर
फैब इंडिया खूफिया कैमरे की घटना पर बोले गोवा के CM गोवा टूरिस्टों के लिए बेहतरीन जगह है
05:19 PM मस्तान बाबू के परिवार की केंद्र करेगा मदद, शव लाने का खर्च उठाएगी सरकार
मस्तान बाबू के परिवार की केंद्र करेगा मदद, शव लाने का खर्च उठाएगी सरकार
05:09 PM हरियाणा के सोनीपत में ट्रंक में मिली एक जोड़े की लाश
हरियाणा के सोनीपत में ट्रंक में मिली एक जोड़े की लाश
Couple found dead in locked trunks in Sonipat (Haryana); bodies unidentified. Investigation is underway. pic.twitter.com/vhVjv8AslP
— ANI (@ANI_news) April 6, 2015
04:55 PM बिहार: पटना में बीजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ मूक विरोध प्रदर्शन किया
बिहार: पटना में बीजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ मूक विरोध प्रदर्शन किया
Patna: BJP stages silent protest against State Govt. pic.twitter.com/LxwoaBwmWo
— ANI (@ANI_news) April 6, 2015
04:46 PM किसानों की जमीन अमीरों को देना चाहती है केंद्र सरकार: दिग्विजय सिंह
किसानों की जमीन अमीरों को देना चाहती है केंद्र सरकार: दिग्विजय सिंह
04:36 PM 19 अप्रैल को कांग्रेस करेगी किसान-खेत मजदूर रैली
19 अप्रैल को कांग्रेस करेगी किसान-खेत मजदूर रैली. दिग्विजय सिंह ने कहा यह सरकार किसान विरोधी है
04:27 PM वर्धमान में पुलिस ने जब्त किए छह जिंदा बम
वर्धमान में पुलिस ने जब्त किए छह जिंदा बम
04:19 PM मैच फिक्सिंग के दोषियों और अपराधियों में कोई फर्क नहीं है: राहुल द्रविड
मैच फिक्सिंग के दोषियों और अपराधियों में कोई फर्क नहीं है: राहुल द्रविड
04:09 PM फिलहाल NDA का हिस्सा नहीं बनेगी PDP: मुफ्ती मुहम्मद सईद
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने कहा है कि फिलहाल उनकी पार्टी केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में शामिल नहीं होगी
03:45PM IAS डीके रवि केस में नई अधिसूचना
IAS डीके रवि केस में नई अधिसूचना, नई अधिसूचना में 3 महीने में जांच की शर्त हटाई, कर्नाटक सरकार ने नई अधिसूचना जारी की.
03:43PM भिवंडी अप्राकृतिक यौनाचार केसः 3 लोग गिरफ्तार
03:19 PM राजस्थान: बीकॉम की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक
राजस्थान: बीकॉम की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक. सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले बीकॉम फर्स्ट ईयर बिजनेस इकोनॉमिक का प्रश्न पत्र लीक हुआ.
03:12 PM छत्तीसगढ़: बीजेपी सांसद के भाई ने स्कूल प्रिंसिपल को कुचला, मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर में BJP सांसद रणविजय सिंह जूदेव के भाई विक्रमादित्य जूदेव ने एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल परमेश्वर गुप्ता को एसयूवी से कुचला. प्रिंसिपल की मौके पर मौत. जमीन विवाद में परमेश्वर गुप्ता और विक्रमादित्य के बीच हुई थी बहस.
03:10 PM जम्मू-कश्मीर: त्राल में फायरिंग, एक शख्स गंभीर रूप से घायल
02:41PM मध्य प्रदेशः रीवा में फाइटर प्लेन क्रैश
मध्य प्रदेश के रीवा में फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है. 
02:32PM मुलायम सिंह के नेतृत्व में जनता परिवार के विलय को तैयार देवेगौड़ा
मुलायम सिंह के नेतृत्व में जनता परिवार के विलय को तैयार देवेगौड़ा, दिल्ली में जनता परिवार के विलय को लेकर एचडी देवेगौड़ा से मिले मुलायम सिंह
02:03PM भोपालः मुरैना हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
02:01PM जम्मू-कश्मीरः शोपियां में पुलिस पर हमला, अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिसवालों पर की फायरिंग
जम्मू-कश्मीरः शोपियां में पुलिस पर हमला, अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिसवालों पर की फायरिंग
01:55PM डीके रवि केसः सीबीआई ने कर्नाटक सरकार को लौटाई फाइल
डीके रवि केसः सीबीआई ने कर्नाटक सरकार को लौटाई फाइल, राज्य सरकार से दोबारा फाइल तैयार करने को कहा, जांच की शर्तों से सीबीआई को ऐतराज.
01:44PM यूपीः मुगलसराय के अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, 1 की मौत
यूपीः मुगलसराय के अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, 1 की मौत, 2 घायल. ऑपरेशन थियेटर में सिलेंडर इंस्टॉल करते समय हाथ से छूटा सिलेंडर, मुगलसराय के रमा देवी फ्रैक्चर्स एंड ट्रॉमा सेंटर में हुआ हादसा, अस्पताल में बन रहा था मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर
01:07PM जम्मू-कश्मीरः बारामूला जिले के पाटन में आतंकी हमले में 1 पुलिस जवान घायल
जम्मू-कश्मीरः बारामूला जिले के पाटन में आतंकी हमले में 1 पुलिस जवान घायल हो गया है.
12:51PM सुपौलः लोहिया विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा को धोया
बिहार के सुपौल में लोहिया विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा को धोया, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने प्रतिमा पर किया था माल्यार्पण.
12:46PM मध्य प्रदेशः मुरैना हत्याकांड पर SIT जांच का फैसला
मध्य प्रदेशः मुरैना हत्याकांड पर SIT जांच का फैसला, CM शिवराज सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद एसआईटी जांच का ऐलान किया.
12:36PM दिल्लीः नरेला बॉर्डर के पास दो शव मिले, ऑनर किलिंग की आशंका
दिल्लीः नरेला बॉर्डर के पास दो शव मिले, ऑनर किलिंग की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस.
12:05PM जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद का बयान, एनडीए में शामिल होना फिलहाल प्राथमिकता नहीं
जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद का बयान, एनडीए में शामिल होना फिलहाल प्राथमिकता नहीं.
11:59AM दिल्लीः मोदी और केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.
11:55AM हिट एंड रन केसः सरकारी वकील ने सलमान के ड्राइवर के बयान पर उठाए सवाल
सरकारी वकील ने सलमान के ड्राइवर अशोक सिंह के बयान पर सवाल उठाए. वकील ने कहा कि सरकारी पक्ष ने जो 27 गवाह पेश किये थे, उनमें से सिर्फ एक गवाह को सलमान के वकील ने इस ड्राइवर के बारे में पूछा था. वहीं, सलमान खान भी सोमवार को कोर्ट पहुंचे. जज ने सरकारी वकील से पूछा कि आज आप अपनी जिरह खत्म कर लेंगे? सरकारी वकील ने कहा कि पूरी कोशिश करूंगा. सलमान के वकील ने कोर्ट को बताया कि सलमान रास्ते में है. आ रहे है. इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई.
11:20AM जम्मू-कश्मीरः बाढ़ की स्थिति को लेकर राज्य विधानसभा में हंगामा
जम्मू-कश्मीरः बाढ़ की स्थिति को लेकर राज्य विधानसभा में हंगामा.
11:15AM संबंधित राज्य तय करें कि गंगा में गंदा पानी नहीं जाने देंगेः PM मोदी
पर्यावरण मंत्रियों के कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संबंधित राज्य तय करें कि गंगा में गंदा पानी नहीं जाने देंगे.
11:14AM गंगा के प्रदूषण को रोक दिया तो यह मिसाल होगाः PM मोदी
गंगा के प्रदूषण को रोक दिया तो यह मिसाल होगाः PM मोदी
11:11AM सौर ऊर्जा पर बल देने की जरुरतः PM मोदी
11:10PM सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर जोर देने की जरुरतः PM मोदी
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर जोर देने की जरुरतः PM मोदी
11:08AM आप जो सत्य कहना चाहते हो उसमें दम नहीं है: लैंड बिल पर PM
लैंड बिल पर बोले पीएम, आप जो सत्य कहना चाहते हो उसमें दम नहीं है, इसलिए झूठ कहते रहो, देश इससे नहीं चलता है.
11:06AM जो पर्यावरण पर बात करते हैं न्यूक्लियर एनर्जी के लिए फ्यूल नहीं देतेः PM मोदी
जो पर्यावरण पर बात करते हैं सिविल न्यूक्लियर एनर्जी के लिए फ्यूल नहीं देतेः PM मोदी
11:02AM लैंड बिल में कहीं पर भी, एक भी शब्द, वनवासियों, आदिवासियों के संबंध में भी नहीं हैः PM मोदी
हमारे यहां भ्रम बहुत फैलाएं जाते हैं, लैंड बिल में कहीं पर भी, एक भी शब्द, वनवासियों, आदिवासियों के संबंध में भी नहीं हैः PM मोदी
10:50AM हमारे यहां प्रकृति को ईश्वर से जोड़ा गया हैः PM मोदी
पर्यावरण मंत्रियों के कॉन्फ्रेंस में बोले प्रधानमंत्री मोदी, शहरी जनसंख्या प्रकृति से कट गई है.
10;45AM हम लाइफ स्टाइल बदलने को तैयार नहीं: मोदी
पर्यावरण मंत्रियों के कॉन्फ्रेंस में बोले प्रधानमंत्री मोदी, हम अपनी लाइफ स्टाइल बदलने को तैयार नहीं.
10:43AM हम प्रकृति के बारे में ज्यादा संवेदनशीलः मोदी
पर्यावरण मंत्रियों के कॉन्फ्रेंस में बोले मोदी, हम प्रकृति के बारे में ज्यादा संवेदनशील
10:07AM एयर इंडिया फ्लाइट के कमांडर और को-पायलट में बहस और मारपीट की बात सामने आई
एयर इंडिया फ्लाइट के कमांडर और को-पायलट में बहस और मारपीट, कॉकपिट के अंदर दोनों में हुई बहस, मामला जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार का है.
09:01AM दिल्लीः इंडिया गेट के पास युवक ने की खुदकुशी, पेड़ से झूलता मिला शव
दिल्लीः इंडिया गेट के पास युवक ने की खुदकुशी, पेड़ से झूलता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी, शव की अभी पहचान नहीं हुई. 
08:57AM हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने 'रन फॉर स्वच्छ भारत' अभियान में हिस्सा लिया
हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने दिल्ली में आयोजित 'रन फॉर स्वच्छ भारत' अभियान में हिस्सा लिया.
08:53AM मेरठः लोहियानगर में एक घर में आग, 4 बच्चों सहित 6 जलकर मरे
मेरठः लोहियानगर में एक घर में आग, 4 बच्चों सहित 6 जलकर मरे, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, आग लगने के कारणों का पता नहीं.
08:49AM कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बताया यू-टर्न स्पेशलिस्ट
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बताया यू-टर्न स्पेशलिस्ट
U Turn by Kejriwal on VIP culture . Isn't he going the Modi Way. U Turn Specialists !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 6, 2015
07:54AM बीजेपी के स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई
On the BJP's 'Sthapana Diwas' my greetings to all the BJP Karyakartas and well-wishers.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2015
07:51AM सशक्त, समर्थ और समावेशी भारत के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नहीं रखेगीः मोदी
BJP will leave no stone unturned to fulfil people's aspirations & create an India that is strong, developed & inclusive.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2015
BJP's phenomenal growth is due to the efforts & hardwork of generations of selfless Karyakartas who devoted their lives to our Nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2015
On the BJP's 'Sthapana Diwas' my greetings to all the BJP Karyakartas and well-wishers.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2015
07:49AM आईपीएल चेयरमैन के पद को लेकर बीसीसीआई में मतभेद
आईपीएल चेयरमैन के पद को लेकर बीसीसीआई में मतभेद, श्रीनिवासन रंजीब बिस्वाल के पक्ष में जबकि डालमिया ने राजीव शुक्ला की वकालत की, अजय शिर्के का नाम भी चर्चाओं में. राजीव शुक्ला पहले भी आईपीएल के चेयरमैन रह चुके हैं.
07:44AM मियामीः सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने जीता युगल खिताब
मियामीः सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने जीता युगल खिताब, दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने माकारोवा और वेस्निना की जोड़ी को 7-5, 6-1 से हराया.
07:07AM दिल्लीः कार सवार ने बाइक सवार की जान ली, तुर्कमान गेट की घटना
दिल्लीः कार सवार ने बाइक सवार की जान ली, तुर्कमान गेट की घटना, मामूली टक्कर के बाद हुई थी कहासुनी.
07:00 AM दिल्ली: स्थापना दिवस पर बीजेपी मुख्यालय में होगा खास कार्यक्रम
35 साल की हुई बीजेपी. स्थापना दिवस पर पार्टी मुख्यालय में खास कार्यक्रम. अमित शाह करेंगे संबोधित.
06:38 AM मुंबई: हिट एंड रन केस की आज सुनवाई
सलमान खान हिट एंड रन केस में आज सुनवाई. सलमान खान रहेंगे कोर्ट में मौजूद. पिछली सुनवाई में उनकी गैरमौजूदगी पर उठा था सवाल.
06:06 AM दिल्ली: कार सवार ने ली बाइक वाले की जान
दिल्ली के तुर्कमान गेट की घटना. मामूली के बाद कहासुनी हुई और कार सवार ने बाइक वाले की जान ले ली.
05:20 AM मिस्ड कॉल पार्टी है भाजपा: अशोक चव्हाण
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा, भाजपा मिस्डकॉल पार्टी है.
04:40 AM महिला सशक्तिकरण को प्रतिबद्ध है सरकार: नकवी
केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केन्द्र महिला सशक्तिकरण को प्रतिबद्ध है और नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों, जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है.
04:00 AM केन्या में मनाया जाएगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक
सोमालिया के शबाब उग्रवादियों द्वारा कॉलेज में किए गए हमले में 148 लोगों के मारे जाने के बाद केन्या में आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर हमला करने वाले हथियारबंद उग्रवादियों में से एक की पहचान विधि स्नातक के रूप में हुई है.
03:00 AM कराची: पाकिस्तान पहुंचे श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रपाला सिरीसेना
श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रपाला सिरीसेना अपने तीन दिनों की राजकीय यात्रा पर आज पाकिस्तान पहुंचे. जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद सिरीसेना की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है.
02:30 AM मुंबई: यमन से 225 भारतीयों को लेकर आया वायुसेना का विमान मुंबई में उतरा
भारतीय वायुसेना का एक विमान हिंसाग्रस्त यमन से सुरक्षित बाहर निकाले गए 225 भारतीयों को लेकर उतरा.
01:30 AM मुंबई: कार हादसे में जेट एयरवेज के पायलट की मौत
निजी एयरलाइन्स जेट एयरवेज के 29 साल के एक पायलट की अंधेरी इलाके में एक कार हादसे में मौत हो गई.
12:05 AM बिहार: गैंगवार में एक अपराधी की मौत, एक घायल
बिहार के सीवान जिले के बडहडिया थाना के तिलसंडी गांव में गैंगवार के दौरान एक अपराधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य अपराधी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए
सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
12:02 AM जम्मू कश्मीर: आर एस पुरा सेक्टर में पाक ने की फायरिंग
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में फायरिंग की.