11:07 PM भारत-अमेरिका की दोस्ती का असर भारत-PAK के रिश्तों पर न पड़े: सरताज अजीज
Hv been emphasizing that US co-op with India shouldn't increase strategic gap b/w India&Pak-Sartaj Aziz, Pak PM's Adviser on Foreign Affairs
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
11:00 PM दिल्ली सरकार में लॉ डिपार्टमेंट के डिप्टी सेक्रेटरी मणि भूषण मल्होत्रा की पिटाई
दिल्ली सरकार में लॉ डिपार्टमेंट के डिप्टी सेक्रेटरी मणि भूषण मल्होत्रा की शालीमार बाग में असामाजिक तत्वों ने पिटाई कर दी.
10:35 PM तारिषी जैन का शव 4 जुलाई को भारत पहुंचेगा: विदेश मंत्रालय
The mortal remains (of Tarishi Jain) will reach Delhi by Jet Airways on Monday 4th July. This is with concurrence of Tarishi's father: EAM
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
10:32 PM भूपिंदर सिंह मध्य प्रदेश के नए गृहमंत्री नियुक्त
CORRECTION: Bhupinder Singh appointed as the new Home Minister of Madhya Pradesh.
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
09:48 PM कोस्ट गार्ड ने दमन गंगा नदी में डूबने से 10 लोगों को बचाया
कोस्ट गार्ड ने मुंबई से 175 किलोमीटर दूर दमन गंगा नदी में डूबने से 10 लोगों को बचाया.
09:34 PM ISIS संदिग्ध ईमेल, चैट के जरिए आपस में बात करते थे: NIA आईजी
The accused were using chat & email platforms for communicating amongst themselves as well as the handler: NIA IG
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
09:25 PM ISIS के 5 संदिग्धों में से एक ने सीरिया भागने की कोशिश की थी: NIA आईजी
They (5 terror suspects arrested in Hyd)were scouting for hideouts nearby Hyd, for assembling bombs & for safe shelter after bomb attack-NIA
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
09:10 PM 9 जुलाई को गुजरात के सोमनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे अरविंद केजरीवाल
09:05 PM ढाका हमले में लोगों की मौत से बेहद आहत: प्रणब मुखर्जी
I'm deeply saddened at the loss of life and injuries caused to innocent civilians in this dastardly #DhakaAttack: President Pranab Mukherjee
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
09:02 PM पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने ढाका हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की
09:00 PM बांग्लादेश: ढाका हमले में मारे गए बंधकों में 7 जापानी थे
Japan official says 7 Japanese among the dead in Bangladesh siege, 5 men and 2 women. (Source: AP)
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
08:48 PM J-K: श्रीनगर के हजरतबल दरगाह शरीफ पहुंचे राजनाथ सिंह
Srinagar, J&K: Home minister Rajnath Singh offers prayer at Hazratbal Dargah Sharif pic.twitter.com/7Lg0LFJ4SF
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
08:26 PM ढाका हमले में मारे लोगों के प्रति राहुल गांधी ने जताई संवेदना
Deepest condolences to those who lost loved ones in the Dhaka attck.My heart goes out to the fmly of Tarishi Jain-she remains in our prayers
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 2, 2016
07:48 PM झारखंड: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के खिलाफ केस दर्ज
झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
07:21 PM बांग्लादेश पीएम शेख हसीना ने 2 दिन के लिए राष्ट्रीय शोक घोषित किया
07:12 PM मणिपुर में 3.6 तीव्रता का भूकंप
06:58 PM जयपुर हिट एंड रन केस: FIR में आरोपी की उम्र 20 साल बताई गई
06:34 PM मनीष सिसोदिया ने DU में दिल्ली के छात्रों को कटऑफ में 5% रियायत की मांग की
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने HRD मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिख कर DU में दिल्ली के छात्रों को कटऑफ में 5% रियायत की मांग की.
06:18 PM मुंबई: चेंबुर में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 3 की मौत
FLASH: 3 dead, 3 injured after a blast took place in a boiler in Rashtriya Chemicals and Fertilizers Limited in Mumbai's Chembur area.
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
06:10 PM वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी संपत्ति की घोषणा की
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी संपत्ति की घोषणा की. इस साल संपत्ति घोषित करने वाले पहले मंत्री बने.
06:05 PM राजस्थान BMW हादसा: MLA के बेटे को गिरफ्तार किया गया
06:01 PM भारी वर्षा की वजह से कुल्लू में रिवर राफ्टिंग पर रोक
05:57 PM कोलकाता में ढाका हमलों के खिलाफ प्रदर्शन
Kolkata: Bhasa & Chetna Samiti protest against #DhakaAttack pic.twitter.com/hGhsy5tOdX
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
05:30 PM उत्तराखंड में बादल फटने के बाद स्थिति नियंत्रण में: हरीश रावत
Situation is under control, I am monitoring from the rescue control room:Harish Rawat,U'khand CM pic.twitter.com/FcN36u2NtB
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
05:22 PM ढाका हमले के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी तेज
04:45 PM छत्तीसगढ़: पुलिस ने कोंडागांव से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया
Police arrests 4 Naxalites from Kondagaon (Chhattisgarh) during a search operation. pic.twitter.com/Qt5tXMPwCK
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
04:33 PM बांग्लादेश की PM शेख हसीना को फोन कर हमलों की निंदा की: पीएम मोदी
The attack in Dhaka has pained us beyond words. I spoke to PM Sheikh Hasina & strongly condemned the despicable attack: PM Modi
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
04:30 PM दुख की घड़ी में बांग्लादेश के साथ खड़ा है भारत: नरेंद्र मोदी
India stands firmly with our sisters & brothers of Bangladesh in this hour of grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2016
04:26 PM अनिल कुंबले का कोच बनना सम्मान की बात: शिखर धवन
It's a great honour for all of us to be under Anil Kumble, we will gain lot of experience under him: Shikhar Dhawan
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
04:22 PM उत्तराखंड: भारी वर्षा की वजह से विधानसभा सत्र की तारीख आगे बढ़ी
Uttarakhand: Due to heavy rains, Assembly session scheduled for July 4 and 5 postponed for July 21 and 22.
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
04:19 PM अगले 24 घंटे में गोवा के कई जिलों में भारी वर्षा की आशंका: मौसम विभाग
04:17 PM जयपुर BMW हादसा: MLA के बेटे ने बहुत ज्यादा मात्रा में पी रखी थी शराब
03:54 PM ढाका हमले में भारतीय लड़की की मौत पर सुषमा स्वराज ने जताया दुख
I am extremely pained to share that the terrorists have killed Tarushi, an Indian girl who was taken hostage in the terror attack in Dhaka.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 2, 2016
03:45 PM उत्तरकाशीः गंगोत्री हाईवे रोड पर बह गई 50 मीटर सड़क
03:22 PM अरुणाचल के भालुकपोंग में लैंडस्लाइड, अब तक निकाले गए 10 शव
#UPDATE Landslide in Bhalukpong town, Arunachal Pradesh: 10 dead bodies have been recovered and 4 personnel injured so far.
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
03:05 PM मुंबई में बारिश से हवाई परिचालन बाधित, कई फ्लाइट लेट
मुंबई में बारिश से हवाई परिचालन बाधित, रात 10 बजे तक आवाजाही में 45 मिनट की देरी की संभावना.
03:00 PM इलाहाबाद: बारिश के दौरान दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हुए हैं.
02:57 PM लगातार बारिश के बाद मुंबई में हाई टाइड
High tide in Mumbai after continuous heavy rainfall pic.twitter.com/HQ61psWmz2
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
02:52 PM ढाका हमले में एक भारतीय लड़की की मौत, इंडियन एंबेसी ने की पुष्टि
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्टोरेंट में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों की मौत हो गई. इसमें एक भारतीय लड़की भी शामिल है.
02:35 PM भारत में आतंक को बढ़ावा दे रहे हैं अब्दुल बासितः विनय कटियार
बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि पाकिस्तान के हाई कमिशनर अब्दुल बासित अलगाववादियों को पार्टी में बुलाकर बिरयानी खिलाते हैं.
02:24 PM अलीगढ़ः पूर्व बीजेपी विधायक मुनीष गौर को मारी गोलियां
मुनीष को उनके घर के बाहर ही गोली मारी गई. उन्हें 5 बुलेट लगी हैं. पूर्व विधायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
02:06 PM सैफ अली खान ने की पुष्टि, प्रेग्नेंट हैं करीना
सैफ ने बताया कि उनकी पत्नी करीना दिसंबर में बच्चे को जन्म देंगी.
02:05 PM बांग्लादेश बंधक संकटः सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को दिया था 'ऑपरेशन थंडरबोल्ट' नाम
01:59 PM मुरादाबादः दो मंजिला इमारत गिरी, 4 बच्चों समेत 7 घायल
Moradabad (Uttar Pradesh): A double storey building collapses, seven including four children injured. pic.twitter.com/WZqW4B1C4f
— ANI UP (@ANINewsUP) July 2, 2016
01:54 PM उत्तराखंडः मृतकों में से एक के पिता ने की आत्महत्या
पिथौरागढ़ में हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों में से एक शख्स के पिता ने कर ली खुदकुशी.
01:50 PM जयपुर BMW हादसाः विधायक का बेटा बोला- पीड़ित परिवार की करेंगे मदद
Jaipur: Will get in touch with the families of the deceased, ready to help them: Sidharth (son of MLA Nand Kishor) pic.twitter.com/HXPZ34n28Y
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
01:45 PM जयपुर BMW हादसाः विधायक का बेटा बोला- ड्राइवर चला रहा था कार
Doctor gave me clean chit in the hospital. Driver was driving the car: Sidharth (son of MLA Nand Kishor) pic.twitter.com/SAO12c6fpd
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
01:35 PM उत्तराखंड: कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा, आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी
Ramnagar, Uttarakhand: Heavy rainfall causes water level in Koshi River to rise, alert issued in nearby areas. pic.twitter.com/dl9vgV9rM8
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
01:27 PM उत्तरकाशी: बारिश से गंगोत्री हाइवे को नुकसान, लाता इलाके का रास्ता बंद
Uttarkashi-50 mtrs of Gangotri highway road washed away, Lata area shut down. Border Roads Org attempts opening road pic.twitter.com/PXknQL4WL8
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
01:24 PM ढाका हमले में 20 लोगों की हुई मौत: आर्मी
20 civilians killed in Bangladesh hostage siege, says army (Source: AFP)
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
01:21 PM ढाका में हुए मूर्खतापूर्ण हिंसा से एकजुट होकर लड़ना चाहिए: राहुल गांधी
ढाका के रेस्टोरेंट में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है.
12:57 PM सर्बिया के कैफे में बंदूकधारी ने किया हमला, 5 की मौत, 20 घायल
12:47 PM टैंकर घोटालाः सीएम केजरीवाल के घर के बाहर BJP का प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन चल रहा है.
12:40 PM दिल्लीः लॉकअप तोड़कर फरार हुआ रेप का आरोपी
दिल्ली के नांगलोई पुलिस स्टेशन के लॉकअप को तोड़ कर भागा नाबालिग से रेप का आरोपी. 29 जून को आरोपी लाल सिंह को किया गया था गिरफ्तार.
12:30 PM जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Jammu and Kashmir Governor N.N. Vohra visits the holy Amarnath Cave and offers his prayers. pic.twitter.com/oqgFzW6TA0
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
12:15 PM हिमाचल प्रदेशः भूस्खलन में दबी कार, एक की मौत
One person died after landslide hit a tourist car near Solan in Himachal Pradesh. pic.twitter.com/KKxPsnwO7T
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
12:05 PM कट्टरपंथी ताकतों से लड़ाई का पूरा श्रेय शेख हसीना कोः दिग्विजय सिंह
Full credit to Sheikh Hasina ji for taking a Head On fight against these Radical Fundamentalist Forces in Bangladesh.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 2, 2016
Sheikh Hasina PM-"What kind of Muslims are they who are attacking Muslims during the Holy Month of Ramzan." I totally agree with her.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 2, 2016
11:59 AM हम NSG में 2008 से शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं: वी.के. सिंह
We have been trying to become a part of NSG from 2008. We believe that our nation should be granted membership: VK Singh in Balia (UP)
— ANI UP (@ANINewsUP) July 2, 2016
11:52 AM गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Feeling extremely blessed after visiting the Holy Cave at Shri Amarnathji this morning. Jai Baba Bholenath! pic.twitter.com/jrRZoQdLqr
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 2, 2016
11:50 AM दिल्ली समेत उत्तर भारत में पहुंचा मानसून, गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में दस्तक दे चुका है.
11:45 AM ढाकाः कई फोर्स ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम
ढाका के रेस्टोरेंट में हुए हमले के बाद बांग्लादेश आर्मी, पैरामिलिट्री बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश, पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन ने जॉइंट ऑपरेशन को दिया अंजाम.
11:33 AM ग्रेटर नोएडाः नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर डॉक्टर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली एरिया में स्थित मोहन स्वरूप अस्पताल में एक डॉक्टर ने नाबालिक लड़की के साथ की छेड़छाड़. पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार. लड़की के परिजनों के साथ आए लोगों ने अस्पताल में की तोड़फोड़.
11:30 AM पुलवामाः त्राल में CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर ग्रेनेड हमला
इस ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है.
11:25 AM हमला करने वाले धर्म के दुश्मनः शेख हसीना
11:24 AM ऑपरेशन में हमारे 2 पुलिसकर्मी शहीद, 30 घायलः शेख हसीना
11:22 AM कार्रवाई में 6 आतंकी ढेर, 1 पकड़ा गयाः शेख हसीना
11:20 AM हमले पर सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई कीः शेख हसीना
ढाका के रेस्टोरेंट में आतंकी हमले पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने अच्छा काम किया है.
11:08 AM जयपुरः विधायक की BMW से टक्कर में 3 की मौत, FIR दर्ज
विधायक नंद किशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ हादसे के वक्त गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने सिद्धार्थ को हिरासत में लेकर FIR दर्ज कर ली है.
11:00 AM उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में मरने वालों की संख्या पहुंची 9
SDMC के डिप्टी डायरेक्टर संतोष बदोनी ने बताया कि कल रात एक और शव बरामद किया गया है.
10:45 AM जयपुरः विधायक की BMW से टक्कर में 3 लोगों की मौत
सीकर से विधायक नंद किशोर की BMW ने जयपुर में एक ऑटो को टक्कर मारी है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.
Aftermath of accident in Jaipur that killed 3 commuters. BMW that hit auto belongs to MLA Nand Kishor from Sikar. pic.twitter.com/7sqRwc1gJb
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
10:41 AM उत्तराखंडः भारी बारिश की वजह से अस्थाई रूप से रोकी गई गंगोत्री धाम यात्रा
भारी बारिश के बाद आई बाढ़ का पानी हाईवे पर भर जाने की वजह से गंगोत्री धाम यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी गई है.
10:35 AM बांग्लादेशः ढाका में आज बंद रहेंगे दफ्तर
10:30 AM ढाका में रेड अलर्ट जारी, पूरे शहर में सेना तैनात
गुलशन इलाके में एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई. इस इलाके के रेस्टोरेंट में आतंकी हमले को अंजाम दिया गया.
10:20 AM उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में बचाव कार्य के लिए पहुंची SDRF की टीम
#Uttarakhand: State Disaster Response Force conduct rescue operations in blocked areas in Pithoragarh's Bastari pic.twitter.com/keQGUvcRuz
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
10:15 AM बिहारः मोतिहारी में 2 छात्रों को मारी गोली, हालत गंभीर
बेलबनवा मोहल्ले में आनंद धाम के पास अपराधियों ने दोनों छात्रों को मारी गोली. गंभीर हालक में सदर अस्पताल में भर्ती.
10:08 AM बांग्लादेशः कमांडो ऑपरेशन खत्म, 6 आतंकी ढेर
10:00 AM अगले दो घंटों में दिल्ली में हो सकती है बारिश
दिल्ली के साथ-साथ रोहतक, पानीपत, बागपत, रेवाड़ी और गुड़गांव में अगले दो घंटों बारिश हो सकती है.
09:55 AM बांग्लादेशः कमांडो ऑपरेशन में छुड़ाए गए 18 बंधक, तलाशी अभियान शुरू
5 आतंकियों को ढेर करने और 2 आतंकियों को जिंदा पकड़ने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
09:49 AM बांग्लादेशः आतंकी हमले में कमांडो ऑपरेशन खत्म
09:45 AM उत्तराखंडः बचाव कार्य के लिए पिथौरागढ़ पहुंचे असम रेजिमेंट के जवान
Uttarakhand rain and cloud burst: Army column of Assam Regt troops come to the rescue of villagers in Pithoragarh. pic.twitter.com/U5BRwQ8cXT
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
09:25 AM गुजरात के कच्छ में पेट्रोलिंग के दौरान मिली दो पाकिस्तानी नाव
Patrolling party seized two empty Pak wooden boats from Harami Nala (Kutch,Gujarat) yesterday. 6 fishermen ran away to Pak territory: BSF
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
09:16 AM बांग्लादेशः ढाका रेस्टोरेंट के अंदर 2 धमाकों की आवाज
09:10 AM बांग्लादेशः ढाका रेस्टोरेंट से भारतीय समेत 13 बंधक छुड़ाए गए
#Bangladesh media: 13 hostages rescued says Lt Col Tuhin Mohammad Masud. This apparently includes Japanese and Indian national
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
09:04 AM उत्तराखंडः कार खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत, 4 घायल
उत्तराखंड के पौड़ी में हुए हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
08:59 AM बांग्लादेशः 5 हमलावर ढेर, 2 को जिंदा पकड़ा
08:56 AM उत्तराखंडः भूस्खलन के कारण चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे बंद
08:55 AM अमरनाथ यात्राः 1214 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना
08:50 AM बांग्लादेशः ढाका रेस्टोरेंट हमले में 36 लोग घायल, चल रहा है इलाज
08:45 PM बांग्लादेशः 5 हमलावर ढेर, 1 को जिंदा पकड़ा
08:40 AM बांग्लादेशः कमांडो अब भी ढाका रेस्टोरेंट के अंदर, रुकी फायरिंग
08:25 AM बांग्लादेशः ढाका रेस्टोरेंट में घुसे कमांडो, 5 बंधकों को छुड़ाया गया
08:10 AM बांग्लादेशः करीब 100 कमांडो ने रेस्टोरेंट को घेरा
08:07 AM बांग्लादेशः एक विदेशी समेत कई लोग रेस्टोरेंट से निकाले गए
Several persons including 1 foreigner rescued from #Dhaka restaurant says Mizanur Rahman of RAB. They are being taken to hospital.
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
08:05 AM बांग्लादेशः रेस्टोरेंट में 8-10 आतंकियों के होने की आशंका
08:03 AM बांग्लादेशः रेस्टोरेंट से आ रही धमाकों की आवाज
08:00 AM बांग्लादेशः हमलावरों के खिलाफ कमांडो ऑपरेशन शुरू
07:55 AM बांग्लादेशः ढाका के रेस्टोरेंट में घुसे सुरक्षाबल
07:45 AM बांग्लादेश में एक और हिंदू पुजारी पर हमला, हालत गंभीर
बांग्लादेश में आज सुबह एक और हिंदू पुजारी पर जानलेवा हमला किया गया है. अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 2 दिनों में पुजारियों पर ये दूसरा हमला है.
Bhabasindhu Bor, priest of local Sree Radha Govinda temple in Brahmarajpur village was attacked today by 7-8 men who escaped. #Bangladesh
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
07:30 AM हिमाचल में शिमला समेत कई जिलों में तेज बारिश
हिमाचल में शिमला समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू. मौसम विभाग का दावा अगले 48 घंटों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने जारी किया है ओरेंज अलर्ट.
07:25 AM चोरी और सीना जोरी बीजेपी का चरित्र: दिग्विजय सिंह
चोरी और सीना जोरी भाजपा का चरित्र। अमित शाह को NSUI छात्रों ने भेजा ई मेल !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 2, 2016
07:10 AM स्पेन: 6 देशों के हॉकी टूर्नामेंट में आज भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से
06:55 AM उत्तराखंड: भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज रहेंगे स्कूल बंद
उत्तराखंड में बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त. भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज सभी स्कूल बंद रहेंगे.
Heavy rain warning issued by weather department, schools in all 13 districts of Uttarakhand to remain closed today.
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
06:49 AM चेन्नई: इंफोसिस इंजीनियर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
चेन्नई में इंफोसिस इंजीनियर की हत्या का आरोपी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से गिरप्तार किया गया. आरोपी रामकुमार इंजीनियर है.
06:45 AM नेपाल में आया 4.0 तीव्रता का भूकंप
नेपाल में आया 4.0 तीव्रता का भूकंप.
06:15 AM बांग्लादेश: ढाका के रेस्टोरेंट में बंधक संकट जारी
05:40 AM बांग्लादेश सरकार ने ISIS हमले की पुष्टि नहीं की
बांग्लादेश हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली. हालांकि बांग्लादेश सरकार ने ISIS हमले की पुष्टि नहीं की.
04:00 AM बांग्लादेश: ऑपरेशन में एक संदिग्ध आतंकी घायल
सेना और नौसेना के रेस्क्यू ऑपरेशन में बचने की कोशिश कर रहा एक संदिग्ध आतंकी घायल हो गया. संदिग्ध घायल को अस्पताल ले जाया गया.
03:32 AM बांग्लादेश: सेना और नौसेना की टीमों ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्टोरेंट में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर वहां सेना और नौसेना की टीमें पहुंचीं है. सेना और नौसेना की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
02:45 AM बांग्लादेश: रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचीं सेना और नौसेना की टीमें
02:23 AM ढाका हमला: कैफे में इटेलियन शेफ और उसकी पत्नी की मौत
02:05 AM मोदी जी ने तीसरी बार राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में न पहुंचकर उनका अपमान किया: AAP नेता
https://t.co/F8AKWXs9ZM सबका साथ,सबका विकास का नारा देने वाले मोदी जी तीसरी बार राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में न पहुँचकर उनका अपमान किया
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 1, 2016
01:25 AM बांग्लादेश: रेस्टोरेंट हमले में 20 लोगों की मौत
अल-अमाक आईएसआईएस से जुड़ी न्यूज एजेंसी के मुताबिक अलग-अलग देशों के 20 लोगों की मौत हो गई.
01:00 AM टूर डी फ्रांस के 103वें संस्करण की शुरुआत आज
साइकिलिंग की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में शुमार टूर डी फ्रांस का 103वां संस्करण शनिवार से शुरू हो रहा है.
12:30 AM राजधानी दिल्ली में CNG की कीमतों में बढ़ोतरी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतें शुक्रवार को 25 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ा दी गईं.
12:13 AM इस्लामिक आतंकियों ने किया हमला: तसलीमा नसरीन
12:08 AM बांग्लादेश: पुलिस चीफ ने हमले की लाइव कवरेज रोकने को कहा
12:06 AM बांग्लादेश: रेस्टोरेंट हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्टोरेंट हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
12:04 AM बांग्लादेश: रेस्टोरेंट हमले में इटली के दो लोगों की मौत
12:02 AM बांग्लादेश: ढाका में बंधक बनाए लोगों में राजनयिक भी हो सकते हैं
12:01 AM बांग्लादेश: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 8 बंदूकधारियों ने लोगों को बंधक बनाया