scorecardresearch
 

01 जून 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड जगत में शुक्रवार 01 जून 2014 को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
आईपीएल-7 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 3 विकेट से हराया
आईपीएल-7 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 3 विकेट से हराया

IPL-7 फाइनल: 2 ओवर में पंजाब का स्कोर 15/0

7:35PM IPL-7 फाइनल: कोलकाता ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

7:29PM RBI गवर्नर रघुराम राजन को पीएम आवास 7 RCR बुलाया गया

6:45PM जनता का भरोसा नहीं टूटना चाहिए: नरेंद्र मोदी

6:38PM लोकतंत्र हमारे देश के डीएनए में है: नरेंद्र मोदी

6:33PM अपनी जड़ से लगातार जुड़े रहना चाहिए: नरेंद्र मोदी

6:31PM मैंने अटलजी का सम्मान करने के लिए दफ्तर में कुर्सियां लगाई थीं: मोदी

6:22PM नतीजे कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम: राजनाथ सिंह

6:20PM चुनाव अभियान में मोदी ने बहुत मेहनत की: राजनाथ सिंह

6:02PM दिल्ली: बीजेपी दफ्तर पहुंचे नरेद्र मोदी
दिल्ली: बीजेपी दफ्तर पहुंचे नरेद्र मोदी, दफ्तर के कर्मचारियों को देंगे 3 महीने का बोनस

5:32PM किरण बेदी सीएम पद की दावेदार नहीं: हर्षवर्धन

5:19PM मुंबई: 29 साल की युवती से बंदूक की नोक पर रेप
मुंबई: 29 साल की युवती से बंदूक की नोक पर रेप, नौकरी का झांसा देकर किया गया बलात्कार, भायंदर स्टेशन के पास की वारदात

Advertisement

5:12PM कल से शुरू होगी डीयू की दाखिला प्रकिया

4:25PM दिल्ली: आज बिजली-पानी के मुद्दे पर आंदोलन करेगी कांग्रेस
दिल्ली: आज बिजली-पानी के मुद्दे पर आंदोलन करेगी कांग्रेस, उत्तर नगर में करेगी चक्का जाम

03:45PM राहुल गांधी पर टिप्पणी के बाद कांग्रेस MLA को सस्पेंड किया गया
राजस्थान कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा को पार्टी से सस्पेंड किया गया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी देने के लिए पार्टी से निकाला गया.

03:44PM मुंबईः भयंदर स्टेशन के बाहर 29 वर्षीय युवती का गन-प्वॉइंट पर रेप
मुंबईः भयंदर स्टेशन के बाहर 29 वर्षीय युवती का गन-प्वॉइंट पर रेप. 30 मई को दो लोगों ने नौकरी का झांसा देकर युवती को फंसाया. अंधेरी की रहने वाली है युवती. पुलिस के मुताबिक कार के अंदर किया गया रेप. डीएन नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ केस. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं.

02:38PM मेरठः महिला दरोगा के साथ छेड़खानी मामले में DIG के खिलाफ मामला दर्ज
महिला दरोगा के साथ छेड़खानी मामले में DIG के खिलाफ मामला दर्ज. मेरठ के महिला थाने में दर्ज हुआ मुकदमा. पीड़िता और गवाहों के बयान होने के बाद डीआईजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की गई थी. मेरठ के हापुड़ रोड स्थित पीटीएस में डीआईजी देवीप्रसाद श्रीवास्तव की तैनाती है. वहीं पर महिला दारोगा साइबर क्राइम पढ़ाती हैं. महिला दारोगा का आरोप है कि डीआईजी ने महिला दारोगा के साथ छेड़खानी की. एसएसपी के आदेश पर देर शाम महिला थाने में डीआईजी पीटीएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. हालांकि अभी तक डीआईजी से इस मामले में संपर्क नहीं हो सका है वो अपने ऑफिस में भी मौजूद नही हैं.

Advertisement

02:00PM यूपीः डीजल का दाम बढ़ाए जाने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
डीजल का दाम बढ़ाए जाने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद में रोकी ट्रेन. इलाहाबाद में निरंजन रेलवे पुल के पास 50 से ज्यादा सपा कार्यकर्ताओं ने छपरा से दुर्ग के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया और ट्रेन के इंजन पर चड़कर देर तक नारेबाजी करते रहे. इस दौरान दूसरी पटरी पर आ रही मालगाड़ी को भी सपा कार्यकर्ताओं ने रोक लिया. करीब आधे घंटे तक दोनों ट्रेन पटरी पर खड़ी रहीं.

01:40PM दिल्लीः सदर बाजार में 4 मंजिला इमारत ढही
दिल्लीः सदर बाजार में 4 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका. सदर बाजार के बरना गली में गिरी निर्माणाधीन इमारत.

01:34PM बदायूं में बलात्कार पीड़ितों के परिजनों से मिलेंगे पासवान
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सोमवार को यूपी के बदायूं जाएंगे और उन दो लड़कियों के परिजनों से मिलेंगे जिनकी गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख अपने सांसद पुत्र चिराग पासवान के साथ पीडि़तों के गांव जाएंगे. शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीडि़त परिवारों से मिले थे. उपभोक्ता मामलों के मंत्री एवं दलित नेता पासवान पीडि़तों के गांव जाने वाले पहले केंद्रीय मंत्री होंगे. बदायूं में 28 मई को 14 और 15 वर्षीय दो चचेरी बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

01:17PM दिल्ली पुलिस ने अगवा हुई 8 साल की बच्ची को ढूंढ़ा
दिल्ली पुलिस ने अगवा हुई 8 साल की बच्ची को रिकवर किया. 27 मई को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से अगवा की गई थी बच्ची. बच्ची को अगवा करने वाली महिला गिरफ्तार. पुलिस को शक है कि महिला चाइल्ड ट्रैफिकिंग करती है.

01:09PM दिल्लीः स्वरूप नगर एरिया में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
दिल्लीः स्वरूप नगर एरिया में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां.

01:07PM बाराबंकी सांसद प्रियंका सिंह रावत को पीएम मोदी ने किया फोन
बाराबंकी सांसद प्रियंका सिंह रावत को पीएम मोदी ने किया फोन. मोदी ने उन्हें कॉन्स्टीटुएंसी रिप्रेजेंटेटिव पद से अपने पिता का नाम वापस लेने के लिए कहा.

12:57PM बदायूं मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाहती थी सपाः मायावती
बदायूं में पीड़ित परिवार से मिलीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती. उन्होंने कहा कि सपा सरकार मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाहती थी. अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाना चाहिए. पूरे यूपी में जंगलराज हो गया है.

12:36PM पीड़ित परिवार से मिलने सोमवार को बदायूं जाएंगे रामविलास पासवान
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने बदायूं जाएंगे. उनके साथ उनके सांसद बेटे चिराग पासवान भी होंगे.

12:30 PM पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं बदायूं BSP अध्यक्ष मायावती

Advertisement

10:56AM राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार गाजियाबाद पहुंचे वीके सिंह का जोरदार स्वागत
गाजियाबाद के नए सासंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री बनने के बाद गाजियाबाद में पहली बार पहुंचे वीके सिंह के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ता भारी उत्साह से जुटे. गाजियाबाद के यूपी गेट से शहर के कई इलाकों में निकल रही है विजय यात्रा.

10:27AM स्मृति ईरानी के खिलाफ सोशल एक्टिविस्ट टीना शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ सोशल एक्टिविस्ट टीना शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई. टीना शर्मा ने कहा कि स्मृति ईरानी की पढ़ाई से संबंधित सारे डॉक्यूमेंट्स इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से हटा दिया गया है. कल मैंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत की है. अगर पार्लियामेंट्री स्ट्रीट थाना एफआईआर दर्ज नहीं करता है तो मैं दिल्ली हाई कोर्ट में जाऊंगी.

10:20AM उत्तरपूर्व नाइजीरिया में बोको हराम ने 4 गांवों पर किया हमला
नाइजीरिया के अशांत उत्तरपूर्व क्षेत्र में चार गांव में संदिग्ध बोको हराम के हमलों में कई लोग मारे गए हैं. बोरनो राज्य में हमले पर अभी सेना की तरफ से बयान नहीं आया है. पिछले पांच साल के दौरान बोको हराम के हमले में हजारों लोग मारे गए हैं. वहां के बाशिंदों ने बताया है कि कैमरून की सीमा के करीब गंबोरू नगाला जिले में गांवों को निशाना बनाया गया. इस महीने बोको हराम ने यहां नृशंस हमले में कई लोगों की हत्या कर दी. शनिवार को नुवारी, मुसारी, वालोरी गांवों में सैनिकों के भेष में बंदूकधारी ट्रकों पर सवार हो कर आए और लोगों पर गोलीबारी की. नुवारी के निवासी बुनू कलोमा ने बताया, उन्होंने सारे गांव को जला दिया और हमारे मवेशियों को लेकर चले गए. उन्होंने बताया कि हमले में 15 लोग मारे गए. लेकिन, इस संबंध में विरोधाभासी खबरें हैं और इनकी पुष्टि अभी नहीं हो पायी है.

Advertisement

10:11AM बीजेपी ने 5 दिनों के अंदर ही बढ़ाया डीजल का दामः राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, 'लगता है कल रात 12 बजे के बाद अच्छे दिन आ गए हैं. उन्होंने (बीजेपी) पांच दिनों के अंदर बढ़ा दिया डीजल का दाम.'

08:41AM PMO के फेसबुक पेज को 4 दिनों के अंदर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स
प्राइम मिनिस्टर ऑफिस का ट्वीट- 'पीएमओ के ऑफिशियल फेसबुक पेज को लॉन्च होने के बाद 4 दिन के अंदर मिले 10 लाख से ज्यादा लाइक्स.'

8.04AM जीओएम को समाप्त करने के फैसले का फिक्की ने किया स्वागत
नई सरकार के पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा गठित सभी 30 जीओएम और ईजीओएम को समाप्त करने के कदम को उद्योग जगत के निकाय फिक्की ने अच्छे शासन की दिशा में कदम बताया है. फिक्की अध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला ने कहा, फिक्की मंत्रियों के समूह और ईजीओएम की प्रथा को समाप्त करके अच्छे शासन की दिशा में उठाए गए एक और निर्णायक कदम का स्वागत करती है.

08.01AM भारतवंशी प्रोफेसर को फुलब्राइट-नेहरू फेलोशिप ह्यूस्टन
भारतीय मूल के एक प्रोफेसर को भारत के चिकित्सा संस्थानों में इम्युनोन्यूट्रीशन के अध्यापन कार्य के लिए फुलब्राइट-नेहरू फेलोशिप मिली है. भारतवंशी अनिल कुलकर्णी फुलब्राइट फेलोशिप पर भारत में चार विश्वविद्यालयों के साथ काम करेंगे. जिनमें सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, अमृता यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (कोच्चि), डेक्कन एजुकेशन सोसायटी से संबद्ध पुणे का फर्ग्युशन कॉलेज और मुंबई का हॉफकिन संस्थान शामिल हैं.

Advertisement

07:01AM तालिबान की कैद से 5 साल बाद रिहा हुआ अमेरिकी फौजी
तालिबान की कैद से पांच साल बाद रिहा हुआ अमेरिकी फौजी, बदले में ग्वांतानामो बे की जेल में कैद पांच अफगान कैदी रिहा.

06:45AM बीजेपी कार्यकर्ताओं को बोनस देंगे नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनाव में जी जान लगाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मिलेगा 3-3 महीने का बोनस.

06:40AM IPL-7: KKR और KXIP के बीच फाइनल मुकाबला आज
आईपीएल-7 में आज केकेआर और किंग्स इलेवन के बीच खिताबी भिड़ंत ‘वीर और जारा’ की टीम के बीच कड़ा मुकाबला.

06:30AM दिल्‍ली के मुखर्जी नगर में लाखों की डकैती
दिल्‍ली के मुखर्जी नगर में डकैती की खबर है. पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार दोपहर का मामला है. धर्मेंद्र चावला प्‍लास्टिक मैटेरियल बिजनेसमैन के यहां लूट हुई. कुरियर वाले बनकर आए 4 लड़के उनके घर में घुस आए और पूरे परिवार को बंधक बना लिया. लुटेरे 3 लाख कैश, 2 हीरे की अंगूठियां और 1 वैगन आर कार लेकर भाग गए. मुखर्जी नगर पुलिस स्‍टेशन में मामला दर्ज हो गया है और पुलिस जांच कर रही है.

05:13AM कानपुर में पेंट फैक्ट्री में भीषण आग, आग बुझाने में लगीं 10 गाड़िया
कानपुर में फजलगंज फैक्ट्री एरिया में एक पेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने के कुछ ही देर बाद ही इसने विकराल रूप ले लिया. जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय मजदूर काम कर रहे थे. आग लगने से आनन-फानन में मजदूरों ने फैक्ट्री से बाहर निकलकर दमकल विभाग को सूचना दी.

04:50AM दिल्‍ली में बीजेपी विधायक को फोन पर धमकी, 25 लाख की डिमांड
दिल्ली के त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक डॉक्टर नंदकिशोर गर्ग को धमकी मिलने का मामला सामने आया है. डॉक्टर नंदकिशोर और उनके परिवार को 25 लाख रुपये की डिमांड व पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके चलते पंजाबी बाग थाना पुलिस ने अज्ञानत लोगों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

03:15AM भारतवंशी प्रोफेसर को फुलब्राइट-नेहरू फेलोशिप
भारतीय मूल के एक प्रोफेसर को भारत के चिकित्सा संस्थानों में इम्युनोन्यूट्रीशन के अध्यापन कार्य के लिए फुलब्राइट-नेहरू फेलोशिप प्रदान की गई है.

02:38AM न्यूज मीडिया में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति देने पर ले रहे हैं राय: जावडेकर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को कहा कि उनका मंत्रालय विभिन्न पक्षों से राय ले रहा है कि क्या न्यूज मीडिया में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति दी जाए.

02:05AM पटियाला उपचुनाव: अमरिंदर ने कहा- प्रत्याशी के बारे में आला कमान करेगा फैसला
कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि पटियाला (शहरी) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कौन पार्टी का प्रत्याशी होगा इस पर पार्टी का आला कमान फैसला करेगा.

01:30AM उड़ान भरने के बाद वापस उतरा एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान
फ्रैंकफर्ट के लिए नई दिल्‍ली से 200 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान करीब तीन घंटे तक आसमान में रहने के बाद लौट आया.

01:04AM केंद्र निजी एफएम पर समाचारों के प्रसारण की अनुमति देने पर कर रहा है विचार
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को कहा कि केंद्र निजी स्वामित्व वाले एफएम रेडियो चैनलों को समाचार प्रसारण की अनुमति देने पर विचार कर रहा है.

12:31AM पर्यावरण बनाम विकास में नहीं है यकीन: जावडेकर
केन्द्रीय पर्यावरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को कहा कि नई सरकार पर्यावरण और विकास के सह-अस्तित्व को मानती है और ‘पर्यावरण बनाम विकास’ में उसका यकीन नहीं है.

12:12AM बंदूक दिखाकर प्रोपर्टी डीलर से लूटपाट
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में हथियारबंद लुटेरों ने 35 वर्षीय एक प्रोपर्टी डीलर से उसकी कार, नगदी और मूल्यवान वस्तुएं बंदूक का नोंक पर लूट लिए.

12:06 AM मुंडे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी को हराने के लिए प्रयास करें

12:05 AM तेलंगाना गठन दिवस समारोह में मोदी को आमंत्रित करेगी टीआरएस
दो जून को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने जा रहे के चन्द्रशेखर राव के शपथ ग्रहण समारोह में टीआरएस द्वारा प्रधानमंत्री को नहीं बुलाये जाने पर उपजे विवाद के बीच पार्टी ने कहा कि वह मध्य जून में होने वाले राज्य गठन समारोह पर नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करेगी.

Advertisement
Advertisement