scorecardresearch
 

बम ब्लास्ट के जरिए भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की माओवादियों की साजिश नाकाम!

मंगलवार की रात भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को उड़ाने की माओवादियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई. माओवादियों ने बिहार में गया के पास इस्माइलपुर और रफीगंज स्टेशन के बीच ब्लास्ट के जरिए 4 से 5 मीटर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया था. ब्लास्ट की वजह से क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक पर पायलट इंजन डिरेल हो गया.

Advertisement
X
माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम
माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम

भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को मंगलवार की रात उड़ाने की माओवादियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई. माओवादियों ने बिहार में गया के पास इस्माइलपुर और रफीगंज स्टेशन के बीच ब्लास्ट के जरिए 4 से 5 मीटर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया था. ब्लास्ट की वजह से क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक पर पायलट इंजन डिरेल हो गया.

रेलवे की जानकारी में ये हादसा रात 11.30 बजे के करीब आया, जब पायलट इंजन के ड्राइवर ने अधिकारियों को सूचित किया. ब्लास्ट के बाद गया के स्टेशन मास्टर नगेन्द्र प्रसाद ने कहा, 'हमें बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है. बुरारू-इस्माइलपुर के बीच बम ब्लास्ट हुआ, उनकी कोशिश ट्रेनों को रोकने की थी.'

बम ब्लास्ट की खबर आने के बाद मुगलसराय-गया-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेन यातायात को रोक दिया गया. इससे रात भर ट्रेनों को परिचालन ठप रहा. ट्रेनों के इंतजार में मुगलसराय स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि माओवादियों ने आज बंद का ऐलान किया है.

हालांकि कुछ समय बाद डीएन लाइन (गया और पूर्वी भारत की ओर जाने वाले ट्रेनें) को खोल दिया गया. ब्लास्ट के बाद ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था.

Advertisement
Advertisement