रेलवे पर्यावरण को बचाने में जुटी हुई है. इस सिलसिले में उसने एक नई इको फ्रेंडली ट्रेन चलाई है. यह डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) है और इसे चेन्नई के इंटिग्रल कोच फैक्टरी में बनाया गया है. इसकी खासियत यह है कि यह सीएनजी से भी चलेगी. यह भारत की पहली ट्रेन है जो सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नैचुरल गैस से चल सकती है.
सीएनजी इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे प्रदूषण नहीं होता और जहरीली गैसें नहीं निकलती हैं. यह कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड भी घटाती है.
इस रेलगाड़ी को सीएनजी से चलाने की टेक्नोलॉजी भारतीय रेल की सहयोगी संस्था इंडियन रेलवे ऑर्गेनाइजेशन फॉर आल्टरनेटिव फ्यूल्स ने तैयार की है. उसने आठ और ट्रेनों के लिए यह व्यवस्था की है.
सीएनजी से चलने वाली ट्रेन में सभी डिब्बे तथा इंजन रूम सामान्य होते हैं. इसके सीएनजी के सिलेंडर वगैरह अलग से ट्रेन के आखिर में होते हैं.