ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपनी नई भूमिका को काफी पसंद कर रहे हैं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी.
बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद जब राहुल रिपोर्टरों से रूबरू हुए तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित हूं.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में योग्यता की कमी नहीं है. बस उस प्रतिभा को एक दिशा देने की जरूरत है.
गौरतलब है कि पार्टी को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी को कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद राहुल लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं और महासचिवों के साथ पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं.