साल 2015 नौकरीपेशा लोगों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आने वाला है. अगले साल नौकरीपेशा लोगों को कुल 76 छुट्टियां मिलने वाली हैं जिसमें रविवार भी शामिल है.
साल 2015 में 24 ऐसी छुट्टियां हैं जो वर्किंग डेज में पड़ेंगी जिसका फायदा कर्मचारियों को मिलेगा. इस साल गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार वर्किंग डेज में पड़ेंगे. इस साल यानी की 2014 में कई ऐसी छुट्टियों का आनंद लोग नहीं ले पाए थे क्योंकि इस साल कई प्रमुख त्योहार शनिवार या रविवार को पड़े थे.
साल 2013 में भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी. उस साल 5 छुट्टियां रविवार को पड़ी थी.