रिपब्लिक डे की छुट्टी रविवार को होने का शोक मत मनाएं. इस साल पिछले साल की तुलना में न केवल छुट्टियां ज्यादा हैं, बल्कि 17 मौके ऐसे आएंगे कि वीकएंड छुट्टियों की वजह से लंबे हो जाएंगे. एक अंग्रेजी अखबार ने यह जानकारी दी है.
जी हां, इस साल पांच सरकारी छुट्टियां ऐसी हैं, जो रविवार के साथ हैं और एक तो चौथे शनिवार को है, जिस दिन बहुत से राज्य सरकारें छुट्टी रखती हैं. इतना ही नहीं, 17 मौके ऐसे हैं, जिनमें कोई भी कर्मचारी अपने वीकएंड को महज एक दिन की छुट्टी लेकर चार या यहां तक कि पांच दिनों का कर सकता है, क्योंकि बीच में सरकारी छुट्टियां आ जाती हैं.
पिछले साल से यह संख्या सात ज्यादा है. ट्रैवेल एजेंटों का कहना है कि उन दिनों के लिए उनके पास बुकिंग के रिक्वेस्ट आ रहे हैं.
जो लोग 5 दिनों के सप्ताह में काम करते हैं, उन्हें इस साल 126 छुट्टियां मिलेंगी. इनमें शनिवार और रविवार शामिल हैं. पिछले साल यह संख्या 121 थी. जिन्हें दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है, उन्हें 102 छुट्टियां मिलेंगी. पिछले साल उन्हें 94 छुट्टियां मिली थीं.
इस साल 17 लंबे वीकएंड में दो पांच दिनों वाले हैं. इनमें सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेनी होगी. शेष चार दिनों वाले हैं. पहला पांच दिनों वाला 1 से 5 अक्टूबर को है, जबकि दूसरा उसी महीने 22 से 26 अक्टूबर को है. उस महीने में दशहरा, दीपावली, बकरीद और महात्मा गांधी का जन्मदिन भी है.