करीब 50 सालों बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपनी समर वेकेशन को कम किया है. 1966 से चले आ रहे नियमों में बदलाव करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गर्मियों की छुट्टियों को 10 हफ्तों से 7 हफ्ते तक करने का फैसला किया है.
चीफ जस्टिस आरएम लोढा ने बताया कि इस नियम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सहमति मिल चुकी है और इस साल 19 अगस्त से ये लागू हो जाएगा. गजट अधिसूचना में कहा गया है कि गर्मी की छुट्टियां 7 हफ्ते से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 1966 के नियमों के मुताबिक ये 10 हफ्ते थी.
हर साल गर्मी की छुट्टियों के नाम पर सुप्रीम कोर्ट औसतन 45 दिन के लिए बंद होता था जबकि इस साल ये 49 दिनों के लिए बंद था. गर्मी की छुट्टियां और बाकी छुट्टियां मिलाकर सुप्रीम कोर्ट का कामकाज हर साल 9 महीने से भी कम का हो जाता है.
हालांकि नए नियमों के मुताबिक बाकी छुट्टियों में कमी नहीं की गई है और साल में बाकी छुट्टियां 103 ही रहेंगी.