आम आदमी पार्टी के कुमार विश्नास ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अगर सोनिया को देश के बेटों पर भरोसा नहीं है तो देश उनके बेटे पर कैसे भरोसा कर ले. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बस एक खास बात है वो है उनका सरनेम.
कुमार विश्वास ने कहा, 'सोनिया गांधी बीमार होती हैं तो अमेरिका ट्रीटमेंट कराने के लिए जाती हैं. उन्हें देश के बेटों पर भरोसा नहीं है तो देश को उनके बेटे पर कैसे भरोसा हो. जब देस पेन(Pain) में होता है तो राहुल गांधी स्पेन में होते हैं. दामिनी, गुड़िया और लोकपाल के समय राहुल कहां थे? मैं उस समय वहीं था और पुलिस की लाठियां खा रहा था.'
हारेंगे और आजाद हो जाएंगे राहुल...
विश्वास ने कहा, 'राहुल गांधी अपनी इमेज चमकाने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. उन्हें अमेठी के लोगों के लिए पैसा खर्च करना चाहिए. राहुल गांधी अमेठी से हारने के लिए तैयार हैं और फिर आजाद हो जाएंगे. राहुल गांधी के बारे में बस एक खास बात है और वो है उनका सरनेम. कांग्रेस के लोग भी उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं.'
प्रियंका क्यों कूद रही हैं मैदान में?
उन्होंने सवालों की बौछार करते हुए कहा, 'राहुल गांधी इतना डरे हुए क्यों हैं? प्रियंका इस लड़ाई में क्यों कूद रही हैं? राहुल का ताज खतरे में है और मेरा रास्ता साफ है.'
राहुल को कुमार विश्वास की चुनौती...
उन्होंने कहा, 'अमेठी में किसी भी समय और किसी भी जगह मैंने राहुल गांधी को लाइव टीवी डिबेट के लिए बुलाया है. कश्मीर समेत हर मुद्दे पर बात करेंगे. लेकिन मैं अकेले आऊंगा और राहुल गांधी से निवेदन है कि वो अजय माकन को साथ लेकर न आएं.'