scorecardresearch
 

कुमार विश्वास को कांग्रेस का जवाब, जिसको हारना है वो अमेठी से चुनाव लड़े

आम आदमी पार्टी के फायरब्रांड नेता कुमार विश्वास राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कुमार विश्वास के इस प्लान पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि जिस-जिस को हारने की इच्छा है वो अमेठी से चुनाव लड़ ले.

Advertisement
X
AAP नेता कुमार विश्वास
AAP नेता कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी के फायरब्रांड नेता कुमार विश्वास राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, इसे लेकर कयास तो पहले से ही लगाए जा रहे थे पर सोमवार को पार्टी में टिकट के लिए अर्जी देकर कुमार विश्वास ने खुद ही इस खबर मुहर लगा दी.

कुमार विश्वास के इस प्लान पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि जिस-जिस को हारने की इच्छा है वो अमेठी से चुनाव लड़ ले.

आपको बता दें कि इससे पहले कुमार विश्वास ने सीधे-सीधे बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को भी चुनाव के लिए ललकारा था. कुमार विश्वास ने कहा कि मोदी के पास केवल लफ्फाजी है और उन्होंने वंशवादी राजनीति को खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. कुमार विश्वास ने कहा कि नरेंद्र मोदी को अमेठी लोकसभा सीट से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए. यही नहीं, बीजेपी ने वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी को चैलेंज दे दिया.

कुमार विश्वास की इस चुनौती पर बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा, 'हम अपनी क्षमता पर खुद ही चिंतन करते हैं. हमने ये अधिकार किसी और पार्टी को नहीं दिया.'

Advertisement
Advertisement