scorecardresearch
 

अहलूवालिया और तेजल के शव मुंबई लाए गए

एयर इंडिया एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त विमान के सह-पायलट एच एस अहलूवालिया और परिचारिका तेजल कमुलकर के शव रविवार की शाम को यहां लाए गए.

Advertisement
X

एयर इंडिया एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त विमान के सह-पायलट एच एस अहलूवालिया और परिचारिका तेजल कमुलकर के शव रविवार की शाम को यहां लाए गए.

अहलूवालिया उपनगरीय क्षेत्र अंधेरी के निवासी थे वहीं तेजल पड़ोसी ठाणे जिले की रहने वाली थी. विमान दुर्घटना की शिकार एक अन्य परिचारिका सुजाता सुरवसे भी अंधेरी की रहने वाली थी. उसका शव अभी नहीं लाया गया है.

अहलूवालिया और तेजल के शोकसंतप्त परिजन शाम करीब साढ़े पांच बजे हवाई अड्डे पर मौजूद थे. तेजल (24) ने चार महीना पहले ही परिचारिका के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी.

अहलूवालिया (41) 15 साल से सह-पायलट थे और इसी महीने उन्हें कमांडर पायलट का दर्जा मिलने वाला था. उन्हें मंगलोर हवाई अड्डे पर 66 बार विमान उतारने का अनुभव था.

Advertisement
Advertisement