scorecardresearch
 

तेजल का पहला खिलौना बार्बी नहीं विमान था

तेजल ने एयरहोस्टेस बनने का सपना देखा था लेकिन वह सिर्फ चार महीने तक अपने सपने को साकार कर सकी.

Advertisement
X

तेजल ने एयरहोस्टेस बनने का सपना देखा था लेकिन वह सिर्फ चार महीने तक अपने सपने को साकार कर सकी.

अपना 24वां जन्मदिन मनाने के सिर्फ एक पखवाड़े बाद ही तेजल आज सुबह विमान दुर्घटना में मारी गई.

तेजल की रिश्तेदार अंकिता पोखरे ने कहा, ‘उसने बार्बी डॉल के साथ कभी नहीं खेला. उसका पहला खिलौना विमान था और हम दोनों इससे खेलते थे.’ उसने चार महीने पहले ही एयर इंडिया में नौकरी शुरू की थी और तब से वह दुबई-मैंगलोर आईएक्स-892 विमान में थी.

तेजल के पिता को शनिवार की सुबह एयर इंडिया ने उसकी मौत के बारे में सूचित किया. अंकिता ने कहा, ‘उन्होंने तेजल की मां भारती और भाई गौरव को खबर नहीं देने का निर्णय किया और मुंबई हवाई अड्डे पर जाने से पहले केबल कनेक्शन को हटा दिया.’ अंकिता भी एयरहोस्टेस बनने के लिए प्रशिक्षण ले रही थी. उसने कहा कि कड़ा परिश्रम करने वाली तेजल बचपन से ही एयरहोस्टेस बनना चाहती थी.

Advertisement

कॉमर्स में डिग्री लेने के बाद तेजल ने इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) से पाठ्यक्रम किया और इस वर्ष फरवरी में एयर इंडिया में नौकरी शुरू की.

तेजल की दोस्त प्रादन्य एस ने कहा कि वह बड़े उत्साह से अपने काम को करती थी.

Advertisement
Advertisement