सुरक्षा बलों ने शनिवार रात जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में कुंतवाड़ा के जंगली इलाके से आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड किया. आतंकियों के छिपने के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं. राष्ट्रीय रायफल बटालियन (आरआरबी) और जम्मू व कश्मीर पुलिस ने यहां के अथर इलाके में ज्वाइंट ऑपरेशन किया.
यहां से तीन रॉकेट चालित ग्रेनेड, एके 47 की 392 राउंड, 5 मैगजीन, 3 आरपीजी शेल, 14 चाइनीज हैंड ग्रेनेड, 1 इंडियन हैंड ग्रेनेड, 1 हैंड रेडियो सेट बरामद किया गया. इसके अलावा यहां से इन हथियारों को छिपाने के लिए एक कपड़ा, कंबल, एक फिरन, ऊन की टोपी, एक टॉर्च, 4 पेंसिल सेल, ड्राइ फ्रूट्स और टॉफी भी मिले हैं.
भारतीय सेना और पुलिस के इस संयुक्त अभियान की वजह से आतंकियों के इस ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है. यहां से जो हथियार बरामद किए गए हैं उनसे आतंकवादी भारी जान-माल का नुकसान कर सकते थे.