scorecardresearch
 

वियतनाम: तेलंगाना के छात्र की तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, मौके पर मौत, CCTV आया सामने

तेलंगाना के कागजनगर के रहने वाले एमबीबीएस छात्र अर्शिद अश्रिथ की वियतनाम में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. 150cc बाइक पर तेज रफ्तार से सवारी के दौरान एक दीवार से टकरा गए. हादसे में अश्रिथ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
X
वियतनाम में तेलंगाना के छात्र की बाइक हादसे में मौत
वियतनाम में तेलंगाना के छात्र की बाइक हादसे में मौत

वियतनाम के केन थो सिटी में पढ़ाई कर रहे तेलंगाना के एक छात्र की बाइक हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब छात्र अपने एक दोस्त के साथ तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

मृतक छात्र की पहचान कागजनगर, कोमराम भीम आसिफाबाद जिले के रहने वाले अर्शिद अश्रिथ (21) के रूप में हुई है. वह स्थानीय कपड़ा व्यापारी अर्शिद अर्जुन और प्रतिमा का बेटा था.

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत 

अर्शिद वियतनाम के केन थो शहर में तीसरे वर्ष का एमबीबीएस छात्र था. कल सुबह वह अपने एक दोस्त के साथ 150cc बाइक पर सवार होकर निकला था. इस दौरान तेज रफ्तार में बाइक फिसल गई और एक मकान की दीवार से टकरा गई.

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल

हादसे में अर्शिद अश्रिथ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दुखद खबर के बाद अर्शिद के परिवार में मातम छा गया. बेटे की अचानक मौत की खबर सुनकर माता-पिता गहरे सदमे में हैं. अर्शिद की मौत से इलाके में भी शोक की लहर है. स्थानीय लोग परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement